SOS Alerts के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. SOS चेतावनी का क्या मतलब होता है?
  2. Google यह कैसे तय करता है कि SOS चेतावनी कब दिखाना है?
  3. SOS चेतावनियों के लिए आपको सामग्री कहां से प्राप्त होती है?
  4. मुझे 'इमरजेंसी अलर्ट' कैसे मिल सकता है?
  5. मुझे कोई SOS चेतावनी दिखाई क्यों नहीं देती?
  6. किसी SOS चेतावनी की सामग्री पर फ़ीडबैक कैसे दिया जा सकता है?
  7. दान देने के बारे में मेरा एक प्रश्न है.

Flood Forecasting Alerts FAQs

  1. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियों के बारे में जानकारी
  2. बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाले मॉडल कैसे काम करते हैं?
  3. Google यह तय कैसे करता है कि बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी कब दिखानी है?
  4. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं किसे मिलती हैं?
  5. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना
  6. “बाढ़” के बारे में खोज करने पर, मुझे बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी क्यों नहीं मिलती?
  7. क्या बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी Google की चेतावनियां, स्थानीय सरकार से मिलने वाली सूचनाओं के साथ मेल खाती हैं?

बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी वैश्विक चेतावनियों के बारे में, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बाढ़ के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी
  2. बाढ़ के पूर्वानुमान के बारे में बताने वाले मॉडल के काम करने का तरीका
  3. किस डेटा के आधार पर, बाढ़ के पूर्वानुमान के मॉडल बनाए जाते हैं
  4. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी कब दिखानी है, यह तय करने का Google का तरीका
  5. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं किसे मिलती हैं?
  6. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना
  7. “बाढ़” के बारे में खोजने पर, आपको बाढ़ के पूर्वानुमान की कोई जानकारी नहीं मिलती

Fire alert FAQs

  1. What are fire alerts?
  2. How can I find fire alerts?
  3. How does Google generate fire alerts?
  4. Who receives fire notifications?
  5. Turn off fire notifications
  6. When I search for “fires,” why don’t I always get a fire alert?

बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां क्या होती हैं?
  2. मुझे बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां कैसे मिल सकती हैं?
  3. Google, बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां जनरेट करने के लिए किस तरह के डेटा का इस्तेमाल करता है?
  4. “बहुत ज़्यादा गर्मी” खोजने पर, मुझे हमेशा इस विषय के बारे में चेतावनी क्यों नहीं मिलती?

SOS Alerts के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. SOS चेतावनी का क्या मतलब होता है?

    SOS चेतावनियों का लक्ष्य प्राकृतिक या मनुष्य के कारण आई आपदा के दौरान आपातकालीन जानकारी को अधिक एक्सेस योग्य बनाना है. हम वेब, सामाजिक मीडिया और Google उत्पादों से प्रासंगिक और प्रामाणिक सामग्री को एक साथ लाते हैं और फिर उस सामग्री को खोज और मानचित्र जैसे Google उत्पादों पर हाइलाइट करते हैं. संकट की प्रकृति और आपके स्थान के आधार पर, आपको स्थानीय, राष्ट्रीय, या अंतर्राष्ट्रीय प्राधिकरणों से अपडेट दिखाई देंगे. इन अपडेट में आपातकालीन फ़ोन नंबर और वेबसाइटें, मानचित्र, उपयोगी वाक्यांशों के अनुवाद, दान देने के अवसर आदि शामिल हो सकते हैं. 

  2. Google यह कैसे तय करता है कि SOS चेतावनी कब दिखाना है?

    हम कई कारकों पर विचार करते हैं, जैसे प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी, सरकारों और अन्य प्राधिकृत संगठनों से आधिकारिक सामग्री की उपलब्धता, और ज़मीन पर प्रभाव. SOS चेतावनियां आमतौर पर प्रभावित क्षेत्र की प्राथमिक भाषाओं के साथ अंग्रेज़ी में उपलब्ध होती हैं.  

    भले ही हम यह गारंटी नहीं देते कि हर बड़े संकट के समय आपको SOS चेतावनी दिखाई देगी, हम समय के साथ उन्हें अधिक विस्तृत रूप से उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखते हैं. यदि इस बारे में आपका कोई सुझाव हो कि हम बेहतर कैसे बन सकते हैं, तो कृपया किसी भी SOS चेतावनी पर फ़ीडबैक टैप करें. हम आपके इनपुट की सराहना करते हैं.

  3. SOS चेतावनियों के लिए आपको सामग्री कहां से प्राप्त होती है?

    हमारे पास दुनियाभर में टीमें हैं जो सरकारी एजेंसियों, प्रथम प्रतिसाददाताओं, विश्वसनीय मीडिया आउटलेट, और NGO से सामग्री प्राप्त करती हैं. हम अन्य Google उत्पादों और सेवाओं से भी जानकारी संकलित करते हैं, जैसे Google समाचार, Google मानचित्र, Waze आदि.
  4. मुझे 'इमरजेंसी अलर्ट' कैसे मिल सकता है?

    अगर आप किसी बड़ी आपदा के नज़दीक हैं और आप Google पर उस आपदा से जुड़े शब्द या वाक्यांश खोजते हैं, तो आपको यह सूचना देने वाला एक बैनर दिख सकता है कि आपदा आने वाली है. इसके साथ ही आपातकालीन जानकारी और संसाधन भी होंगे, जैसे इस्तेमाल में आने वाले अनुवाद या फ़ोन नंबर. अगर आपने 'Google ऐप' का सबसे नया वर्शन (Android और iOS) इंस्टॉल किया है और आपकी जगह की जानकारी चालू है, तो आपको अपने मोबाइल डिवाइस की होम स्क्रीन पर भी सूचनाएं मिल सकती हैं. 'Google सर्च' पर पूरी चेतावनी देखने के लिए नोटिफ़िकेशन पर टैप करें. 

    अगर आप आपदा वाले इलाके से बाहर हैं, तो आपको कोई भी सूचना नहीं मिलेगी, लेकिन आप तब भी इवेंट के बारे में जानकारी खोजकर, 'इमरजेंसी अलर्ट' की सुविधा पा सकते हैं. आपको मिलने वाली जानकारी, आपदा वाले इलाके के पास लोगों को दिखने वाली जानकारी से अलग हो सकती है. उदाहरण के लिए, आपको आपातकालीन फ़ोन नंबर दिखने के बजाय, उस आपदा के लिए दान देने का लिंक दिख सकता है. 

    अगर आप Google Maps का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको वहां 'इमरजेंसी अलर्ट' दिख सकता है. ऐसा तब हो सकता है, जब आप जिस इलाके को देख रहे हों उसमें कोई चेतावनी दी गई हो. आपदा के बारे में ज़्यादा जानकारी, जैसे कि इस्तेमाल में आने वाले फ़ोन नंबर और वेबसाइटें पाने के लिए आइकॉन पर टैप करें.

  5. मुझे कोई SOS चेतावनी दिखाई क्यों नहीं देती?

    अगर किसी संकट के दौरान आपको कोई SOS चेतावनी दिखाई न दे, तो ऐसा निम्न में से किसी एक कारण से हो सकता है:

    • आपकी खोज क्वेरी बहुत व्यापक हो सकती है. ऐसे कीवर्ड खोजकर देखें जिनमें आपदा और प्रभावित क्षेत्र का नाम, दोनों हों. 
    • हम SOS चेतावनी लॉन्च करने से पहले अभी भी जानकारी एकत्र करके उसकी पुष्टि कर रहे हो सकते हैं. संकट बढ़ते समय अपडेट के लिए वापस आकर देखें. 
    • इस आपातकाल के लिए SOS चेतावनी लॉन्च करने की शायद हमारी कोई योजना न हो. अधिक संकटों के लिए SOS चेतावनियां उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है. इस बीच, हमारी ओर से समर्थित संकट प्रतिसाद प्रयासों के अन्य तरीकों के बारे में जानने के लिए कृपया Google संकट प्रतिसाद Twitter खाते पर जाएं. इन तरीकों में अनुदान देना, स्वयंसेवा करना, और उपग्रह इमेजरी का संग्रहण शामिल है.
  6. किसी SOS चेतावनी की सामग्री पर फ़ीडबैक कैसे दिया जा सकता है?

    हम कैसा काम कर रहे हैं, यह बताने के लिए चेतावनी में ऊपर फ़ीडबैक लिंक टैप करें. हम जल्दी से जल्दी आपकी टिप्पणियों या सुझावों की समीक्षा करेंगे. 
  7. दान देने के बारे में मेरा एक प्रश्न है.

    सहायता केंद्र पर जाकर लाभ–निरपेक्ष सहायता प्रतिसाद और बहाली प्रयासों के लिए दान देने के बारे में अधिक जानें. 

Flood Forecasting Alerts FAQs

  1. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियों के बारे में जानकारी

    ऐसे इलाकों में रहने वाले लोग जहां अक्सर बाढ़ आने का खतरा बना रहता है, वहां लोगों को बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां, उनकी स्थानीय भाषा में मिलती हैं. रीयल-टाइम डेटा के आधार पर, इन पूर्वानुमानों को दिन भर में कई बार अपडेट किया जाता है. इस वजह से, आपको आने वाले समय की घटनाओं के बारे में सूचनाएं मिलती हैं. आपको बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां Google पर भी मिल सकती हैं.

    अपने आस-पास बाढ़ की जानकारी पाने के लिए:

    1. अपने डिवाइस पर, जगह की जानकारी की सेटिंग चालू करें.
    2. google.com पर जाएं.
    3. flood के बारे में खोजें.

    किसी खास जगह में बाढ़ के बारे में जानकारी पाने के लिए:

    1. google.com पर जाएं.
    2. बाढ़ के बारे में खोजें और जगह की जानकारी शामिल करें.

    फ़िलहाल, आपको बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां यहां मिल सकती हैं:

    हम अपने बाढ़ के वैश्विक मॉडल की मदद से, दूसरे इलाकों में भी जानकारी पहुंचाने में मदद करते हैं.

  2. बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने वाले मॉडल कैसे काम करते हैं?

    बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी जानकारी देने के लिए, हम पानी के पुराने और रीयल-टाइम लेवल पर नज़र रखते हैं. साथ ही, बारिश के पूर्वानुमान से जुड़ी जानकारी पर भी नज़र रखी जाती है. हम ऐसे डेटा का इस्तेमाल करते हैं जो सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है या जिसे स्थानीय सरकार के साथ साझेदारी करके, Google को उपलब्ध कराया गया है. इस जानकारी के आधार पर, हम मुख्य रूप से दो तरह के मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करते हैं:

    • हाइड्रोलॉजिक मॉडल: इससे, आने वाले दिनों के लिए नदी के लेवल के अनुमान के बारे में पता चलता है.
    • इनन्डेशन मॉडल: इससे, बाढ़ के ज़मीन पर फ़ैलने के दायरे के बारे में जानकारी मिलती है. इस जानकारी से हमें Google Maps पर, बाढ़ के मैप से जुड़ी जानकारी मिलती है. साथ ही, यह मदद मिलती है कि ऐसे समय में किसे सूचना दी जाए.

    इन मॉडल के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं.

  3. Google यह तय कैसे करता है कि बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी कब दिखानी है?

    Google, बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी तब दिखाता है, जब नदी में पानी चेतावनी के लेवल से ज़्यादा हो या चेतावनी के लेवल से ज़्यादा होने की उम्मीद हो. चेतावनी के लेवल से यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी नदी में बाढ़ कब आएगी. आम तौर पर, यह जानकारी पहले आ चुकी बाढ़ की घटनाओं पर आधारित होती है. बाढ़ के पूर्वानुमान लगाने वाली सरकारी एजेंसियां, Google को बाढ़ की चेतावनी देती हैं.

    बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी Google की चेतावनियां, रीयल-टाइम में स्थानीय डेटा के आधार पर, दिन में कई बार अपडेट होती हैं. अगर बाढ़ से जुड़ी कोई चेतावनी पुरानी हो जाती है, तो Google उसे Search और Maps के नतीजों से हटा देता है.

     

  4. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं किसे मिलती हैं?

    बाढ़ आने की जानकारी मिलने पर Google, सूचनाएं भेजता है. सूचनाएं उन लोगों को भेजी जाती हैं जो उन इलाकों में रहते हैं जहां बाढ़ आई है या जहां बाढ़ आने की आशंका है. सूचनाएं पाने के लिए ज़रूरी है कि लोगों ने अपने स्मार्टफ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू की हो. अगर आप किसी ऐसे इलाके के आस-पास नहीं हैं जहां बाढ़ आ चुकी है या जहां बाढ़ आने की आशंका है, तो आपको बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी Google की सूचना नहीं मिलेगी.
  5. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

    आपको बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां, Google Search ऐप्लिकेशन की सूचनाओं के हिस्से के तौर पर मिलेंगी. यह Android डिवाइसों पर, सिस्टम ऐप्लिकेशन के तौर पर उपलब्ध होता है. iPhone और iPad पर, Google app को Apple के App Store से इंस्टॉल किया जा सकता है.

    बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां पाने की सुविधा बंद करने के लिए, “मुसीबत की चेतावनी” वाली सूचनाएं बंद करें.

    अगर आप ऐसे इलाके में हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है, तो Google Search ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी खास इलाके में बाढ़ वाले इलाकों को खोजें. इससे, आपको Search के नतीजों वाले पेज में बाढ़ के पूर्वानुमान की जानकारी मिलेगी. अगर आपकी जगह की जानकारी से जुड़ी सेटिंग चालू है और आपने जगह की जानकारी डाले बिना बाढ़ की जानकारी खोजी है, तो आपको बाढ़ का पूर्वानुमान दिखेगा. यह पूर्वानुमान तब दिखेगा, जब आपके आस-पास इलाके में बाढ़ आई हो.

    इसी विषय से जुड़े लिंक

  6. “बाढ़” के बारे में खोज करने पर, मुझे बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी क्यों नहीं मिलती?

    खोज के नतीजे, जगह की जानकारी के हिसाब से दिखाए जाते हैं. अगर आपने बाढ़ के बारे में खोज की है और ऐसे खास इलाके को इसमें शामिल किया है जहां बाढ़ आई हुई है, तो आपको नतीजों में, बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी मिलेगी. अगर आपकी जगह की जानकारी से जुड़ी सेटिंग चालू है और आपने जगह की जानकारी डाले बिना, बाढ़ की जानकारी खोजी है, तो आपको इससे जुड़ी चेतावनी मिलेगी. यह चेतावनी आपको तब ही मिलेगी, जब आस-पास के इलाके में बाढ़ आई हो.
  7. क्या बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी Google की चेतावनियां, स्थानीय सरकार से मिलने वाली सूचनाओं के साथ मेल खाती हैं?

    Google, बाढ़ के पूर्वानुमान को मॉनिटर करने और इससे जुड़ी चेतावनियां देने के लिए, उन सरकारी एजेंसियों के साथ भागीदारी करता है जो यह काम करती हैं. इससे यह पक्का होता है कि Google, सरकार से मिलने वाली उन सूचनाओं के आधार पर चेतावनियां दिखाता है जो दूसरे तरीकों से रिलीज़ की जाती हैं.

बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी वैश्विक चेतावनियों के बारे में, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बाढ़ के पूर्वानुमान के बारे में जानकारी

    जिन लोगों के पास स्मार्टफ़ोन डिवाइस हैं उन्हें बाढ़ के पूर्वानुमानों के बारे में सूचनाएं मिलती हैं. हालांकि, ऐसा तब होता है, जब वे लोग ऐसे इलाकों में रहते हों जहां बाढ़ आ सकती है या पहले से बाढ़ आई है. रीयल-टाइम डेटा के आधार पर, इन पूर्वानुमानों को दिन भर में कई बार अपडेट किया जाता है. इस वजह से, आपको आने वाले समय की घटनाओं के बारे में सूचनाएं मिलती हैं. आपको बाढ़ के पूर्वानुमान की जानकारी, अपने इलाके में Google पर भी मिल सकती है.

    अपने आस-पास बाढ़ की जानकारी पाने के लिए:

    1. अपने डिवाइस पर, जगह की जानकारी की सेटिंग चालू करें.
    2. google.com पर जाएं.
    3. बाढ़ के बारे में खोजें.

    किसी खास जगह में बाढ़ के बारे में जानकारी पाने के लिए:

    1. google.com पर जाएं.
    2. floods के बारे में खोजें और जगह की जानकारी शामिल करें.
  2. बाढ़ के पूर्वानुमान के बारे में बताने वाले मॉडल के काम करने का तरीका

    बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी जानकारी देने के लिए, हम इन चीज़ों पर नज़र रखते हैं:

    • पुराना डेटा
    • बारिश की संभावना के बारे में जानकारी
    • सैटलाइट से ली गई तस्वीरें

    इस जानकारी और सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध डेटा के आधार पर, हम मुख्य रूप से दो तरह के मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करते हैं:

    • हाइड्रोलॉजिक मॉडल: यह मॉडल आने वाले दिनों के लिए, नदी के पानी के लेवल के पूर्वानुमान की जानकारी देता है.
    • इनन्डेशन मॉडल: इससे, बाढ़ के ज़मीन पर फ़ैलने के दायरे के बारे में जानकारी मिलती है. इस जानकारी से हमें Google Maps पर, बाढ़ से प्रभावित इलाकों का एक मैप बनाने और ऐसे समय में किन लोगों को सूचना दी जाए, यह जानने में मदद मिलती है.
  3. किस डेटा के आधार पर, बाढ़ के पूर्वानुमान के मॉडल बनाए जाते हैं

    बाढ़ का पूर्वानुमान, मौसम के अलग-अलग डेटा सोर्स पर निर्भर करता है. जैसे:

    • ईसीएमडब्ल्यूएफ़ के पूर्वानुमान
    • सीपीसी के बारिश के अनुमान की माप
    • आईएमईआरजी बारिश
    • कोपरनिकस सेंटिनल से जुड़े डेटा में बदलाव [2023]
    • HydroSheds: यह प्रॉडक्ट, बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सुविधा, HydroSHEDS के वर्शन 1 डेटाबेस का डेटा शामिल करता है. यह डेटाबेस, © World Wildlife Fund, Inc. (2006-2022) का है. यहां इसका इस्तेमाल, लाइसेंस के तहत किया गया है. WWF ने बाढ़ के पूर्वानुमान में बदले गए या शामिल किए गए डेटा का आकलन नहीं किया है. इसलिए, यह किसी भी मकसद के लिए, दी गई इस जानकारी के सटीक होने, पूरी होने, चलन में होने या सही होने के बारे में वारंटी नहीं देता है. HydroSHEDS v1 डेटाबेस के हिस्से में ऐसा डेटा शामिल है जिस पर © USGS (2006-2008), NASA (2000-2005), ESRI (1992-1998), CIAT (2004-2006), UNEP-WCMC (1993), WWF (2004), कॉमनवेल्थ ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया (2007), और हर रॉयल मेजेस्टी और ब्रिटिश क्राउन की बौद्धिक संपत्ति का अधिकार है. इनका इस्तेमाल लाइसेंस के तहत किया जाता है. HydroSHEDS v1 डेटाबेस और उसकी ज़्यादा जानकारी https://www.hydrosheds.org पर उपलब्ध है. HydroSHEDS वर्शन 1 के डेटाबेस का वैज्ञानिक उद्धरण यह है: लेनर, बी॰, वर्दीन, के॰, जार्विस, ए. (2008): न्यू ग्लोबल हाइड्रोग्राफ़ी डिराइव्ड फ़्रॉम स्पेसबॉर्न ऐलिवेशन डेटा. ईओएस, ट्रांज़ैक्शन, एजीयू, 89(10): 93-94. 

    ज़्यादा जानकारी के लिए, बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़े मॉडल कैसे काम करते हैं पर जाएं.

  4. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी कब दिखानी है, यह तय करने का Google का तरीका

    जब नदी में पानी का लेवल, चेतावनी के लेवल से ज़्यादा हो या ज़्यादा होने की उम्मीद हो, तब Google बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी दिखाता है. चेतावनी के लेवल से यह अनुमान लगाया जाता है कि किसी नदी में बाढ़ कब आएगी. आम तौर पर, यह जानकारी पहले आ चुकी बाढ़ की घटनाओं पर आधारित होती है.

    मौसम की जानकारी के अप-टू-डेट डेटा के आधार पर, Google की ओर से दी जा रही बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनी, हर दिन अपडेट की जाती है.

    अगर बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी कोई चेतावनी पुरानी हो जाती है, तो Google उसे Search के नतीजों और Maps से हटा देता है.

  5. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं किसे मिलती हैं?

    बाढ़ के पूर्वानुमान, बहुत सटीक जानकारी देने वाले डेटा के आधार पर पब्लिश किए जाते हैं. सूचनाएं सिर्फ़ उन बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए भेजी जाती हैं जिनका कॉन्फ़िडेंस बार ज़्यादा होता है.

    सूचनाएं उन लोगों को भेजी जाती हैं जो उन इलाकों में रहते हैं जहां बाढ़ आई है या जहां बाढ़ आने की आशंका है. सूचनाएं पाने के लिए ज़रूरी है कि लोगों ने अपने स्मार्टफ़ोन पर जगह की जानकारी की सुविधा चालू की हो और उन्होंने Google Search ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया हो. अगर आप ऐसे इलाके में नहीं हैं जहां बाढ़ आ सकती हो या बाढ़ आने की आशंका हो, तो आपको Google पर बाढ़ के पूर्वानुमान की सूचना नहीं मिलेगी.

  6. बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करना

    आपको बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी चेतावनियां, Google Search ऐप्लिकेशन की सूचनाओं के हिस्से के तौर पर मिलेंगी. यह Android डिवाइसों पर, सिस्टम ऐप्लिकेशन के तौर पर उपलब्ध होता है. iPhone और iPad पर, Google app को Apple के App Store से इंस्टॉल किया जा सकता है.

    बाढ़ के पूर्वानुमान से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद करने के लिए, ऐप्लिकेशन की सूचना सेटिंग में जाकर, “मुसीबत की चेतावनी” बंद करें.

    अगर आप ऐसे इलाके में हैं जहां यह सुविधा उपलब्ध है, तो Google Search ऐप्लिकेशन की मदद से, किसी खास इलाके में बाढ़ वाले इलाकों को खोजें. इससे, आपको Search के नतीजों वाले पेज में बाढ़ के पूर्वानुमान की जानकारी मिलेगी. अगर आपकी जगह की जानकारी से जुड़ी सेटिंग चालू है और आपने जगह की जानकारी डाले बिना बाढ़ की जानकारी खोजी है, तो आपको बाढ़ का पूर्वानुमान दिखेगा. यह पूर्वानुमान तब दिखेगा, जब आपके आस-पास के इलाके में बाढ़ आई हो.

  7. “बाढ़” के बारे में खोजने पर, आपको बाढ़ के पूर्वानुमान की कोई जानकारी नहीं मिलती

    हम कुछ चुनिंदा देशों के कई इलाकों में, बाढ़ के पूर्वानुमान की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, दुनिया भर में यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं.

    • अगर आप किसी ऐसे इलाके के पास हैं जहां बाढ़ आई है और आपको कोई चेतावनी नहीं मिलती है, तो: इसका मतलब है कि आप किसी ऐसे इलाके में मौजूद हैं जहां के बारे में हमारे पास कोई डेटा उपलब्ध नहीं है.
    • अगर आप किसी खास इलाके में बाढ़ वाली जगह के बारे में खोजें, जहां यह सुविधा काम करती है, तो: आपको Search पेज के नतीजों में, बाढ़ का पूर्वानुमान दिखेगा.
    • अगर आपके डिवाइस पर जगह की जानकारी की सेटिंग चालू है और आपने किसी खास जगह की जानकारी डाले बिना, बाढ़ के बारे में खोजा है, तो: अगर आपके आस-पास बाढ़ आई है, तो आपको बाढ़ का पूर्वानुमान दिखेगा.

Fire alert FAQs

  1. What are fire alerts?

    Fires alerts provide near real-time fire boundary info and safety tips to help users protect themselves around fire areas.

    Important: Fire impacted areas are approximate and provided for informational purposes only. Check official sources for more information.

  2. How can I find fire alerts?

    To search for fire alerts near you:

    1. On your device, turn on location services.
    2. Go to google.com.
    3. Search for "fire"
      • To find fire alerts in a specific location, include the location in your search.
  3. How does Google generate fire alerts?

    We generate fire alerts with a deep learning model that tracks fire boundaries with real-time satellite imagery. The model is based on superresolution image fusion of hyperspectral imagery from third-party satellites like: 

  4. Who receives fire notifications?

    Once a fire is identified, Google sends notifications. Notifications go to people who have their smartphone location services turned on and who are located in the area that’s near a fire. If you aren’t near a fire, you won’t get a Google fire notification.

  5. Turn off fire notifications

    You’ll find fire notifications as part of the Google Search Application notifications. On Android devices, it’s available as a system app. On iPhones and iPads, you can install the Google app from the Apple App Store.

    To turn off fire notifications, turn off “Crisis Alerts” notifications.

  6. When I search for “fires,” why don’t I always get a fire alert?

    Here are some reasons you may not find a fire alert when you search:

    • We may not support your location yet. We're working to expand our global support. We currently support:
      • Brazil
      • Canada
      • North Argentina
      • North Chile
    • The fire may be too small to detect with satellites.
    • There's a temporary technical issue with the satellite data.
    • Your location services are turned off and your search doesn't have a location specified.
    • There isn’t a fire in your area.

बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

  1. बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां क्या होती हैं?

    Google, बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां तब दिखाता है, जब:

    • किसी खास जगह में तापमान और नमी का लेवल, इंसान के शरीर के लिए खतरनाक हो जाता है (खतरनाक थ्रेशोल्ड NWS हीट इंडेक्स के मुताबिक).
    • पिछले सालों की तुलना में, उस जगह पर गर्मी सामान्य से ज़्यादा हो जाती है.
    • बहुत ज़्यादा गर्मी की स्थितियां, कम से कम लगातार दो दिनों तक रहती हैं.

    Google यह जानकारी भी उपलब्ध कराता है:

    अहम जानकारी और मौसम की ज़रूरी जानकारी. जैसे:

    ज़रूरी जानकारी: बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां, सिर्फ़ जानकारी देने के लिए होती हैं. ज़रूरी नहीं है कि ये हमेशा सटीक हों. ज़्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक सोर्स देखें.

  2. मुझे बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां कैसे मिल सकती हैं?

    अपने आस-पास की जगह के लिए, बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियों के बारे में खोजने के लिए:

    1. अपने डिवाइस पर, जगह की जानकारी वाली सेटिंग चालू करें.
    2. google.com पर जाएं.
    3. 'बहुत ज़्यादा गर्मी' खोजें.
      • किसी खास जगह में बहुत ज़्यादा गर्मी होने की चेतावनियां पाने के लिए, खोज क्वेरी में उस जगह की जानकारी शामिल करें.
    अगर हमें आपके आस-पास या आपकी चुनी गई जगह के आस-पास, बहुत ज़्यादा गर्मी होने की चेतावनी के बारे में पता चलता है, तो google.com पर आपको बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनी मिल जाएगी.
  3. Google, बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां जनरेट करने के लिए किस तरह के डेटा का इस्तेमाल करता है?

    आने वाले समय के मौसम की जानकारी और मौसम की जानकारी के पुराने डेटा के लिए, हम मौसम के डेटा पर भरोसा करते हैं.
  4. “बहुत ज़्यादा गर्मी” खोजने पर, मुझे हमेशा इस विषय के बारे में चेतावनी क्यों नहीं मिलती?

    यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जिनकी वजह से बहुत ज़्यादा गर्मी के बारे में खोजते समय, शायद आपको चेतावनी न मिलती हो:

    • मौजूदा परिभाषाओं के मुताबिक, हो सकता है कि आपके इलाके में बहुत ज़्यादा गर्मी न हो. बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियों के बारे में ज़्यादा जानें.
    • ऐसा हो सकता है कि आपके इलाके में तापमान और नमी का लेवल, पिछले सालों की तुलना में ज़्यादा न हो. 
    • ऐसा हो सकता है कि आपके इलाके के लिए, हमारी सहायता अभी उपलब्ध न हो. हम दुनिया भर में सहायता उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं. 

    सलाह: अगर “बहुत ज़्यादा गर्मी” के बारे में खोजने के दौरान आपकी जगह की जानकारी वाली सेटिंग चालू हैं, तो आपको अपने इलाके के लिए बहुत ज़्यादा गर्मी की चेतावनियां दिखेंगी. किसी दूसरी जगह के बारे में चेतावनियां खोजने के लिए, खोज क्वेरी में उस जगह की जानकारी जोड़ें.

false
मुख्य मेन्यू
4430236208264290693
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false