सूचना

Google Analytics: GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग ही अब Google टैग है. वेब कंटेनर में मौजूद GA4 कॉन्फ़िगरेशन टैग, सितंबर से अपने-आप माइग्रेट हो जाएंगे. आपके मेज़रमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसलिए, आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है. ज़्यादा जानें

Set up and manage consent

सहमति मोड के असर के नतीजों के बारे में जानकारी

सहमति मोड का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं की सहमति की स्थिति के आधार पर, Google टैग के काम करने के तरीके में बदलाव किया जा सकता है. इसकी मदद से Google, उम्मीद से कम कन्वर्ज़न का अनुमान लगा पाता है. सहमति मोड के असर के नतीजों का इस्तेमाल करके, कन्वर्ज़न वॉल्यूम पर सहमति मोड के असर को देखा जा सकता है. कितना असर हुआ है, यह बताने वाली मेट्रिक, रिपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न में हुए बदलाव दिखाती है. ये बदलाव, अनुमति वाले डोमेन और देशों में, सहमति मोड के लिए कन्वर्ज़न मॉडलिंग यानी कन्वर्ज़न का अनुमान लगाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करने की वजह से होते हैं. सहमति मोड के लिए कन्वर्ज़न मॉडलिंग के बारे में ज़्यादा जानें

कन्वर्ज़न मॉडलिंग के लाइव होने पर, 'डाइग्नोस्टिक्स' टैब में "डोमेन और देश के लेवल" पर कन्वर्ज़न मॉडलिंग से कन्वर्ज़न दर में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

इस यूज़र इंटरफ़ेस में, सहमति मोड की वजह से हुए असर के नतीजे दिखते हैं.

सहमति मोड के असर के नतीजे देखने के तरीके

Google Ads में, सहमति मोड के असर के नतीजों को दो तरह से देखा जा सकता है:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

ट्रैकिंग स्टेटस होवर कार्ड

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. "खास जानकारी" पेज के ऊपर दाएं कोने में, सभी कन्वर्ज़न ऐक्शन देखें पर क्लिक करें.
  4. जिस कन्वर्ज़न ऐक्शन को देखना हो उसे ढूंढे. “ट्रैकिंग स्टेटस” कॉलम में, आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन में ऐरो आइकॉन Trending up के साथ “कन्वर्ज़न रिकॉर्ड करना” दिखेगा. इस पर कर्सर घुमाएं. ऐसा करने पर, आपको कन्वर्ज़न टैग का स्टेटस दिखाने वाला एक कार्ड दिखेगा.
  5. अगर सहमति मोड लागू किया गया है, तो होवर कार्ड पर लिखा होगा कि "सहमति मोड के लिए कन्वर्ज़न मॉडलिंग चालू है".
  6. असर देखें पर क्लिक करें. आपको डाइग्नोस्टिक्स पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

कन्वर्ज़न डाइग्नोस्टिक्स टैब

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन Goals Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. कन्वर्ज़न ऐक्शन टेबल के स्टेटस कॉलम में, इस आइकॉन Trending up वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद पेज मेन्यू में, डाइग्नोस्टिक्स टैब पर क्लिक करें. इससे सहमति मोड के असर के नतीजे देखे जा सकते हैं.

सहमति मोड के असर के नतीजों का हिसाब कैसे लगाया जाता है

सहमति मोड का असर, सहमति मोड के लागू होने के बाद कन्वर्ज़न में होने वाली बढ़ोतरी को कहा जाता है. सहमति मोड लागू होने के दिन को मॉडलिंग शुरू होने की तारीख कहा जाता है. इसका हिसाब, फ़ॉर्मूला से लगाया जाता है:

अनुमानित कन्वर्ज़न / निगरानी वाले कन्वर्ज़न

हर डोमेन और देश के जोड़े के लिए, कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी का हिसाब लगाया जाता है. हर जोड़ा, ट्रैफ़िक के उस हिस्से को दिखाता है जिसके तहत सहमति मोड के असर वाले नतीजे दिखते हैं. यह मेट्रिक हर हफ़्ते रीफ़्रेश की जाती है.

बढ़ोतरी के आंकड़े कब दिखाए जाएंगे?

कन्वर्ज़न मॉडलिंग से कन्वर्ज़न दर में बढ़ोतरी के आंकड़े, मॉडलिंग शुरू होने की तारीख के बाद चार हफ़्तों तक दिखाए जाएंगे. चार हफ़्तों की समयावधि शुरू होने के बारे में जानने के लिए, मॉडलिंग के शुरू होने की तारीख वाले कॉलम को देखा जा सकता है. इस डेटा को डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, इसे चार हफ़्ते पूरे होने तक हर हफ़्ते रीफ़्रेश किया जाएगा.

मॉडलिंग से कन्वर्ज़न में हुई कम बढ़ोतरी की वजह से, हो सकता है कि कुछ डोमेन और देशों का डेटा न रिपोर्ट किया जाए.

कन्वर्ज़न मॉडलिंग से कन्वर्ज़न दर में बढ़ोतरी से पड़ने वाले असर के नतीजे देखने के लिए, आपको किसी देश के लिए तय किए गए वॉल्यूम और मॉडलिंग थ्रेशोल्ड को पूरा करना होगा. अगर इन थ्रेशोल्ड को पूरा कर लिया जाता है, तो सहमति मोड को लागू करने के सात दिनों के बाद, आपको असर के नतीजे देखने को मिल सकते हैं.

कन्वर्ज़न मॉडलिंग के लाइव होने की तारीख से चार हफ़्ते की टाइमलाइन शुरू होती है, भले ही कोई देश और डोमेन, रिपोर्टिंग में दिखाए जाने के लिए मॉडलिंग से कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी के थ्रेशोल्ड को पूरा न करता हो. अगर सहमति मोड के लिए कन्वर्ज़न मॉडलिंग की ज़रूरी शर्तों को पहले से ही पूरा कर लिया जाता है, तो चार हफ़्ते की टाइमलाइन, मॉडलिंग शुरू होने की तारीख से शुरू होगी. साथ ही, यह तब दिखेगी, जब कोई देश और डोमेन, रिपोर्टिंग के लिए तय किए गए थ्रेशोल्ड को पूरा करेगा.

कन्वर्ज़न में उम्मीद से कम बढ़ोतरी की समस्या को हल करना

मॉडलिंग के पूरे फ़ायदे पाने के लिए, पक्का करें कि आपने अपनी वेबसाइट के सभी पेजों पर सहमति मोड को सही तरीके से लागू किया हो. अगर बढ़ोतरी आपकी उम्मीद से कम है, तो इसकी ये वजहें हो सकती हैं:

  • कुछ पेजों पर सहमति मोड नहीं मिला: अगर आपके सभी पेजों पर सहमति मोड नहीं मिलता है, तो आपको कन्वर्ज़न में उम्मीद से कम बढ़ोतरी दिख सकती है. पक्का करें कि:
    • ग्लोबल साइट टैग सभी पेजों पर मौजूद है.
    • सहमति की स्थिति, सभी पेजों पर सेट है.
    • Google टैग के सक्रिय होने से पहले, डिफ़ॉल्ट या अपडेट कॉल सक्रिय हो.
  • किसी डोमेन से मिली, विज्ञापन पर क्लिक की सहमति की दर बहुत कम होने की वजह से, उसे मॉडलिंग का पूरा फ़ायदा नहीं मिल पाता: सहमति देने की दर को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में सलाह देने के लिए, आपको सहमति बैनर की सेवा देने वाली कंपनी (सीएमपी) सबसे असरदार साबित हो सकती है. पक्का करें कि:
    • डिफ़ॉल्ट और अपडेट कॉल, सही क्रम में सेट हों.
    • Google टैग के सक्रिय होने से पहले, डिफ़ॉल्ट या अपडेट कॉल सक्रिय हो.
    • बैनर आपके इलाके के नियमों से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक हो.
  • टैग अनब्लॉक करके, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सहमति नहीं देने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए बिना कुकी वाले पिंग सक्रिय करें: बिना कुकी वाले पिंग में तब तक विज्ञापन पर कोई क्लिक आइडेंटिफ़ायर नहीं भेजा जाता, जब तक कि डेटा छिपाने के लिए बदलाव = सही हो. पिंग से आपको मॉडलिंग के ज़्यादा सटीक और बेहतर नतीजे मिल सकते हैं. सहमति की सेटिंग मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

यह तय करने के लिए Google Tag Assistant को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करें कि पेज पर सहमति मोड सही तरीके से लागू किया गया है या नहीं.

रिपोर्ट में असर के नतीजे न उपलब्ध होने और बढ़ोतरी के डेटा से जुड़ी समस्याओं को हल करना

अगर आपकी रिपोर्ट में किसी देश के सहमति मोड के नतीजे उपलब्ध नहीं हैं, तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं:

  • सहमति मोड कम से कम सात दिनों के लिए लागू नहीं किया गया है.
  • मॉडलिंग से मिले असर के नतीजों की चार हफ़्ते की विंडो बीत चुकी है. मॉडलिंग अपलिफ़्ट डेटा, मॉडलिंग शुरू होने की तारीख के बाद से सिर्फ़ चार हफ़्तों तक दिखाया जाता है.
  • हमारे पास उस डोमेन और देश का मॉडल बनाने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक डेटा नहीं है.
  • डोमेन और देश में कन्वर्ज़न मॉडलिंग चालू है. हालांकि, कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी 1% से कम है. यह आपके असर के नतीजों में दिखने के लिए, सबसे कम थ्रेशोल्ड है.

अगर आपके सभी या सबसे बड़े भौगोलिक सेगमेंट का कन्वर्ज़न दर में बढ़ोतरी का डेटा मौजूद नहीं है, तो कन्वर्ज़न मॉडलिंग को लागू करने में कोई समस्या हो सकती है. ग्लोबल साइट टैग के लिए दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल करके या Google Tag Manager का इस्तेमाल करके सहमति जताने वाले कॉन्फ़िगरेशन की मदद से, सहमति मोड की दोबारा जांच करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10267731814633933789
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102259
false
false