सुरक्षा और नियमों से जुड़े निर्देश (Pixel 3a और Pixel 3a XL 2019)

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

नियम की जानकारी

अमेरिका

कनाडा

यूरोपीय संघ

सिंगापुर

ऑस्ट्रेलिया

भारत

जापान

ताइवान

सुलभता की जानकारी

फ़ोन की जानकारी कहां मिलेगी

इस गाइड में सुरक्षा के उन बुनियादी दिशानिर्देशों के बारे में खुलकर बताया गया है, जो आपके Pixel 3a और Pixel 3a XL फ़ोन के साथ मिलने वाली सुरक्षा और वारंटी बुकलेट में दिए गए है. इसमें Pixel 3a और Pixel 3a XL की सुरक्षा, नियमों, और वारंटी से जुड़ी दूसरी जानकारी भी दी गई है.

  • सुरक्षा, पर्यावरण से जुड़ी, और नियमों के पालन की जानकारी: g.co/pixel/safety
  • आपने जिस देश में फ़ोन खरीदा है वहां की वारंटी से जुड़ी जानकारी, जिसमें दावा करने के निर्देश भी शामिल हैं: g.co/pixelphonewarranty
  • आपके फ़ोन के लिए इलेक्ट्रॉनिक नियमों के लेबल और स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान: सेटिंग इसके बाद फ़ोन का परिचय इसके बाद नियमों के लेबल.
  • हर तरह की ऑनलाइन मदद:  g.co/pixel/help

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सावधान चेतावनी: स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी; इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें ताकि आप चोट लगने, परेशानी होने, अपने फ़ोन के साथ-साथ किसी और प्रॉपर्टी के नुकसान, और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें

अपने फ़ोन, उसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान या उससे जुड़े हुए दूसरे डिवाइस को नुकसान से बचाने के लिए, नीचे बताई गई सावधानियां बरतें. साथ ही, चोट लगने, परेशानी होने, प्रॉपर्टी के नुकसान या दूसरे संभावित खतरों से बचने के लिए भी इन बातों का खयाल रखें.

फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका

अपने फ़ोन का इस्तेमाल संभलकर करें. अगर आप अपना फ़ोन खोलेंगे, गिराएंगे, मोड़ेंगे, जलाएंगे, कुचलेंगे या उसमें छेद करेंगे तो आप फ़ोन और उसकी बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर फ़ोन की स्क्रीन या पिछला कवर टूट जाए तो उसका इस्तेमाल न करें. खराब हो चुका फ़ोन इस्तेमाल करने से बैटरी ज़्यादा गर्म हो सकती है या इस्तेमाल करने वाले को चोट लग सकती है. अपने फ़ोन को पानी या पानी जैसी दूसरी चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है. अगर आपका फ़ोन भीग जाता है, तो उसे अपने आप सूखने के लिए छोड़ दें. 

इस फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ारेनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) के तापमान पर बेहतर काम करता है. इसे -4° और 113° फ़ारेनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान पर ही रखा जाना चाहिए. अपने फ़ोन को उन जगहों पर न रखें जहां तापमान 113° फ़ारेनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. जैसे, कार के डैशबोर्ड पर या हीटर के पास. ऐसा करने से फ़ोन को नुकसान हो सकता है, उसकी बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है या उसमें आग भी लग सकती है. अपने फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर सीधी धूप पड़ने से बचाएं. अगर आपका फ़ोन चार्ज होते समय बहुत गर्म हो जाए, तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इसके बाद, उसे ठंडी जगह पर ले जाएं और तब तक इस्तेमाल न करें जब तक वह ठंडा न हो जाए.

गेमिंग, वीडियो बनाने, फ़्लैशलाइट सेटिंग का इस्तेमाल करने या VR जैसे कुछ खास मोड में इस्तेमाल करने पर आपका फ़ोन सामान्य से ज़्यादा गर्म हो सकता है. इस वजह से हो सकता है कि आपका फ़ोन, कम पावर वाले मोड में काम करे या कुछ देर के लिए बंद हो जाए. इन मोड का इस्तेमाल करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें.


अगर फ़ोन ठीक से काम न कर रहा हो या उसे किसी तरह का नुकसान हुआ हो, तो ग्राहक सेवा से संपर्क करें और फ़ोन इस्तेमाल न करें. g.co/pixel/support

मरम्मत और सर्विस का तरीका

अपने फ़ोन या उसकी किसी एक्सेसरी की मरम्मत खुद करने की कोशिश न करें. फ़ोन को खोलने से वह खराब हो सकता है या आपको चोट लग सकती है.   

Pixel 3a और Pixel 3a XL की मरम्मत, सिर्फ़ Google या Google से मान्यता पा चुकी सेवा देने वाली कंपनी से ही कराई जानी चाहिए. जिन कंपनियों को मान्यता नहीं है, उनसे मरम्मत या बदलाव करवाने से फ़ोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है. इससे आपकी वारंटी और नियमों के तहत मिले अधिकारों पर असर पड़ सकता है. मान्यता वाली सेवा के लिए ग्राहक सेवा से संपर्क करें. इंटरनेट से मदद पाने के लिए, https://g.co/pixel/help पर जाएं

चार्ज हो रहा है

यह ध्यान रखें कि इस्तेमाल या चार्ज करते समय, पावर अडैप्टर, Pixel 3a, और Pixel 3a XL के आस-पास काफ़ी खुली जगह हो. खराब केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने या नमी होने पर चार्ज करने से आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट भी लग सकती है. इससे फ़ोन या आस-पास की दूसरी चीज़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है. यह ज़रूर जाँच लें कि फ़ोन को चार्ज करते समय, पावर अडैप्टर फ़ोन के पास वाले सॉकेट में लगा हो और उस तक आसानी से पहुंचा जा सके. फ़ोन को ऐसी जगह चार्ज न करें जहां उस पर सीधी धूप पड़े. यह फ़ोन IEC 60950-1 के तहत आगे बताए गए किसी प्रमाणित सीमित पावर स्रोत (LPS) के साथ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है जिसकी रेटिंग: 5 वोल्ट DC, ज़्यादा से ज़्यादा 3 Amp; 9 वोल्ट DC, ज़्यादा से ज़्यादा 2 Amp; या दोनों हो सकती हैं. इस डिवाइस का इस्तेमाल ऐसे AC अडैप्टर के साथ किया जाना चाहिए, जो CTIA से प्रमाणित हो. इसके लिए यह ज़रूरी है कि वह IEEE 1725 मानक के तहत तय बैटरी सिस्टम की शर्तों का पालन करे. इस डिवाइस के साथ सही सर्टिफ़िकेशन वाला AC अडैप्टर दिया जाता है.

अपना फ़ोन सिर्फ़ उसके साथ दिए गए पावर अडैप्टर और केबल के ज़रिए चार्ज करें. इसके अलावा, आप Google स्टोर पर उपलब्ध, खास आपका फ़ोन चार्ज करने के लिए बने (चार्जिंग) डिवाइसों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे चार्ज करने के लिए बनाए गए चार्जिंग डिवाइस इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट भी लग सकती है. इससे फ़ोन या उसके साथ मिले दूसरे सामान को भी नुकसान पहुंच सकता है.

पावर अडैप्टर को चार्ज से निकालते समय सिर्फ़ केबल नहीं, बल्कि पूरा अडैप्टर निकालें. यूएसबी केबल को न तो मोडें और न ही दबाएं. कनेक्टर को भी जबरन किसी पोर्ट में घुसाने की कोशिश न करें. अगर चार्ज करते समय आपको, चार्जर को अनप्लग करने का मैसेज मिलता है, तो अडैप्टर प्लग को डिस्कनेक्ट कर दें. फ़ोन को फिर से चार्ज पर लगाने के पहले अच्छी तरह से देख लें कि चार्जिंग केबल कनेक्टर और फ़ोन का चार्जिंग पॉइंट दोनों सूखे हैं और पूरी तरह से साफ़ हैं.

लंबे समय तक गर्म चीज़ के संपर्क में रहने पर

फ़ोन और उसका चार्जर सामान्य इस्तेमाल के दौरान थोड़े गर्म हो जाते हैं. ये दोनों सतह के तापमान के लिए तय मानकों और पाबंदियों का पालन करते हैं. इस्तेमाल या चार्ज करते समय फ़ोन को लंबे समय तक, सीधे तौर पर या दूसरी तरह से त्वचा के संपर्क में न रखें – ज़्यादा देर तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने पर आपको परेशानी या जलन महसूस हो सकती है. अपने फ़ोन या पावर अडैप्टर के पास न सोएं और उन्हें कंबल या तकिए से न ढकें. अगर आपको त्वचा पर गर्मी का जल्दी एहसास नहीं हो पाता है, तो इस समस्या के बारे में ज़्यादा सतर्क रहें.  

कानों की सुरक्षा

लंबे समय तक तेज़ आवाज़ (इसमें संगीत शामिल है) सुनते रहने से सुनने की ताकत कम हो सकती है. कान को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए, लंबे समय तक तेज़ आवाज़ में सुनने से बचें. लगातार तेज़ आवाज़ और बैकग्राउंड वाला शोर सुनते रहने पर, तेज़ आवाज़ भी धीमी लगने लगती है. हेडफ़ोन या ईयरबड इस्तेमाल करने से पहले जाँच लें कि आवाज़ कितनी है.

कानों की सुरक्षा

बैटरी

इस फ़ोन में रीचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक संवेदनशील हिस्सा है और इसे नुकसान होने पर चोट पहुंच सकती है. बैटरी को निकालने की कोशिश न करें. बैटरी बदलने के लिए Google या Google की मंज़ूरी वाली सेवा कंपनी से संपर्क करें. ज़रूरी जानकारी न रखने वाले पेशेवरों से बैटरी बदलवाने पर आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. गैर मान्यता वाली बैटरी का इस्तेमाल करने से आग लगने, विस्फोट होने, रिसाव होने जैसे और भी खतरे हो सकते हैं. अगर बैटरी लीक हो रही है, तो लीक हो रही तरल चीज़ों को आंखों, त्वचा या कपड़ों पर न लगने दें. अगर वह चीज़ आंखों में चली गई हो, तो आंखों को मसलें नहीं. तुरंत साफ़ पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें. अपने फ़ोन, बैटरी, और उसके साथ मिले दूसरे सामान को अपने इलाके में लागू नियमों के मुताबिक खत्म करें. उन्हें घरेलू कचरे में न डालें. गलत तरीके से फ़ेंकने पर आग लगने, धमाका होने, और/या दूसरे खतरे हो सकते हैं. इसे न तो खोलें, न कुचलें, 113°F (45°C) से ज़्यादा तापमान में नहीं रखें या जलाएं नहीं. 

पर्यावरण से जुड़ी पाबंदियां

अपने फ़ोन के पुर्ज़ों या अंदर के सर्किट को नुकसान से बचाएं. इसके लिए फ़ोन या इसके साथ मिले दूसरे सामान को धूल भरी, धुएं वाली, गीली या गंदी जगहों या चुंबकीय इलाके के आस-पास इस्तेमाल न करें और न ही ऐसी जगहों पर रखें. उसे गर्मी के स्रोतों से दूर रखें और सीधी धूप से बचाएं. अपना फ़ोन गाड़ी के अंदर या ऐसी जगहों पर न छोड़ें, जहां तापमान 113° फ़ारेनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. जैसे, फ़ोन को कार के डैशबोर्ड, खिड़की की चौखट, किसी हीटिंग वेंट के पास या ऐसे शीशे के पीछे न रखें, जिस पर लंबे समय तक सीधी धूप या तेज़ पराबैंगनी रोशनी पड़ती हो. इससे फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है, बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है,
आग लग सकती है या विस्फोट का खतरा भी हो सकता है.

विस्फोटक वाली जगह

जिन जगहों पर जल्दी आग पकड़ने वाली या विस्फोटक चीज़ें रखी जाती हैं, वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. ऐसी जगहों पर उसे न रखें और न ही ले जाएं. उदाहरण के लिए, गैस स्टेशन, ईंधन डिपो या केमिकल प्लांट. जिन जगहों पर विस्फोट से जुड़े काम चल रहे हों, वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. साथ ही, धमाका होने की संभावना वाली जगहों पर भी इसका इस्तेमाल न करें. ये जगहें ईंधन भरने की जगह, ईंधन के भंडार, जहाज़ों के सबसे निचले हिस्से, ईंधन या केमिकल ट्रांसफ़र करने की जगह या उन्हें भंडार में डालने की जगह हो सकती हैं. साथ ही, ऐसी जगहें जहां हवा में केमिकल या दाने, धूल या धातु के कण फैले हों, वहां फ़ोन न ले जाएं. ऐसी जगहों पर चिंगारियों से धमाका होने या आग लगने का खतरा होता है, जिससे गंभीर चोट लग सकती है या मौत भी हो सकती है. ऐसी जोखिम वाली जगहों पर दी गई सभी सूचनाओं और वहां लगाए गए सभी संकेतों का पालन करें.

नेविगेशन  

आपके फ़ोन में मैप करने और नेविगेट करने की सेवाएं शामिल हो सकती हैं. ये सेवाएं एक चालू डेटा कनेक्शन और जगह की जानकारी पर निर्भर करती हैं, जो शायद हर समय उपलब्ध न हो. मैप और दिशा-निर्देश गलत भी हो सकते हैं. अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए दिशा-निर्देशों को ध्यान से देखें. लागू होने वाले सभी ट्रैफ़िक कानूनों और संकेतों का पालन करें.

वास्तविक स्थिति और जोखिम का अनुमान

जब आप Google मैप/Google Earth के मैप वाले डेटा, ट्रैफ़िक की जानकारी, दिशा-निर्देश, और दूसरी सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, तो हो सकता है कि आपको असली हालात, मैप में दिख रहे नतीजों और सामग्री से अलग दिखें. अपनी सूझ-बूझ से और अपनी ज़िम्मेदारी पर Google मैप/Google Earth का इस्तेमाल करें. हर बार इसके इस्तेमाल और उससे मिले नतीजों के लिए, आप खुद ज़िम्मेदार होंगे.

ध्यान हटना

अगर आप कुछ खास तरह के काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपका ध्यान उस काम से हट सकता है. यह आपके या दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है. दुर्घटना से बचने के लिए (और कई देशों में यह कानूनी तौर पर जुर्म है इसलिए), ऐसे काम करते समय अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. जैसे, गाड़ी चलाते समय, साइकिल चलाते समय, मशीनें चलाते समय या कोई दूसरा ऐसा काम करते समय, जहां इसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. मोबाइल फ़ोन, हेडफ़ोन, और हेलमेट के इस्तेमाल से जुड़े स्थानीय कानूनों का पालन करें. 

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

वायरलेस तकनीक (जैसे मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई) के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन करें. आपका फ़ोन यह ध्यान में रखकर बनाया गया है कि वह रेडियो फ़्रीक्वेंसी पर नियंत्रण रखने वाले नियमों के मुताबिक हो. इसके बाद भी वायरलेस तकनीक वाले डिवाइस (जैसे फ़ोन) के इस्तेमाल से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान हो सकता है. जैसे, हवाई जहाज़ में सफ़र करते समय या उड़ान भरने से पहले, अपना वायरलेस डिवाइस (फ़ोन) सिर्फ़ एयरलाइन के निर्देशों के मुताबिक ही इस्तेमाल करें. हवाई जहाज़ में फ़ोन इस्तेमाल करने से वायरलेस नेटवर्क में रुकावट आ सकती है, विमान चलाने में खतरा हो सकता है या ऐसा करना गैरकानूनी भी हो सकता है. हो सकता है कि आप हवाई जहाज़ मोड में अपना फ़ोन इस्तेमाल कर पाएं.

मेडिकल डिवाइस में रुकावट

आपका फ़ोन, रेडियो और ऐसी दूसरी चीज़ों का इस्तेमाल करता है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड बनाती हैं. इसमें चुंबक का भी इस्तेमाल होता है. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड और चुंबक, पेसमेकर या शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइसों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. ये आस-पास मौजूद दूसरे मेडिकल डिवाइसों के काम में भी रुकावट डाल सकते हैं. फ़ोन और उसके चार्जर को हमेशा पेसमेकर के पास वाली त्वचा से 15 सेंटीमीटर (6 इंच) से ज़्यादा दूरी पर रखें. फ़ोन को पेसमेकर या शरीर में लगाए गए या आस-पास मौजूद किसी मेडिकल डिवाइस की तरफ़ न रखें. फ़ोन को शर्ट की ऊपर वाली जेब या पेसमेकर के पास वाली जेब में न रखें. इसे शरीर में लगाए गए दूसरे मेडिकल डिवाइस या आस-पास के मेडिकल डिवाइस के पास की जेब में भी न रखें. अगर आपके पास, पेसमेकर या शरीर में लगाए गए दूसरे मेडिकल डिवाइस, या आस-पास के मेडिकल डिवाइस के नज़दीक अपना Google फ़ोन इस्तेमाल करने को लेकर कुछ सवाल हैं, तो स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कंपनी से सलाह लें. अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन, आपके पेसमेकर या शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइस के कामों में रुकावट डाल रहा है, तो अपना डिवाइस बंद कर दें. डॉक्टर से अपने मेडिकल डिवाइस के इस्तेमाल के बारे में सलाह लें.

अस्पताल

अगर अस्पताल, दवाखाने या स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देने वाली जगहों पर आपसे वायरलेस डिवाइस बंद करने का अनुरोध किया जाए, तो अपना डिवाइस बंद कर दें. ये अनुरोध संवेदनशील मेडिकल उपकरण में होने वाली संभावित रुकावट से बचने के लिए
किए जाते हैं.

बच्चों की सुरक्षा

आपके फ़ोन में (या इसके साथ मिलने वाले सामान में) छोटे-छोटे पुर्ज़े, प्लास्टिक की चीज़ें, और तेज़ धार वाले पुर्ज़े लगे हैं. इनसे चोट लग सकती है या गले में अटकने पर दम भी घुट सकता है. छोटे बच्चे चार्जिंग केबल को गले में डाल सकते हैं जिससे उनका दम घुट सकता है. अपने फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले सामान को छोटे बच्चों से दूर रखें या उन्हें इन चीज़ों से खेलने न दें. वे खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं, या उनकी गलती से फ़ोन खराब हो सकता है. अगर बच्चे छोटे पुर्ज़े निगल लें, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

आपातकालीन संचार

यह फ़ोन रेडियो सिग्नल के इस्तेमाल से चलता है और हो सकता है कि यह हर तरह के हालात में कनेक्ट न रह पाए. आपातकालीन संचार के लिए वायरलेस डिवाइस पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. कुछ जगहों पर आपातकालीन जानकारी वायरलेस नेटवर्क पर भी भेजी जाती है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आपके फ़ोन को हमेशा ये जानकारी मिल पाए. ऐसा होना नेटवर्क कनेक्टिविटी पर निर्भर करता है.

स्वास्थ्य से जुड़े काम

आपका फ़ोन और उसमें मौजूद ऐप्लिकेशन, मेडिकल डिवाइस का काम नहीं करते हैं. ये सिर्फ़ जानकारी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें बीमारी या दूसरी किसी स्थिति की पहचान करने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही, इन्हें बीमारी से बचाने, उन पर नज़र रखने, उनका इलाज करने या उनकी रोकथाम के लिए भी नहीं बनाया गया है.

ठीक से संभालना और इस्तेमाल करना

अपने फ़ोन का इस्तेमाल करते समय, उसे संभालकर रखते समय, साफ़-सफ़ाई करते समय या उसका निपटान करते समय, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

ऑपरेटिंग तापमान

अपने फ़ोन को 0°C (32°F) से कम या 35°C (95°F) से ज़्यादा तापमान वाली जगहों पर इस्तेमाल न करें और न ही उसे चार्ज करें. अगर डिवाइस के अंदर का तापमान, सामान्य ऑपरेटिंग तापमान से ज़्यादा हो जाता है, तब डिवाइस तापमान को नियंत्रित करने की कोशिश करता है. इस दौरान आपको नीचे दिए गए लक्षण दिखाई दे सकते हैं: परफ़ॉर्मेंस और कनेक्टिविटी में कमी, चार्ज नहीं होना या डिसप्ले या फ़ोन का बंद होना. हो सकता है कि डिवाइस जब तापमान को नियंत्रित करे, तब आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएं. फ़ोन को किसी ज़्यादा ठंडी (या ज़्यादा गर्म) जगह पर ले जाएं और फिर से इसका इस्तेमाल करने से पहले, कुछ मिनट तक इंतज़ार करें.

देखभाल और साफ़-सफ़ाई का तरीका

फ़ोन की सफ़ाई करने से पहले, बिजली कड़कने के दौरान या लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर डिवाइस और अडैप्टर को चार्जिंग से हटा दें. सॉल्वेंट (घुला देने वाले केमिकल) और खुरदरी चीज़ों से फ़ोन को दूर रखें जिनसे उसकी सतह को नुकसान पहुंच सकता है. मेकअप के सामान, केमिकल, और रंगी हुई चीज़ों (जैसे डेनिम) से हल्के रंग के फ़ोन कवर (केस) पर दाग लग सकता है. फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान की सफ़ाई करने के लिए, साफ़, नर्म, और सूखे या हल्के गीले कपड़े (पूरा गीला नहीं) का इस्तेमाल करें – साफ़ करते समय यूएसबी पोर्ट और दूसरी दरारों से बचें. फ़ोन या उसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान की सफ़ाई करने के लिए, किसी भी केमिकल वाले डिटर्जेंट (कपड़े धोने वाले साबुन), पाउडर या दूसरे केमिकल एजेंट (जैसे अल्कोहल या बेंज़ीन) का इस्तेमाल न करें. अपने फ़ोन को चार्ज करते समय उसे साफ़ न करें.

चुंबकीय क्षेत्र

अपने फ़ोन, इसके चार्जर या चार्ज करने वाली केबल के पास ऐसी जीच़ें न रखें जिनमें चुंबक हो या जिनपर चुंबकीय चीज़ों का असर होता हो. उदाहरण के लिए, क्रेडिट कार्ड, बैंक के कार्ड, ऑडियो/वीडियो टेप या चुंबकीय मेमोरी वाले डिवाइस. ऐसा करने से इन चीज़ों में मौजूद जानकारी खो सकती है. जिन चीज़ों में मौजूद जानकारी चुंबक को लेकर संवेदनशील हो, उन्हें इस फ़ोन से कम से कम 5 सें.मी. (2 इंच) दूर रखना चाहिए.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा से होने वाले असर

किसी भी दूसरे फ़ोन की तरह, आपके फ़ोन से भी इस्तेमाल के दौरान रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा निकलती है. इंटरनेशनल कमीशन ऑन नॉन-आयनाइज़िंग रेडिएशन प्रोटेक्शन (ICNIRP) के मुताबिक, RF से लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ता है. इसके संपर्क में आने वाले शरीर के टिशू गर्म हो जाते हैं. 

फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) के मुताबिक: “स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों के लिए काम करने वाले समूहों ने कुछ रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि वायरलेस फ़ोन के इस्तेमाल से कैंसर और दूसरी बीमारियां हो सकती हैं. उनका कहना है कि इनसे बड़ों के मुकाबले बच्चों को ज़्यादा खतरा हो सकता है. इन दावों ने भले ही लोगों का ध्यान खींचा है, लेकिन अभी ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि वायरलेस फ़ोन के इस्तेमाल और कैंसर या दूसरी बीमारियों के बीच कोई संबंध है.”

हालांकि, RF के संपर्क में रहने के कुल समय के आधार पर एक खास स्तर (जिसे थ्रेशोल्ड कहा जाता है) से ज़्यादा देर तक संपर्क में रहने और उससे तापमान में होने वाली तेज़ी से स्वास्थ्य पर काफ़ी असर पड़ सकता है. जैसे, बहुत गर्मी से बेहोश हो सकते हैं और टिशू को नुकसान पहुंच सकता है (या टिशू जल सकते हैं). RF के ज़्यादा संपर्क में रहने से होने वाले खतरों से बचने के लिए, बुरा असर डालने के लिए पहचाने गए थ्रेशोल्ड की सीमाएं तय की गई हैं. इन सीमाओं को थोड़ा और कम कर दिया जाता है, ताकि उन प्रभावों से भी बचा जा सके जिन्हें लेकर विज्ञान अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. इन सीमाओं को आम तौर पर स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) के रूप में बताया जाता है. SAR से शरीर में RF ऊर्जा जाने की दर का पता चलता है. SAR की जाँच तब की जाती है, जब फ़ोन से सभी जाँचे गए फ़्रीक्वेंसी बैंड में सबसे ज़्यादा ऊर्जा निकल रही होती है. SAR की सीमाएं सबसे पहले 1996 में अमेरिका में FCC ने तय की थी. इसके बाद इन्हें दूसरी जगहों पर भी अपनाया गया.

SAR के बारे में ज़्यादा जानकारी आपको नीचे दिए गए पन्नों पर मिलेगी:

  • fcc.gov
  • icnirp.org
  • ec.europa.eu


Pixel 3a और Pixel 3a XL की जाँच करके यह प्रमाणित किया गया है कि ये फ़ोन अमेरिका, कनाडा, यूरोपीय संघ, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, भारत, और ताइवान में SAR की सीमाओं का पालन करते हैं. आप अपने Pixel पर इन सभी जगहों में लागू SAR के मानों का पता लगा सकते हैं: सेटिंग इसके बाद  फ़ोन का परिचय इसके बाद नियमों के लेबल.

सेवा और मदद

'ऑनलाइन मदद' और सहायता के लिए, g.co/pixel/help पर जाएं. अगर आप अपना फ़ोन मरम्मत के लिए भेजते हैं, तो उसके वापस मिलने तक आपको दूसरा फ़ोन मिल सकता है.

नियम की जानकारी

Pixel 3a/Pixel 3a XL के लिए नियम की जानकारी, सर्टिफ़िकेशन और पालन करने से जुड़े निशान, आपको अपने फ़ोन पर सेटिंग इसके बाद फ़ोन का परिचय इसके बाद नियमों के लेबल पर मिलेंगे और कुछ क्षेत्रों और देशों में ये फ़ोन के पिछले भाग पर भी मिल जाएंगे.

EMC के पालन करने की घोषणा

ध्यान दें: यह फ़ोन, इसका पावर अडैप्टर और इसके बॉक्स में मिलने वाले दूसरे सामान, कई स्थितियों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (EMC) का पालन करते हैं. उदाहरण के लिए: खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल का इस्तेमाल इन स्थितियों में शामिल है. यह ज़रूरी है कि सिस्टम की चीज़ों के लिए, खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलीविज़न, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाली रुकावट कम की जा सकती है.

नियम की जानकारी: संयुक्त राज्य अमेरिका

FCC के नियमों का पालन

इस उपकरण का परीक्षण किया गया है और इसे FCC नियमों के अनुसार, Class B की सामाओं का पालन करने वाला पाया गया है. इन पाबंदियों को लागू करने का मकसद है कि ऐसी किसी भी जगह में 'नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट' से सुरक्षा मिल सके जहां लोग रहते हैं. यह फ़ोन रेडियो फ़्रीक्वेन्सी वाली ऊर्जा पैदा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे फैला भी सकता है. अगर इसे निर्देशों के मुताबिक इंस्टॉल और इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह रेडियो संचारों में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट पैदा कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी खास तरीके से इंस्टॉल करने पर कोई रुकावट नहीं आएगी. अगर इस उपकरण से रेडियो या टेलीविजन रिसेप्शन में हानिकारक रुकावट आती है, जिसका पता उपकरण को चालू या बंद करके लगाया जा सकता है, तो उपयोगकर्ता को प्रोत्साहित किया जाता है कि वह इनमें से एक या ज़्यादा तरीकों से रुकावट को ठीक करने की कोशिश करे:

  • सिग्नल पाने वाले एंटिना को हिलाएं या उसकी जगह बदलें
  • फ़ोन और सिग्नल पाने वाले डिवाइस के बीच की दूरी बढ़ाएं
  • जिस सर्किट में रिसीवर को कनेक्ट किया गया है, फ़ोन को उसके अलावा किसी और सर्किट से कनेक्ट करें
  • मदद के लिए डीलर या किसी अनुभवी रेडियो/टीवी की खास जानकारी रखने वाले व्यक्ति से सलाह लें

जो बदलाव या सुधार साफ़ तौर पर Google ने मंज़ूर नहीं किए हैं, उन्हें इस्तेमाल करने पर फ़ोन चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

यह फ़ोन FCC के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. नीचे दी गई दो शर्तों को मान कर ही इसे चलाया जा सकता है:

  1. इस फ़ोन की वजह से शायद कोई हानिकारक रुकावट नहीं हो.
  2. इस डिवाइस को किसी भी रुकावट को स्वीकार करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी से संपर्क 

यह फ़ोन रेडियो तरंगों के संपर्क के बारे में बनाए गए संयुक्त राज्य अमेरिका के फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) के नियमों का पालन करता है. इसे FCC की रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) ऊर्जा के संपर्क को लेकर तय की गई पाबंदियों के हिसाब से बनाया गया है. FCC के RF प्रसार के पालन से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए, कुछ बातों का पालन किया जाना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए: इसे शरीर पर पहने जाने वाली चीज़ों में सिर्फ़ बेल्ट पर लगने वाले क्लिप, होल्सटर या उनसे मिलती-जुलती उन चीज़ों पर ही लगा कर इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें धातु बिल्कुल न हो. साथ ही, यह पक्का करना ज़रूरी है कि इन चीज़ों की वजह से फ़ोन (एंटिना समेत) और उपयोगकर्ता के शरीर के बीच कम से कम 10 मिमी की दूरी हो.  

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) की जानकारी  

यह फ़ोन रेडियो तरंगों के संपर्क के बारे में बनाए गए फ़ेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (संयुक्त राज्य अमेरिका) के नियमों का पालन करता है.

अमेरिका की अपनाई गई स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) सीमा एक ग्राम के टिशू के लिए औसतन 1.6 वाट/कि.ग्रा. है. इस तरह के फ़ोन के लिए एफ़सीसी को रिपोर्ट किया गया सबसे ज़्यादा एसएआर (SAR) मान इस सीमा के अंदर है. Pixel 3a और Pixel 3a XL कान के पास या शरीर से 1.0 सें.मी. (0.4 इंच) की दूरी पर होने पर रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं.  पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें.
 

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020E) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.17 वाट/कि.ग्रा., जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020F) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020G) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.15 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020H) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020A) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020B) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो)

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020C) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.33 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

FCC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020D) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.20 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

कान की मशीन के साथ काम करने की क्षमता (HAC)    

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) को ANSI C63.19-2011 तकनीकी निर्देशों के मुताबिक, कान की मशीनों के साथ काम करने के लायक माना और प्रमाणित किया गया है. कान की मशीनों के साथ काम करने की क्षमता के दो मापदंड हैं:
एम रेटिंग, जो सभी आवाज़ों को सुनाने वाली कान की मशीनों के लिए रेडियो फ़्रीक्वेंसी की रुकावट से बचाव का तरीका है; और टी रेटिंग, जो इंडक्टिव कप्लिंग (टेलीकॉइल) सुनने के यंत्र के साथ इस्तेमाल किए जाने पर परफ़ॉर्मेंस का एक माप है.

कान की मशीनों के साथ काम करने वाले Google के फ़ोन की रेटिंग:

  • Pixel 3a (G020E & G020G)            M3/T3
  • Pixel 3a XL (G020A & G020C)        M3/T3

FCC नियमों के अनुसार, किसी मोबाइल फ़ोन को कान की मशीन के साथ काम करने में सक्षम तब माना जाता है जब उसे सभी आवाज़ें सुनाने के लिए M3 या M4, या सिर्फ़ टेलीकॉइल के ज़रिये आने वाली (टेलिफ़ोन वाली) आवाज़ें सुनाने के लिए T3 या T4 रेट किया गया हो.

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि ऊपर दिया गया है) को कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल की जाने वाली कुछ वायरलेस तकनीकों के लिए जाँचा और रेट किया गया है. यह ज़रूरी है कि आप अपनी कान की मशीन या कॉकलीयर इम्प्लांट का इस्तेमाल करके इस फ़ोन के अलग-अलग फ़ीचर अच्छी तरह से और अलग-अलग जगहों पर आज़मा लें, ताकि यह पता चल सके कि कहीं आपको कोई रुकावट वाली आवाज़ तो नहीं सुनाई दे रही है. कान की मशीन के साथ काम करने की क्षमता से जुड़ी जानकारी के लिए, अपनी सेवा देने वाली कंपनी या Google से संपर्क करें. अगर लौटाने या अदला-बदली से जुड़ी नीतियों के बारे में आपका कोई भी सवाल है, तो अपनी सेवा देने वाली कंपनी या जिससे आपने फ़ोन खरीदा हो, उससे संपर्क करें.

Google के डिवाइस, फ़ेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) की ओर से कान की मशीन के साथ काम करने की क्षमता (HAC) के लिए बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

रीसाइक्लिंग

अमेरिका में रीसाइक्लिंग के लिए, g.co/pixel/recycle पर जाएं

नियम की जानकारी: कनाडा

इनोवेशन, विज्ञान और आर्थिक विकास (ISED) कनाडा, क्लास B    

यह क्लास B डिजिटल डिवाइस कनाडा के ICES-003 के मुताबिक है.CAN ICES-3(B)/NMB-3(B).

Cet appareil numérique de la classe B est conforme à la norme NMB-003 du Canada.

नोटिस: ISED कनाडा नियमों के मुताबिक, ऐसे बदलाव करने से इस फ़ोन को चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है जिन्हें Google ने साफ़ तौर से नामंज़ूर कर दिया है.

इनोवेशन, विज्ञान एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट (ISED) कनाडा नोटिस

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) रेडियो स्टैंडर्ड स्पेसिफ़िकेशन (RSS) मानक (या मानकों) के अलावा इनोवेशन, साइंस, एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट कनाडा (ISED या IC) के लाइसेंस का पालन करते हैं. नीचे दी गई दो शर्तों को मान कर ही इसे चलाया जा सकता है:
  1. हो सकता है कि इन डिवाइस की वजह से कोई रुकावट न हो.
  2. इन डिवाइस को आने वाली किसी भी रुकावट का सामना करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल हैं जिनसे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

Le présent appareil est conforme aux CNR d'Industrie Canada applicables aux appareils radio 
exempts de licence. L'exploitation est autorisée aux deux conditions suivantes: 

  1. L'appareil ne doit pas produire de brouillage.

L'utilisateur de l'appareil doit accepter tout brouillage radioélectrique subi, même si le brouillage est susceptible d'en compromettre le fonctionnement.

बैंड 5150–5250 MHz में चलने वाले डिवाइस के अंदरूनी इस्तेमाल के लिए है, ताकि सह-चैनल मोबाइल उपग्रह सिस्टम में नुकसान की संभावना को कम किया जा सके.

les dispositifs fonctionnant dans la bande de 5 150 à 5 250 MHz sont réservés uniquement pour une utilisation à l’intérieur afin de réduire les risques de brouillage préjudiciable aux systèmes de satellites mobiles utilisant les mêmes canaux

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) की जानकारी     

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) की रेडिएटेड आउटपुट पावर, इंडस्ट्री कनाडा (IC) की रेडियो फ़्रीक्वेंसी संपर्क के लिए तय सीमा से कम है. इन फ़ोन को IC रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) संपर्क की सीमाओं के लिए जाँचा गया है और ये उनके मुताबिक हैं. फ़ोन का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाना चाहिए कि सामान्य इस्तेमाल के दौरान ये शरीर के कम से कम संपर्क में आएं.

जब आप Pixel 3a और Pixel 3a XL में से किसी भी फ़ोन को अपने बिल्कुल करीब रखकर इस्तेमाल कर रहे हों (आपके हाथ में या कान पर लगाने के अलावा) तो उसे अपने शरीर से कम से कम 10 मि.मी. की दूरी पर रखें, ताकि आप हर फ़ोन को परखकर तय की गई RF संपर्क की ज़रूरतों को पूरा कर सकें. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों.

IC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020G) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.15 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.19 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो


IC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020C) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.33 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.18 वाट/कि.ग्रा., जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो


इस फ़ोन को कनाडा में इस्तेमाल के लिए प्रमाणित किया गया है. इंडस्ट्री कनाडा की रेडियो उपकरण सूची (REL) में इस फ़ोन की स्थिति, इस वेब पते पर मिल सकती है: http://www.ic.gc.ca/app/sitt/reltel/srch/nwRdSrch.do
RF संपर्क के बारे में कनाडा से जुड़ी ज़्यादा जानकारी इस वेब पते पर भी पाई जा सकती है: http://www.ic.gc.ca/eic/site/smt-gst.nsf/eng/sf08792.html

नियमों की जानकारी: यूरोपीय संघ (EU)

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

Google LLC घोषित करता है कि Pixel 3a और Pixel 3a XL 2014/53/EU निर्देश (रेडियो फ़ोन दिशानिर्देश) का पालन करते हैं.

2014/53/EU निर्देश के तहत पाबंदियां और ज़रूरतें
यह फ़ोन सिर्फ़ कमरे के अंदर तब इस्तेमाल किया जाना चाहिए जब यह AT, BE, BG, CY, CZ, DE, DK, EE, EL, ES, FI, FR, HR, HU, IE, IT, LT, LU, LV, MT, NL, PL, PT, RO, SE, SI, SK, UK, CH, IS, LI, NO, TR में 5150 से 5350 मैगाहर्ट्ज़ फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो. 

 

यूरोपीय अनुरूपता

फ़्रीक्वेंसी बैंड और पावर

यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम
यहां रेडियो फ़ोन के फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी दी गई है.

 

फ़्रीक्वेंसी

पावर

वाई-फ़ाई 2400-2483.5 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 20 dBm

वाई-फ़ाई 5150-5250 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 21 dBm

वाई-फ़ाई 5250-5350 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 21 dBm

वाई-फ़ाई 5470-5725 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 21 dBm

वाई-फ़ाई 5745-5825 मेगाहर्ट्ज़ ज़्यादा से ज़्यादा 14 dBm

ब्लूटूथ: 2400-2483.5 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 18 dBm

NFC 13.56 मेगाहर्ट्ज़

ज़्यादा से ज़्यादा 9 dBuA/m

GSM 900

ज़्यादा से ज़्यादा 34 dBm

GSM 1800

ज़्यादा से ज़्यादा 31 dBm

UMTS बैंड I/VIII

ज़्यादा से ज़्यादा 25.7 dBm

LTE:1, 8, 20, 38, 40

ज़्यादा से ज़्यादा 25.7 dBm

LTE:3 ज़्यादा से ज़्यादा 24.0 dBm
LTE:7,28 ज़्यादा से ज़्यादा 24.5 dBm

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

ये फ़ोन या इनके साथ आने वाले दूसरे सामान में किए गए किसी भी अनधिकृत बदलाव की वजह से, या Google के बताए हुए केबल और फ़ोन के अलावा, अन्य कोई केबल और फ़ोन को जोड़ने या बदलने से होने वाली किसी भी रेडियो या टेलीविज़न से जुड़ी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. नामंज़ूर किए गए बदलाव, बदले गए या जोड़े गए केबल, और फ़ोन के इस्तेमाल की वजह से आने वाली रुकावटों के लिए उपयोगकर्ता खुद ज़िम्मेदार होते हैं. अगर उपयोगकर्ता इन दिशा-निर्देशों को नहीं मानते हैं, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए, Google और वे विक्रेता ज़िम्मेदार नहीं हैं, जिन्हें Google ने ये फ़ोन बेचने का अधिकार दिया है.

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) की जानकारी - यूरोपीय संघ (EU)

ये फ़ोन सामान्य क्लास B के घरेलू वातावरण में इस्तेमाल के लिए तय किए गए हैं.

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) फ़ोन कान के पास इस्तेमाल होने या शरीर से 0.5 सेंटीमीटर की दूरी पर होने पर, रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जब Pixel 3a (G020E) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान 0.89 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.47 वाट/कि.ग्रा. है. 

जाँच करने पर पाया गया है कि Pixel 3a (G020F) को कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान 1.38 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.55 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3a (G020H) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान 1.43 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.56 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3a XL (G020A) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान 1.50 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर 1.62 वाट/कि.ग्रा. है.

जब Pixel 3a XL (G020B) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान 1.36 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर 1.52 वाट/कि.ग्रा. है.

जब 3a XL (G020D) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान 1.26 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.59 वाट/कि.ग्रा. है.
 

वेस्ट इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट (WEEE) और बैटरी से जुड़े निर्देश

बैटरी को कूड़ेदान में ना डालें

वेस्ट इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट (WEEE) से जुड़े दिशा-निर्देशों के लिए ज़रूरी है कि सभी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों (EEE) पर पहिया लगा कचरे की बाल्टी का चिह्न हो, जिस पर क्रॉस का निशान लगा हो. इन उपकरणों में आपका फ़ोन और उसके साथ मिलने वाले सामान भी शामिल हैं. इस निशान का मतलब है कि इन उपकरणों को आम घरेलू कचरे के रूप में नष्ट नहीं किया जाना चाहिए. EEE और उनकी बैटरियों में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों की वजह से, WEEE को आम कचरे के साथ नष्ट करने से पर्यावरण और इंसानों की सेहत को खतरा हो सकता है.

WEEE के निर्देशों के तहत, यूरोपीय संघ के हर सदस्य देश को उसे तोड़ने, उसमें से धातु वापस निकालने, और पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने वाले निपटारे के लिए, WEEE की एक अच्छी-खासी मात्रा इकट्ठा करनी होती है. अपने फ़ोन को फ़ेंकने से पहले, WEEE की मात्रा को कम करने के बारे में थोड़ा सोचें. उदाहरण के लिए, आप उसका फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं, उसे ठीक करवा सकते हैं या उसका और किसी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने फ़ोन को और ज़्यादा समय तक इस्तेमाल करके, आप कचरा कम करेंगे और यूरोपीय संघ के उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेंगे.

यूरोपीय संघ की इस नीति की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि आप अपने WEEE को, इस तरह के कचरे को नष्ट करने के लिए बनी सुविधाओं के पास लौटाने में कितना अहम योगदान देते हैं. इन्हें लौटाने और इकट्ठा करने की उपलब्ध जगहों की जानकारी के लिए, आपको अपने स्थानीय अधिकारी से या जिस विक्रेता से आपने फ़ोन खरीदा हो, उससे संपर्क करना चाहिए.

RoHS के नियमों का पालन

यह फ़ोन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक फ़ोन (RoHS) में कुछ खास खतरनाक चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक और उसके बदलावों पर यूरोपीय संसद के 2011/65/EU दिशानिर्देश, और 8 जून 2011 की काउंसिल के निर्देशों के मुताबिक है.

REACH

REACH (रजिस्ट्रेशन, इवैल्यूएशन, ऑथराइज़ेशन ऐंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, EC नंबर 1907/2006) यूरोपीय संघ का वह नियम है जिससे रसायनों के सुरक्षित प्रोडक्शन और इस्तेमाल पर नज़र रखी जाती है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को REACH के बहुत ज़्यादा जोखिम वाली चीज़ों (SVHCs) की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, आप Env-Compliance@google.com पर Google से संपर्क कर सकते हैं.

यूरोपीय संघ के नियमों के मामलों से जुड़े संपर्क का पता है: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson's Quay, Dublin 2, Ireland.

बनाने वाली कंपनी की जानकारी

बनाने वाली कंपनी: Google Inc., 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

आयात करने वाली कंपनी की जानकारी

आयात करने वाली कंपनी: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, Ireland

नियम की जानकारी: सिंगापुर

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) की जानकारी

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) को EU रेडियो फ़्रीक्वेंसी (RF) संपर्क पाबंदियों के लिए जाँचा गया है और ये उनके मुताबिक हैं. फ़ोन का इस्तेमाल इस तरीके से किया जाना चाहिए कि सामान्य इस्तेमाल के दौरान ये शरीर के कम से कम संपर्क में आएं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों.

जब आप डिवाइस को अपने बिल्कुल करीब रखकर इस्तेमाल कर रहे हों (आपके हाथ में या कान पर लगाने के अलावा) तो उसे अपने शरीर से 5 मि.मी. की दूरी पर रखें, ताकि आप हर फ़ोन को परखकर तय की गई RF संपर्क की शर्तों को पूरा कर सकें.

EU को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020F) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.38 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.55 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

EU को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020B) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.36 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.52 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो
     

नियम की सूचना: ऑस्ट्रेलिया

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) की जानकारी

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) फ़ोन कान के पास इस्तेमाल होने या शरीर से 0.5 सेंटीमीटर की दूरी पर होने पर, रेडियो फ़्रीक्वेंसी से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं.  पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जाँच करने पर पाया गया है कि Pixel 3a (G020F) को कान के पास इस्तेमाल करने पर ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान 1.38 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.55 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3a XL (G020B) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान 1.36 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर 1.52 वाट/कि.ग्रा. है.

इन फ़ोन के लिए डब्ल्यूलैन (WLAN) फ़ंक्शन को 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी सीमा में काम करते वक्त खुले में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इससे दूसरे चैनलों के मोबाइल सैटेलाइट सिस्टम में रुकावट आने का खतरा कम हो जाता है.

नियम की जानकारी: भारत

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (SAR) की जानकारी

आपका फ़ोन एक रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर है. यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड से इंसानी संपर्क को सीमित करने से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करता है. इसे दूरसंचार विभाग, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ("डीओटी") के रेडियो तरंगों से संपर्क के बारे में बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए, खास तौर से डिज़ाइन किया गया है. ये दिशा-निर्देश स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट ("SAR") माप का इस्तेमाल करते हैं. इस माप से यह पता चलता है कि फ़ोन का इस्तेमाल करते समय इंसान का शरीर कितनी मात्रा में रेडियो फ़्रीक्वेंसी सहन कर सकता है (अपने अंदर समा सकता है). भारत में मोबाइल फ़ोन के लिए एसएआर की सीमा, मानव टिशू के 1 ग्राम वजन पर 1.6 वाट/कि.ग्रा. है.

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) का इस्तेमाल कान के पास या शरीर से 1.0 सेंटीमीटर की दूरी पर रखकर करने पर, ये इन निर्देशों का पालन करते हैं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

जब Pixel 3a (G020F) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान 1.19 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर यह मान 1.03 वाट/कि.ग्रा. है. 

जब Pixel 3a XL (G020B) के लिए जाँच की गई तो पाया गया कि इसे कान के पास रखने पर ज़्यादा से ज़्यादा स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (SAR) मान 1.18 वाट/कि.ग्रा. है और शरीर पर ठीक से पहने जाने पर 1.16 वाट/कि.ग्रा. है.

आप SAR मानों को DoT/ दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. 

हालांकि, प्रयोगशाला में की गई ज़्यादातर स्टडी, रेडियो फ़्रीक्वेंसी रेडिएशन के संपर्क और स्वास्थ्य के बीच सीधा संबंध ढूंंढ पाने में नाकाम रहे हैं,
फिर भी DoT ने मोबाइल का इस्तेमाल करते समय बचाव के लिए कुछ तरीके बताए हैं जो नीचे दिए गए हैं:

  • वायरलेस हैंड्स-फ़्री सिस्टम (हेडफ़ोन, हेडसेट) का इस्तेमाल कम पावर वाले ब्लूटूथ इमिटर के साथ करें
  • पक्का करें कि मोबाइल फ़ोन की SAR कम है
  • थोड़े समय के लिए कॉल करें या उसके बजाय मैसेज (एसएमएस) भेजें. यह सलाह खास तौर से बच्चों, नौजवानों, और गर्भवती महिलाओं के लिए है.
  • मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल तभी करें जब सिग्नल अच्छा हो
  • जिन लोगों के मेडिकल इंप्लांट किए गए हैं, उन्हें फ़ोन को इंप्लांट किए गए हिस्से से कम से कम 15 सेंटीमीटर दूर रखना चाहिए
     

रीसाइक्लिंग और ई-कचरा प्रबंधन की घोषणा

Don't put batteries in trash

भारत में, यह लेबल दर्शाता है कि इस फ़ोन को घरेलू कचरे के साथ नहीं फ़ेंका जाना चाहिए. इसे इसके लिए बनाई गई किसी जगह पर ही जमा करना चाहिए ताकि इसमें से धातु और दूसरी काम की चीज़ें निकाली जा सकें.

Google यह घोषणा करता है कि आपका फ़ोन ई-कचरा (प्रबंधन) नियमों, 2016 (जिन्हें आगे "नियम" कहा जाएगा) का पालन करते हुए बनाया और डिज़ाइन किया गया है. यह खास तौर से नियम 16 (1) के मुताबिक है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक चीज़ों का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. साथ ही, इसमें एक जैसी चीजों के लिए वज़न के आधार पर मंज़ूर किए गए ज़्यादा से ज़्यादा कंसंट्रेशन (शेड्यूल II में शामिल अपवादों को छोड़कर) के बारे में बताया गया है.

ई-कचरे के गलत प्रबंधन, निपटारे, गलती से टूटने, नुकसान होने या गलत रीसाइक्लिंग से कई जोखिम हो सकते हैं, जिनमें आग लगना, विस्फोट होना और/या दूसरे खतरे शामिल हैं. लेकिन ये इन्हीं तक सीमित नहीं हैं. इसके अलावा कचरे का अनियंत्रित रूप से निपटारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही, पर्यावरण पर इसके गलत प्रभाव हो सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से इन संसाधनों का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. कुछ ई-कचरे में खतरनाक रसायन होते हैं जिन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर, पानी, मिट्टी, और दूसरे प्राकृतिक संसाधन ज़हरीले हो सकते हैं. इन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पौधों, जानवरों, और इंसानों को नुकसान पहुंच सकता है.

नियम की जानकारी: जापान

5GHz (W52/W53) में इस्तेमाल करते समय, डिवाइस का खुले में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है (5.2GHz हाई पावर डेटा कम्यूनिकेशन सिस्टम बेस स्टेशन या रिले स्टेशन से ट्रांसमिशन किए जाने के अलावा). 

5 GHz(W52、W53)周波数帯の場合、端末の使用は屋内のみに制限されます(登録局との通信を除く)
यह एक क्लास बी उपकरण है. वैसे तो इस उपकरण को घरेलू वातावरण में उपयोग के लिए बनाया गया है,
फिर भी इसे रेडियो या टेलीविज़न रिसीवर के पास उपयोग किए जाने से रिसेप्शन कमज़ोर हो सकता है. कृपया निर्देश मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.                                                                 VCCI-B   

この装置は、クラスB機器です。この装置は、住宅環境で使用することを目的とし
ていますが、この装置がラジオやテレビジョン受信機に近接して使用されると、受
信障害を引き起こすことがあります。
取扱説明書に従って正しい取り扱いをして下さい。                                           VCCI-B     

Pixel 3a और Pixel 3a XL (जैसा कि बताया गया है) फ़ोन का इस्तेमाल कान के पास या शरीर से 5 मि.मी. की दूरी पर रखकर करने पर, ये जापान के SAR नियमों से जुड़े निर्देशों का पालन करते हैं. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाले दूसरे सामान, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से उचित दूरी पर रखें. 

MIC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a (G020H) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.18 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.22 वाट/कि.ग्रा. जब इसे शरीर पर ठीक से पहना गया हो

MIC को रिपोर्ट किए गए Pixel 3a XL (G020D) के ज़्यादा से ज़्यादा SAR मान इस प्रकार हैं:

  • 1.02 वाट/कि.ग्रा. जब आपने इसे कान पर लगाया हुआ हो
  • 1.33 वाट/कि.ग्रा. जब यह शरीर के काफ़ी नज़दीक हो

नियम की जानकारी: ताइवान

無線射頻暴露
 
以 Pixel 3a (G020F) 而言, SAR標準值2.0W/kg;送測產品實測值為1.09 वाट/कि.ग्रा.
以 Pixel 3a XL (G020B) 而言, SAR標準值2.0वाट/कि.ग्रा.;送測產品實測值為1.13 वाट/कि.ग्रा. 

台灣法規遵循

使用過度恐傷害視力

  1. 使用30分鐘請休息10分鐘。
  2. 未滿2歲幼兒不看螢幕,2歲以上每天看螢幕不要超過1小時

減少電磁波影響,請妥適使用
 
經型式認證合格之低功率射頻電機,非經許可,公司、商號或使用者均不得擅自變更頻率、加大功率或變更原設計之特性及功能。
 
低功率射頻電機之使用不得影響飛航安全及干擾合法通信;經發現有干擾現象時,應立即停用,並改善至無干擾時方得繼續使用
 
前項合法通信,指依電信法規定作業之無線電通信。低功率射頻電機須忍受合法通信或工業、科學及醫療用電波輻射性電機設備之干擾。

本裝置之使用應避免影響附近雷達系統之操作。
  
Pixel 3a :內建主記憶體硬體容量:64 GB, 使用者可使用主記憶體容量至少:51 GB
Pixel 3a XL:內建主記憶體硬體容量:64 GB, 使用者可使用主記憶體容量至少:51 GB

Taiwan RoHS 

Taiwan RoHS 

Taiwan RoHS

मॉडल:
Pixel 3a:       G020E, G020F, G020G, G020H 
Pixel 3a XL:  G020A, G020B, G020C, G020D
 

सुलभता की जानकारी

Pixel 3a

सुलभता सुविधा ज़रूरतें - जानकारी खासियत

हैंडसेट/हार्डवेयर की जानकारी

टच स्‍क्रीन  क्या फ़ोन में टच स्क्रीन है हां
अगर फ़ोन में टच स्क्रीन है, तो क्या वह कैपेसिटिव है (जिसे कभी-कभी हीट एक्टिवेटेड भी कहा जाता है) हां
बटनों की पहचान क्या अलग-अलग बटन, इस्तेमाल करने वाले को आसानी से समझ में आने लायक हैं लागू नहीं – टचस्क्रीन कीबोर्ड और पैड (पावर और वॉल्यूम को छोड़कर)
बटनों को कैसे समझा जा सकता है - अलग-अलग बटन, उनका पता लगाने के लिए उभारों का इस्तेमाल लागू नहीं
बटन के केंद्र बिंदु से दूरी एक संख्या के बटन का केंद्र बिंदु, दूसरी संख्या के बटन के केंद्र बिंदु से कितनी दूर है लागू नहीं
कीबोर्ड का लेआउट कीपैड का लेआउट QWERTY टाइपराइटर कीबोर्ड जैसा है हां
की-रिंग या लैनयार्ड स्ट्रैप के लिए लैनयार्ड पिन इसमें एक छोटा सा बार है जिससे की-रिंग या नेक स्ट्रैप (लैनयार्ड) को जोड़ा जा सकता है नहीं
फ़ंक्शन बटनों का फ़र्क नंबर बटनों का रंग या आकार दूसरे बटनों से अलग है, जिसकी वजह से छूकर या देखकर उनके बीच आसानी से फ़र्क बताया जा सकता है लागू नहीं
डिवाइस का आकार A. क्लैम शेल / फ़्लिप फ़ोन
B. कैंडी बार / स्टिक
C. स्लाइड
D. घूमने वाला (स्विवल)
E. टचस्क्रीन
F. अन्य
B, E
ऑपरेटिंग सिस्टम इस फ़ोन में इस्तेमाल किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन Android P
फ़ोन फिसलने से रोकने वाली सुविधाएं इसमें न फिसलने वाली कोटिंग या उभार है जिससे यह आपके हाथ से न फिसले नहीं

चलने-फिरने / हाथों से काम करने में दक्षता से जुड़ी सुविधाएं

हैंडसेट का वज़न बैटरी के साथ हैंडसेट का वज़न 147 ग्राम
बैटरी लगाने का आसान तरीका क्या बैटरी पर सही स्क्रीन की दिशा और प्लेसमेंट बताने के लिए साफ़ तौर पर निशान बने हुए हैं लागू नहीं
स्पीकर-फ़ोन की सुविधा डायल करते समय और कॉल लगने के बाद हैंड्स फ़्री मोड इस्तेमाल किया जा सकता है हां
सुरक्षित/धंसे हुए बटन अलग-अलग बटन इस तरह से धंसे हुए या सुरक्षित होते हैं जिससे गलत बटन दबाने की संभावना कम हो जाती है नहीं
वायरलेस ईयरफ़ोन/हेडसेट ब्लूटूथ हेडसेट जैसे वायरलेस इयरफ़ोन और हेडसेट इसके साथ काम करते हैं हां
किसी डिवाइस से जोड़ना (कपलिंग) लोगों को कंप्यूटर का इस्तेमाल, लेख टर्मिनल के रूप में करने की अनुमति देने के लिए. साथ ही, पसंद के मुताबिक बनाए गए डिवाइस को फ़ोन के साथ काम करने की मंज़ूरी देता है. डिवाइस को नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है:  
  • केबल (तार)
हां
  • इंफ़्रारेड सिग्नल (जो रेडियो तरंग की तरह हवा में गुज़रता रहता है लेकिन दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार नहीं जा सकता)
नहीं
  • ब्लूटूथ/वायरलेस LAN (रेडियो सिग्नल जो हवा से होकर गुज़रते हैं और दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार भी जा सकते हैं)
हां
  • ऊपर बताए गए कनेक्शन के अलावा दूसरे कनेक्शन (कृपया पूरी जानकारी दें): … … … … … …
नहीं
मेज़ पर रखकर इस्तेमाल करने के लिए पीछे का हिस्सा सपाट होना इसके पीछे का हिस्सा सपाट है, ताकि इसे मेज़ पर रख कर भी इस्तेमाल किया जा सके हां
किसी भी बटन से जवाब देना इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति किसी भी बटन को दबाकर कॉल का जवाब दे सकता है नहीं
हाथ की हरकत आपको कुछ नियंत्रणों के लिए उंगलियों से पिंच करना या मोड़ना होगा या कलाई घुमानी होगी नहीं
डायल करने के लिए आवाज़ की पहचान आप किसी व्यक्ति का नाम बोलकर नंबर डायल कर सकते हैं, बशर्ते वह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची (एक निजी "टेलीफ़ोन बुक" जो आप अपने फ़ोन पर बनाते हैं) में हो हां
सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आवाज़ की पहचान आप फ़ोन में कमांड बोलकर सुविधाएं चालू कर सकते हैं जिससे कीपैड का इस्तेमाल कम करना पड़ता है हां
अपने आप जवाब तय की गई संख्या में घंटी बजने के बाद, फ़ोन अपने आप कॉल का जवाब देता है नहीं

देखने से जुड़ी सुविधाएं

छूने लायक बटन मार्कर – "F" और "J" "F" और "J" बटनों में उभरे हुए बिंदु या उभार होते हैं ताकि आप छूकर उनमें फ़र्क कर सकें (ऐसा सिर्फ़ उन फ़ोन में होता है जिनमें QWERTY टाइपराइटर-स्टाइल वाला कीपैड होता है) नहीं
संख्या वाले बटन का मानक लेआउट नंबर बटन का लेआउट मानक तरीके से बनाया गया है, जिसमें 1 2 3 सबसे ऊपर होते हैं और * 0 # सबसे नीचे होते हैं हां – टचस्क्रीन
बटन का फ़ीडबैक - छुआ जा सकता है जब आप किसी बटन को दबाते हैं, तो आपको साफ़ तौर पर क्लिक करने का अहसास होता है, जिससे आप जान जाते हैं कि उस बटन को दबाया गया है हां
HW कुंजियों के लिए, सॉफ़्ट कुंजियों के लिए हैप्टिक
बटन का फ़ीडबैक - सुना जा सकता है जब आप किसी बटन को दबाते हैं, तो उससे एक आवाज़ सुनाई देती है जिससे आप जान जाते हैं कि उस बटन को दबाया गया है हां
बटनों को सुनकर पहचानना - बोला गया जब आप कोई नंबर वाला बटन दबाते हैं, तो वह नंबर बोला जाता है जिससे आप जान जाते हैं कि आपने सही नंबर दबाया है नहीं (जब तक कि स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल न किया जा रहा हो)
बटनों को सुनकर पहचानना - फ़ंक्शन कोई बटन दबाने पर आपको जो आवाज़ सुनाई देती है वह नंबर बटनों और फ़ंक्शन बटनों के लिए अलग-अलग होती है, इसलिए आप उनके बीच आसानी से फ़र्क कर सकते हैं हां
बदला जा सकने वाला फ़ॉन्ट - स्टाइल आप डिसप्ले पर लेख के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट (टाइपफ़ेस) को बदल सकते हैं जिससे इसे पढ़ना आसान हो सकता है नहीं
छोटा-बड़ा किया जा सकने वाला फ़ॉन्ट - आकार आप डिसप्ले पर दिखाई देने वाले लेख को बड़ा या छोटा कर सकते हैं ताकि उसे पढ़ना आसान बनाया जा सके हां
मनमुताबिक बनाए गए शॉर्टकट आप किसी एक बटन को या कई बटनों को एक के बाद एक दबाने पर कोई खास सुविधा असाइन कर सकते हैं हां
डिसप्ले की विशेषताएं - कंट्रास्ट को कम या ज़्यादा करने की सुविधा आप डिसप्ले का कंट्रास्ट बदल सकते हैं ताकि टेक्स्ट और संकेत बैकग्राउंड के ऊपर आसानी से देखे जा सकें

नहीं

टेक्स्ट और रंग का कंट्रास्ट बदलने की सुविधा है

डिसप्ले की विशेषताएं - रोशनी को कम या ज़्यादा करने की सुविधा आप डिसप्ले की रोशनी बदल सकते हैं ताकि उसे पढ़ना आसान बनाया जा सके हां
डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले आकार मुख्य डिसप्ले का आकार 62.1 x 127.65 मिमी
डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले का रिज़ॉल्यूशन मुख्य डिसप्ले पर लेख और इमेज दिखाने के लिए कई बिंदुओं (जिन्हें पिक्सेल कहा जाता है) का इस्तेमाल किया जाता है. जितने ज़्यादा बिंदु, इमेज की उतनी बेहतर क्वालिटी. 1080 x 2220
डिसप्ले की विशेषताएं - रंगों में फ़र्क़ डिसप्ले पर दी गई जानकारी के लिए चीज़ों को रंग के आधार पर समझना आना ज़रूरी नहीं है (उदाहरण के लिए, यह ज़रूरी नहीं कि आप लाल संकेतों और हरे संकेतों में फ़र्क़ कर सकते हैं या नहीं) हां 
डिसप्ले की विशेषताएं - संकेत/आइकॉन मेन्यू को ग्रिड लेआउट में संकेतों या तस्वीरों का इस्तेमाल करके दिखाया जा सकता है. ऐसा करने से कुछ लोगों को लिए इन्हें समझना या याद रखना आसान हो सकता है. हां
डिसप्ले की विशेषताएं - स्क्रीन की झिलमिलाहट मुख्य डिसप्ले में इतनी झिलमिलाहट नहीं होती है जिससे कि देखने वाली चीज़ों से घबराहट की समस्या (फ़ोटो-एपिलेप्सी) वाले लोगों को परेशानी हो (2 हर्ट्ज़ और 60 हर्ट्ज़ के बीच) हां
संपर्क सूची से कॉलर आईडी का वॉइस आउटपुट जब आपको कोई कॉल आता है, तब यह कॉल करने वाले का नाम बोलता है, बशर्ते कॉल करने वाले का नाम आपकी संपर्क सूची में हो नहीं
मैसेज (एसएमएस) का वॉइस आउटपुट: फ़ोन में पहले से उपलब्ध मैसेज को ज़ोर से पढ़कर सुना सकता है हां
आवाज़ वाला मेन्यू मेन्यू के विकल्प बोलकर सुनाता है, जिससे आप डिसप्ले को न पढ़ पाने के बावजूद फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

'टॉकबैक' का इस्तेमाल करना

दूसरे फ़ॉर्मैट में उपलब्ध 'इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' 'इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' दूसरे फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं, जैसे कि इन्हें ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है. हां

सुनने में मदद करने वाली सुविधाएं

वाइब्रेशन (कंपन) अलर्ट फ़ोन इस तरह सेट किया जा सकता है कि जब कोई कॉल या मैसेज आए या जब यह कोई चेतावनी का अलर्ट दे तब यह कंपन (वाइब्रेशन) करे हां
दिखाई देने वाले अलर्ट- इनकमिंग कॉल फ़ोन पर कोई कॉल या मैसेज आने पर, यह एक दिखाई देने वाला अलर्ट दिखाता है जैसे कि कॉलर का नाम या फ़ोटो, बशर्ते वह आपके संपर्क में पहले से हो हां
दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके यह आपको वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है जिसमें मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके आप और जिसे आपने कॉल किया है, दोनों एक-दूसरे को देख सकते हैं हां
दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके यह आपको वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है जिससे वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके आप कॉल करने वाले व्यक्ति को देख सकते हैं और वह व्यक्ति भी आपको देख सकता है हां
हेडसेट – प्लग का प्रकार फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए हेडसेट में किस प्रकार का प्लग होना चाहिए 3.5 मि.मी.
कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा "T" स्थिति पर सेट की गई कान की मशीन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर, आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है हां
कान की मशीन से जुड़ी दूसरी तकनीक जोड़े जाने की दूसरी तकनीकों (कपलिंग) के साथ इस्तेमाल करने पर आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है लागू नहीं
मैसेज सेवा विकल्प - मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस) आपको मल्टीमीडिया मैसेज भेजने और पाने की सुविधा देता है, जिसमें फ़ोटोग्राफ़, ऑडियो और वीडियो क्लिप शामिल हो सकते हैं हां
मैसेज (एसएमएस) को मनमुताबिक बनाना और फिर से इस्तेमाल करना आपको मानक मैसेज लिखने की सुविधा देता है जिसे आप हर बार फिर से टाइप किए बिना झटपट किसी को भी भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए, "मैं मीटिंग में हूं; मैं वापस आपको कॉल करूंगा" हां
मैसेज सेवा के विकल्प - ईमेल आपको ईमेल भेजने और पाने की सुविधा देता है हां
इंटरनेट की सुविधा आप वेबसाइट ब्राउज़ करने और दूसरी इंटरनेट-वाली सेवाओं का फ़ायदा लेने के लिए फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं हां
दूसरी सुविधाएं और विशेषताएं Google Pixel 3a टच स्क्रीन फ़ोन है. हालांकि, इसमें ये छूकर इस्तेमाल करने वाले बटन भी हैं: पावर और आवाज़ नियंत्रण बटन हां
वैकल्पिक सुविधाएं और फ़ोन के साथ आने वाले सामान ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम और सुलभता सुविधाओं का मतलब यह है कि कुछ सुविधाएं Android ऑपरेटिंग सिस्टम के भाग के रूप में दी जाती हैं. साथ ही, जब तक फ़ोन काम करता रहता है, इन्हें बदला और अपग्रेड किया जा सकता है. हां

सप्लायर के लिए तकनीकी बातें:

  1. टच स्क्रीन: क्या डिवाइस में रेज़िस्टिव या कैपेसिटिव टचस्क्रीन है.
  2. टच स्क्रीन: अगर डिवाइस में रेज़िस्टिव या कैपेसिटिव टचस्क्रीन है, तो बताएं कि टचस्क्रीन कैपेसिटिव है या नहीं.
  3. कुंजी की पहचान: अगर इस्तेमाल करने वाले को अलग-अलग कुंजियां आसानी से समझ में नहीं आतीं, तो यह बताएं कि इस्तेमाल करने वाले को ये कुंजियां किस तरह समझ में नहीं आतीं - इसके लिए इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें: (1) अलग-अलग कुंजियां; (2) बताने के लिए रिज़ का इस्तेमाल; (3) अन्य या (4) लागू नहीं.
  4. कुंजी के मुख्य बिंदुओं की दूरी: किसी हैंडसेट की टचस्क्रीन पर मौजूद कुंजियों के बीच की दूरी लागू नहीं है (लागू नहीं).
  5. ऑपरेटिंग सिस्टम: उत्पाद में इंस्टॉल किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताएं.
  6. हैंडसेट का वज़न: बैटरी के साथ हैंडसेट का वज़न बताएं.
  7. इस्तेमाल करने के निर्देशों के दूसरे फ़ॉर्मैट: इस्तेमाल करने के निर्देश इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ दूसरे फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं या नहीं, यह बताएं.
  8. हेडसेट - प्लग का प्रकार: अगर फ़ोन से किसी भी तरीके के हैंड्सफ़्री हेडसेट कनेक्ट किए जा सकते हैं, तो बताएं कि डिवाइस में 2.5 या 3.5 मिलीमीटर वाली यूएसबी है या खास कंपनी का कनेक्टर.
  9. इंटरनेट की सुविधा: क्या डिवाइस पर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

Pixel 3a XL

आसान इस्तेमाल से जुड़ी सुविधाएं ज़रूरी चीज़ों की जानकारी उपलब्धता

हैंडसेट/हार्डवेयर की जानकारी

टच स्‍क्रीन  क्या फ़ोन में टच स्क्रीन है हां
अगर फ़ोन में टचस्क्रीन है, तो क्या वह कैपेसिटिव है (जिसे कभी-कभी हीट एक्टिवेटेड भी कहा जाता है) हां
बटनों की पहचान क्या इस्तेमाल करने वाला आसानी से अलग-अलग बटन पहचान सकता है लागू नहीं – टचस्क्रीन कीबोर्ड और टचपैड (पावर और वॉल्यूम को छोड़कर)
बटन को कैसे पहचाना जा सकता है - अलग-अलग बटन, उनका पता लगाने के लिए उभारों का इस्तेमाल

लागू नहीं

(जब तक कि स्क्रीन रीडर इस्तेमाल न किया जा रहा हो)
 

बटन के केंद्र बिंदु से दूरी एक संख्या वाले बटन का केंद्र बिंदु, दूसरी संख्या वाले बटन के केंद्र बिंदु से कितना दूर है लागू नहीं
कीबोर्ड का लेआउट कीपैड का लेआउट QWERTY टाइपराइटर कीबोर्ड जैसा है हां
की-रिंग या लैनयार्ड स्ट्रैप (मोबाइल लटकाने वाली डोरी) के लिए लैनयार्ड पिन क्या वो छोटा सा बार मौजूद है जिसे की-रिंग या नेक स्ट्रैप (गर्दन में मोबाइल लटकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली डोरी) से जोड़ा जा सकता है नहीं
फ़ंक्शन बटनों में फ़र्क संख्या वाले बटन का रंग या आकार दूसरे बटन से अलग है. छूकर या देखकर आसानी से उनके बीच का फ़र्क़ पता लगाया जा सकता है लागू नहीं
डिवाइस का प्रकार A. क्लैम शेल / फ़्लिप फ़ोन
B. कैंडी बार / स्टिक
C. स्लाइड
D. घूमने वाला (स्विवल)
E. टचस्क्रीन
F. कुछ और
B, E
ऑपरेटिंग सिस्टम इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और वर्शन Android P
फोन को फिसलने से बचाने वाली सुविधाएं इसमें फिसलने से बचाने वाली कोटिंग या उभार मौजूद हैं ताकि यह आपके हाथ से न फिसले नहीं

चलने-फिरने / हाथों से काम करने की दक्षता से जुड़ी सुविधाएं

हैंडसेट का वज़न बैटरी के साथ हैंडसेट का वज़न 167 ग्राम
बैटरी लगाने का आसान तरीका क्या बैटरी पर उसे लगाने की सही दिशा और तरीका बताने के लिए साफ़ तौर पर निशान बना हुआ है लागू नहीं
स्पीकर-फ़ोन की सुविधा डायल करते समय और कॉल लगने के बाद बिना हाथ से पकड़े (हैंड्स फ़्री) इस्तेमाल किया जा सकता है हां
सुरक्षित/धंसे हुए बटन अलग-अलग बटन इस तरह से धंसे हुए या सुरक्षित होते हैं जिससे गलत बटन दबाने की संभावना कम हो जाती है नहीं
वायरलेस ईयरफ़ोन/हेडसेट ब्लूटूथ हेडसेट जैसे वायरलेस ईयरफ़ोन और हेडसेट इसके साथ काम करते हैं हां
किसी डिवाइस से जोड़ना (कपलिंग) लोगों को कंप्यूटर का इस्तेमाल टेक्स्ट टर्मिनल के रूप में करने की अनुमति देने के लिए. साथ ही, पसंद के मुताबिक बनाए गए डिवाइस को फ़ोन के साथ काम करने की मंज़ूरी देता है. डिवाइस को नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है:  
  • केबल (तार)
हां
  • इंफ़्रारेड सिग्नल (जो रेडियो तरंग की तरह हवा में गुज़रता रहता है लेकिन दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार नहीं जा सकता)
नहीं
  • ब्लूटूथ/वायरलेस LAN (रेडियो सिग्नल जो हवा से होकर गुज़रते हैं और दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार भी जा सकते हैं)
हां
  • ऊपर बताए गए कनेक्शन के अलावा दूसरे कनेक्शन (कृपया पूरी जानकारी दें): … … … … … …
नहीं
मेज़ पर रखकर इस्तेमाल करने के लिए पीछे का हिस्सा सपाट होना इसके पीछे का हिस्सा सपाट है ताकि इसे मेज़ पर रख कर भी इस्तेमाल किया जा सके हां
किसी भी बटन के ज़रिए जवाब देना इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति किसी भी बटन को दबाकर कॉल का जवाब दे सकता है नहीं
हाथ का इस्तेमाल आपको कुछ चीजें नियंत्रित करने के लिए, उंगलियों से पिंच करना और उन्हें मोड़ना होगा या फिर कलाई घुमानी होगी नहीं
डायल करने के लिए आवाज़ की पहचान आप किसी व्यक्ति का नाम बोलकर नंबर डायल कर सकते हैं, बशर्ते वह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची (एक निजी "टेलीफ़ोन बुक" जो आप अपने फ़ोन पर बनाते हैं) में हो हां
सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आवाज़ की पहचान आप फ़ोन में कमांड बोलकर सुविधाएं चालू कर सकते हैं, जिससे कीपैड का इस्तेमाल कम करना पड़ता है हां
अपने आप जवाब देना तय की गई संख्या में घंटी बजने के बाद, फ़ोन अपने आप कॉल का जवाब देता है नहीं

देखने से जुड़ी सुविधाएं

बटन पर बने निशान जिन्हें छू सकते हैं– "F" और "J" "F" और "J" बटन में उभरे हुए बिंदु या उभार होते हैं ताकि आप छूकर उनमें फ़र्क़ कर सकें (ऐसा सिर्फ़ उन फ़ोन में होता है जिनमें QWERTY टाइपराइटर-स्टाइल वाला कीपैड होता है) नहीं
संख्या वाले बटन का मानक लेआउट संख्या वाले बटन का लेआउट मानक तरीके से बनाया जाता है. इसमें 1 2 3 सबसे ऊपर होते हैं और * 0 # सबसे नीचे होते हैं हां – टचस्क्रीन
बटन का फ़ीडबैक - छुआ जा सकता है जब आप किसी बटन को दबाते हैं तब आपको क्लिक करने का अहसास होता है जिससे आप जान जाते हैं कि उस बटन को दबाया गया है हां
HW बटन के लिए, सॉफ़्ट बटन के लिए हैप्टिक
बटन का फ़ीडबैक - सुना जा सकता है जब आप किसी बटन को दबाते हैं, तो एक आवाज़ आती है, जिससे आप जान जाते हैं कि उस बटन को दबाया गया है हां
बटनों को सुनकर पहचानना - बोला गया जब आप किसी संख्या वाले बटन को दबाते हैं तो बोलकर वह संख्या बताई जाती है. इससे पता चल जाता है कि सही बटन दबाया गया है नहीं (जब तक कि स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल न किया जा रहा हो)
बटन को सुनकर पहचानना - फ़ंक्शन कोई बटन दबाने पर आपको जो आवाज़ सुनाई देती है वह नंबर और फ़ंक्शन बटनों के लिए अलग-अलग होती है, इससे आप उनके बीच आसानी से फ़र्क कर सकते हैं हां
बदला जा सकने वाला फ़ॉन्ट - स्टाइल आप डिसप्ले पर टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट (टाइपफ़ेस) को बदल सकते हैं जिससे इसे पढ़ना आसान हो सकता है नहीं
छोटा-बड़ा किया जा सकने वाला फ़ॉन्ट - आकार आप डिसप्ले पर दिखने वाले लेख को बड़ा या छोटा कर सकते हैं ताकि उसे आसानी से पढ़ा जा सके हां
मनमुताबिक बनाए गए शॉर्टकट आप किसी एक बटन को या कई बटनों को एक के बाद एक दबाने पर कोई खास सुविधा असाइन कर सकते हैं हां
डिसप्ले की खासियतें - कंट्रास्ट को कम या ज़्यादा करने की सुविधा आप डिसप्ले का कंट्रास्ट बदल सकते हैं ताकि टेक्स्ट और चिह्न बैकग्राउंड के ऊपर आसानी से दिख सकें

नहीं

टेक्स्ट और रंग का कंट्रास्ट बदलने की सुविधा उपलब्ध है

डिसप्ले की विशेषताएं - रोशनी को कम या ज़्यादा करने की सुविधा आप डिसप्ले की रोशनी को कम-ज़्यादा कर सकते हैं ताकि उसे आसानी से पढ़ा जा सके हां
डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिस्प्ले आकार मुख्य डिसप्ले का आकार 68.26 x 136.5 मि.मी.
डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले रिज़ॉल्यूशन मुख्य डिसप्ले पर लेख और इमेज दिखाने के लिए कई बिंदुओं (जिन्हें पिक्सेल कहा जाता है) का इस्तेमाल किया जाता है. ज़्यादा डॉट (छोटे-छोटे उभार) का मतलब है ज़्यादा जानकारी. 1080 x 2160
डिसप्ले की विशेषताएं - रंगों में फ़र्क़ डिसप्ले पर दी गई जानकारी, चीज़ों को रंग के आधार पर समझने पर निर्भर नहीं करती है (उदाहरण के लिए, यह ज़रूरी नहीं कि आप लाल और हरे चिह्नों के बीच अंतर कर सकते हैं या नहीं) हां 
डिसप्ले की विशेषताएं - चिह्न/आइकॉन मेन्यू को ग्रिड लेआउट में चिह्न या तस्वीरों का इस्तेमाल करके दिखाया जा सकता है. ऐसा करने से कुछ लोगों के लिए इन्हें समझना या याद रखना आसान हो सकता है. हां
डिसप्ले की विशेषताएं - स्क्रीन की झिलमिलाहट मुख्य डिसप्ले में इतनी झिलमिलाहट नहीं होती है जिससे कि ऐसे लोगों को परेशानी हो जिन्हें देखने वाली चीज़ों से घबराहट होती (फ़ोटो-एपिलेप्सी) है (2 हर्ट्ज़ और 60 हर्ट्ज़ के बीच) हां
संपर्क सूची में शामिल लोगों के नाम बोलकर बताना जब आपको कोई कॉल आती है, तब यह कॉल करने वाले का नाम बोलकर बताया जाता है, हालांकि इसके लिए कॉल करने वाले का नाम संपर्क सूची में होना चाहिए नहीं
मैसेज (एसएमएस) पढ़कर बताना : फ़ोन में पहले से उपलब्ध मैसेज को ज़ोर से पढ़कर सुना सकता है हां
आवाज़ से चलने वाला मेन्यू मेन्यू के विकल्प बोलकर बताता है, जिससे आप डिस्प्ले पर दी जानकारी न पढ़ के बावजूद कई फ़ंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

'टॉकबैक' का इस्तेमाल करना

दूसरे फ़ॉर्मैट में उपलब्ध 'इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' 'इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' दूसरे फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं, जैसे कि इन्हें ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है. हां

सुनने में मदद करने वाली सुविधाएं

वाइब्रेशन (कंपन) अलर्ट फ़ोन इस तरह सेट किया जा सकता है कि जब कोई कॉल या मैसेज आए या जब यह कोई चेतावनी का अलर्ट दे, तब यह कंपन (वाइब्रेशन) करे हां
दिखाई देने वाले अलर्ट- इनकमिंग कॉल फ़ोन पर कोई कॉल या मैसेज आने पर, यह एक दिखाई देने वाला अलर्ट दिखाता है, जैसे कि कॉलर का नाम या फ़ोटो, हालांकि वह आपकी संपर्क सूची में पहले से होने चाहिए हां
दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके यह आपको वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है जिसमें मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके आप और जिसे आपने कॉल किया है, दोनों एक-दूसरे को देख सकते हैं हां
दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके यह आपको वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है जिससे वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके आप कॉल करने वाले व्यक्ति को देख सकते हैं और वह व्यक्ति भी आपको देख सकता है हां
हेडसेट – प्लग का प्रकार फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए हेडसेट में किस तरह का प्लग होना चाहिए 3.5 मि.मी.
कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा "T" स्थिति पर सेट की गई कान की मशीन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर, आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है हां
कान की मशीन से जुड़ी दूसरी तकनीक जोड़े जाने की दूसरी तकनीकों (कपलिंग) के साथ इस्तेमाल करने पर आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है लागू नहीं
मैसेज करने के विकल्प - मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस) आपको मल्टीमीडिया मैसेज भेजने और पाने की सुविधा देता है, जिसमें फ़ोटोग्राफ़, ऑडियो और वीडियो क्लिप शामिल हो सकते हैं हां
मैसेज (एसएमएस) को मनमुताबिक बनाना और फिर से इस्तेमाल करना आपको मानक मैसेज लिखने की सुविधा देता है जिसे आप हर बार फिर से टाइप किए बिना झटपट किसी को भी भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए, "मैं मीटिंग में हूं; मैं वापस आपको कॉल करूंगा" हां
मैसेज सेवा के विकल्प - ईमेल आपको ईमेल भेजने और पाने की सुविधा देता है हां
इंटरनेट की सुविधा आप वेबसाइट ब्राउज़ करने और इंटरनेट की दूसरी सेवाओं का फ़ायदा लेने के लिए फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं हां
दूसरी सुविधाएं और विशेषताएं Google Pixel 3a XL टचस्क्रीन फ़ोन है. हालांकि, इसमें छूकर इस्तेमाल करने वाले ये बटन भी होते हैं: पावर और आवाज़ नियंत्रित करने वाले बटन हां
वैकल्पिक सुविधाएं और फ़ोन के साथ आने वाली चीज़ें ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम और इस्तेमाल को आसान बनाने वाली सुविधाओं का मतलब है कि कुछ सुविधाएं Android ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में दी जाती हैं. साथ ही, जब तक फ़ोन काम करता रहता है इन्हें बदला और अपग्रेड किया जा सकता है. हां

सप्लायर के लिए तकनीकी बातें:

  1. टचस्क्रीन: डिवाइस में रेसिस्टिव या कैपेसिटिव टचस्क्रीन है.
  2. टचस्क्रीन: अगर डिवाइस में रेसिस्टिव या कैपेसिटिव टचस्क्रीन है, तो बताएं कि टचस्क्रीन कैपेसिटिव है या नहीं.
  3. बटन की पहचान: अगर इस्तेमाल करने वाले को अलग-अलग बटन आसानी से समझ में नहीं आते हैं, तो यह बताएं कि इस्तेमाल करने वाले को ये बटन किस तरह समझ में नहीं आते हैं - इसके लिए इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करें: (1) अलग-अलग बटन; (2) बताने के लिए रिज़ का इस्तेमाल; (3) दूसरा कोई तरीका या (4) लागू नहीं.
  4. बटन के केंद्र बिंदुओं की दूरी: किसी हैंडसेट की टचस्क्रीन पर मौजूद बटन के बीच की दूरी लागू नहीं है (लागू नहीं).
  5. ऑपरेटिंग सिस्टम: उत्पाद में इंस्टॉल किए गए ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताएं.
  6. हैंडसेट का वज़न: हैंडसेट का बैटरी के साथ वज़न बताएं.
  7. 'इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' के दूसरे फ़ॉर्मैट: इस्तेमाल करने वाले के लिए निर्देश' इलेक्ट्रॉनिक के साथ-साथ दूसरे फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं या नहीं, यह बताएं.
  8. हेडसेट - प्लग का प्रकार: अगर फ़ोन से किसी भी तरीके के हैंड्सफ़्री हेडसेट कनेक्ट किए जा सकते हैं, तो बताएं कि डिवाइस में 2.5 या 3.5 मिलीमीटर वाली यूएसबी है या कंपनी का दिया हुआ कनेक्टर है.
  9. इंटरनेट की सुविधा: क्या डिवाइस पर इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9881337982267715305
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false