किसी Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन का नाम बदला जा सकता है. इससे Floodlight टैग, रिपोर्ट, फ़ॉर्मूला कॉलम या अपने-आप लागू होने वाले नियमों पर असर नहीं पड़ता. इसका मतलब है कि Floodlight टैग, बदले गए नाम वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन के ज़रिए, कन्वर्ज़न को सक्रिय रखता है और रिपोर्ट करता रहता है. कस्टम Floodlight कॉलम, फ़ॉर्मूला कॉलम, बिडिंग की रणनीतियां या कॉलम के बदले गए नाम से जुड़े नियम, बदले गए नाम वाले कन्वर्ज़न ऐक्शन के डेटा का इस्तेमाल जारी रखते हैं.
कन्वर्ज़न रिपोर्ट या Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन के हिसाब से सेगमेंट की गई कन्वर्ज़न रिपोर्ट डाउनलोड करने पर, आपको नया नाम दिखता है. अगर आपके पास किसी खास नाम का इस्तेमाल करने वाले स्प्रेडशीट फ़ॉर्मूला हैं, तो आपको फ़ॉर्मूला अपडेट करने होंगे.
Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन का नाम बदलने के लिए, ये करें:
- अपने Search Ads 360 खाते में साइन इन करें.
- सब-मैनेजर खाते पर जाएं.
- पेज मेन्यू में, "टूल और सेटिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- कन्वर्ज़न के लक्ष्य टैब में मौजूद टेबल में, उस Floodlight कन्वर्ज़न ऐक्शन के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- जानकारी वाले पेज में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- “कन्वर्ज़न ऐक्शन सेटिंग” पेज पर, सेक्शन को बड़ा करने के लिए कन्वर्ज़न के नाम पर क्लिक करें.
- नया नाम डालें, फिर सेव करें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.