अपने Pixel फ़ोन पर 'बेहतर नेटवर्क सेटिंग' प्रबंधित करना

आप सीमित डेटा का ऐक्सेस, अपने-आप होने वाले कनेक्शन, प्रॉक्सी सेटिंग जैसी कई नेटवर्क सेटिंग बदल सकते हैं.

अहम जानकारी:

डिवाइस कनेक्ट करने के लिए प्रॉक्सी सेट अप करना
  1. अपने डिवाइस पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. किसी नेटवर्क पर टैप करें.
  4. बदलाव करें संपादित करें इसके बाद बेहतर विकल्प पर टैप करें.
  5. "प्रॉक्सी" में, डाउन ऐरो पर टैप करें नीचे की ओर तीर का निशान. कॉन्फ़िगरेशन टाइप चुनें.
  6. अगर ज़रूरत हो, तो प्रॉक्सी की सेटिंग डालें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

प्रॉक्सी का इस्तेमाल कब करें

एक प्रॉक्सी, डिवाइसों के बीच एक दरवाज़े या सुरंग की तरह होता है. उदाहरण के लिए, घर बैठे अपने ऑफ़िस के नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए आपको प्रॉक्सी इस्तेमाल करने की ज़रूरत हो सकती है.

सीमित डेटा वाले वाई-फ़ाई कनेक्शन के लिए डेटा के इस्तेमाल को नियंत्रित करना
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट को वाई-फ़ाई से कनेक्ट करें.
  2. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  4. उस वाई-फ़ाई नेटवर्क पर टैप करें जिससे आपका टैबलेट कनेक्ट है.
  5. नेटवर्क का इस्तेमाल इसके बाद सीमित डेटा वाले नेटवर्क के तौर पर मानें पर टैप करें.

सीमित डेटा वाले वाई-फ़ाई का इस्तेमाल कब करें

अगर आपके नेटवर्क पर डेटा इस्तेमाल करने की सीमा है, तो वाई-फ़ाई को सीमित डेटा के लिए सेट किया जा सकता है. जब आपका नेटवर्क सीमित डेटा के लिए सेट होता है, तब आपको अपने फ़ोन पर होने वाले डाउनलोड और दूसरे ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल में खर्च होने वाले डेटा पर बेहतर कंट्रोल मिलता है.

अपने फ़ोन का मैक पता ढूंढना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर, "वाई-फ़ाई MAC पता" तक स्क्रोल करें.

Android 10 और इसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन में दूसरा MAC पता होता है. इसे ढूंढने के लिए:

  1. वाई-फ़ाई चालू करें.
  2. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  4. नेटवर्क के नाम के आगे मौजूद, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  5. नीचे की ओर "किसी भी क्रम में लगाए गए MAC पता" तक स्क्रोल करें.

सलाह: अगर आप अपने नेटवर्क के लिए 'माता-पिता के नियंत्रण में' सेट अप कर रहे हैं, तो दोनों मैक पते शामिल करें.

वाई-फ़ाई की और सेटिंग बदलना
 
  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. नेटवर्क की सेटिंग पर टैप करें.
  4. किसी विकल्प पर टैप करें. डिवाइस और Android वर्शन के आधार पर विकल्पों में अंतर होता है.
    • वाई-फ़ाई अपने-आप चालू करें
      सेव किए गए नेटवर्क के पास आते ही अपने-आप वाई-फ़ाई चालू करें.  
    • सार्वजनिक नेटवर्क की सूचना पाएं
      अच्छी क्वालिटी का सार्वजनिक नेटवर्क उपलब्ध होने पर सूचना पाएं.
    • बेहतर सेटिंग
      • सर्टिफ़िकेट इंस्टॉल करें
        डिजिटल सर्टिफ़िकेट आपके डिवाइस की पहचान कर सकते हैं. प्रमाणपत्रों के बारे मेंं जानें.
      • Wi-Fi Direct
        इसकी मदद से, अपने डिवाइस को उन डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है जो Wi-Fi Direct का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए, किसी दूसरे नेटवर्क की ज़रूरत नहीं होती.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5506598756146027348
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false