सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

Google Analytics

Google Tag Manager में कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करना

यह पेज उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो Google Tag Manager में अपने टैग मैनेज करते हैं और जिन्हें शेयर की जाने वाली कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग तय करनी हैं. ये सेटिंग, कई Google टैग के लिए मान्य होती हैं.

कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल क्या है?

Google के कई टैग में कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, Google टैग: कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, मान लें कि आपकी वेबसाइट कई भाषाओं में पब्लिश होती है और आपको अपनी ऑडियंस को उनकी पसंद की भाषा के हिसाब से सेगमेंट करना है. ऐसे में, अपने हर टैग को मैन्युअल तरीके से अपडेट करने के बजाय, Google टैग में language पैरामीटर वाला कॉन्फ़िगरेशन वैरिएबल बनाएं.

कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल सेट अप करने का तरीका

नया कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल बनाने के लिए:

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, बाईं ओर मौजूद वैरिएबल मेन्यू खोलें.
  3. ऐसा नया वैरिएबल बनाएं जो उपयोगकर्ता ने तय किया हो.
  4. वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन में, Google टैग: कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल चुनें.
  5. ऐसे पैरामीटर जोड़ें जिनका इस्तेमाल आपको फिर से करना है. नीचे दी गई टेबल में पहले से तय किए गए पैरामीटर दिए गए हैं. अगर इनमें से कोई भी आपकी ज़रूरतों के मुताबिक नहीं है, तो कस्टम पैरामीटर बनाए जा सकते हैं. नाम फ़ील्ड में अपनी पसंद का नाम डालें.
  6. वैरिएबल को नाम देकर सेव करें.

Google टैग की सेटिंग को फिर से इस्तेमाल करना

  1. अपने फ़ाइल फ़ोल्डर में, बाईं ओर मौजूद टैग मेन्यू खोलें.
  2. वह Google टैग चुनें जिसमें सेटिंग वैरिएबल लागू करना है.
  3. सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करें:
    • कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, ड्रॉपडाउन सूची से Google टैग: कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग वैरिएबल चुनें.
    • शेयर की गई इवेंट सेटिंग का फिर से इस्तेमाल करने के लिए, ड्रॉपडाउन सूची से Google टैग: इवेंट सेटिंग वैरिएबल चुनें.
    • यह देखने के लिए कि सेटिंग वैरिएबल से कौनसे पैरामीटर इनहेरिट किए गए थे, इनहेरिट की गई सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें.
    • सिर्फ़ Google टैग से इनहेरिट किए गए पैरामीटर में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें.
    • रीसेट करें पर क्लिक करके, इनहेरिट किया गया ऐसा पैरामीटर वापस लाएं जिसमें आपने बदलाव किया है.
  4. टैग को सेव करें और कंटेनर को पब्लिश करें.

 

कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग के लिए मान्य पैरामीटर

इस टेबल में, पहले से तय किए गए पैरामीटर की जानकारी दी गई है. साथ ही, x के निशान की मदद से, यह भी बताया गया है कि उन्हें किन प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.

नाम टाइप डिफ़ॉल्ट वैल्यू जानकारी Google Ads GA4 Merchant Center
ads_data_redaction बूलियन
गलत
यह एक सहमति मोड पैरामीटर है. इसका इस्तेमाल सहमति न मिलने की स्थिति में सभी अनुरोधों से, &gclid, &dclid, &wbraid जैसे 'विज्ञापन पर क्लिक' के आइडेंटिफ़ायर को छिपाने के लिए किया जाता है. x    
allow_ad_personalization_signals बूलियन
सही
विज्ञापन को मनमुताबिक बनाने की सुविधाओं को बंद करने के लिए, false पर सेट करें. x x x
allow_google_signals बूलियन सही डिफ़ॉल्ट वैल्यू true है. सभी विज्ञापन सुविधाएं बंद करने के लिए, allow_google_signals को false पर सेट करें. x x  
allow_interest_groups बूलियन
सही
Privacy Sandbox API की सेटिंग की मदद से, एक जैसी पसंद वाले लोगों के ग्रुप का डेटा सेव करने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है. x x x
campaign_content स्ट्रिंग तय नहीं है इसका इस्तेमाल A/B टेस्टिंग और कॉन्टेंट को टारगेट करने वाले विज्ञापनों के लिए किया जाता है. एक ही यूआरएल पर ले जाने वाले विज्ञापनों और लिंक के बीच फ़र्क़ करने के लिए, campaign_content का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_content क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
campaign_id स्ट्रिंग तय नहीं है इस रेफ़रल का इस्तेमाल किसी कैंपेन के बारे में पता लगाने के लिए किया जाता है. किसी कैंपेन की पहचान करने के लिए, campaign_id का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_id क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
campaign_medium स्ट्रिंग तय नहीं है ईमेल या हर क्लिक की लागत (सीपीसी) जैसे मीडियम की पहचान करने के लिए, campaign_medium का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_medium क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
campaign_name स्ट्रिंग तय नहीं है इसका इस्तेमाल कीवर्ड विश्लेषण के लिए किया जाता है. किसी प्रॉडक्ट के प्रमोशन या रणनीतिक कैंपेन की पहचान करने के लिए, campaign_name का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_name क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
campaign_source स्ट्रिंग तय नहीं है किसी सर्च इंजन, न्यूज़लेटर के नाम या दूसरे सोर्स की पहचान करने के लिए, campaign_source का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_source क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
campaign_term स्ट्रिंग तय नहीं है इसका इस्तेमाल पेड सर्च के लिए किया जाता है. इस विज्ञापन के कीवर्ड नोट करने के लिए campaign_term का इस्तेमाल करें.
अहम जानकारी: इस वैल्यू को सेट करने पर, utm_term क्वेरी पैरामीटर बदल जाएगा.
  x x
client_id स्ट्रिंग हर उपयोगकर्ता के लिए किसी भी क्रम में जनरेट की गई वैल्यू. पहचान बदलकर, ब्राउज़र के इंस्टेंस की पहचान की जाती है. डिफ़ॉल्ट रूप से, इस वैल्यू को पहले साल की Analytics कुकी के हिस्से के तौर पर, दो साल की समयसीमा के साथ सेव किया जाता है.   x  
content_group स्ट्रिंग तय नहीं है कॉन्टेंट ग्रुप की मदद से, पेजों और स्क्रीन को ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग कैटगरी में बांटा जा सकता है. कॉन्टेंट ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानें.   x  
conversion_linker बूलियन
सही
इस पैरामीटर का इस्तेमाल करके, Google Ads और Floodlight के लिए कन्वर्ज़न लिंक करने की सुविधा से ऑप्ट आउट करें. गलत पर सेट होने पर, कन्वर्ज़न लिंकिंग से ऑप्ट-आउट किया जा सकता है. x    
cookie_domain स्ट्रिंग
'ऑटो'
इस टूल से, आंकड़ों वाली कुकी को स्टोर करने वाले डोमेन के बारे में जानकारी मिलती है.
डोमेन तय किए बिना कुकी सेट करने के लिए, 'none' पर सेट करें.
कुकी को टॉप लेवल डोमेन और एक सबडोमेन (eTLD +1) पर सेट करने के लिए, 'auto' (डिफ़ॉल्ट वैल्यू) पर सेट करें. उदाहरण के लिए, अगर cookie_domain को 'auto' पर सेट किया गया है, तो https://example.com, डोमेन के लिए example.com का इस्तेमाल करेगा और https://subdomain.example.com भी डोमेन के लिए example.com का ही इस्तेमाल करेगा.
x x x
cookie_expires नंबर
63072000
Google Analytics को जब भी हिट भेजा जाता है, तब कुकी की समयसीमा खत्म होने के समय को अपडेट किया जाता है. इसके लिए, कुकी की समयसीमा खत्म होने के मौजूदा समय में, cookie_expires फ़ील्ड की वैल्यू जोड़ी जाती है. इसका मतलब यह है कि अगर दो साल यानी 6,30,72,000 सेकंड की डिफ़ॉल्ट वैल्यू इस्तेमाल हो रही है और कोई उपयोगकर्ता हर महीने आपकी साइट पर आता है, तो उनकी कुकी कभी खत्म नहीं होगी. अगर आपने cookie_expires का समय 0 (शून्य) सेकंड पर सेट किया है, तो कुकी सेशन आधारित कुकी में बदल जाती है और मौजूदा ब्राउज़र सेशन खत्म होने पर खत्म हो जाती है. चेतावनी: कुकी को बहुत जल्दी खत्म होने के लिए सेट करने पर आपके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी. हालांकि, इसकी वजह से मेज़रमेंट की क्वालिटी खराब हो जाएगी. x x x
cookie_flags स्ट्रिंग तय नहीं है सेट होने पर कुकी में ज़्यादा फ़्लैग जोड़ता है. फ़्लैग को अलग करने के लिए, सेमीकॉलन का इस्तेमाल करें. सेट किए जाने वाले फ़्लैग के कुछ उदाहरणों के लिए एक नई कुकी लिखना लेख पढ़ें. x x x
cookie_path स्ट्रिंग
'/'
Google टैग कुकी को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबपाथ के बारे में बताता है. x x x
cookie_prefix स्ट्रिंग तय नहीं है विज्ञापनों और आंकड़ों वाली कुकी के नाम के आगे जोड़ा जाता है. उदाहरण के लिए, _gcl_aw से शुरू होने वाली विज्ञापन कुकी के नाम बदलकर <your-prefix>_aw किए जा सकते हैं. x x x
cookie_update बूलियन
सही
जब cookie_update को true पर सेट किया जाता है, तब:
  • GA4 और Merchant Center, हर पेज लोड पर कुकी अपडेट करते हैं. इससे कुकी के खत्म होने की अवधि, साइट पर सबसे हाल की विज़िट के हिसाब से अपडेट हो जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर कुकी के खत्म होने की अवधि एक हफ़्ते के लिए सेट है और कोई उपयोगकर्ता, एक ही ब्राउज़र का इस्तेमाल करके हर पांच दिन में वेबसाइट पर आता है, तो कुकी की समयसीमा खत्म होने की तारीख को हर विज़िट पर अपडेट किया जाएगा.यह कुकी, कभी खत्म नहीं होगी.
  • Google Ads और Floodlight, कुकी को खत्म होने की मूल तारीख के साथ अपडेट करते हैं, ताकि इनसे पहली विज़िट की जानकारी मिल सके.
false पर सेट होने पर, हर बार पेज लोड होने पर कुकी अपडेट नहीं की जाती हैं. कुकी के खत्म होने का असर यह होता है कि उपयोगकर्ता के साइट पर आने की जानकारी उसी तरह रिकॉर्ड की जाएगी जैसे उपयोगकर्ता के पहली बार साइट पर आने के समय की गई थी.
x x x
customer_lifetime_value स्ट्रिंग तय नहीं है वह अवधि बताएं जिसमें ग्राहक को बार-बार खरीदारी करने वाला ग्राहक माना जाता है. x    
ग्रुप स्ट्रिंग तय नहीं है टारगेट का एक ग्रुप बनाया जा सकता है, जैसे कि प्रॉडक्ट, खाते, और प्रॉपर्टी. इसके बाद, उस ग्रुप में इवेंट को भेजा जा सकता है. किसी ग्रुप में इवेंट भेजने के लिए, आपको इवेंट टैग में send_to पैरामीटर सेट करना होगा. x x x
ignore_referrer बूलियन
गलत
true पर सेट करके Analytics को बताएं कि रेफ़रर को ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर नहीं दिखाया जाना चाहिए. जानें कि इस फ़ील्ड का इस्तेमाल कब करना है.   x x
language स्ट्रिंग navigator.language उपयोगकर्ता की पसंद की भाषा बताता है. x x x
new_customer बूलियन तय नहीं है यह रिपोर्ट, आपके विज्ञापन कैंपेन से नए ग्राहक हासिल करने के बारे में जानकारी देती है. लागू करने से जुड़ी जानकारी के लिए Google Ads सहायता देखें. x    
page_hostname स्ट्रिंग location.hostname आपकी साइट का होस्टनेम सेट करता है. इस पैरामीटर की मदद से, ऑटोमैटिक वैल्यू को बदला जा सकता है.   x x
page_location स्ट्रिंग document.location पेज का पूरा यूआरएल बताता है. इस पैरामीटर की मदद से, ऑटोमैटिक वैल्यू को बदला जा सकता है. x x x
page_path स्ट्रिंग location.pathname / के बाद की स्ट्रिंग, पेज पाथ की जानकारी देती है. इस पैरामीटर की मदद से, ऑटोमैटिक वैल्यू को बदला जा सकता है.   x x
page_referrer स्ट्रिंग document.referrer इससे पता चलता है कि रेफ़रल का कौनसा सोर्स, पेज पर ट्रैफ़िक लाया है. ट्रैफ़िक सोर्स का पता लगाने के लिए भी इस वैल्यू का इस्तेमाल किया जाता है. इस पैरामीटर की मदद से, ऑटोमैटिक वैल्यू को बदला जा सकता है. x x x
page_title स्ट्रिंग document.title पेज या दस्तावेज़ का टाइटल. इस पैरामीटर की मदद से, ऑटोमैटिक वैल्यू को बदला जा सकता है. x x x
send_page_view बूलियन
सही
इस पैरामीटर की वैल्यू false सेट करें, ताकि डिफ़ॉल्ट स्निपेट को, page_view इवेंट भेजने से रोका जा सके.   x  
screen_resolution स्ट्रिंग window.screen स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन बताता है. x से अलग किए गए दो पूर्णांक होने चाहिए. उदाहरण के लिए, 800px x 600px की स्क्रीन के लिए, वैल्यू "800x600" होगी. इसका हिसाब लगाने के लिए, उपयोगकर्ता की window.screen वैल्यू इस्तेमाल होती है.   x x
server_container_url स्ट्रिंग तय नहीं है टैग करने वाले सर्वर का यूआरएल बताता है. सर्वर-साइड टैगिंग के बारे में ज़्यादा जानें. x x x
user_id स्ट्रिंग तय नहीं है साइट का मालिक/लाइब्रेरी का उपयोगकर्ता, जाने-पहचाने आइडेंटिफ़ायर को उपयोगकर्ता के लिए तय करता है. यह जानकारी व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी नहीं होनी चाहिए. Google Analytics की कुकी या Analytics के दिए गए अन्य स्टोरेज में, यह वैल्यू कभी नहीं होनी चाहिए. वर्ण सीमा = 256.   x  
user_properties ऑब्जेक्ट तय नहीं है उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी ऐसे एट्रिब्यूट हैं जिनका इस्तेमाल आपके उपयोगकर्ता आधार के सेगमेंट में जानकारी जोड़ने के लिए किया जा है. जैसे, भाषा से जुड़ी प्राथमिकताएं या भौगोलिक जगहें. हर प्रोजेक्ट में ज़्यादा से ज़्यादा 25 अतिरिक्त उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट की जा सकती हैं. उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी सेट अप करने का तरीका जानें.   x  

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16512000411226510061
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false