सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Google Analytics User-ID

Google Analytics User-ID का इस्तेमाल एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता सेशन और गतिविधियों को एक खास आईडी से जोड़कर देखने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से, आपको उपयोगकर्ताओं की संख्या का बिल्कुल सटीक आंकड़ा मिल सकता है. इसके अलावा, जिन उपयोगकर्ताओं ने साइन इन किया है उनके अनुभव का आकलन करने के साथ-साथ, सभी डिवाइसों पर उपयोगकर्ताओं के व्यवहार को भी बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.

User-ID को कैप्चर करने के लिए, Google Analytics टैग को दो चरणों में कॉन्फ़िगर किया जा सकता है:

पहला चरण: Tag Manager में User-ID वैरिएबल बनाना

  1. user_id नाम का एक Tag Manager वैरिएबल बनाएं. आपका वैरिएबल, User-ID की वैल्यू को पहले पक्ष की कुकी या डेटा लेयर की मदद से, फिर से पा सकता है:
    • अगर आपने क्लाइंट के वेब ब्राउज़र पर User-ID सेव करने के लिए पहले पक्ष की कुकी का इस्तेमाल किया है, तो कुकी में से User-ID की वैल्यू पढ़ने के लिए, पहले पक्ष का कुकी वैरिएबल इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले पक्ष का कुकी वैरिएबल बनाएं और अपनी कुकी का नाम कुकी का नाम फ़ील्ड में डालें.
    • अगर पेज पर User-ID, अपने-आप उपलब्ध होता है, तो कोई डेटा लेयर वैरिएबल बनाया जा सकता है. नया डेटा लेयर वैरिएबल बनाएं और वैरिएबल नाम को डेटा लेयर वैरिएबल नाम फ़ील्ड में डालें.

दूसरा चरण: अपने Google Analytics टैग में User-ID फ़ील्ड जोड़ना

आपके टैग में User-ID फ़ील्ड जोड़ने के तरीके अलग-अलग होते हैं. यह इस पर निर्भर करता है कि आपने यूनिवर्सल Analytics का इस्तेमाल किया है या GA4 का.

अपने यूनिवर्सल Analytics टैग में User-ID फ़ील्ड जोड़ना

  1. अपने यूनिवर्सल Analytics टैग में, ज़्यादा सेटिंग > सेट किए जाने वाले फ़ील्ड खोलें.
  2. फ़ील्ड जोड़ें पर क्लिक करें. नए फ़ील्ड के लिए ये वैल्यू डालें:
    फ़ील्ड का नाम वैल्यू
    userId {{user_id}}
  3. टैग सेव करें और बदलावों को पब्लिश करें.

अपने GA4 टैग में User-ID फ़ील्ड जोड़ना

GA4 में User-ID वाली सुविधाओं के सही तरीके से काम करने के लिए, user_id फ़ील्ड को हर इवेंट के साथ अटैच करना होगा. कॉन्फ़िगरेशन टैग में User-ID फ़ील्ड सेट करने पर, यह अपने-आप सभी इवेंट में जुड़ जाता है. इस वजह से, सुझाव दिया जाता है कि User-ID फ़ील्ड को हर इवेंट टैग से अलग-अलग जोड़ने के बजाय, कॉन्फ़िगरेशन टैग में जोड़ें.

User-ID फ़ील्ड को GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग से जोड़ने के लिए:

  1. कॉन्फ़िगरेशन टैग सेटिंग में, सेट किए जाने वाले फ़ील्ड चुनें.
  2. लाइन जोड़ें पर क्लिक करें. नए फ़ील्ड के लिए ये वैल्यू डालें:
    फ़ील्ड का नाम मान
    user_id {{user_id}}
  3. टैग सेव करें और बदलावों को पब्लिश करें.

User-ID फ़ील्ड को GA4 इवेंट टैग से जोड़ने के लिए:

  1. इवेंट टैग की सेटिंग में, इवेंट पैरामीटर चुनें.
  2. लाइन जोड़ें पर क्लिक करें. नए फ़ील्ड के लिए ये वैल्यू डालें:
    फ़ील्ड का नाम मान
    user_id {{user_id}}
  3. टैग सेव करें और बदलावों को पब्लिश करें.

साइन आउट की गई उपयोगकर्ता गतिविधि के लिए, User-ID हटाना

Google Analytics की User-ID पॉलिसी के मुताबिक, यूज़र के साइन आउट करने के बाद User-ID के आधार पर होने वाले किसी भी मेज़रमेंट को रोकना ज़रूरी है. उपयोगकर्ता जब आपकी वेबसाइट से साइन आउट करता है, तो पूरे किए गए इवेंट को ट्रैक करने के लिए टैग का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी स्थिति में आपको User-ID फ़ील्ड को बंद करना होगा, ताकि उस गतिविधि के लिए User-ID को रिकॉर्ड न किया जा सके.

अगर User-ID किसी कुकी में सेव है, तो उपयोगकर्ता के साइन आउट करने के बाद भी टैग, कुकी से User-ID की वैल्यू पढ़ सकता है. इसके अलावा, अगर User-ID को कॉन्फ़िगरेशन टैग में सेट किया जाता है और उपयोगकर्ता साइन आउट करता है, लेकिन पेज पर बना रहता है, तो कुकी को मिटाने के बाद भी उसका User-ID, डेटा लेयर में सेव रहेगा.

उपयोगकर्ता के साइन आउट करने के बाद, User-ID रिकॉर्ड करना बंद करने के लिए:

  1. User-ID कुकी मिटाएं.
  2. अगर user_id फ़ील्ड को कॉन्फ़िगरेशन टैग में सेट किया गया है, तो डेटा लेयर से वैल्यू हटाने के लिए, User-ID के बिना सेट किया गया नया कॉन्फ़िगरेशन टैग सक्रिय करें.

ध्यान दें कि User-ID वैल्यू “null” को 'वैल्यू सेट नहीं की गई' समझा जाता है. गलत और शून्य सहित अन्य सभी वैल्यू को मान्य User-ID माना जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने ऐसे उपयोगकर्ताओं को ज़ीरो का User-ID असाइन किया है जिन्होंने आपकी साइट में साइन इन नहीं किया हुआ है, तो उनकी गतिविधि Analytics में User-ID ज़ीरो को एट्रिब्यूट होगी. 

अगर उपयोगकर्ता आपकी साइट में वापस साइन इन करता है, तो एक नई कुकी सेट की जा सकती है और आपके टैग, User-ID को Google Analytics को फिर से भेजना शुरू कर देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6192926196580344623
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false