सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Android कंटेनर के लिए बिल्ट-इन वैरिएबल

ऐप्लिकेशन

ऐप्लिकेशन आईडी: यह वैल्यू, पैकेज के नाम ("Android") या बंडल आईडी ("iOS") पर सेट होती है.

ऐप का नाम: यह वैल्यू ऐप्लिकेशन के नाम पर सेट होता है.

ऐप वर्शन कोड: यह वैल्यू ऐप्लिकेशन के वर्शन पर सेट होती है.

SDK वर्शन: यह वैल्यू उस ऑपरेटिंग सिस्टम के SDK वर्शन पर सेट होती है, जिस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल है.

डिवाइस

विज्ञापन देने वाले का आईडी: Android के लिए, यह वैल्यू विज्ञापन आईडी पर सेट होती है. SDK टूल के वर्शन 4 से पहले के वर्शन में, इस वैल्यू के लिए हमेशा खाली स्ट्रिंग दिखेगी. iOS 6 और उसके बाद के वर्शन के लिए, यह वैल्यू विज्ञापन के आइडेंटिफ़ायर (IDFA) पर सेट होती है. वहीं, iOS के पुराने वर्शन के लिए, यह खाली स्ट्रिंग पर सेट होती है.

डिवाइस का नाम: यह वैल्यू, ऐप्लिकेशन के डिवाइस नाम पर सेट होती है. उदाहरण के लिए, "Samsung Android", "x86 के लिए Android SDK बिल्ट".

भाषा: यह वैल्यू, दो अक्षरों वाले भाषा कोड पर सेट होती है. यह कोड, उस भाषा को दिखाता है जिसे उपयोगकर्ता ने अपने डिवाइस के लिए सेट किया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) का वर्शन: यह वैल्यू, उस ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्शन पर सेट होती है जिस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है.

प्लैटफ़ॉर्म: यह वैल्यू, ऐप्लिकेशन के प्लैटफ़ॉर्म पर सेट होती है. उदाहरण के लिए, "Android".

स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन: यह वैल्यू, ऐसे डिवाइस के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन पर सेट होती है जिसमें अभी ऐप्लिकेशन चल रहा है. फ़ॉर्मैट की "चौड़ाई x ऊंचाई". उदाहरण के लिए. "1024x768".

उपयोगिताएं

विज्ञापनदाता ट्रैकिंग सक्षम: Android के लिए विज्ञापन ट्रैकिंग सक्षम होने पर यह सही दिखाता है, लेकिन अगर उपयोगकर्ता ने दिलचस्पी के हिसाब से विज्ञापन के लिए ऑप्ट आउट किया है, तो यह गलत दिखाता है. वर्शन 4 से पहले के SDK वर्शन हमेशा इसकी वैल्यू गलत दिखाएंगे. iOS 6 और उसके बाद के वर्शन के लिए, इस वैल्यू को advertisingTrackingEnabled प्रॉपर्टी पर सेट किया जाता है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इसे सही पर सेट किया जाता है.

कंटेनर आईडी: कंटेनर की सार्वजनिक आईडी को दिखाता है. उदाहरण के लिए, "GTM-XKCD11".

कंटेनर वर्शन: कंटेनर की वर्शन संख्या को स्ट्रिंग के रूप में दिखाता है.

इवेंट नाम: वह इवेंट नाम दर्शाता है, जो ट्रिगर को सक्रिय करता है.

कोई एक नंबर: 0 से 2147483647 के बीच का कोई एक नंबर जनरेट करता है.

कैंपेन इवेंट पैरामीटर

कैंपेन: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन नाम.

कैंपेन aclid: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन अन्य क्लिक आईडी.

कैंपेन anid: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन ऐड नेटवर्क आईडी

कैंपेन क्लिक टाइमस्‍टैम्प: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन क्लिक टाइमस्‍टैम्प

कैंपेन कॉन्टेंट: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन कॉन्टेंट.

कैंपेन cp1: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन कस्टम param1.

कैंपेन gclid: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन Google क्लिक आइडेंटिफ़ायर

कैंपेन सोर्स: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन सोर्स.

कैंपेन शब्द: इंस्टॉल करें/री-एंगेजमेंट कैंपेन खोज के लिए शब्द.

अन्य इवेंट पैरामीटर

पिछला ऐप्लिकेशन वर्शन: पिछले ऐप्लिकेशन वर्शन को दिखाता है.

OS का पिछला वर्शन: ऑपरेटिंग सिस्टम के उस पिछले वर्शन को दिखाता है जिस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है.

डाइनैमिक लिंक आईडी: डाइनैमिक लिंक आईडी के पैरामीटर को दिखाता है.

डाइनैमिक लिंक को स्वीकार करने का समय: डाइनैमिक लिंक को स्वीकार करने के समय के पैरामीटर को दिखाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10382877036600234844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false