सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

प्राथमिकता तय करना

आप किसी टैग की 'बेहतर सेटिंग' में टैग सक्रिय करने की प्राथमिकता को नियंत्रित कर सकते हैं.

  • टैग सक्रिय करने की प्राथमिकता: इसकी मदद से टैग के सक्रिय होने का क्रम तय कर सकते हैं. मान सकारात्मक या नकारात्मक पूर्णांक हो सकता है और बहुत ज़्यादा मान वाले टैग कम मान वाले टैग से पहले सक्रिय होंगे. (उदाहरण के लिए, 3 प्राथमिकता वाला टैग 1 या 2 प्राथमिकता वाले टैग से पहले सक्रिय होगा.) कोई मान तय न करने पर, प्राथमिकता डिफ़ॉल्ट रूप से 0 पर सेट हो जाती है. टैग तब भी एसिंक्रोनस रूप से सक्रिय होंगे.
  • कस्टम टैग सक्रिय करने का शेड्यूल चालू करें: इसकी मदद से आप यह तय कर सकते हैं कि टैग को किस समय सीमा के दौरान सक्रिय किया जाना चाहिए.
    नोट: कस्टम टैग सक्रिय करने के शेड्यूल का इस्तेमाल करने के लिए चेकबॉक्स चुनते समय, शुरू और खत्म होने की तारीख दोनों डाली जानी चाहिए और खत्म होने की तारीख और समय, शुरू होने की तारीख और समय के बाद का होना चाहिए.
  • इस टैग को सिर्फ़ प्रकाशित कंटेनर में ही सक्रिय करें: इसकी मदद से आप टैग को जांच वाले माहौल में सक्रिय होने से बचा सकते हैं (उदाहरण के लिए, पूर्वावलोकन और डीबग करने के दौरान). लागू होने पर, टैग प्रबंधक आपको टैग सक्रिय किए जाने के समय के बारे में सूचित करेगा. सबसे सही जांच के लिए, इस विकल्प से सही का निशान हटाएं.
ज़्यादा सटीक नियंत्रण के लिए 'टैग के क्रम' का इस्तेमाल करें ताकि सटीक रूप से यह तय किया जा सके कि कौन-कौन से टैग किसी खास टैग के पहले और बाद में सक्रिय होंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1844504200056196934
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false