सुरक्षा और नियामक मैनुअल (Pixel USB-C ईयरबड)

बुनियादी सुरक्षा

सावधान चेतावनी: स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी; इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें ताकि आप चोट लगने, परेशानी होने, अपने फ़ोन के साथ-साथ किसी और संपत्ति के नुकसान और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें

अपने Pixel USB-C ईयरबड या उससे जुड़े हुए दूसरे डिवाइस को नुकसान से बचाने के लिए, नीचे बताई गई सावधानियां बरतें. साथ ही चोट लगने, परेशानी होने, संपत्ति के नुकसान या दूसरे खतरों से बचने के लिए भी इन बातों का खयाल रखें.

  • अपने Pixel USB-C ईयरबड का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें. अपने डिवाइस को खोलने, गिराने, मोड़ने, जलाने, तोड़ने या उसमें छेद करने से आप उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. टूटा-फूटा डिवाइस इस्तेमाल करने से वह ज़्यादा गर्म हो सकता है या इस्तेमाल करने वाले को चोट पहुंच सकती है. अपने Pixel USB-C ईयरबड को तरल पदार्थों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या वह ज़्यादा गर्म हो सकता है. अगर वे भीग जाएं, तो उसे अपने आप सूखने के लिए छोड़ दें. Pixel USB-C ईयरबड को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये 32° से 95° फ़ारेनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) के तापमान पर बेहतर काम करते हैं. इन्हें -4° और 113° फ़ारेनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान पर ही रखा जाना चाहिए. अपने Pixel USB-C ईयरबड को 113° फ़ारेनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा के तापमान पर न रखें, क्योंकि ऐसा करने से उत्पाद को नुकसान पहुंच सकता है या आग लगने का खतरा हो सकता है.
  • लंबे समय तक तेज़ आवाज़ (संगीत भी) सुनते रहने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है. कान को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए, लंबे समय तक तेज़ आवाज़ में सुनने से बचें. लगातार तेज़ आवाज़ और बैकग्राउंड वाला शोर सुनते रहने पर,

तेज़ आवाज़ भी धीमी लगने लगती है. Pixel USB-C ईयरबड का इस्तेमाल करने से पहले जाँच लें कि आवाज़ कितनी तेज़ है.

कानों की सुरक्षा

विनियामक जानकारी

सेवा और सहायता

ऑनलाइन मदद और सहायता के लिए, g.co/USBCearbuds/help पर जाएं. ग्राहक सेवा के लिए, g.co/USBCearbuds/support पर जाएं 

निर्माता का पता

Google LLC, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA, 94043.

एफ़सीसी नियामक का पालन करना

यह डिवाइस एफ़सीसी नियमों के भाग 15 का पालन करता है. कार्रवाई नीचे दी गई 2 शर्तों पर निर्भर है:

  1. इस डिवाइस की वजह से कोई हानिकारक रुकावट नहीं होनी चाहिए.
  2. इस डिवाइस को मिलने वाली रुकावटें स्वीकार करनी होंगी, इनमें वे रुकावटें भी शामिल हैं जिनसे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

आईएसईडी नियामक का पालन

यह डिवाइस इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट कनाडा (आईएसईडी) के लाइसेंस-मुक्त आरएसएस मानक (मानकों) का पालन करता है. कार्रवाई नीचे दी गई 2 शर्तों पर निर्भर है:

  1. इस डिवाइस की वजह से कोई हानिकारक रुकावट नहीं होनी चाहिए.
  2. इस डिवाइस को मिलने वाली रुकावटें स्वीकार करनी होंगी, इनमें वे रुकावटें भी शामिल हैं जिनसे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

ईएमसी का पालन

ज़रूरी: इस डिवाइस ने उन परिस्थितियों के तहत विद्युत चुम्बकीय संगतता (ईएमसी) का पालन किया है जिनमें खास इसके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सिस्टम के हिस्सों के बीच सुरक्षित केबल का इस्तेमाल शामिल था. यह ज़रूरी है कि सिस्टम के सहायक उपकरणों के साथ खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलीविज़न और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में रुकावट होने की संभावना को कम किया जा सकता है.

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

Google LLC घोषित करता है कि G019A, 2014/35/EU दिशानिर्देश (कम वोल्टेज दिशानिर्देश) और 2014/30/EU (ईएमसी दिशानिर्देश) का पालन करता है. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा नीचे दी गई है:

शर्तों के पालन की घोषणा

Declaration of Conformity 2018

Google का ईयू (यूरोपीय संघ) इंपोर्टर Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, Ireland है.

 

यूरोपीय अनुरूपता

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कचरा (डब्ल्यूईईई) और बैटरी से जुड़े निर्देश

Don't put batteries in trash

ऊपर दिए गये डब्ल्यूईईई निशान का मतलब यह है कि स्थानीय कानूनों और विनियमों के अनुसार, आपके Pixel USB-C ईयरबड का निपटान घर के कूड़े-कचरे से अलग किया जाना चाहिए. जब ये पूरी तरह से खत्म हो जाएं, तो इनके सुरक्षित निपटान या रीसाइक्लिंग के लिए इन्हें स्थानीय प्राधिकरण के ज़रिए तय जगह पर ले जाएं. आपके उत्पाद के अलग संग्रह और रीसाइकलिंग से प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने, इंसान की सेहत की रक्षा करने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

जर्मनी के लिए, नियमों के पालन से जुड़ी ज़्यादा जानकारी

§ 10 I 2 ElektroG: Vor der Entsorgung dieses Geräts (i) Altbatterien/-akkus, sofern sie nicht vom Gerät umschlossen sind, und zerstörungsfrei entnehmbare Lampen zerstörungsfrei trennen und (ii) alle personenbezogenen Daten löschen. § 17 I und II ElektroG: Viele Vertreiber müssen Altgeräte kostenlos zurücknehmen.

© Google LLC. सर्वाधिकार सुरक्षित. USB-C, यूएसबी इम्प्लीमेंटर्स फोरम का ट्रेडमार्क है. Google, G लोगो, Pixel और संबंधित निशान और लोगो Google LLC के ट्रेडमार्क हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7068955692695360729
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false