सूचना

G Suite अब Google Workspace हो गया है: इसमें, आपके कारोबार के काम की ज़रूरत के मुताबिक सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

क्लाइंट-साइड और सर्वर साइड टैगिंग

यह पेज उन मार्केटर और डेवलपर के लिए है जो तय करना चाहते हैं कि अपने मौजूदा टैगिंग सेटअप को पूरा करने के लिए, सर्वर साइड टैगिंग का इस्तेमाल शुरू किया जाए या नहीं.

Google Tag Manager में दो अलग-अलग कॉन्फ़िगरेशन होते हैं: क्लाइंट-साइड टैगिंग और सर्वर साइड टैगिंग.

Diagram comparing the architecture of client-side tagging and server-side tagging.
क्लाइंट-साइड टैगिंग सर्वर साइड टैगिंग

क्लाइंट-साइड टैगिंग में, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर एक कंटेनर मौजूद होता है.

इस कंटेनर में उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन को मेज़र करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी टैग, ट्रिगर, वैरिएबल, और मिलते-जुलते कोड होते हैं.

जब कोई उपयोगकर्ता किसी पेज पर जाता है, तो कंटेनर चालू हो जाता है और उससे जुड़े टैग लोड हो जाते हैं. जब उपयोगकर्ता कोई ऐसी कार्रवाई करता है जिससे टैग ट्रिगर होता है, तो इवेंट डेटा ब्राउज़र या डिवाइस से आपके Google प्रॉडक्ट या विज्ञापन पार्टनर को भेजे जाने वाले एक या उससे ज़्यादा एचटीटीपी अनुरोधों में भेज दिया जाता है.

सर्वर साइड टैगिंग में दो कंटेनर इस्तेमाल होते हैं:

  • वेब कंटेनर, जो वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर मौजूद होता है
  • सर्वर कंटेनर, जो क्लाउड एनवायरमेंट में मौजूद होता है

वेब कंटेनर, सिर्फ़ ऐसे टैग होस्ट करता है जो उपयोगकर्ता के इंटरैक्शन से जुड़ी जानकारी पर नज़र रखने के साथ-साथ, उस जानकारी को भेजने और इवेंट को एचटीटीपी अनुरोधों के तौर पर जनरेट करने के लिए ज़रूरी होते हैं.

सर्वर कंटेनर, वेब कंटेनर से मिलने वाले सभी एचटीटीपी अनुरोधों को स्वीकार करता है. सर्वर कंटेनर में, अपने Google प्रॉडक्ट या तीसरे पक्ष के एंडपॉइंट को डेटा भेजने से पहले, प्रोसेसिंग से जुड़े नियम सेट अप किए जा सकते हैं.

आपको सर्वर साइड टैगिंग का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

सर्वर कंटेनर का मकसद बीच का एक ऐसा एंडपॉइंट उपलब्ध कराना है जिस पर ब्राउज़र या डिवाइस के बीच आपका कंट्रोल हो. इस एंडपॉइंट में इवेंट और तीसरे पक्ष के एंडपॉइंट रिकॉर्ड किए जाते हैं. सर्वर कंटेनर, रिसॉर्स-इंटेसिव प्रोसेसिंग को हैंडल करके वेब कंटेनर को पूरा करता है, जो आम तौर पर क्लाइंट-साइड टैगिंग कॉन्फ़िगरेशन में ब्राउज़र पर चलता है. सर्वर कंटेनर की मदद से, आपको आंकड़ों और विज्ञापन एंडपॉइंट पर डेटा भेजने से पहले, डेटा की जांच करने, उसकी पुष्टि और उसमें ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करने के अवसर और टूल की सुविधा भी मिलती है.

सर्वर साइड टैगिंग को इस्तेमाल करने के ये मुख्य फ़ायदे हैं:

  • यह क्लाइंट प्रोसेसिंग लोड को कम करता है और वेबसाइट और ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है
  • इससे आपको डेटा की निजता को सुरक्षित रखने के लिए, मिलने वाले अनुरोधों की जांच करने और उनमें बदलाव करने की सुविधा मिलती है
  • इससे आपको डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने और डेटा की पुष्टि करने और उसे सामान्य बनाने में मदद मिलती है

वेबसाइट या ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाना

सर्वर साइड टैगिंग से ब्राउज़र या ऐप्लिकेशन पर चलाए जाने वाले कोड की संख्या कम होती है जिससे क्लाइंट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. क्लाइंट-साइड टैगिंग में, ब्राउज़र को हर इवेंट को एक या उससे ज़्यादा एचटीटीपी अनुरोधों से मैप करना होगा. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इवेंट की जानकारी को कितने एंडपॉइंट पर भेजा जाता है. इसलिए, आपका क्लाइंट एक ही तरह के कई एचटीटीपी अनुरोध भेज सकता है. इससे क्लाइंट के रिसॉर्स पर ज़्यादा लोड पड़ सकता है.

सर्वर साइड टैगिंग सेटअप में, क्लाइंट को सर्वर कंटेनर को भेजे गए हर इवेंट के लिए, सिर्फ़ एक एचटीटीपी अनुरोध जनरेट करना होता है. इसके बाद, सर्वर कंटेनर, वेंडर के हिसाब से अनुरोधों को जनरेट करता और भेजता है. इससे वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि क्लाइंट कम कोड लागू करता है और कम एचटीटीपी अनुरोधों को भेजता है.

पेज स्पीड को और बेहतर बनाने के लिए, सर्वर को कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) के तौर पर इस्तेमाल करते समय, सर्वर साइड टैगिंग एनवायरमेंट की मदद से, मार्केटिंग से जुड़ी लाइब्रेरी और रिसॉर्स लोड किए जा सकते हैं.

डेटा की निजता से जुड़ी ज़्यादा जानकारी देना

क्लाइंट-साइड टैगिंग का इस्तेमाल करते समय, उपयोगकर्ता का ब्राउज़र सीधे तीसरे पक्षों से संपर्क करता है. इससे, शेयर की गई जानकारी को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है. आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता की जानकारी किस तरह प्रोसेस करते हैं, इसके आधार पर एचटीटीपी अनुरोधों में व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के शेयर होने का जोखिम हो सकता है.

सर्वर साइड टैगिंग से, आपको तीसरे पक्ष के साथ शेयर किए जाने वाले डेटा का पूरा कंट्रोल मिलता है. डेटा को मार्केटिंग पार्टनर को भेजने से पहले, सर्वर कंटेनर में मौजूद व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी कोई भी जानकारी (पीआईआई) हटाई जा सकती है. यह पक्का किया जा सकता है कि सिर्फ़ वही डेटा इकट्ठा और शेयर किया जा रहा है जो डेटा की निजता के कानून के मुताबिक और ज़रूरी है.

अपने सर्वर कंटेनर को पहले पक्ष के हिसाब से काम करने के लिए सेट अप करने पर, वेबसाइट का किसी भी तरह का डेटा और कुकी आपके डोमेन में सेव रहती हैं. इसका मतलब है कि वेंडर, तीसरे पक्ष की कुकी ऐक्सेस नहीं कर सकते. पहले पक्ष की मदद से, कॉन्टेंट की सुरक्षा से जुड़ी बेहतर नीतियां लागू की जा सकती हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ब्राउज़र आपके सेटअप के आधार पर, तीसरे पक्ष वाले कम डोमेन या बिना तीसरे पक्ष वाले डोमेन से संपर्क करता है.

डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाना

क्लाइंट-साइड टैगिंग में, यह पक्का करना मुश्किल है कि डेटा एक जैसा और मान्य है, क्योंकि यह डेटा सीधे वेंडर एंडपॉइंट पर भेजा जाता है.

सर्वर साइड टैगिंग की मदद से, डेटा का कंट्रोल आपके पास होता है. इसकी मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • इवेंट डेटा में मौजूद ऐसी गड़बड़ियों को ठीक करना जो अलग-अलग ब्राउज़र, डिवाइसों या क्लाइंट-साइड की अन्य प्रोसेस की मदद से दिख सकती हैं
  • इवेंट डेटा की पुष्टि करके, डेटा खोने का जोखिम कम करना. इससे यह पक्का किया जा सकेगा कि इवेंट डेटा, वेंडर एंडपॉइंट की ओर से स्वीकार और प्रोसेस किए जाने की ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है
  • ब्राउज़र या ऐप्लिकेशन के ज़रिए बेवजह डाले गए या गै़र-ज़रूरी डेटा को हटाना.

सर्वर साइड टैगिंग का इस्तेमाल शुरू करना

क्या आपको सर्वर साइड टैगिंग को इस्तेमाल करने का तरीका जानना है?

हमारे "सर्वर साइड टैगिंग की बुनियादी बातें" कोर्स से, आपको ऐसी सभी स्किल समझने में मदद मिलेगी जिनकी ज़रूरत आपको सर्वर साइड टैगिंग का इस्तेमाल करने के लिए होती है. आपको, इनके बारे में जानकारी मिलेगी:

  • GCP App Engine का इस्तेमाल करके, टैग करने वाला सर्वर कैसे बनाएं
  • अपने सर्वर पर डेटा भेजने के लिए, अपने टैग सेट अप कैसे करें
  • लाइव ट्रैफ़िक के लिए, अपने सर्वर को कैसे तैयार करें
  • अपने सर्वर की निगरानी कैसे करें

कोर्स में भाग लें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13578218693674880400
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false