Pixel 5 की सुरक्षा, वारंटी, और नियमों से जुड़ी गाइड (मैन्युअल)

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सही देखरेख और इस्तेमाल

नियमों के पालन की जानकारी

सुलभता की जानकारी

सीमित वारंटी

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

इस गाइड में सुरक्षा से जुड़े उन बुनियादी दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है जो आपके Pixel 5 फ़ोन के साथ मिलने वाली सुरक्षा और वारंटी बुकलेट में दिए गए हैं. साथ ही, इसमें Pixel 5 फ़ोन की सुरक्षा, नियम, और वारंटी के बारे में अतिरिक्त जानकारी शामिल है.

सुरक्षा, पर्यावरण से जुड़ी, और नियमों के पालन की जानकारी के लिए: g.co/pixel/safety या सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद सुरक्षा और नियमों के मैन्युअल पर जाएं.

आपने जिस देश में फ़ोन खरीदा है वहां मिलने वाली वारंटी की जानकारी. इसमें किसी तरह का दावा करने के निर्देश भी शामिल हैं: g.co/pixel/warranty.

आपके डिवाइस के लिए, इलेक्ट्रॉनिक नियमों के लेबल और स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (SAR) के मान की जानकारी के लिए: सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबलपर जाएं.

हर तरह की ऑनलाइन मदद: g.co/pixel/help.

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सावधानचेतावनी: स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में जानकारी; फ़ोन इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें, ताकि आप चोट लगने, परेशानी होने, अपने Pixel 5 फ़ोन के साथ-साथ किसी और प्रॉपर्टी के नुकसान, और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें

फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका

अपने Pixel 5 फ़ोन का इस्तेमाल सावधानी से करें. अगर आप अपना फ़ोन खोलेंगे, गिराएंगे, मोड़ेंगे, जलाएंगे, कुचलेंगे या उसमें छेद करेंगे, तो फ़ोन और उसकी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर Pixel 5 का पिछला कवर या उसकी स्क्रीन टूट गई है, तो फ़ोन का इस्तेमाल न करें. टूटा-फूटा Pixel 5 फ़ोन इस्तेमाल करने से बैटरी ज़्यादा गर्म हो सकती है या इसका इस्तेमाल करने वाले को नुकसान पहुंच सकता है. अपने Pixel 5 फ़ोन को पानी या दूसरी तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है. अगर आपका Pixel 5 फ़ोन भीग जाता है, तो उसे अपने-आप सूखने के लिए छोड़ दें. सुखाने वाली किसी मशीन का इस्तेमाल करके फ़ोन को न सुखाएं.

आपके Pixel 5 फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ैरनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) तापमान के बीच सबसे अच्छी तरह काम करता है. इसे -4° और 113° फ़ैरनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान में ही रखा जाना चाहिए. अपने Pixel 5 फ़ोन को उन जगहों पर न रखें जहां तापमान 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. जैसे कि कार के डैशबोर्ड पर या हीटिंग वेंट के पास. ऐसा करने से फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है, उसकी बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है या उसमें आग लगने का भी खतरा है. अपने Pixel 5 फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर सीधी धूप न पड़ने दें. अगर आपका फ़ोन चार्ज होते समय बहुत गर्म हो जाता है, तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इसके बाद, उसे किसी ठंडी जगह पर ले जाएं और तब तक इस्तेमाल न करें, जब तक वह ठंडा न हो जाए. Pixel 5 फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 2,000 मीटर (6,562 फ़ुट) तक की ऊंचाई पर काम कर सकता है.

गेम खेलने, वीडियो बनाने, फ़्लैशलाइट सेटिंग का इस्तेमाल करने या वीआर जैसे कुछ खास मोड में इस्तेमाल करने पर आपका Pixel 5 फ़ोन सामान्य से ज़्यादा गर्म हो सकता है. इस वजह से हो सकता है कि आपका Pixel 5 फ़ोन, कम पावर वाले मोड में काम करे या कुछ देर के लिए बंद हो जाए. इन मोड का इस्तेमाल करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें.

मरम्मत और सर्विस का तरीका

अपने Pixel 5 फ़ोन की मरम्मत खुद करने की कोशिश न करें. फ़ोन को खोलने से, उसकी पानी के असर से बचने की क्षमता खत्म हो सकती है. साथ ही, आपको चोट भी पहुंच सकती है या इससे फ़ोन को नुकसान हो सकता है.

अगर आपका Pixel 5 फ़ोन ठीक से काम न कर रहा हो या इसे किसी तरह का नुकसान हुआ हो, तो इसका इस्तेमाल न करें और ग्राहक सेवा से संपर्क करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/pixel/contact पर जाएं.

चार्ज करने का तरीका

ध्यान रखें कि इस्तेमाल या चार्ज करते समय, Pixel 5 और इसके पावर अडैप्टर के आस-पास की जगह काफ़ी खुली हो. खराब केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने या नमी होने पर फ़ोन को चार्ज करने से आग लग सकती है. आपको बिजली का झटका या चोट भी लग सकती है. इससे आपके Pixel 5 फ़ोन या आस-पास की दूसरी चीज़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है. अपने Pixel 5 फ़ोन को चार्ज करते समय यह पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर, फ़ोन के पास मौजूद पावर सॉकेट में लगा है और उस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. फ़ोन को ऐसी जगह चार्ज न करें जहां उस पर सीधी धूप पड़े.

फ़ोन को चार्ज करते समय यह पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर, फ़ोन के पास मौजूद पावर सॉकेट से जुड़ा हुआ है और उस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. पावर अडैप्टर को चार्जिंग पॉइंट से निकालते समय सिर्फ़ चार्जिंग केबल नहीं, बल्कि पूरा अडैप्टर निकालें. केबल को न तो मोड़ें और न ही दबाएं. कनेक्टर को भी जबरन किसी पोर्ट में डालने की कोशिश न करें. अगर चार्ज करते समय आपको चार्जर को अनप्लग करने का मैसेज मिलता है, तो अडैप्टर प्लग या चार्जिंग डिवाइस को निकाल दें. फ़ोन को दोबारा चार्ज करने से पहले, यह पक्का कर लें कि चार्जिंग केबल कनेक्टर और फ़ोन का चार्जिंग पोर्ट, दोनों सूखे और पूरी तरह से साफ़ हों.

अपना Pixel 5 सिर्फ़ यूएसबी-सी पीडी चार्जर से चार्ज करें (जैसे फ़ोन के साथ मिला पावर अडैप्टर). इसके अलावा, आप 'Google स्टोर' या Google की मंज़ूरी से सामान को दोबारा बेचने वाली कंपनी (रीसेलर) के पास मौजूद यूएसबी-सी चार्जर से भी चार्ज कर सकते हैं. साथ ही, Google का “इसके लिए बना” बैज देखना न भूलें. ऐसे AC अडैप्टर का इस्तेमाल करें जो आईईसी 60950-1/62368-1 के मुताबिक सीमित पावर सप्लाई आउटपुट के लिए प्रमाणित हो. इसमें 5 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 3 एंपियर; 9 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 2 एंपियर; या दोनों विकल्प हो सकते हैं. साथ ही, यह आईईईई 1725 मानक के तहत तय सीटीआईए सर्टिफ़िकेशन रिक्वायरमेंट्स फ़ॉर बैटरी सिस्टम कंप्लायंस के मुताबिक भी सही होना चाहिए. आपके Pixel 5 के साथ ऐसा ही एक अडैप्टर दिया गया है. सही चार्जिंग डिवाइस इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट भी लग सकती है. इससे फ़ोन या उसके साथ मिले दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंच सकता है.

बिना वायर के चार्ज करना (वायरलेस चार्जिंग)

आपका Pixel 5 फ़ोन Qi के हिसाब से बने या Google की मंज़ूरी वाले वायरलेस चार्जर से चार्ज हो सकता है. वायरलेस चार्जर और अपने Pixel 5 फ़ोन के बीच धातु या चुंबक से बनी कोई चीज़ न रखें, क्योंकि इससे वह गर्म हो सकती है या फ़ोन चार्जिंग में समस्या आ सकती है. सिक्के, गहने, और क्रेडिट कार्ड, ऐसी चीज़ों के उदाहरण हो सकते हैं. अगर आप धातु या चुंबक के बने Pixel 5 केस का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वायरलेस चार्जिंग के पहले केस को निकाल दें. ऐसा न करने से, फ़ोन या चार्जर ज़्यादा गर्म हो सकता है या फ़ोन को चार्ज करने में दिक्कत आ सकती है.

बैटरी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, इस उपकरण को आपके शरीर और डिवाइस से कम से कम 20 से°मी° की दूरी से इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

लंबे समय तक गर्म चीज़ के संपर्क में रहना

Pixel 5 फ़ोन और उसका चार्जर सामान्य इस्तेमाल के दौरान थोड़े गर्म हो जाते हैं. ये दोनों, सतह के तापमान के लिए तय मानकों और पाबंदियों का पालन करते हैं. इस्तेमाल या चार्ज करते समय फ़ोन को लंबे समय तक, सीधे तौर पर या किसी भी दूसरी तरह से त्वचा के संपर्क में न रखें. ज़्यादा देर तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने पर आपको परेशानी या जलन महसूस हो सकती है. अपने फ़ोन या पावर अडैप्टर को पास रखकर न सोएं. साथ ही, उन्हें कंबल या तकिये से न ढकें. अगर आपको त्वचा पर गर्मी का जल्दी एहसास नहीं हो पाता है, तो इस समस्या के बारे में ज़्यादा सतर्क रहें.

बच्चों की सुरक्षा

यह डिवाइस कोई खिलौना नहीं है. आपके फ़ोन में (या इसके साथ मिलने वाले सामान में) छोटे-छोटे पुर्ज़े, प्लास्टिक की चीज़ें, कांच या धातु की बनी चीज़ें, और तेज़ धार वाले पुर्ज़े लगे हो सकते हैं. इनसे चोट लग सकती है या गले में अटकने पर दम भी घुट सकता है. कॉर्ड और केबल, बच्चों के गले में फंस जाते हैं. फ़ोन के कॉर्ड और केबल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें. इन्हें तीन फ़ीट या एक मीटर से ज़्यादा की दूरी पर रखें. बच्चों को फ़ोन और इससे जुड़ी चीज़ों से खेलने न दें. वे खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं. उनकी गलती से फ़ोन खराब हो सकता है. अगर बच्चे छोटे पुर्ज़े निगल लें, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

सुनने की समस्या

लंबे समय तक तेज़ आवाज़ सुनते रहने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है. इसमें तेज़ आवाज़ में संगीत सुनना भी शामिल है. कान को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए, लंबे समय तक तेज़ आवाज़ में सुनने से बचें. लगातार तेज़ आवाज़ और बैकग्राउंड वाला शोर सुनते रहने पर, तेज़ आवाज़ भी धीमी लगने लगती है. हेडफ़ोन या इयरफ़ोन इस्तेमाल करने से पहले जांच लें कि आवाज़ कितनी है.

बैटरी

इस फ़ोन में रीचार्ज हो सकने वाली लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक संवेदनशील चीज़ है. इसके टूटने-फूटने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. बैटरी को निकालने की कोशिश न करें. बैटरी बदलने के लिए Google या Google की मंज़ूरी से सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें. संपर्क जानकारी के लिए g.co/pixel/contact पर जाएं. ज़रूरी जानकारी न रखने वालों से बैटरी बदलवाने पर, आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. गलत बैटरी लगवाने या बिना मान्यता वाली बैटरी का इस्तेमाल करने से आग लगने, विस्फोट होने, रिसाव होने या इस तरह का कोई दूसरा खतरा भी हो सकता है. बैटरी में बदलाव करने, उसे फिर से बनाने या नया रूप देने की कोशिश न करें. बैटरी में छेद करने या उसमें कोई चीज़ डालने, बैटरी को पानी या दूसरी तरल चीज़ में डुबाने या उनके संपर्क में लाने से नुकसान पहुंच सकता है. बैटरी को आग, बहुत ज़्यादा गर्मी, और/या दूसरे खतरों से बचाकर रखें. बैटरी को शॉर्ट सर्किट से बचाएं. बैटरी के अंदरूनी टर्मिनल में धातु या बिजली प्रवाहित करने वाली चीज़ों का संपर्क न होने दें. फ़ोन या बैटरी को गिरने से बचाएं. अगर फ़ोन या बैटरी के गिरने पर किसी तरह का नुकसान होता है या आपको लगता है कि नुकसान पहुंच सकता है, तो इसकी जांच के लिए Google या Google की मंज़ूरी से सेवा देने वाली किसी कंपनी से संपर्क करें. खास तौर पर, जब बैटरी किसी कठोर सतह पर गिर जाए, तो ऐसा करना ज़रूरी है. अगर बैटरी लीक हो रही है, तो उससे निकल रही तरल चीज़ को आंखों, त्वचा या कपड़ों पर न लगने दें. अगर वह चीज़ आंखों में चली गई हो, तो आंखों को मसलें नहीं. आंखों को तुरंत साफ़ पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें.

इस फ़ोन में रीचार्ज हो सकने वाली लिथियम-आयन बैटरी है, जो आईईईई 1725 के निर्देशों और लागू होने वाले दूसरे नियमों का पालन करती है.

फ़ोन को नष्ट, ट्रांसपोर्ट, और रीसाइकल करना

अपने डिवाइस, बैटरी, और उसके साथ मिली दूसरी चीज़ों को अपने इलाके में लागू नियमों के मुताबिक ही नष्ट करें. उसे गलत तरीके से ट्रांसपोर्ट न करें या घरेलू कचरे में न डालें. गलत तरीके से फ़ेंकने पर आग लगने, धमाका होने, और/या दूसरे तरह का खतरा हो सकता है. इसे न तो खोलें, न कुचलें. इसके अलावा, 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा तापमान पर भी न रखें और न ही जलाएं.

पर्यावरण से जुड़ी पाबंदियां

अपने फ़ोन के पुर्ज़ों या अंदर के सर्किट को नुकसान से बचाएं. इसके लिए फ़ोन या इसके साथ मिले दूसरे सामान को धूल भरी, धुएं वाली, गीली या गंदी जगहों या चुंबकीय इलाके के आस-पास इस्तेमाल न करें और न ही ऐसी जगहों पर रखें. फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर सीधी धूप पड़ने से बचाएं. अपना फ़ोन गाड़ी के अंदर या ऐसी जगहों पर न छोड़ें, जहां तापमान 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. जैसे, फ़ोन को कार के डैशबोर्ड, खिड़की की चौखट, किसी हीटिंग वेंट के पास या ऐसे शीशे के पीछे न रखें जिस पर लंबे समय तक सीधी धूप या तेज़ पराबैंगनी रोशनी पड़ती हो. इससे फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है और बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है. साथ ही, आग लगने या विस्फोट होने का खतरा भी हो सकता है.

विस्फोटक वाली जगह

जिन जगहों पर जल्दी आग पकड़ने वाली या विस्फोटक चीज़ें रखी जाती हैं, वहां अपना फ़ोन चार्ज या इस्तेमाल न करें. ऐसी जगहों पर उसे न रखें और न ही ले जाएं. उदाहरण के लिए, गैस स्टेशन, ईंधन डिपो या केमिकल प्लांट. जिन जगहों पर धमाकों से जुड़े काम चल रहे हों या धमाका हो सकता हो वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. ऐसी जगहों पर भी फ़ोन न ले जाएं जहां की हवा में बहुत ज़्यादा मात्रा में जल्दी आग पकड़ने वाले केमिकल, भाप या कण (जैसे कि केमिकल या दाने, धूल या धातु के कण) फैले हों. ऐसी जगहों पर चिंगारी से धमाका होने या आग लगने का खतरा होता है, जिससे गंभीर चोट लग सकती है या मौत भी हो सकती है. जहां इस तरह के खतरे हो सकते हैं वहां की सभी सूचनाओं और संकेतों को ध्यान से देखें.

नेविगेशन

आपका फ़ोन मैप करने और नेविगेट करने की सेवाओं को ऐक्सेस कर सकता है. मैप करने और नेविगेट करने की सेवाएं, चालू डेटा कनेक्शन और जगह की जानकारी पर निर्भर करती हैं जो शायद हर समय या हर इलाके में मौजूद न हों. मैप और निर्देश गलत हो सकते हैं और वास्तविक स्थितियां मैप, तारीख, ट्रैफ़िक, निर्देश, कॉन्टेंट, और दूसरे नतीजों के हिसाब से अलग हो सकती हैं. निर्देशों को ध्यान से देखें. लागू होने वाले ट्रैफ़िक के सभी कानूनों और संकेतों का पालन करें. अपने फै़सलों और सूझ-बूझ का इस्तेमाल करें. साथ ही, मैप करने और नेविगेट करने की सेवाओं का इस्तेमाल अपने खुद के जोखिम पर करें. हर बार इसके इस्तेमाल और उससे मिले नतीजों के लिए आप खुद ज़िम्मेदार होंगे. एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) के ज़रिए नेविगेशन के लिए 'Google स्ट्रीट व्यू' की तस्वीरों के नए संग्रह और बाहर की चमकदार रोशनी की ज़रूरत होती है. यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है.

ध्यान हटना

अगर आप कुछ खास तरह के काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपका ध्यान उस काम से हट सकता है. यह आपके या दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है. कोई भी वाहन या साइकल चलाते समय दुर्घटना से बचने के लिए फ़ोन का इस्तेमाल न करें (कई इलाकों में यह कानूनन जुर्म है). साथ ही, मशीन चलाते समय या ऐसा कोई भी काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल न करें जहां ऐसा करने से कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना हो. मोबाइल फ़ोन, हेडफ़ोन, और हेलमेट के इस्तेमाल से जुड़े स्थानीय कानूनों का पालन करें.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी से संपर्क

आपके फ़ोन की जांच की गई है और यह रेडियो तरंगों के संपर्क से जुड़े ज़रूरी नियमों का पालन करता है. इसे रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा के संपर्क को लेकर तय की गई पाबंदियों के हिसाब से बनाया गया है.

जिन देशों में स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (SAR) की सीमा एक ग्राम टिशू पर औसतन 1.6 वाट/कि॰ग्रा॰ तय की गई है वहां अपने सिर के पास लाकर इस्तेमाल करते समय SAR मान 1.16 वाट/कि॰ग्रा॰ है. अपने शरीर के पास 1.0 से॰मी॰ (0.4 इंच) इस्तेमाल करने पर GD1YQ के लिए यह मान 1.18 वाट/कि॰ग्रा॰ है. सिर के पास लगाकर इस्तेमाल करने पर SAR का मान 1.15 वाट/कि॰ग्रा॰ है, जबकि शरीर से 1 से॰मी॰ (0.4 इंच) GTT9Q के लिए SAR का मान 1.18 वाट/कि॰ग्रा॰ है. जिन देशों में स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (SAR) की सीमा 10 ग्राम टिशू पर औसतन 2 वाट/कि॰ग्रा॰ तय की गई है वहां अपने सिर के पास लाकर इस्तेमाल करते समय SAR का मान 0.96 वाट/कि॰ग्रा॰ है. अपने शरीर से 5 मि॰मी॰ (0.2 इंच) दूर रखकर इस्तेमाल करने पर यह मान 1.39 वाट/कि॰ग्रा॰ है.

आप अपने Pixel 5 फ़ोन के लिए इन सभी जगहों पर लागू SAR मान का पता लगा सकते हैं: सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल पर जाएं.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा से संपर्क को कम करने के लिए, बोलकर इस्तेमाल करने वाले विकल्प को आज़माएं. उदाहरण के लिए, फ़ोन में मौजूद स्पीकरफ़ोन, फ़ोन के साथ मिले हेडफ़ोन या इसी तरह के दूसरे डिवाइस. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर, धातु से बने हुए न हों. दूरी की शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से दूर रखें.

SAR के बारे में ज़्यादा जानकारी आपको नीचे दी गई वेबसाइटों पर मिलेगी:

fcc.gov
icnirp.org
ec.europa.eu
dot.gov.in

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

वायरलेस तकनीक (जैसे कि मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई) के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन करें. आपका फ़ोन यह ध्यान में रखकर बनाया गया है कि वह रेडियो फ़्रीक्वेंसी पर कंट्रोल रखने वाले नियमों के मुताबिक हो. इसके बाद भी वायरलेस तकनीक वाले डिवाइस (जैसे, फ़ोन) के इस्तेमाल से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान हो सकता है. जैसे, हवाई जहाज़ में सफ़र करते समय या उड़ान भरने से पहले, अपना वायरलेस डिवाइस (फ़ोन) सिर्फ़ एयरलाइन के निर्देशों के मुताबिक ही इस्तेमाल करें. हवाई जहाज़ में फ़ोन इस्तेमाल करने से वायरलेस नेटवर्क में रुकावट आ सकती है, विमान चलाने में खतरा हो सकता है या ऐसा करना गैरकानूनी भी हो सकता है. हो सकता है कि आप हवाई जहाज़ मोड में अपना फ़ोन इस्तेमाल कर पाएं.

आपातकालीन संचार

आपातकालीन संचार के लिए वायरलेस डिवाइस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. यह फ़ोन रेडियो सिग्नल के इस्तेमाल से काम करता है, इसलिए ज़रूरी नहीं कि यह हर तरह के हालात में कनेक्ट रहे. आपका फ़ोन एक रीचार्ज होने वाली बैटरी से चलता है, जो तापमान में बदलाव, इस्तेमाल, नुकसान या दूसरी वजहों से खराब हो सकती है. कुछ जगहों पर आपातकालीन जानकारी वायरलेस नेटवर्क पर भी भेजी जाती है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आपके फ़ोन को हमेशा यह जानकारी मिल पाए. ऐसा होना नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूसरी शर्तों पर निर्भर करता है. हो सकता है कुछ सुविधाएं और आपातकालीन जानकारी या संचार का ऐक्सेस सभी इलाकों या भाषाओं में मौजूद न हो.

मेडिकल डिवाइस में रुकावट

आपका फ़ोन, रेडियो और ऐसे दूसरे कॉम्पोनेंट का इस्तेमाल करता है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड बनाती हैं. साथ ही, इसमें चुंबक भी होता है. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड और चुंबक, पेसमेकर या शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइस के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. फ़ोन और चार्जर को हमेशा पेसमेकर या शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइस से सुरक्षित दूरी पर रखें. अगर आपके पास पेसमेकर या शरीर में लगाए गए दूसरे मेडिकल डिवाइस के साथ या इसके आस-पास अपने फ़ोन के इस्तेमाल को लेकर कोई सवाल है, तो फ़ोन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन शरीर में लगे पेसमेकर या दूसरे मेडिकल डिवाइस के काम में रुकावट डाल रहा है, तो फ़ोन को बंद कर दें. मेडिकल डिवाइस से जुड़ी ज़रूरी जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें.

अस्पताल

अगर अस्पताल, दवाखाने या स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देने वाली जगहों पर आपसे वायरलेस डिवाइस बंद करने का अनुरोध किया जाए, तो अपना डिवाइस बंद कर दें. ये अनुरोध इसलिए किए जाते हैं, ताकि संवेदनशील मेडिकल उपकरणों के काम में कोई रुकावट न आए.

स्वास्थ्य से जुड़े काम

आपका फ़ोन और उसमें मौजूद फ़िटनेस ऐप्लिकेशन, मेडिकल डिवाइस का काम नहीं करते हैं. ये सिर्फ़ जानकारी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें बीमारी या दूसरी किसी स्थिति की पहचान करने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही, इन्हें बीमारी से बचाने, उस पर नज़र रखने, उसके इलाज या रोकथाम के लिए भी नहीं बनाया गया है.

सेहत से जुड़ी समस्याएं

फ़ोन इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को सिर में दर्द, दौरे या बेहोशी की समस्याएं हो सकती हैं. ऐसा आंखों के सामने रोशनी की चमक या चमकीली चीज़ों के आने की वजह से होता है. ऐसे लक्षण उन लोगों में देखे जा सकते हैं जिन्हें पहले कभी दौरे या बेहोशी की समस्या नहीं रही है. अगर आपको पहले कभी दौरे, बेहोशी, मिर्गी या ऐसी समस्या हुई है और आप मानते हैं कि इसकी वजह फ़ोन हो सकता है, तो फ़ोन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें. अगर आपको ऐसा कोई भी लक्षण दिखता है जिसके बारे में आपका मानना है कि यह आपके फ़ोन या उसके असर की वजह से हुआ है, तो तुरंत फ़ोन का इस्तेमाल करना बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें. ये लक्षण सिर दर्द, बेहोशी या दौरे के हो सकते हैं.

मांसपेशियों, हड्डियों, और जोड़ों से जुड़ी बीमारियां

फ़ोन की स्क्रीन पर टाइप करने, टैप करने या स्वाइप करने जैसी बार-बार की जाने वाली गतिविधियों की वजह से आपकी उंगलियों, हाथों, कलाइयों, बाहों, कंधों या शरीर के दूसरे हिस्सों में परेशानी महसूस हो सकती है. अगर आपको इस तरह की गतिविधियों से कोई परेशानी होती है, तो फ़ोन का इस्तेमाल करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से सलाह लें.

क्लास 1 लेज़र फ़ोन

सावधानी - Pixel 5 को आईईसी 60825-1: ईडी. 3 के तहत क्लास 1 लेज़र फ़ोन बताया गया है. फ़ोन के डिज़ाइन में ऐसे ऑप्टिक्स और सुरक्षा देने वाले केस लगे हैं जिनसे आपको क्लास 1 से ज़्यादा स्तर के लेज़र रेडिएशन का खतरा नहीं है. यह फ़ोन 8 मई, 2019 के लेज़र नोटिस नंबर 56 में बताए गए आईसी 60825-1 ईडी. 3 के मानकों के अलावा, 21 सीएफ़आर 1040.10 और 1040.11 के मानकों का पालन करता है. ऐसे कंट्रोल, बदलाव या काम करने के तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिनके बारे में यहां नहीं बताया गया है. इससे खतरनाक रेडिएशन का खतरा पैदा हो सकता है.

लेज़र डिवाइस: Google LLC, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043.

सही देखरेख और इस्तेमाल

अपने Pixel 5 फ़ोन का इस्तेमाल करते, संभालकर रखते, साफ़-सफ़ाई करते या उसको फेंकते यानी नष्ट करते समय नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस्तेमाल करने संबंधी तापमान

अपने Pixel 5 फ़ोन को 0° सेल्सियस (32° फ़ैरनहाइट) से कम या 35° सेल्सियस (95° फ़ैरनहाइट) से ज़्यादा तापमान वाली जगहों पर इस्तेमाल न करें और न ही उसे चार्ज करें. डिवाइस के अंदर का तापमान, सामान्य ऑपरेटिंग तापमान से ज़्यादा होने पर डिवाइस, तापमान को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. इस दौरान आपको नीचे दिए गए लक्षण दिख सकते हैं: परफ़ॉर्मेंस और कनेक्टिविटी में कमी, चार्ज नहीं होना या फ़ोन का डिसप्ले या फ़ोन बंद हो जाना. हो सकता है कि फ़ोन जब तापमान को कंंट्रोल करे, तब आप उसका इस्तेमाल न कर पाएं. फ़ोन को किसी ज़्यादा ठंडी (या ज़्यादा गर्म) जगह पर ले जाएं और फिर से इसका इस्तेमाल करने से पहले, कुछ मिनट तक इंतज़ार करें.

देखभाल और साफ़-सफ़ाई

Pixel 5 फ़ोन की सफ़ाई करने से पहले, बिजली कड़कने के दौरान या लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर उसे और अडैप्टर को चार्जिंग से हटा दें. चार्ज करते समय अपने Pixel 5 फ़ोन को साफ़ न करें. ऐसा करने पर आपको चोट लग सकती है या आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. सॉल्वेंट (घुला देने वाले केमिकल) और खुरदरी चीज़ों से फ़ोन को दूर रखें. इनसे फ़ोन की सतह को नुकसान पहुंच सकता है.

मेकअप के सामान, केमिकल, और रंगी हुई चीज़ों (जैसे डेनिम) से हल्के रंग के Pixel 5 फ़ोन और उसके कवर (केस) पर दाग लग सकता है.

हमारा सुझाव है कि हल्के हाथों से बिना लिंट वाले मुलायम कपड़े से Pixel 5 फ़ोन साफ़ करें. निशान, दाग या धूल को साफ़ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. मेकअप या नई जीन्स जैसी किसी चीज़ से निकलकर लगने वाले रंगों को साफ़.करने के लिए, हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें. दाग और मैल के लिए, स्क्रीन वाइप या चश्मा साफ़ करने वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें. पीछे का हिस्सा और किनारे को साफ़ करने के लिए घर के साधारण साबुन या बिना ब्लीच वाले वाइप का इस्तेमाल करें. देखभाल और सफ़ाई के निर्देशों के लिए g.co/pixel/care देखें.

आप अपना Pixel 5 फ़ोन साफ़ करने के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले साधारण कीटाणुनाशक वाइप (टिशू पेपर) या 70 प्रतिशत आइसोप्रोपील अल्कोहल-आधारित वाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, आप इन चीज़ों से ही फ़ोन की स्क्रीन भी साफ़ कर सकते हैं. ब्लीच वाले वाइप (टिशू पेपर) का इस्तेमाल न करें.

पानी से बचने की क्षमता

आपका Pixel 5 फ़ोन आईपी68 के मुताबिक पानी के असर से बच सकता है, लेकिन यह पूरी तरह पानी से सुरक्षित नहीं है. आम तौर पर होने वाली टूट-फूट, मरम्मत या फ़ोन को खोलने की वजह से, पानी के असर से बचने की इसकी क्षमता कम हो सकती है. अपने Pixel 5 फ़ोन को पानी या दूसरी तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है. फ़ोन के साथ मिलने वाला चार्जर और दूसरे सामान (ऐक्सेसरी) में पानी से बचने की क्षमता नहीं होती. इसलिए, इन्हें पानी या दूसरी तरल चीज़ों से बचाकर रखना चाहिए.

चुंबकीय क्षेत्र

अपने Pixel 5 फ़ोन या इसे चार्ज करने वाली केबल के पास ऐसी चीज़ें न रखें जिनमें चुंबक हो या जिन पर चुंबकीय चीज़ों का असर होता हो. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड, बैंक के कार्ड, ऑडियो/वीडियो टेप या चुंबकीय मेमोरी वाले डिवाइस. ऐसा करने से इन चीज़ों में मौजूद जानकारी खो सकती है. जिन चीज़ों में मौजूद जानकारी पर चुंबक का असर होता हो उन्हें इस Pixel 5 फ़ोन से कम से कम 2 इंच (5 से°मी°) दूर रखना चाहिए.

सेवा और सहायता

अपने Pixel 5 फ़ोन की मरम्मत सिर्फ़ Google या Google से मान्यता पा चुकी सेवा देने वाली कंपनी से कराएं. जिन कंपनियों को मान्यता नहीं मिली है उनसे मरम्मत या बदलाव करवाने से फ़ोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है. इससे आपकी वारंटी और नियमों के तहत मिले अधिकारों पर भी असर हो सकता है. मान्यता वाली सेवा के लिए ग्राहक सेवा से संपर्क करें. ऑनलाइन मदद और सहायता के लिए, g.co/pixel/help पर जाएं. अगर आप अपना फ़ोन मरम्मत के लिए भेजते हैं, तो उसके वापस मिलने तक आपको अपने फ़ोन की जगह दूसरा फ़ोन मिल सकता है. सामानों की मरम्मत के लिए नए जैसे किए गए पुर्ज़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मरम्मत या दूसरा फ़ोन लेने से उपयोगकर्ता का सेव किया गया डेटा खो सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी

Pixel 5 के नियमों के पालन की जानकारी, सर्टिफ़िकेशन, और पालन करने से जुड़े निशान, आपके फ़ोन की सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल पर मिलेंगे.

ईएमसी के पालन का एलान

ज़रूरी: यह फ़ोन, इसका पावर अडैप्टर, और इसके बॉक्स में मिलने वाले दूसरे सामान, कई स्थितियों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) का पालन करते हैं. उदाहरण के लिए, खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल का इस्तेमाल इन स्थितियों में शामिल है. यह ज़रूरी है कि सिस्टम की चीज़ों के लिए खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलिविज़न, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाली रुकावट कम की जा सकती है.

नियमों के पालन की जानकारी: संयुक्त राज्य अमेरिका

एफ़सीसी के नियमों का पालन

ध्यान दें: इस फ़ोन की जांच करके तय हुआ है कि यह एफ़सीसी (फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन) के नियमों के भाग 15 के मुताबिक, क्लास बी पर लागू डिजिटल डिवाइस की पाबंदियों का पालन करता है. इन पाबंदियों को लागू करने का मकसद यह है कि ऐसी किसी भी जगह में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट से सुरक्षा मिल सके जहां लोग रहते हैं. यह फ़ोन रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा पैदा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे फैला भी सकता है. अगर इसे निर्देशों के मुताबिक इंस्टॉल और इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह रेडियो संचारों में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट पैदा कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी खास तरीके से इंस्टॉल करने पर कोई रुकावट नहीं आएगी. इस फ़ोन से रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावटें आ रही हैं या नहीं, इसका पता फ़ोन को चालू या बंद करके लगाया जा सकता है. इस्तेमाल करने वाले इंटरफ़ेस को ठीक करने के लिए, नीचे दिए गए तरीकों में से एक या एक से ज़्यादा आज़मा सकते हैं:

  • सिग्नल पाने वाले एंटिना को हिलाएं या उसकी जगह बदलें.
  • फ़ोन और सिग्नल पाने वाले डिवाइस के बीच की दूरी बढ़ाएं.
  • जिस सर्किट में रिसीवर को कनेक्ट किया गया है, फ़ोन को उसके अलावा किसी और सर्किट से कनेक्ट करें.
  • मदद के लिए डीलर या रेडियो/टीवी के अनुभवी से सलाह लें.

जो बदलाव या सुधार साफ़ तौर पर Google ने मंज़ूर नहीं किए हैं उन्हें इस्तेमाल करने पर फ़ोन चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

यह फ़ोन एफ़सीसी के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. नीचे दी गई दो शर्तों को मान कर ही इन्हें चलाया जा सकता है:

  1. इस डिवाइस की वजह से कोई हानिकारक रुकावट नहीं होनी चाहिए.
  2. फ़ोन को आने वाली किसी भी रुकावट का सामना करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे किसी तरह की अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

मॉडल: GD1YQ

ज़िम्मेदार पक्ष:
Google LLC
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043
g.co/pixel/support

कान की मशीन के साथ काम करने की क्षमता (HAC)

आपके Pixel 5 फ़ोन की जांच एएनएसआई C63.19 तकनीकी निर्देशों के मुताबिक की गई है. इसके तहत यह प्रमाणित किया गया है कि इन फ़ोन पर कान की मशीनें काम करती हैं. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा को मापने के दो तरीके हैं:

  • M रेटिंग, सभी आवाज़ों को सुनाने वाली कान की मशीनों के लिए रेडियो फ़्रीक्वेंसी की रुकावट से बचाव का माप है;
  • T रेटिंग वह पैमाना है जो यह बताता है कि फ़ोन का परफ़ॉर्मेंस कैसा है. परफ़ॉर्मेंस की जानकारी तब मिलती है जब इसे इंडक्टिव कपलिंग (टेलीकॉइल) की सुविधा देने वाली कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल किया जाता है.

वायरलेस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिए एफ़सीसी के कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा नियमों के अनुसार, Pixel 5 फ़ोन को M4/T3 रेटिंग मिली है.

एफ़सीसी नियमों के मुताबिक, किसी मोबाइल फ़ोन को कान की मशीन के साथ काम करने लायक तब माना जाता है, जब उसे सभी आवाज़ें सुनाने के लिए M3 या M4 या सिर्फ़ टेलीकॉइल से आने वाली (टेलीफ़ोन वाली) आवाज़ें सुनाने के लिए T3 या T4 रेट किया गया हो.

आपके फ़ोन को कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल की जाने वाली उन वायरलेस तकनीकों के लिए जांचा और रेट किया गया है जिनका इन फ़ोन में इस्तेमाल होता है. हालांकि, हो सकता है कि इन फ़ोन में कुछ ऐसी नई वायरलेस तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो जिनका अभी तक कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल के लिए परीक्षण नहीं किया गया है. यह ज़रूरी है कि आप अपनी कान की मशीन या कॉकलीयर इम्प्लांट का इस्तेमाल करके इस फ़ोन के अलग-अलग फ़ीचर अच्छी तरह से और अलग-अलग जगहों पर आज़मा लें, ताकि यह पता चल सके कि कहीं आपको कोई रुकावट वाली आवाज़ तो नहीं सुनाई दे रही है. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा से जुड़ी जानकारी के लिए, अपनी सेवा देने वाली कंपनी या Google से संपर्क करें. अगर फ़ोन को लौटाने या अदला-बदली करने से जुड़ी नीतियों के बारे में आपका कोई भी सवाल है, तो अपनी सेवा देने वाली कंपनी या जिस कंपनी से आपने फ़ोन खरीदा हो उससे संपर्क करें.

नियमों के पालन की जानकारी: कनाडा

इंडस्ट्री कनाडा (आईसी), क्लास बी

यह क्लास बी डिजिटल डिवाइस CAN ICES-3(B)/NMB-3(B) के मुताबिक है.

Cet appareil numérique de la classe B est conforme à la norme NMB-003 du Canada.

Pixel 5 फ़ोन, आईसी कनाडा के बिना लाइसेंस वाले आरएसएस मानक (मानकों) का पालन करता है. नीचे दी गई दो शर्तों को मान कर ही इसे चलाया जा सकता है:

  1. इस फ़ोन की वजह से किसी रुकावट की संभावना न हो और
  2. इस फ़ोन को आने वाली किसी भी रुकावट का सामना करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

Le présent appareil est conforme aux CNR d'IC Canada applicables aux appareils radio exempts de licence. L'exploitation est autorisée aux deux conditions suivantes;

  1. (1) l'appareil ne doit pas produire de brouillage, et
  2. l'appareil doit accepter tout brouillage radioélectrique subi, même si le brouillage est susceptible d'en compromettre le fonctionnement.

बैंड 5150–5250 मेगाहर्ट्ज़ में चलने वाला डिवाइस सिर्फ़ अंदरूनी इस्तेमाल के लिए है, ताकि दूसरे चैनल के मोबाइल सैटलाइट सिस्टम में नुकसान की संभावना को कम किया जा सके.

les dispositifs fonctionnant dans la bande de 5 150 à 5 250 MHz sont réservés uniquement pour une utilisation à l’intérieur afin de réduire les risques de brouillage préjudiciable aux systèmes de satellites mobiles utilisant les mêmes canaux

नियमों के पालन की जानकारी: यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

Google LLC साफ़ तौर पर यह बताता है कि रेडियो उपकरण: GTT9Q, 2014/53/EU निर्देश (रेडियो फ़ोन दिशा-निर्देश) का पालन करता है.

शर्तों के पालन का एलान (Pixel 5)

निर्देश 2014/53/EU के तहत पाबंदियां और ज़रूरी शर्तें:

यह फ़ोन कमरे के अंदर सिर्फ़ तब इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जब यह AT, BE, BG, CY, CZ, DE, DK, EE, EL, ES, FI, FR, HR, HU, IE, IT, LT, LU, LV, MT, NL, PL, PT, RO, SE, SI, SK, UK, CH, IS, LI, NO, TR में 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो.

फ़्रीक्वेंसी बैंड और पावर

यहां रेडियो फ़ोन के फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी दी गई है.

फ़्रीक्वेंसी पावर
वाई-फ़ाई 2400-2483.5 मेगाहर्ट्ज़ < 20 dBm
वाई-फ़ाई 5150-5250 मेगाहर्ट्ज़ < 23 dBm
वाई-फ़ाई 5250-5350 मेगाहर्ट्ज़ < 23 dBm
वाई-फ़ाई 5470-5725 मेगाहर्ट्ज़ < 23 dBm
वाई-फ़ाई 5725-5850 मेगाहर्ट्ज़ < 14 dBm
ब्लूटूथ: 2400-2483.5 मेगाहर्ट्ज़ < 20 dBm
NFC 13.56 मेगाहर्ट्ज़ < 0 dBuA/m
GSM 900 < 33.5 dBm
GSM 1800 < 30.5 dBm
UMTS बैंड I/VIII < 25 dBm
LTE: 1, 3, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 42 < 25 dBm
LTE: 38 HPUE < 27 dBm
NR: n1, n3, n7, n8, n28, n40, n77, n78 < 25 dBm
NR: n78 HPUE < 27 dBm
वायरलेस पावर ट्रांसफ़र (110-148.5 किलोहर्ट्ज़) < -20 dBuA/m

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

इस तरह के फ़ोन या इनके साथ आने वाले दूसरे सामान के साथ की गई किसी छेड़छाड़ की वजह से या Google के बताये हुए केबल और फ़ोन के अलावा दूसरे केबल और फ़ोन को जोड़ने या बदलने से होने वाली किसी भी रेडियो या टेलिविज़न से जुड़ी रुकावट के लिए Google ज़िम्मेदार नहीं है. अस्वीकार किए गए बदलाव, बदले गए या जोड़े गए केबल और फ़ोन के इस्तेमाल की वजह से आने वाली रुकावटों के लिए इस्तेमाल करने वाले खुद ज़िम्मेदार होते हैं. अगर फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले इन दिशा-निर्देशों को नहीं मानते हैं, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए Google और वे विक्रेता या वितरक ज़िम्मेदार नहीं हैं जिन्हें Google ने ये फ़ोन बेचने का अधिकार दिया है.

वेस्ट इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट (डब्ल्यूईईई) और बैटरी से जुड़े निर्देश

डब्ल्यूईईई निशान का मतलब यह है कि स्थानीय कानूनों और नियमों के मुताबिक, आपके फ़ोन और उसकी बैटरी को घरेलू कूड़े से अलग नष्ट किया जाना चाहिए. जब यह फ़ोन पूरी तरह से नष्ट हो जाए, तो इसके सुरक्षित निपटान या रीसाइकलिंग के लिए इसे स्थानीय सरकारी विभाग की तय की गई जगह पर ले जाएं. आपके फ़ोन, उसके साथ मिले दूसरे इलेक्ट्रिकल सामान, और उसकी बैटरी को अलग-अलग संग्रह करने और रीसाइकलिंग से प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने, इंसान की सेहत की रक्षा करने, और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

आरओएचएस के नियमों का पालन

यह फ़ोन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक फ़ोन (आरओएचएस) में कुछ खास खतरनाक चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक और उसके बदलावों पर यूरोपीय संसद के 2011/65/EU दिशा-निर्देश, और 8 जून 2011 की काउंसिल के निर्देशों के मुताबिक है.

रीच (आरईएसीएच)

आरईएसीएच (रजिस्ट्रेशन, इवैल्यूएशन, ऑथराइज़ेशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, EC नंबर 1907/2006) यूरोपीय संघ का रासायनिक पदार्थों के नियमों से जुड़ा फ़्रेमवर्क है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को आरईएसीएच के बहुत ज़्यादा जोखिम वाली चीज़ों (SVHCs) की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, आप Env-Compliance@google.com पर Google से संपर्क कर सकते हैं.

यूरोपीय संघ के नियमों के मामलों से जुड़े संपर्क का पता है: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson's Quay, Dublin 2, Ireland.

बनाने वाली कंपनी की जानकारी

बनाने वाली कंपनी: Google LLC 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

इंपोर्ट करने वाली कंपनी की जानकारी

इंपोर्ट करने वाली कंपनी: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, Ireland

नियमों के पालन की जानकारी: ऑस्ट्रेलिया

अगर 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी में इन फ़ोन के WLAN फ़ंक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ऐसा खुले में नहीं किया जा सकता. इससे दूसरे चैनलों के मोबाइल सैटलाइट सिस्टम में रुकावट आने का खतरा कम हो जाता है.

ग्राहक सेवा के लिए, 1-800-884-355 पर कॉल करें. मरम्मत के लिए दिए गए सामानों की मरम्मत करने के बजाय उनके बदले उसी तरह का नए जैसा किया गया सामान दिया जा सकता है. सामानों की मरम्मत के लिए नए जैसे किए गए पुर्ज़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर सामानों में उपयोगकर्ता के जनरेट किए गए डेटा को सेव करने की क्षमता है, तो उसकी मरम्मत करने या बदलने से डेटा खो सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी: सिंगापुर

आईएमडीए के नियमों का पालन

नियमों का पालन
आईएमडीए मानक
DA107248

नियमों के पालन की जानकारी: जापान

5 गिगाहर्ट्ज़ (W52/W53) में इस्तेमाल करते समय, डिवाइस का खुले में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है (हाई पावर रेडियो के साथ कम्यूनिकेशन को छोड़कर).

यह एक क्लास बी डिवाइस है. वैसे तो इस फ़ोन को घरेलू वातावरण में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, फिर भी रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल पाने वाले डिवाइस के पास इस्तेमाल किए जाने से इसके सिग्नल कमज़ोर हो सकते हैं. कृपया निर्देश मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

VCCI-B

नियमों के पालन की जानकारी: ताइवान

無線射頻暴露

以 GTT9Q 而言, SAR 標準值: 2.0 वाट/कि॰ग्रा॰, 送測產品實測值為: 0.736 वाट/कि॰ग्रा॰.

台灣法規遵循

使用過度恐傷害視力

  1. 使用30分鐘請休息10分鐘。
  2. 未滿2歲幼兒不看螢幕,2歲以上每天看螢幕不要超過1小時

減少電磁波影響,請妥適使用

經型式認證合格之低功率射頻電機,非經許可,公司、商號或使用者均不得擅自變更頻率、加大功率或變更原設計之特性及功能。

低功率射頻電機之使用不得影響飛航安全及干擾合法通信;經發現有干擾現象時,應立即停用,並改善至無干擾時方得繼續使用

前項合法通信,指依電信法規定作業之無線電通信。低功率射頻電機須忍受合法通信或工業、科學及醫療用電波輻射性電機設備之干擾。

本裝置之使用應避免影響附近雷達系統之操作。

經過格式化的實際儲存空間容量會略減。

ताइवान का आरओएचएस (RoHS)

डिवाइस का नाम:: 18W यूएसबी-सी पावर अडैप्टर, किस तरह की श्रेणी: G1000-US, TC G1000-US, TC G1001-US
設備名稱:交換式電源供應器,型號(型式):G1000-US, TC G1000-US, TC G1001-US


單元\
इकाई
限用物質及其化學符號
प्रतिबंधित पदार्थ और उनके रासायनिक चिह्न
鉛लेड
(Pb)
汞मरकरी
(Hg)
鎘कैडमियम
(Cd)
六價鉻
हेक्सावलेंट
क्रोमियम
(Cr+6)
多溴聯苯
पॉलीब्रोमिनेटेड
बायफिनायल
(PBB)
多溴二苯醚
पॉलीब्रोमिनेटेड
डायफिनायल ईथर
(PBDE)
外殼 कैबिनेट O O O O O O
電子元件
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट
O O O O O
連接器 कनेक्टर O O O O O
電路板 पीसीबी O O O O O O
ट्रांसफ़ॉर्मर O O O O O O
塑膠件
प्लास्टिक कॉम्पोनेंट
O O O O O O
包裝 पैकेजिंग O O O O O O
其它 अन्य O O O O O O

備考1.〝超出0.1 wt %〞及〝超出0.01 wt %〞係指限用物質之百分比含量超出百分比含量基準值。
नोट 1: "0.1 wt% से ज़्यादा" और "0.01 wt%" से ज़्यादा" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा है.

備考2.〝O〞係指該項限用物質之百分比含量未超出百分比含量基準值。
नोट 2: "O" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री का प्रतिशत मौजूदा स्थिति में तय किए गए मान से ज़्यादा नहीं है.

備考3.〝—〞係指該項限用物質為排除項目。
नोट 3: "—" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री छूट से जुड़ी है.

 

डिवाइस का नाम: Pixel 5 मोबाइल फ़ोन, किस तरह की श्रेणी: GTT9Q
設備 / : 移動 , 型號 (型式{ T GTT9Q


單元\
इकाई
限用物質及其化學符號
प्रतिबंधित पदार्थ और उनके रासायनिक चिह्न
鉛लेड
(Pb)
汞मरकरी
(Hg)
鎘कैडमियम
(Cd)
六價鉻
हेक्सावलेंट
क्रोमियम
(Cr+6)
多溴聯苯
पॉलीब्रोमिनेटेड
बायफिनायल
(PBB)
多溴二苯醚
पॉलीब्रोमिनेटेड
डायफिनायल ईथर
(PBDE)
外殼 कैबिनेट O O O O O O
電子元件
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट
O O O O O
連接器 कनेक्टर O O O O O
電路板 पीसीबी O O O O O O
顯示 डिसप्ले O O O O O O
電池 बैटरी O O O O O
包裝 पैकेजिंग O O O O O O
其它 अन्य O O O O O O

備考1.〝超出0.1 wt %〞及〝超出0.01 wt %〞係指限用物質之百分比含量超出百分比含量基準值。
नोट 1: "0.1 wt% से ज़्यादा" और "0.01 wt%" से ज़्यादा" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा है.

備考2.〝O〞係指該項限用物質之百分比含量未超出百分比含量基準值。
नोट 2: "O" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री का प्रतिशत मौजूदा स्थिति में तय किए गए मान से ज़्यादा नहीं है.

備考3.〝—〞係指該項限用物質為排除項目。
नोट 3: "—" यह बताता है कि प्रतिबंधित सामग्री छूट से जुड़ी है.

सुलभता की जानकारी

Pixel 5

ACCESSIBILITY FEATURE

REQUIREMENTS - DESCRIPTION

VALUE

Handset/Hardware information

Touch screen

Does the device have a touch screen

Yes

If the device has a touchscreen, is it capacitive (sometimes referred to as heat activated)

Yes

Key identification

Are individual keys easily discernible to the user

N/A

How are the keys discernible - separate keys, use of ridges to define

N/A

Key centre point distance

What is the distance from the centre point of one number key to another

N/A

Keyboard layout

The keypad is laid out like a QWERTY typewriter keyboard

Yes

Lanyard pin for key ring or lanyard strap

Has a small bar allowing a key ring or neck strap (lanyard) to be attached

No

Differentiation of function keys

The number keys have a different color or shape from the other keys, making them easier to tell apart by touch or by sight

N/A

Shape of device

A. Clam Shell / Flip Phone

B. Candy Bar / Stick

C. Slide

D. Swivel

E. Touchscreen

F. Other

E

Operating system

The operating system and version used by this phone

Android R

Anti-slip features

Has a non-slip coating or ridges to prevent it slipping out of your hand

No

Mobility/Dexterity features

Handset weight

Handset weight including battery

151 grams

Easy Battery Placement

Is battery clearly marked for proper orientation and placement

N/A

Speaker-phone capable

Hands free operation during dialing and after call initiated

Yes

Guarded/recessed keys

Individual keys are recessed or guarded in some way to reduce the chance that you will press the wrong key

N/A

Wireless earphones/headsets

Wireless earphones and headsets, such as Bluetooth headsets, are supported

Yes

Coupling to a device

To allow people to use computers as text terminals. Also allows customized devices to work with the phone. Device can be connected to the phone by using:

 

Cable (an electrical wire)

Yes

Infrared signal (which travels through the air like a radio wave but cannot pass through walls or other solid objects)

No

Bluetooth/wireless LAN (radio signals which travel through the air and may also be able to pass through walls or other solid objects)

Yes

Other connections than those described above (please describe): NFC

Yes

Flat back for table top operation

Has a flat back, so it can be used while it is lying on a table

Yes

Any key answering

The user can answer the call by pressing any key

No

Hand movement

Some controls require you to pinch or twist them with your fingers, or rotate your wrist

Yes

Voice recognition for dialing

Allows you to dial a number by speaking the person's name, if it is stored in your contact list (a personal "telephone book" you create in your phone)

Yes

Voice recognition for accessing features

Allows you to activate features by speaking commands into the phone, reducing the need to use the keypad

Yes

Automatic answering

Enables the phone to pick up a call automatically after a designated number of rings

No

Vision features

Tactile key markers – "F" and "J"

The "F" and "J" keys have raised dots or bumps on them so you can distinguish them by touch (only relevant for phones that have a QWERTY typewriter-style keypad)

N/A

Standard number key layouts

The number keys are laid out in the standard way with 1 2 3 at the top and * 0 # at the bottom

Yes – touchscreen keyboard

Key feedback - tactile

When you press a key you can feel a physical click, so you know it has been pressed

Yes

Key feedback - audible

When you press a key it makes a sound, so you know it has been pressed

Yes

Audible identification of keys - spoken

When you press a number key the number is spoken out, so you know you have pressed the correct one

Yes

Audible identification of keys - functions

The sounds you hear when you press a key are different for number keys and function keys, so you can easily tell them apart

Yes

Adjustable font - style

You can change the font (typeface) used for the text on the display, which may make it easier to read

Yes

Adjustable font - size

You can make the text on the display larger or smaller to make it easier to read

Yes

Personalized shortcuts

You can assign a particular feature to a single key or a short key sequence

Yes

Display characteristics - Adjustable Contrast Control

You can adjust the contrast of the display to make text and symbols easier to see against the background

Yes

Display characteristics - Adjustable Brightness Control

You can adjust the brightness of the display to make it easier to read

Yes

Display characteristics - Main Display Size

Size of the main display

5.96" 19.5:9 aspect ratio

Display characteristics - Main Display Resolution

The number of dots (called pixels) used to display text and images on the main display. More dots mean more detail.

2340 x 1080

Display characteristics - Color Differentiation

The information presented on the display does not rely on color perception for understanding (e.g. you do not have to be able to distinguish red symbols from green symbols)

Yes

Display characteristics - Symbols/Icons

Menus can be displayed using symbols or pictures in a grid layout. This can make them easier for some people to understand or remember

Yes

Display characteristics - Screen Flicker

The main display does not flicker at a rate that could cause problems for people with photo-epilepsy (between 2 Hz and 60 Hz)

Yes

Voice output of caller ID from contacts list

When you receive a call, it speaks the caller's name if it is stored in your contact

No

Voice output of SMS: inbuilt

Can read text messages out loud to you

Yes

Voiced menus

Speaks the menu options, allowing you to access functions even if you cannot read the display

Yes

Alternative format user manual

The user manual is available in alternative formats such as accessible online

Yes

Hearing Features

Vibrating alert

The phone can be set to vibrate when it receives a call or text message or when it gives a warning alert

Yes

Visual alerts - Incoming calls

When a call or text message comes in, it displays a visual alert, such as the caller's name or photo if it is stored in your contact list

Yes

Two-way video communications – using mobile networks

Allows you to make video calls in which you can see the other person and they can see you using your mobile network

Yes

Two-way video communications – using wireless LAN networks

Allows you to make video calls in which you can see the other person and they can see you using your wireless LAN network

Yes

Headset – plug type

The type of plug a headset will need to have so that it can be connected to the phone

USB-C

Hearing aid compatibility

When used with a hearing aid set to the "T" position, the sound is clearer

Yes

Alternative hearing aid technologies

When used with alternative coupling technologies, the sound is clearer

N/A

Messaging Options - MMS

Allows you to send and receive multimedia messages, which can include photographs, audio and video clips

Yes

SMS personalization and reuse

Allows you to create standard text messages that you can quickly send to anyone without having to retype them each time. For example, "I'm in a meeting; I'll call you back"

Yes

Messaging options - Email

Allows you to send and receive email messages

Yes

Internet capability

You can use the phone to browse websites and use other internet-based services

Yes

ADDITIONAL FEATURES & CHARACTERISTICS

Google Pixel 5 is a Touch screen device. However it has the following touch keys : Power and volume control keys

Yes

OPTIONAL FEATURES & ACCESSORIES

The nature of the open operating system and accessibility features mean that some features are provided as part of the Android operating system and as such are subject to change and upgrade during the life of the product

Yes

सीमित वारंटी

सीमित वारंटी Google हार्डवेयर वारंटी सेंटर में उपलब्ध है.

Pixel, Google, G लोगो, और इससे जुड़े निशान और लोगो Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. Wi-Fi® और वाई-फ़ाई लोगो Wi-Fi Alliance के ट्रेडमार्क हैं. Bluetooth® शब्द के निशान और लोगो का मालिक Bluetooth SIG, Inc. है और ये उसके ही रजिस्टर किए हुए ट्रेडमार्क हैं. दूसरे सभी ट्रेडमार्क उससे जुड़े मालिकों की संपत्ति हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18199238784962795812
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false