सूचना

दूसरे लोग 1 सितंबर, 2021 से क्लासिक साइटें नहीं देख पाएंगे. आज ही नई साइटों में बदलने का तरीका जानें.

अपनी क्लासिक साइट को नई साइट में बदलना

अहम जानकारी: इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जो अपने निजी खाते से Sites का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप स्कूल या ऑफ़िस वाले Google खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो ट्रांज़िशन की टाइमलाइन के बारे में ज़्यादा जानें.

साइटें माइग्रेट करने के लिए टाइमलाइन

क्लासिक साइटें 1 सितंबर, 2021 से किसी भी व्यक्ति को नहीं दिखेंगी. अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइटें दूसरे लोगों को दिखती रहें, तो आपको 1 सितंबर, 2021 से पहले अपनी वेबसाइटों को Google Sites के नए वर्शन में बदलना और प्रकाशित करना होगा.

आप क्लासिक साइट मैनेजर का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइटों का ट्रांज़िशन इस तरह से कर सकते हैं:

  • अपनी वेबसाइटों को, Sites के नए वर्शन में अप्रकाशित ड्राफ़्ट के तौर पर बदलें.
  • अगर आप अपनी वेबसाइटों को संग्रह किए गए वर्शन के तौर पर सेव करना चाहते हैं, तो अपनी वेबसाइटों का कॉन्टेंट डाउनलोड करें.
  • आपको जिन वेबसाइटों की ज़रूरत नहीं है उन्हें मिटा दें.

अगर आप 1 सितंबर से पहले कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो आपके मालिकाना हक वाली सभी क्लासिक साइटें अपने-आप:

  • संग्रह के तौर पर डाउनलोड होंगी और आपके Google Drive में सेव हो जाएंगी.
  • Google Sites के नए वर्शन में ड्राफ़्ट के तौर पर बदल जाएंगी, ताकि आप उनकी समीक्षा कर सकें और उन्हें पब्लिश कर सकें.
    • अहम जानकारी: हो सकता है कि 5000 से ज़्यादा पेजों वाली साइटें, Google Sites के नए वर्शन में ड्राफ़्ट के तौर पर न बदली जाएं. 

इस बारे में ज़्यादा जानें कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो क्या होगा.

यह जानना कि आप अपनी क्लासिक साइट को बदल सकते हैं या नहीं

ज़्यादातर क्लासिक साइटों को नई साइटों में बदला जा सकता है. अगर किसी क्लासिक साइट को बदलने में कोई समस्या आ रही है, तो नई साइट बनाई जा सकती है.

  1. कंप्यूटर पर किसी क्लासिक साइट को खोलें. अगर आप साइट के मालिक नहीं हैं, तो साइट के मालिक से संपर्क करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग Settings Grey पर क्लिक करें.
  3. साइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. बाएं मेन्यू में, Sites के नए वर्शन में बदलें पर क्लिक करें. अगर यह टेक्स्ट नहीं दिख रहा है, तो कॉन्टेंट को Sites के नए वर्शन में कॉपी किया जा सकता है.
अपनी साइट को बदलना

कोई क्लासिक साइट, नई साइट पर अपने-आप सिर्फ़ तब माइग्रेट हो सकती है, जब:

  • किसी एक मालिक ने कोई खाता बंद न किया हो.
  • एक मालिक कोई Google ग्रुप न हो. Google ग्रुप, नई साइटों के मालिक नहीं बन सकते. Google ग्रुप के सदस्य भी नई साइटों के मालिक नहीं बन सकते. हालांकि, क्लासिक साइटों के मालिकों के तौर पर अलग से जोड़े गए उपयोगकर्ता, नई साइटों के मालिक बन सकते हैं.
  • एक मालिक उसी डोमेन का हो जिसमें क्लासिक साइट मौजूद है. क्लासिक साइट के डोमेन से बाहर के उपयोगकर्ता, नई साइट के मालिक नहीं बन सकते.

जब आप किसी साइट को बदलते हैं, तो उस पर Sites के नए वर्शन के कॉन्टेंट की नीतियां लागू होती हैं.

क्लासिक साइटों से डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा

किसी क्लासिक साइट से डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा पाने के लिए, यह ज़रूरी है कि उस साइट का मालिक:

  • कोई Google ग्रुप न हो. क्लासिक साइट का मालिकाना हक रखने वाले Google ग्रुप, क्लासिक साइट से डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • उसी डोमेन का हो जिसमें क्लासिक साइट मौजूद है. क्लासिक साइट के डोमेन से बाहर के उपयोगकर्ता, क्लासिक साइट से डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा इस्तेमाल नहीं कर सकते.

अहम जानकारी: किसी क्लासिक साइट को नई साइट में बदलने पर, उस क्लासिक साइट में बनाई गई ऐप्लिकेशन स्क्रिप्ट नई साइट में शामिल नहीं होंगी.

क्लासिक साइट मैनेजर में जाकर, अपनी साइट बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Sites के पुराने वर्शन पर जाएं.
  2. बाएं पैनल में, क्लासिक साइट मैनेजर पर क्लिक करें. 
  3. दाएं पैनल में, कन्वर्ज़न टूल पर क्लिक करें. नई साइट में बदलने के लिए, एक या उससे ज़्यादा साइटें चुनें. आप जिन साइटों को नई साइटों में बदलना चाहते हैं उन्हें ढूंढने के लिए, फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  4. बदलें पर क्लिक करें. 
  5. साइट की अनुमतियों को पहले की तरह बनाए रखने के लिए, "शेयर करने की सेटिंग को बनाए रखें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  6. बदलें पर क्लिक करें.
    • बड़ी साइटों को बदलने में कुछ मिनट लग सकते हैं.
    • किसी साइट को बदलने के बाद, आप अपनी मूल साइट में जो भी बदलाव करेंगे वे नई साइट में नहीं दिखेंगे.
  7. अपनी साइट की समीक्षा करने के लिए, ड्राफ़्ट की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी नहीं: अगर आपको अपनी नई साइट किसी दूसरे वेब पते से प्रकाशित करनी है, तो बेहतर इसके बाद डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें. 
  8. अपनी साइट प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  9. अपनी नई साइट के लिए वेब पता डालें.
    • ज़रूरी नहीं: आपकी साइट को कौन देख सकता है, इस सेटिंग में बदलाव करने के लिए मैनेज करें पर क्लिक करें.
  10. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर एक से ज़्यादा क्लासिक साइटों को नई साइटों में बदलने की शुरुआत की जाती है, तो:

  • आप बदली गई साइटों के मालिक बन जाएंगे.
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी साइट की सेटिंग के मुताबिक नई साइटें नहीं बना पा रहा है, तो वह क्लासिक साइटों को भी नई साइटों में नहीं बदल पाएगा.
  • जब आप एक साथ कई साइटों को बदलते हैं, तो हो सकता है कि उनमें से कोई साइट बदली न जा सके. ऐसा, उस साइट का मालिकाना हक किसी दूसरे डोमेन के पास होने के साथ ही किसी अन्य वजह से भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में, कन्वर्ज़न की प्रोसेस के दौरान उस साइट को छोड़कर बाकी साइटें बदल दी जाएंगी और ईमेल के ज़रिए आपको इसकी सूचना दी जाएगी.
  • नई साइटों में बदले जाने से जुड़े ईमेल सिर्फ़ तब भेजे जाते हैं, जब चुनी गई साइटों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से उन्हें बदला न गया हो. आपने जिन साइटों को एक साथ बदलने के लिए चुना है उन्हें नई साइटों में बदले जाने के बाद, आप अन्य गड़बड़ियों की जांच भी कर सकते हैं. इसके लिए, आपको “शुरू नहीं किया गया” के तौर पर मार्क हुई साइटों को फ़िल्टर करना होगा.
Sites के क्लासिक वर्शन की सेटिंग में जाकर अपनी साइट बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Sites के क्लासिक वर्शन पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, सेटिंग Settings Greyपर क्लिक करें. 
  3. साइट मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. बाएं मेन्यू में, Sites के नए वर्शन में बदलें पर क्लिक करें.
  5. अगर साइट की अनुमतियों को पहले जैसा ही रखना है, तो "उन ही लोगों के साथ शेयर करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट रूप से, संपादक बदली गई साइट को पब्लिश नहीं कर सकते. इसके अलावा, वे न तो साइट की अनुमतियां बदल सकते हैं और न ही इसमें नए लोगों को जोड़ सकते हैं. अगर साइट के मालिक उन्हें ये काम करने की अनुमति देना चाहते हैं, तो शेयर करें  उसके बाद सेटिंग Settings Grey में जाकर, अनुमति दे सकते हैं.
  6. शुरू करें पर क्लिक करें.
    • बड़ी साइटों को बदलने में कुछ मिनट लग सकते हैं.
    • साइट को बदलने के बाद, आपकी मूल साइट में जो भी बदलाव होंगे वे नई साइट में नहीं दिखेंगे.
  7. जारी रखें पर क्लिक करें.
  8. अपनी साइट की समीक्षा करने के लिए, ड्राफ़्ट की समीक्षा करें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी नहीं: अगर आपको अपनी नई साइट को किसी दूसरे वेब पते से पब्लिश करना है, तो बेहतर इसके बादडिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  9. अपनी साइट पब्लिश करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, पब्लिश करें पर क्लिक करें.
  10. अपनी नई साइट के लिए वेब पता डालें.
    • ज़रूरी नहीं: आपकी साइट को कौन देख सकता है, इसे बदलने के लिए, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  11. पब्लिश करें पर क्लिक करें.
अपनी क्लासिक साइट को Sites के नए वर्शन में कॉपी करना 
  1. अपने कंप्यूटर पर, Sites का नया वर्शन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, “नई साइट बनाएं” में जाकर, कोई टेंप्लेट चुनें.
  3. दाईं ओर, पेजों पर क्लिक करें.
  4. जोड़ें Add publish पर क्लिक करें.
  5. अपनी साइट के क्लासिक वर्शन से कॉन्टेंट कॉपी करें और नए वर्शन पर पेस्ट करें.
  6. चौथे और पांचवें चरण को ज़रूरत के मुताबिक दोहराएं.
  7. अपनी साइट प्रकाशित करने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  8. अपनी नई साइट के लिए वेब पता डालें.
    • ज़रूरी नहीं: आपकी साइट को कौन देख सकता है, इसे बदलने के लिए, मैनेज करें पर क्लिक करें.
  9. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.

सलाह: लोगों को अपनी नई साइट पर भेजने के लिए, अपनी क्लासिक साइट में एक लिंक जोड़ें.

इसी विषय से जुड़े लिंक:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
369094032657855250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70
false
false