आप हेडफ़ोन या फ़ोन केस जैसी ऐक्सेसरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप 'Google के लिए बनाई गई ऐक्सेसरी को खरीदकर Pixel के साथ काम करने के लिए प्रमाणित हैं. जानें कि 'Google के लिए बनाया गया है' का क्या मतलब है.
Google के लिए बनाई गई ऐक्सेसरी के बारे में मदद पाने के लिए उन्हें बनाने वाली कंपनी की सहायता साइट पर जाएं.