सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में ट्रैफ़िक के लिए, सहमति मोड से जुड़े अपडेट

यह लेख उन ग्राहकों के लिए है जो Google के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन समाधानों का इस्तेमाल करते हैं. और जिन्हें यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) के असली उपयोगकर्ताओं से डेटा मिलता है.
Google Ads Tutorials: Maintain tag-based remarketing by capturing consent

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


Google के लिए, निजता पर आधारित डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क बनाना हमेशा से अहम रहा है. इसलिए, हम ईयू उपयोगकर्ता की सहमति से जुड़ी अपनी नीति का उल्लंघन ठीक करने के तरीके को बेहतर बना रहे हैं. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को ईयू की सहमति से जुड़ी नीति का पालन करना होगा. साल 2024 में, नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी हमारी कार्रवाई का असर, मेज़रमेंट की सुविधाओं पर भी पड़ेगा. यह कार्रवाई इनसे मिलने वाले डेटा पर लागू होगी:

  • वेबसाइटें: ऐसे टैग जो Google को डेटा भेजते हैं.
  • ऐप्लिकेशन: ऐसे SDK टूल जो Google को डेटा भेजते हैं.
  • डेटा अपलोड: Google से बाहर के सोर्स से डेटा अपलोड करने के लिए टूल, जैसे कि ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट या स्टोर में होने वाली बिक्री.

मेज़रमेंट, दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने, और रीमार्केटिंग की सुविधाओं का इस्तेमाल करना जारी रखने के लिए, आपको ईईए में रहने वाले असली उपयोगकर्ताओं का निजी डेटा इस्तेमाल करने के लिए सहमति लेनी होगी. साथ ही, Google के साथ सहमति के सिग्नल शेयर करने होंगे. अगर Google Analytics के डेटा का इस्तेमाल Google की सेवा के साथ किया जा रहा है, तब भी ज़रूरी शर्तें लागू होंगी.

अगर ईईए का कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा है और आपने Google टैग की मदद से उपयोगकर्ता के व्यवहार को मेज़र किया है, तो आपको असली उपयोगकर्ता के लिए सहमति देने या न देने के विकल्प की जानकारी Google को देनी होगी. सहमति मोड की मदद से, Google टैग के काम करने के तरीके में बदलाव किया जा सकता है. ऐसा आपकी वेबसाइट पर सहमति लेने के लिए बैनर का इस्तेमाल करके, वेबसाइट पर आने वाले लोगों के इंटरैक्शन के आधार पर किया जा सकता है.

उपयोगकर्ता की पूरी सहमति लेने में आपकी मदद करने के लिए, Google ने सहमति मोड के एपीआई को अपडेट किया है, ताकि दो अन्य पैरामीटर शामिल किए जा सकें:

नाम टाइप जानकारी

ad_user_data

स्ट्रिंग

विज्ञापन दिखाने के मकसद से, Google को उपयोगकर्ता का डेटा भेजने के लिए सहमति सेट करता है.

ad_personalization

स्ट्रिंग

लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए सहमति सेट करता है.

ध्यान दें: allow_ad_personalization_signals का इस्तेमाल करके लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करने पर, ad_personalization का इस्तेमाल करने जैसे नतीजे मिलते हैं. दोनों पैरामीटर को अलग-अलग वैल्यू पर सेट करने से, लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद हो जाती है. उपयोगकर्ता की पसंद के हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, ad_personalization को लागू करें.

सहमति मोड के सभी पैरामीटर की खास जानकारी पाने के लिए, सहमति मोड के लिए रेफ़रंस लेख पढ़ें.

अगले चरण

अगर आपके पास सहमति लेने के लिए बैनर है और आपने सहमति मोड का इस्तेमाल किया है

  • अगर सहमति मोड का इस्तेमाल पहले से किया जा रहा है और लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा (जैसे कि रीमार्केटिंग) का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.
  • अगर सहमति मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है और आपको लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करना है, तो:

अगर आपके पास सहमति लेने के लिए बैनर है और आपने सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं किया है

अगर आपने Google टैग लोड किया है और सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं किया है, तो Google की विज्ञापन सुविधाओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिए सहमति मोड को लागू करें:

  • अगर Google से सर्टिफ़ाइड सहमति मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (सीएमपी) का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो बैनर सेटिंग में जाकर सहमति मोड चालू करें.
  • अगर Google टैग को तब तक लोड होने से रोका जाता है, जब तक कोई उपयोगकर्ता, सहमति लेने के लिए बैनर के साथ इंटरैक्ट नहीं करता, तो Google, सहमति देने या न देने के लिए विकल्प की पुष्टि नहीं कर पाएगा. इसकी वजह से, मिलने वाले डेटा में कमी आ सकती है.

अगर आपके पास सहमति लेने के लिए बैनर नहीं है और आपने सहमति मोड का इस्तेमाल नहीं किया है

  1. जानें कि उपयोगकर्ता की सहमति को मैनेज करना क्यों ज़रूरी है.
  2. अगर आपको लेगसी टैग के टाइप इस्तेमाल करने हैं, तो gtag.js या Google Tag Manager पर अपग्रेड करें.
  3. अपनी वेबसाइट पर सहमति लेने के लिए बैनर सेट अप करें. अगर आपने ऐसा बैनर चुना है जिसे Google से सर्टिफ़ाइड पार्टनर ने उपलब्ध कराया है, तो पक्का करें कि बैनर सेटिंग में सहमति मोड चालू किया गया हो.

    अगर आपको खुद का बैनर बनाना है, तो मैन्युअल तरीके से सहमति मोड लागू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15403442062731120055
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false