अपने Pixel फ़ोन के बारे में Google को सुझाव भेजना

आप सेटिंग ऐप्लिकेशन से अपने फ़ोन के बारे में Google को सुझाव भेज सकते हैं. इस जानकारी से Google के उत्पादों और सेवाओं को सभी के लिए बेहतर बनाया जाता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चीज़ें सिर्फ़ Android 8.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर की जा सकती हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

सुझाव रिपोर्ट भेजने का तरीका

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नीचे तक स्क्रोल करें और फ़ोन के बारे में इसके बाद इस डिवाइस के बारे में सुझाव भेजें पर टैप करें.
  3. अपना सुझाव लिखें.
  4. अपने सिस्टम लॉग शामिल करने के लिए, "सिस्टम लॉग शामिल करें" बॉक्स को चुनें. जब आप तकनीकी समस्या की रिपोर्ट करते हैं, तब इन लॉग से Google को सहायता मिलती है.
  5. भेजें भेजें पर टैप करें. आपका मैसेज, सिस्टम की जानकारी, और ईमेल पता (अगर आपने साइन इन किया हुआ है) Google को भेजा जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10215868484698955852
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false