उपयोगकर्ता नीति की पहचान करने से जुड़े दिशा-निर्देश

Google कई विज्ञापन उत्पाद और अलग-अलग तरह के विज्ञापन टैग उपलब्ध कराता है. आप चाहे किसी भी तरह के टैग का इस्तेमाल क्यों न करें, आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.

विज्ञापन अनुरोध, आम तौर पर Google को पेज का यूआरएल भेजते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि आपके पेज के यूआरएल में ऐसी कोई चीज़ न हो, जो Google को भेजे जाने वाले विज्ञापन अनुरोधों में शामिल नहीं होनी चाहिए.

खास तौर पर उपयोगकर्ताओं की पहचान नीति में बताया गया है कि प्रकाशकों को ऐसी किसी भी तरह की जानकारी, Google को नहीं भेजनी चाहिए:

  • जिसे Google, व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी मान सके या इसके तौर पर इस्तेमाल कर सके; या
  • जो स्थायी रूप से किसी विशेष डिवाइस की पहचान करती हो (जैसे किसी मोबाइल फ़ोन का खास डिवाइस पहचानकर्ता, जिसे रीसेट नहीं किया जा सकता).

खास तौर पर, यह ज़रूर पक्का करें कि जिन पेजों पर Google की ओर से विज्ञापन दिखाए जाते हैं उन पेजों के यूआरएल में आपकी वेबसाइट पर आने वाले का उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, ईमेल पता या व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य अन्य जानकारी (PII) न शामिल हो.

Google के कुछ उत्पाद आपको मैक्रो, जैसे कि Campaign Manager 360, Google Ad Manager, और Google Ad Manager 360 की मुख्य-मान सुविधाओं से जुड़ने की अनुमति देते हैं. ध्यान रखें कि इन मैक्रो में ऐसी कोई जानकारी नहीं होनी चाहिए जिसे Google इस्तेमाल कर सके या जिसे व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी के तौर पर पहचाना जा सके. इस ज़रूरी शर्त का पालन नहीं किया जाता, तो इसे समझौते का गंभीर उल्लंघन माना जाएगा.

ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख देखें:

मुख्य मेन्यू
6225797427221555390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false