सूचना

कृपया ध्यान रखें कि ग्राहक सहायता टीम, डिसप्ले के लिए सेट की गई आपकी मौजूदा भाषा में समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध नहीं कराती. सहायता टीम के स्टाफ़ से संपर्क करने के लिए, कृपया अंग्रेज़ी या कोई ऐसी भाषा (स्पैनिश, पॉर्चगीज़ या जैपनीज़) पर स्विच करें जिसमें समस्या हल करने से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. 

बल्क ऐक्शन के बारे में जानकारी

एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक कैंपेन या कई कैंपेन में, कई आइटम को एक साथ अपडेट किया जा सकता है. इससे आपका समय बचता है. अपने खाते में एक साथ कई बदलाव करने के लिए ये तरीके अपनाए जा सकते हैं:
  • एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करना: Search Ads 360 में, खास फ़ॉर्मैट वाली स्प्रेडशीट में कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन या कीवर्ड जैसे कई आइटम बनाए जा सकते हैं या उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. इसके बाद, इस स्प्रेडशीट (बड़ी डेटाशीट) को खाते में अपलोड किया जा सकता है. समीक्षा पूरी होने के बाद, गड़बड़ी वाली स्प्रेडशीट डाउनलोड की जा सकती है. इसके बाद, बदलाव किए जा सकते हैं और सही डेटा के साथ स्प्रेडशीट को फिर से अपलोड किया जा सकता है. एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • एक साथ कई बदलाव करना: एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा की मदद से, कई खातों और विज्ञापन प्लैटफ़ॉर्म पर एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं. अपने Search Ads 360 खाते में, एक जैसी कार्रवाइयों वाले कई आइटम चुने जा सकते हैं और उन सभी में एक साथ बदलाव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, किसी कैंपेन में मौजूद सभी विज्ञापन ग्रुप को रोकें. एक साथ कई बदलाव करने का तरीका जानें.
  • Search Ads 360 में बड़ी डेटाशीट: अब Search Ads 360 के नए वर्शन के यूज़र इंटरफ़ेस में, Google Sheets की बड़ी डेटाशीट में सीधे बदलाव किया जा सकता है. फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ कीवर्ड में बदलाव के लिए उपलब्ध है.
  • अपने-आप लागू होने वाले नियम: अपने-आप लागू होने वाले नियमों की मदद से, चुनी गई सेटिंग और शर्तों के आधार पर, खाते में अपने-आप बदलाव हो सकते हैं. आप अपने विज्ञापन की स्थिति, बजट, और बिड के साथ-साथ और भी बहुत कुछ बदला जा सकता है. साथ ही, आप किसी खास स्थिति में कोई और कार्रवाई किए बिना, अपने-आप लागू होने वाले नियमों से ईमेल ट्रिगर किए जा सकते हैं. इन नियमों को सिर्फ़ सूचना देने वाले या सिर्फ़ ईमेल भेजने से जुड़े नियम कहा जाता है. अपने-आप लागू होने वाले नियमों के बारे में ज़्यादा जानें.

बल्क ऐक्शन देखना और उन्हें मैनेज करना

  1. अपने नए Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
  2. टूल और सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
  3. "बल्क ऐक्शन" में जाकर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • 'एक साथ की जाने वाली सभी कार्रवाइयां' पर क्लिक करें
    • नियम
    • किए गए अपलोड

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3032738639019101195
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5055977
false
false