सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

बड़ी डेटाशीट को इस्तेमाल करने के लिए डाउनलोड करना

बड़ी डेटाशीट ऐसी स्प्रेडशीट है जिसका डेटा, Search Ads 360 के नए वर्शन में कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड, कस्टम डाइमेंशन, और अन्य आइटम बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

किसी भी तरह का आइटम बनाने के लिए, बड़ी डेटाशीट में उस आइटम से जुड़े कॉलम का ग्रुप होना चाहिए. उन कॉलम में, पहले से तय किए गए नामों वाले लेबल होने चाहिए. यह देखने के लिए कि कौनसे कॉलम और नाम ज़रूरी हैं, बड़ी डेटाशीट के टेंप्लेट डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा, बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है, जिसमें ऐसे आइटम शामिल होते हैं जिन्हें आपको अपडेट करना है.

बड़ी डेटाशीट का इस्तेमाल, Google Ads और Microsoft Advertising के क्लाइंट खातों में साइटलिंक बनाने के लिए भी किया जा सकता है.

Search Ads 360 की बड़ी डेटाशीट का स्कीमा बदल गया है. कुछ कॉलम के नाम बदले गए हैं, कुछ कॉलम हटा दिए गए हैं, और नए कॉलम जोड़े गए हैं. अगर आपने Search Ads 360 के पिछले वर्शन में डेटा अपलोड करने के लिए, बड़ी डेटाशीट इस्तेमाल की हैं, तो उन बड़ी डेटाशीट को Search Ads 360 के नए वर्शन पर माइग्रेट करने के लिए, आपको कुछ बदलाव करने होंगे. Search Ads 360 के नए वर्शन पर बड़ी डेटाशीट माइग्रेट करने का तरीका जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

बड़ी डेटाशीट का टेंप्लेट डाउनलोड करना

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, बल्क ऐक्शन में मौजूद अपलोड विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अपलोड या शेड्यूल टैब में, पर क्लिक करें.
  4. "टेंप्लेट डाउनलोड करें (ज़रूरी नहीं)" में जाकर, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  5. “टेंप्लेट डाउनलोड करें” में जाकर, ज़रूरत के हिसाब से टेंप्लेट के टाइप और फ़ॉर्मैट पर क्लिक करें.
    • टेंप्लेट, ऐसे कॉलम हेडर के साथ नए टैब में खुलता है जिनमें अपने-आप जानकारी भरी होती है. इन कॉलम में, अपने मुताबिक वैल्यू बदली और सेव की जा सकती हैं.
  6. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

बड़ी डेटाशीट के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करना

रिपोर्ट के दायरे में आने वाले कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप जैसे पेज या कस्टम डाइमेंशन से बड़ी डेटाशीट डाउनलोड करने पर, बदलाव की सुविधा वाले ज़रूरी कॉलम को रिपोर्ट में जोड़ा जा सकता है. साथ ही, उन कॉलम में आपका मौजूदा डेटा अपने-आप भर जाता है. इससे आपको मैन्युअल तरीके से ज़रूरी नया डेटा इंपोर्ट करने के बजाय, अपने डेटा में लाइन आइटम में बदलाव करने की सुविधा मिलेगी.

किसी इकाई की बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. मैनेजर या सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  3. पेज मेन्यू में, उस पेज पर क्लिक करें जिसकी बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करनी है. उदाहरण के लिए, कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन.
  4. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  5. कोई फ़ॉर्मैट चुनें.
  6. आपके लोकल डिवाइस पर मौजूद “डाउनलोड” फ़ोल्डर में, बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट पर क्लिक करके उसे खोलें. इसके बाद, अपने हिसाब से उसमें बदलाव करें.

कस्टम डाइमेंशन की बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. मैनेजर या सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कस्टम डाइमेंशन पर क्लिक करें.
  4. पेज मेन्यू से उस आइटम पर क्लिक करें जिसे आपको डाउनलोड करना है.
  5. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  6. कोई फ़ॉर्मैट चुनें.
  7. आपके लोकल डिवाइस पर मौजूद “डाउनलोड” फ़ोल्डर में, बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट पर क्लिक करके उसे खोलें. इसके बाद, अपने हिसाब से उसमें बदलाव करें.

कई इकाइयों की जानकारी वाली रिपोर्ट डाउनलोड करना

Search Ads 360 के नए वर्शन में, एक से ज़्यादा आइटम या "इकाई" के बारे में जानकारी वाली रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है. उदाहरण के लिए, रिपोर्ट में कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप, दोनों का डेटा मौजूद हो सकता है.

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. Navigate to a client account.
  3. पेज मेन्यू में, उस पेज पर क्लिक करें जिसकी बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करनी है. उदाहरण के लिए, कीवर्ड, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन.
  4. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  5. ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  6. “डाउनलोड करें” डायलॉग में, ड्रॉपडाउन से रिपोर्ट के किसी फ़ॉर्मैट को चुनें.
  7. अगर ज़रूरी हो, तो 'डाउनलोड' फ़ोल्डर में मौजूद रिपोर्ट की ZIP फ़ाइल बनाने के लिए, फ़ाइल कंप्रेस करें चुनें.
  8. जिस पेज पर आपने डाउनलोड करें पर क्लिक किया था उसी पेज से, मुख्य इकाई में कोई अन्य इकाई जोड़ने के लिए "सेगमेंट और ज़्यादा लाइन आइटम" ड्रॉप-डाउन से उस इकाई को चुनें जिसे जोड़ना है.
  9. किसी और इकाई का डेटा जोड़ने के लिए, आठवां चरण दोहराएं. इकाई का टाइप जोड़ने के बाद, "कुल वैल्यू" नहीं दिखाई जाती हैं और इस सुविधा को बंद कर दिया जाता है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि खास जानकारी दिखाते समय अनजाने में "विज्ञापन ग्रुप" की वैल्यू शामिल न हो जाए.
  10. एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने के लिए बदलाव करने लायक सभी कॉलम चुनें.
  11. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  12. आपके लोकल डिवाइस पर मौजूद “डाउनलोड” फ़ोल्डर में, बदलाव की सुविधा वाली रिपोर्ट पर क्लिक करके उसे खोलें. इसके बाद, अपने हिसाब से उसमें बदलाव करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4577594747325902634
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false