Pixel फ़ोन के हार्डवेयर का डायग्राम

Pixel 8a

अपने Pixel 8a फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  10. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  11. एनएफ़सी
  12. नीचे वाला स्पीकर
  13. यूएसबी-सी पोर्ट
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 8 Pro
अपने Pixel 8 Pro फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दिया गया डायग्राम देखें:
Pixel 8 Pro के हार्डवेयर का डायग्राम
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. mmWave ऐंटीना कवर
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  9. एलईडी फ़्लैश
  10. तापमान मापने वाला सेंसर
  11. 5x टेलीफ़ोटो लेंस
  12. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  13. पीछे वाला माइक्रोफ़ोन
  14. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  15. एनएफ़सी
  16. नीचे वाला स्पीकर
  17. यूएसबी-सी पोर्ट
  18. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 8
अपने Pixel 8 फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दिया गया डायग्राम देखें:
Pixel 8 के हार्डवेयर का डायग्राम
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. mmWave ऐंटीना कवर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  9. एलईडी फ़्लैश
  10. पीछे वाला माइक्रोफ़ोन
  11. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  12. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  13. एनएफ़सी
  14. नीचे वाला स्पीकर
  15. यूएसबी-सी पोर्ट
  16. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel Fold

अपने Pixel Fold फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दिया गया डायग्राम देखें:

Pixel Fold के हार्डवेयर का डायग्राम
  1. पीछे वाला माइक्रोफ़ोन
  2. एलईडी फ़्लैश
  3. पीछे वाला कैमरा - अल्ट्रावाइड लेंस
  4. पीछे वाला कैमरा - वाइड लेंस
  5. स्पेक्ट्रल लाइट सेंसर
  6. 5x टेलीफ़ोटो लेंस
  7. ऊपर वाला स्पीकर
  8. सामने वाला स्पीकर
  9. सामने वाला आउटर कैमरा
  10. 5G ऐंटीना कवर
  11. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  12. सामने वाला इनर कैमरा
  13. पावर बटन और फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  14. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  15. सिम कार्ड ट्रे
  16. नीचे वाला स्पीकर
  17. यूएसबी-सी पोर्ट
  18. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
  19. एनएफ़सी
Pixel 7a
अपने Pixel 7a फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, यहां दिया गया डायग्राम देखें:
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  10. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  11. एनएफ़सी
  12. नीचे वाला स्पीकर
  13. यूएसबी-सी पोर्ट
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 7 Pro

अपने Pixel 7 Pro फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:

Hardware diagram for Pixel 7 Pro

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. mmWave ऐंटीना कवर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  9. एलईडी फ़्लैश
  10. पीछे वाला माइक्रोफ़ोन
  11. 5x टेलीफ़ोटो लेंस
  12. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  13. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  14. एनएफ़सी
  15. नीचे वाला स्पीकर
  16. यूएसबी-सी पोर्ट
  17. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 7

अपने Pixel 7 फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:

Pixel 7 hardware diagram
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला माइक्रोफ़ोन
  10. पीछे वाला कैमरा: अल्ट्रावाइड लेंस
  11. पीछे वाला कैमरा: वाइड लेंस
  12. एनएफ़सी
  13. नीचे वाला स्पीकर
  14. यूएसबी-सी पोर्ट
  15. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 6a
अपने Pixel 6a फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. पीछे वाला कैमरा
  9. एलईडी फ़्लैश
  10. एनएफ़सी
  11. नीचे वाला स्पीकर
  12. यूएसबी-सी पोर्ट
  13. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 6 Pro

अपने Pixel 6 Pro फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. पीछे वाला कैमरा
  9. टेली कैमरा
  10. एलईडी फ़्लैश
  11. एनएफ़सी
  12. नीचे वाला स्पीकर
  13. यूएसबी-सी पोर्ट
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 6

अपने Pixel 6 फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें:

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  7. फ़िंगरप्रिंट सेंसर
  8. पीछे वाला कैमरा
  9. एलईडी फ़्लैश
  10. एनएफ़सी
  11. नीचे वाला स्पीकर
  12. यूएसबी-सी पोर्ट
  13. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 5a (5G)

अपने Pixel 5a (5G) फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दिया गया डायग्राम देखें.

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. 3.5 मि॰मी॰ ऑडियो जैक
  3. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  4. ऊपर वाला स्पीकर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा
  10. Pixel Imprint
  11. NFC
  12. यूएसबी-सी पोर्ट
  13. नीचे वाला स्पीकर
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन

इन हिस्सों को इमेज में नहीं दिखाया गया है

  • प्रॉक्सिमिटी (निकटता) सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: ऊपर वाले स्पीकर के दाईं तरफ़ दिए गए हैं.

 

 

Pixel 5

अपने Pixel 5 फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दी गई इमेज देखें.

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. प्रॉक्सिमिटी (निकटता) सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर
  3. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  4. ऊपर वाला स्पीकर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा
  10. Pixel Imprint
  11. NFC
  12. बिना वायर के चार्ज करना (वायरलेस चार्जिंग)
  13. यूएसबी-सी पोर्ट
  14. नीचे वाला स्पीकर
  15. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन
Pixel 4a (5G)

अपने Pixel 4a (5G) फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दी गई इमेज देखें.

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. 3.5 मि॰मी॰ ऑडियो जैक
  3. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  4. ऊपर वाला स्पीकर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा
  10. Pixel Imprint
  11. NFC
  12. यूएसबी-सी पोर्ट
  13. नीचे वाला स्पीकर
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन

इन हिस्सों को इमेज में नहीं दिखाया गया है

  • प्रॉक्सिमिटी (निकटता) सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: ऊपर वाले स्पीकर के दाईं तरफ़ दिए गए हैं.

Pixel 4a (2020) फ़ोन की सुविधाएं

 

अपने Pixel 4a फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए, नीचे दी गई इमेज देखें.

  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. 3.5 मि॰मी॰ ऑडियो जैक
  3. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  4. ऊपर वाला स्पीकर
  5. सामने वाला कैमरा
  6. पावर बटन
  7. आवाज़ तेज़/कम करने वाला बटन
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. पीछे वाला कैमरा
  10. Pixel Imprint
  11. NFC
  12. यूएसबी-सी पोर्ट
  13. नीचे वाला स्पीकर
  14. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन

इन हिस्सों को इमेज में नहीं दिखाया गया है

  • निकटता सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने-आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: ऊपर वाले स्पीकर के दाईं तरफ़ दिया गया है.

Pixel 4 (2019) फ़ोन की सुविधाएं

अपने Pixel 4 फ़ोन की सुविधाओं के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई इमेज देखें.

Pixel 4 के एक-एक हिस्से की इमेज
  1. सिम कार्ड ट्रे
  2. ऊपर वाला माइक्रोफ़ोन
  3. ऊपर वाला स्पीकर
  4. सामने वाला कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ
  5. पावर बटन
  6. आवाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन
  7. पीछे वाले कैमरे
  8. एलईडी फ़्लैश
  9. NFC
  10. यूएसबी-सी पोर्ट
  11. नीचे वाला माइक्रोफ़ोन और स्पीकर

इमेज पर लेबल नहीं किया गया

  • मालिक का चेहरा पहचानकर अनलॉक करने वाला पहला इंफ़्रारेड कैमरा: सामने वाले कैमरा के बाईं ओर दिया गया है.
  • निकटता सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: सामने वाले कैमरा के दाईं ओर दिया गया है.
  • Motion SenseTM रडार चिप: ऊपर वाले स्पीकर के दाईं ओर दिया गया है.
  • मालिक का चेहरा पहचानकर अनलॉक करने वाला डॉट प्रोजेक्टर: रडार चिप के दाईं ओर दिया गया है.
  • मालिक का चेहरा पहचानकर अनलॉक करने वाला दूसरा इंफ़्रारेड कैमरा: डॉट प्रोजेक्टर के दाईं ओर दिया गया है.
  • मालिक का चेहरा पहचानकर अनलॉक करने वाला फ़्लड इल्यूमिनेटर: दूसरे इंफ़्रारेड कैमरा के दाईं ओर दिया गया है.
  • स्पेक्ट्रल और फ़्लिकर सेंसर: पीछे वाले दो कैमरे के ऊपर दिया गया है.
  • तीसरा माइक्रोफ़ोन: एलईडी फ़्लैश के दाईं ओर दिया गया है.

Pixel 3a (2019) फ़ोन की सुविधाएं

Pixel 3a के एक-एक हिस्से की इमेज

  1. सिम कार्ड ट्रे

  2. हेडफ़ोन जैक

  3. ऊपर वाला स्पीकर

  4. सामने वाला कैमरा

  5. पावर बटन

  6. आवाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन

  7. एलईडी फ़्लैश

  8. पीछे वाला कैमरा

  9. फ़िंगरप्रिंट सेंसर (Pixel Imprint)

  10. NFC

  11. यूएसबी-सी पोर्ट

  12. निचला स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

इमेज पर लेबल नहीं किया गया

  • निकटता सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने आप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: सामने वाले कैमरे के पास मौजूद है.
  • दूसरा माइक्रोफ़ाेन: फ़ाेन के ऊपरी किनारे के छेद में मौजूद है.
Pixel 3 (2018) फ़ोन की सुविधाएं

Pixel 3 के एक-एक हिस्से की इमेज

  1. सामने वाला कैमरा

  2. ऊपर वाला स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

  3. पावर बटन

  4. अावाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन

  5. निचला स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

  6. सिम कार्ड ट्रे

  7. एलईडी फ़्लैश

  8. पीछे वाला कैमरा

  9. फ़िंगरप्रिंट सेंसर (Pixel Imprint)

  10. एनएफ़सी

  11. यूएसबी-सी पोर्ट

इमेज पर लेबल नहीं किया गया

  • दूसरा सामने का कैमरा: Pixel 3 में दोनों कैमरे ऊपर बाईं ओर हैं. Pixel 3 XL में कैमरे ऊपर वाले स्पीकर के दोनों तरफ हैं. दोनों फ़ोन में, बाएं कैमरे में वाइड-एंगल लेंस है.
  • निकटता सेंसर और स्क्रीन की रोशनी को अपने अाप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर: कैमरों के सामने.
  • स्पेक्ट्रल और फ़्लिकर सेंसर: पीछे वाले कैमरे और एलईडी फ़्लैश के बीच.
  • तीसरा माइक्रोफ़ोन: फ़ोन के ऊपरी किनारे पर बने छेद में होता है.
Pixel 2 (2017) फ़ोन की सुविधाएं

Pixel 2 के एक-एक हिस्से की इमेज

  1. सामने वाला कैमरा

  2. ऊपर वाला स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

  3. पावर बटन

  4. अावाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन

  5. निचला स्पीकर और माइक्रोफ़ोन

  6. यूएसबी-सी पोर्ट

  7. एलईडी फ़्लैश और पीछे वाला कैमरा

  8. एनएफ़सी

  9. सिम कार्ड ट्रे

  10. फ़िंगरप्रिंट सेंंसर

इमेज पर लेबल नहीं किया गया: ऑटोफ़ोकस सेंसर और तीसरा माइक्रोफ़ोन

  • कैमरे के लेज़र डिटेक्ट ऑटोफ़ोकस (LDAF) सेंसर, एलईडी फ़्लैश के पास मौजूद हैं.
  • फ़ोन के ऊपरी किनारे पर बने छेद में माइक्रोफ़ोन लगाया जाता है.
Pixel (2016) फ़ोन की सुविधाएं

Pixel फ़ोन के एक-एक हिस्से की इमेज

  1. सामने वाला कैमरा

  2. हेडफ़ोन जैक

  3. इयरपीस

  4. स्क्रीन की रोशनी को अपने अाप घटाने-बढ़ाने वाला सेंसर ("निकटता सेंसर")

  5. पावर बटन

  6. अावाज़ कम या ज़्यादा करने का बटन

  7. माइक्रोफ़ोन

  8. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

  9. एक स्पीकर

  10. एलईडी फ़्लैश

  11. पीछे वाला कैमरा

  12. एनएफ़सी

  13. सिम कार्ड ट्रे

  14. फ़िंगरप्रिंट सेंंसर

इमेज पर लेबल नहीं किया गया: ऑटोफ़ोकस सेंसर और दूसरा माइक्रोफ़ोन

आपके Pixel फ़ोन में, पीछे वाले कैमरे के दाईं ओर दो लेज़र डिटेक्ट ऑटोफ़ोकस (एलडीएएफ़) सेंसर और एक माइक्रोफ़ोन होता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1604498631476057389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false