सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

Search Ads 360 में बड़ी डेटाशीट का इस्तेमाल करके कीवर्ड जोड़ना और उनमें बदलाव करना

Search Ads 360 में मौजूद बड़ी डेटाशीट की मदद से, सीधे यूज़र इंटरफ़ेस में एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. ये बदलाव यूज़र इंटरफ़ेस में एम्बेड की गई Google शीट के ज़रिए किए जा सकते हैं. इसमें Google Sheets जैसी ही सुविधाएं हैं. Search Ads 360 के नए वर्शन में, बल्कशीट स्कीमा में हुए बदलावों के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: फ़िलहाल, Search Ads 360 में बड़ी डेटाशीट की सुविधा, कीवर्ड लेवल पर उपलब्ध है.

शुरू करने से पहले

बड़ी डेटाशीट का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google का उपयोगकर्ता होना ज़रूरी है. साथ ही, आपको Google की सेवा की शर्तें मंज़ूर करनी होगी. मैनेजर, सब-मैनेजर, और क्लाइंट खाते के लेवल पर बदलाव किए जा सकते हैं.

फ़ॉर्मैटिंग की गड़बड़ियां, एम्बेड की गई शीट में कंडिशनल इन-बिल्ट फ़ॉर्मैटिंग का इस्तेमाल करके फ़्लैग की जाएंगी. आपके पास ज़रूरत के मुताबिक, कॉलम और लाइन जोड़ने और मिटाने की सुविधा होनी चाहिए.

निर्देश

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a manager, sub-manager, or client account.
  3. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में कीवर्ड पर क्लिक करें, फिर ऊपर मौजूद सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  4. दिखाई देने वाले डायलॉग बॉक्स में, एक से ज़्यादा विज्ञापन ग्रुप में नए कीवर्ड बनाएं पर क्लिक करें.
  5. “एक या कई खातों में कीवर्ड जोड़ने के लिए चुनें” में जाकर, ड्रॉप-डाउन से कई खाते चुनें.
  6. “अपनी फ़ाइल में कीवर्ड जोड़ें” में जाकर, एम्बेड की गई Google बड़ी डेटाशीट के ज़रूरी फ़ील्ड कॉलम में जानकारी भरें.
  7. झलक देखें पर क्लिक करें. नतीजे वाले कॉलम में गड़बड़ी के मैसेज की जानकारी में जाकर, गड़बड़ियों के बारे में पता लगाया जा सकता है और ज़रूरत के मुताबिक बदलाव किए जा सकते हैं.
    • जिन लाइनों में कोई गड़बड़ी नहीं होती उन्हें “ठीक है” के तौर पर और गड़बड़ियों वाली लाइनों को “गड़बड़ी” के तौर पर मार्क किया जाता है.
  8. बदलाव पूरे होने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: बड़ी डेटाशीट में बदलाव करने की सुविधा, 500 से कम लाइनों के लिए उपलब्ध है. एम्बेड की गई बड़ी डेटाशीट को किसी अलग शीट में खोलने का विकल्प होता है. इसके लिए, “Google Sheets में खोलें” पर क्लिक करें. इससे, उस Google शीट में एक नया टैब अपने-आप खुल जाएगा.

इसी विषय से जुड़ा लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18310648656546588480
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false