कन्वर्ज़न इवेंट रिपोर्ट में, ऐसे कॉलम शामिल होते हैं जिन्हें कन्वर्ज़न अपलोड करने की ज़रूरत होती है. साथ ही, इनमें वे आईडी भी शामिल होते हैं जो कन्वर्ज़न को कीवर्ड, क्लिक, और विज़िट जैसे आइटम या इवेंट को एट्रिब्यूट करने के लिए ज़रूरी होते हैं. रिपोर्ट को किसी मैनेजर, सब-मैनेजर या क्लाइंट खाते तक सीमित किया जा सकता है. साथ ही, तारीख की सीमा तय की जा सकती है.
कन्वर्ज़न इवेंट रिपोर्ट डाउनलोड करना
- सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
- नेविगेशन के विकल्पों को देखने के लिए, नेविगेशन मेन्यू को चुनें.
- "मैनेजर खाता" सूची में, उस मैनेजर खाते को चुनें जिसमें सब-मैनेजर खाता हो. मैनेजर खाते को नाम से खोजा जा सकता है या सूची को स्क्रोल किया जा सकता है.
- "सब-मैनेजर खाता" सूची में, सब-मैनेजर खाते को चुनें.
- लागू करें को चुनें या Enter बटन दबाएं.
- Search Ads 360 में सब-मैनेजर पेज दिखता है. इसमें सब-मैनेजर के सभी क्लाइंट खातों का डेटा मौजूद होता है.
- नेविगेशन मेन्यू में मौजूद रिपोर्ट में जाकर, पहले से तैयार रिपोर्ट (डाइमेंशन) पर जाएं. इसके बाद, अन्य ड्रॉपडाउन चुनें.
- कन्वर्ज़न इवेंट (बदलाव किया जा सकता है) को चुनें.
- इसके बाद, खुलने वाले पेज पर, कोई ऐसी समयसीमा चुनें जिसमें उन विज्ञापनों, कीवर्ड या प्रॉडक्ट के ग्रुप के ऑनलाइन कन्वर्ज़न शामिल हों जिन्हें क्रेडिट एट्रिब्यूट करना है.
- डाउनलोड करें
को चुनें और फिर किसी फ़ाइल फ़ॉर्मैट को चुनें. आपका डाउनलोड अपने-आप शुरू हो जाना चाहिए.
ध्यान दें: रिपोर्ट में सिर्फ़ सीधे तौर पर मेज़र किए जा सकने वाले लास्ट-क्लिक और क्लिक-थ्रू कन्वर्ज़न शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए, इसमें जुड़ाव वाले व्यू या व्यू-थ्रू कन्वर्ज़न (दर्शक का ग्राहक बनना) शामिल नहीं होते. साथ ही, इसमें स्केल किए गए कन्वर्ज़न भी शामिल नहीं होते.
Search Ads 360 आपके वेब ब्राउज़र के डाउनलोड फ़ोल्डर में बड़ी डेटाशीट डाउनलोड करता है. बड़ी डेटाशीट में, हर कन्वर्ज़न के लिए एक लाइन होती है. अगर आपकी रिपोर्ट में 90 दिनों से ज़्यादा पुरानी विज़िट को एट्रिब्यूट किए गए कन्वर्ज़न हैं, तो क्लिक आईडी शामिल नहीं किए जाएंगे.
ध्यान दें: कन्वर्ज़न इवेंट रिपोर्ट सिर्फ़ पिछले 60 दिनों के लिए उपलब्ध है.