ग्लॉसरी

आम तौर पर, इस्तेमाल होने वाली विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों की नीति से जुड़े टर्म

आम तौर पर, इस्तेमाल होने वाली विज्ञापन टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवा देने वाली कंपनियों की नीति से जुड़ी शर्तों और उनके मतलब के बारे में नीचे बताया गया है. रिपोर्टिंग शब्द खोजने के लिए, एक या ज़्यादा कीवर्ड इस्तेमाल करके टेबल को फ़िल्टर करें.

ध्यान दें: कुछ नीतियों में, इस ग्लॉसरी से अलग नीति से जुड़े टर्म के बारे में बताया जा सकता है. अगर नीति से जुड़े टर्म को अलग-अलग तय किया गया हो, तो उसे खास नीति वाले पेज पर दिखाया जाएगा. इस ग्लॉसरी और किसी खास नीति के पेज में दी गई जानकारी के बीच टकराव की स्थिति में, नीति पेज उसे कंट्रोल करेगा.
शब्दइसका क्या मतलब है
Google Ads(बड़े अक्षरों में दिए गए “विज्ञापन”) खास तौर पर ऐसे विज्ञापन जो Google Ads के प्रॉडक्ट पर पेश किए गए हों
Google पर दिखने वाले विज्ञापन(लोअरकेस “विज्ञापन”) Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापन, जिनमें DV360, Authorized Buyers, और DCM360 शामिल हैं.
अचानक दिखने वाला (इंटरस्टीशियल) विज्ञापनयह ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो कॉन्टेंट के बीच ट्रांज़िशन के दौरान, किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना चलाया जाता है. इसमें पेज का मुख्य फ़ोकस वीडियो विज्ञापन होता है. साथ ही, यह व्यूपोर्ट के बड़े हिस्से में दिखता है.
उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो किसी भी अन्य वीडियो कॉन्टेंट का हिस्सा न हो या उससे जुड़ा न हो. साथ ही, जिसे वीडियो में विज्ञापन दिखाने के सही समय या कॉन्टेंट के बीच ट्रांज़िशन के दौरान पूरी स्क्रीन पर दिखाया गया हो.
इन-स्ट्रीमऐसा वीडियो या ऑडियो विज्ञापन जो वीडियो या ऑडियो कॉन्टेंट के दौरान दिखता है. यह ऐसा कॉन्टेंट होता है जिसे देखने या सुनने के लिए उपयोगकर्ता वेबसाइट पर आता है या उस कॉन्टेंट को खोजता है.
उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो उपयोगकर्ता के अनुरोध किए गए वीडियो कॉन्टेंट से पहले, उसके बीच में या बाद में चलाया जाता है.
ऐसा कॉन्टेंट जो काम का नहीं हैसमझ में न आने वाला कॉन्टेंट, जो उपयोगकर्ता के किसी काम का नहीं है (जैसे, फ़िलर टेक्स्ट या "ipsum lorem टेक्स्ट").
कॉन्टेंटप्रकाशक के ज़रिए उपयोगकर्ताओं को मिलने वाले कॉन्टेंट में, प्रकाशक की ओर से जनरेट किया गया कॉन्टेंट, सिंडिकेटेड कॉन्टेंट, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट, ऑर्गैनिक सर्च के नतीजे, विज्ञापन, और अन्य साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक शामिल होते हैं.
डिसप्लेउपयोगकर्ता को दिखने वाली स्क्रीन का ऐसा हिस्सा जिससे उपयोगकर्ता किसी दिए गए समय पर इंटरैक्ट कर रहा है. वेबसाइटों पर, वेब पेज का यह हिस्सा दिखता है. साथ ही, मोबाइल ऐप्लिकेशन पर, मोबाइल ऐप्लिकेशन का यह हिस्सा दिखता है और स्क्रोल किए सकने वाले हिस्से के आस-पास होता है.
निजी डेटाइसमें व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ हर उपयोगकर्ता की पहचान से जुड़ी जानकारी शामिल होती है, जैसे कि पहचान बदलने वाले आइडेंटिफ़ायर
पब्लिशर का कॉन्टेंटउपयोगकर्ताओं को दिखाया गया हर वह कॉन्टेंट, जिसे पब्लिशर ने बनाया और मैनेज किया है. इसमें यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट के साथ-साथ ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसे मूल क्रिएटर की तरफ़ से पब्लिशर ने मैनेज किया है. हालांकि, इसमें विज्ञापन, साइट नेविगेशन, और इनसे मिलते-जुलते कॉन्टेंट के लिंक शामिल नहीं हैं.
विज्ञापन(“Google” क्वालीफ़ायर के बिना) कोई भी विज्ञापन, भले ही वह Google प्लैटफ़ॉर्म पर दिखता हो या नहीं.
साथ में दिखने वाला कॉन्टेंटवीडियो कॉन्टेंट चलने के दौरान दिखने वाला ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो उस मुख्य कॉन्टेंट के साथ दिखाया जाता है जिसके लिए उपयोगकर्ता साइट पर आया है. यहां वीडियो कॉन्टेंट का फ़ोकस न तो इस बात पर होता है कि उपयोगकर्ता ने क्या देखा है और न ही इस पर होता है कि उपयोगकर्ता ने साफ़ तौर पर किस तरह का कॉन्टेंट खोजा है. साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट के प्लेसमेंट, पेज के मुख्य हिस्से में लोड होने चाहिए और डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट होने चाहिए.
उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जिसे म्यूट किए गए वीडियो कॉन्टेंट के शुरू होने से पहले, उसके बीच में या बाद में दिखाया जाता है. यह वीडियो कॉन्टेंट, किसी वेब पेज पर एक छोटे हिस्से के तौर पर दिखता है.
स्क्रीनवह प्लैटफ़ॉर्म जहां उपयोगकर्ता कॉन्टेंट से इंटरैक्ट करता है. हालांकि, उसमें वेब पेजों और ऐप्लिकेशन स्क्रीन के अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.
स्टैंडअलोनयह ऐसा वीडियो विज्ञापन होता है जो किसी दूसरे वीडियो कॉन्टेंट की मौजूदगी के बिना चलाया जाता है. इसमें पेज का फ़ोकस वीडियो विज्ञापन पर नहीं होता है.
उदाहरण: ऐसा वीडियो विज्ञापन जो किसी भी अन्य वीडियो के कॉन्टेंट से अलग हो. साथ ही, जिसे लेख वाले पेज की दाईं ओर मौजूद रेल पर बैनर में दिखाया गया हो.
false
17586298225271371524
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू