H5 Games Ads (बीटा वर्शन) की नीतियां

नीचे दी गई नीतियां पूरी तरह से उन पब्लिशर के इस्तेमाल के लिए हैं जो विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई बीटा का इस्तेमाल करके, H5 Games में हिस्सा ले रहे हैं.

फ़ुल स्क्रीन वाले विज्ञापन 

H5 Games में फ़ुल स्क्रीन वाले विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई के adBreak() फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. ये विज्ञापन, ऐप्लिकेशन में ऐसी जगहों पर दिखाए जाने चाहिए जहां उपयोगकर्ता आम तौर पर एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन पर जाता है. जैसे, अलग-अलग गतिविधियों के बीच में या गेम के अलग-अलग लेवल के बीच में रुकने पर. इन विज्ञापन प्लेसमेंट को नीचे दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

पब्लिशर को फ़ुल-स्क्रीन वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है:

  • जहां विज्ञापन को ऐप्लिकेशन या होस्टिंग पेज की सामान्य कार्रवाई समझने का भ्रम पैदा हो सकता है, उदाहरण के लिए:
    • ऐसे विज्ञापन जो किसी ऐप्लिकेशन या होस्टिंग पेज के खुलने से पहले दिखते हैं–यहां उपयोगकर्ता को इस बात का भ्रम हो सकता है कि विज्ञापन पर क्लिक करना, ऐप्लिकेशन या होस्टिंग पेज के खुलने का हिस्सा है
    • ऐसे विज्ञापन जो ऐप्लिकेशन से एग्ज़िट करने के बाद या होस्टिंग पेज के बंद होने के बाद दिखते हैं
  • ऐसे विज्ञापन जो किसी अन्य फ़ुल स्क्रीन वाले विज्ञापन को बंद करने पर ट्रिगर होते हैं.
  • ऐसे विज्ञापन जो ऐप्लिकेशन या वेब पेज का कॉन्टेंट देखते समय, अचानक दिखते हैं. 
  • ऐसे विज्ञापन जो हर यूज़र इंटरैक्शन के बाद ट्रिगर होते हैं.
  • ऐसे विज्ञापन जो लगातार गेम खेलने और बहुत ज़्यादा इंटरैक्शन के दौरान उपयोगकर्ता को रोकते हैं. 
  • ऐसे विज्ञापन जो यूज़र नेविगेशन और इंटरैक्शन में रुकावट डालते हैं

H5 Games के पब्लिशर सिर्फ़ फ़ुल स्क्रीन वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • ऐसे विज्ञापन जो किसी ऐप्लिकेशन या कॉन्टेंट पेज की स्क्रीन के बीच दिखते हैं,
  • ऐसे विज्ञापन जो गेम कैटलॉग और अलग-अलग गेम के बीच में ट्रांज़िशन पर दिखते हैं
  • ऐसे विज्ञापन जिन्हें 

हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने और उनका पालन करने के बारे में सलाह पाने के लिए:

इनाम वाले विज्ञापन

इनाम वाली विज्ञापन यूनिट की मदद से, उपयोगकर्ताओं को इन-ऐप्लिकेशन आइटम के तौर पर इनाम दिया जा सकता है. ये इनाम वीडियो विज्ञापनों, गेम खेलने देने वाले विज्ञापनों, और सर्वे के साथ इंटरैक्ट करने के लिए दिए जा सकते हैं. ये विज्ञापन सिर्फ़ तब दिखाए जा सकते हैं, जब उपयोगकर्ता साफ़ तौर पर उन्हें देखने का विकल्प चुन लेता है. इसकी मदद से उपयोगकर्ता को, अपने विज्ञापन अनुभव का कंट्रोल मिलता है.

इनाम वाले विज्ञापनों से मिलने वाले इनामों में, पब्लिशर और उपयोगकर्ता के बीच के संबंध के अलावा कोई और वजह नहीं होनी चाहिए, खास तौर पर कोई मॉनेटरी वजह. इसके अलावा, ये इनाम किसी भी तरह की वस्तुओं या सेवाओं के लिए बेचे जाने वाले या बदले जाने वाले नहीं होने चाहिए.

इनाम वाले विज्ञापनों के लिए नीतियां

ये नीतियां, विज्ञापन प्लेसमेंट एपीआई बीटा का इस्तेमाल करने वाले H5 Games में हिस्सा लेने वाले लोगों पर लागू होंगी. इनाम ऑफ़र करने वाले विज्ञापन उन्हें जब भी और जहां भी दिखाए जाएंगे, ये नीतियां लागू हो जाएंगी.

  • इनाम वाले विज्ञापनों के इनामों का लेन-देन, सिर्फ़ पब्लिशर और उपयोगकर्ता के बीच किया जाता है. Google न तो कोई इनाम देता है और न ही किसी इनाम की पुष्टि करता है.
  • पब्लिशर, दूसरों से अपने विज्ञापनों पर क्लिक करने के लिए नहीं कह सकते. इसके अलावा, क्लिक पाने के लिए, वे किसी गलत तरीके का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते. इसमें ये शामिल हैं, लेकिन इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं:
    • विज्ञापन देखने या खोजने के लिए उपयोगकर्ताओं को पैसे ऑफ़र करना या
    • तीसरे पक्ष के लिए पैसे जुटाने का वादा करना या
    • अलग-अलग विज्ञापनों के बगल में गुमराह करने वाली इमेज दिखाना.
  • पब्लिशर, उपयोगकर्ताओं को इनाम वाले विज्ञापनों से जुड़ने के लिए ऐसे वाक्यांशों से प्रोत्साहित नहीं कर सकते हैं जिनसे लगे कि ऐसा करने पर, पब्लिशर को सीधे तौर पर इसका फ़ायदा मिलेगा, जैसे- “हमारी मदद करें” या इससे मिलते-जुलते शब्द.
  • इनाम वाले विज्ञापन ऐसे यूज़र फ़्लो में नहीं दिखाए जाने चाहिए जिसमें पैसे या पैसे में बदले जा सकने वाले इंसेंटिव ऑफ़र किए जा रहे हों (जैसे कि उपहार कार्ड, किसी तरह के सामान या सेवाओं पर छूट, और क्रिप्टो करंसी).
  • इनाम वाले हर इन्वेंट्री विज्ञापन को अलग-अलग दिखाना चाहिए.
  • ऐसे इनाम जो उपलब्ध नहीं हैं: इनाम वाली इन्वेंट्री में, Google Ads दिखाने वाले पब्लिशर ये काम नहीं कर सकते:
    • कोई ऐसा इनाम रखना जिसे रिडीम नहीं किया जा सके या
    • ज़रूरी काम पूरा हो जाने के बाद उपयोगकर्ता को इनाम नहीं दे पाना.
  • किसी भी क्रम में इनाम: इनाम वाली इन्वेंट्री में Google Ads दिखाने वाले पब्लिशर, किसी भी क्रम में इनाम रख सकते हैं. उपयोगकर्ता को इसमें, अलग-अलग इनामों की गुंजाइश दिखनी चाहिए.
  • इनाम की जानकारी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें: इनाम वाली इन्वेंट्री में Google Ads दिखाने वाले पब्लिशर को, नीचे दी गई जानकारी के बारे में साफ़ तौर पर और सही तरीके से बताना चाहिए:
    • ज़रूरी कार्रवाई (उदाहरण के लिए, 'सोने के 100 सिक्के पाने के लिए यह विज्ञापन देखें' या 'गेमिंग एसेसरीज़ पाने के लिए यह विज्ञापन देखें');
      • ज़रूरी कार्रवाई के बारे में बताने के लिए आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आइकॉन के साथ “विज्ञापन” शब्द भी लिखा होना चाहिए, ताकि उपयोगकर्ताओं को पता चल सके कि यह एक विज्ञापन अनुभव है.
    • कार्रवाई को पूरा करने पर इन-ऐप्लिकेशन रिवार्ड (उदाहरण के लिए, 'सोने के 100 सिक्के पाने के लिए विज्ञापन देखें'). ध्यान दें कि इनाम उस ऐप्लिकेशन के अंदर रिडीम किया जा सकने वाला होना चाहिए, जहां इनाम वाला विज्ञापन दिया गया था.
      • इनाम के बारे में बताने के लिए उन आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता आसानी से समझ सकें.

इनाम वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट की खास नीतियां 

इनाम वाली सामान्य इन्वेंट्री की नीतियों के अलावा, इनाम वाले विज्ञापन, फ़ॉर्मैट की इन खास नीतियों के हिसाब से भी होने चाहिए:

  • इनाम वाले विज्ञापन, सिर्फ़ तब ही दिखाए जा सकते हैं, जब उपयोगकर्ता ऐसे विज्ञापन देखने का विकल्प खुद चुनता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता को, इनाम वाले हर विज्ञापन को एक-एक करके देखने का विकल्प चुनना होगा. वह, इनाम वाले विज्ञापनों को अपने-आप दिखाने की सुविधा नहीं चुन सकता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17142332560515110438
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false