सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

Google टैग का इतिहास देखना

Google टैग के "बदलाव का इतिहास" टेबल में, आपके Google टैग की सेटिंग में किए गए बदलावों की सूची होती है. इस सूची में यह जानकारी देखी जा सकती है कि बदलाव कब और किसने किए. टैग के सभी उपयोगकर्ता, "बदलाव का इतिहास" देख सकते हैं. ध्यान रखें कि आपके पास सिर्फ़ बदलाव देखने का विकल्प होता है न कि उन्हें पहले जैसा करने का.

जब कोई एडमिन, आपके Google टैग की सेटिंग में कुछ जोड़ता है, उनमें बदलाव करता है या उन्हें मिटाता है, तो बदलाव आपको भी दिखेंगे.

Google टैग का इतिहास देखने का तरीका

  1. Google टैग स्क्रीन ऐक्सेस करना.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन Tools icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "सेटअप" में जाकर, Google टैग पर क्लिक करें.
  3. पेज के सबसे ऊपर, "इतिहास" टैब पर क्लिक करें.

"बदलाव के इतिहास" वाली टेबल में क्या दिखता है

"बदलाव के इतिहास" वाली टेबल में ये कॉलम होते हैं:

  • बदलाव का आईडी: Google टैग की सेटिंग में किए गए हर बदलाव के लिए, एक न्यूमेरिक आइडेंटिफ़ायर
  • बदलाव: सेटिंग में किस तरह का बदलाव किया गया है. जैसे, कुछ जोड़ा गया है, कुछ बदला गया है या कुछ मिटाया गया है. इसके आगे, बदली गई सेटिंग का नाम दिखता है. उदाहरण के लिए, "Edit: Cross-domain settings"
  • पब्लिश होने की तारीख: गतिविधि की तारीख
  • पब्लिश करने वाला व्यक्ति: गतिविधि करने वाले Google टैग उपयोगकर्ता का नाम.
    • ध्यान दें: अगर बदलाव करने वाले किसी उपयोगकर्ता को बाद में सिस्टम से मिटा दिया जाता है, तो "पब्लिश करने वाला व्यक्ति" कॉलम खाली रहेगा.

डिफ़ॉल्ट रूप से, सबसे हाल में किए गए बदलाव टेबल में सबसे ऊपर दिखते हैं. टेबल को क्रम से लगाने का तरीका बदलने के लिए, कॉलम हेडर पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, बदलावों को बदलाव करने वाले Google खाते के हिसाब से क्रम में दिखाने के लिए, "पब्लिश करने वाला व्यक्ति" पर एक बार क्लिक करें. इसके बाद, बदलाव को वर्णमाला के उलटे क्रम में दिखाने के लिए, दो बार क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपका Google टैग, कई डेस्टिनेशन से जुड़ा है, तो बदलाव के इतिहास में, टैग में किए गए सभी बदलाव दिखेंगे. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि बदलाव करने के लिए, Google टैग को किस प्रॉडक्ट से ऐक्सेस किया गया था.

"बदलाव" पेज खोलने के लिए, “बदलाव का इतिहास” टेबल में किसी लाइन पर क्लिक करें. इस पेज के दाईं ओर दिया गया सेक्शन सबसे नया वर्शन दिखाता है. साथ ही, बदलावों के बारे में ज़्यादा जानकारी देता है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5554137237759289696
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false