किसी फ़ॉर्म के भेजे जाने पर टैग को सक्रिय करने के लिए Google टैग प्रबंधक के फ़ॉर्म सबमिशन ट्रिगर का इस्तेमाल करें.
किसी फ़ॉर्म सबमिशन ट्रिगर को कॉन्फ़िगर करने के लिए:
- ट्रिगर
नया पर क्लिक करें.
- ट्रिगर कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और ट्रिगर प्रकार में फ़ॉर्म सबमिशन चुनें.
"टैग की प्रतीक्षा करें" विकल्प से आप फ़ॉर्म का सबमिशन तब तक रोक सकते हैं, जब तक कि इस ट्रिगर पर निर्भर सभी टैग के सक्रिय होने या तय समय-सीमा के खत्म होने में से कोई एक पूरा न हो जाए. अगर आपने इसे नहीं चुना है, तो हो सकता है धीमे टैग फ़ॉर्म सबमिट की वजह से अगला पेज लोड होने से पहले सक्रिय न हों.
"पुष्टि की जांच करें” विकल्प सिर्फ़ फ़ॉर्म के सफलतापूर्वक भेजे जाने पर ही ट्रिगर को सक्रिय करने के लिए सेट करता है. अगर आपने इसे नहीं चुना है, तो जब भी कोई उपयोगकर्ता फ़ॉर्म सबमिट करने की कोशिश करेगा, ट्रिगर सक्रिय हो जाएगा.
जब कोई फ़ॉर्म सबमिशन ट्रिगर सक्रिय होता है, तो नीचे दिए गए बिल्ट-इन वैरिएबल भर जाते हैं:
- फ़ॉर्म एलीमेंट: वह फ़ॉर्म एलीमेंट, जिस पर क्लिक किया गया था.
- फ़ॉर्म क्लास: फ़ॉर्म की क्लास विशेषता में पाए गए मानों की श्रेणी.
- फ़ॉर्म आईडी: फ़ॉर्म एलीमेंट की आईडी विशेषता.
- फ़ॉर्म टारगेट: फ़ॉर्म एलीमेंट की टारगेट विशेषता.
- फ़ॉर्म URL: फ़ॉर्म एलीमेंट की href विशेषता का मान, अगर कोई हो.
- फ़ॉर्म टेक्स्ट: फ़ॉर्म में दिखाई देने वाला टेक्स्ट.