स्क्रीन को टूटने से बचाएं

अपने फ़ोन को लंबे समय तक अच्छी हालत में बनाए रखने के लिए, आप इन सुझावों को फ़ॉलो करके स्क्रीन को नुकसान से बचा सकते हैं. समय के साथ, छोटी-छोटी दरारें भी बढ़ सकती हैं और उनसे स्क्रीन टूट सकती है.

फ़ोन की स्क्रीन को टूटने से बचाने के तरीके

फ़ोन के लिए केस चुनें

फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए, घुमावदार और ऊपर की ओर उठे हुए किनारों वाले केस का इस्तेमाल करें. अपने फ़ोन के लिए डिज़ाइन किए गए केस का ही इस्तेमाल करें. भले ही, आपके फ़ोन में कोई दूसरा केस फ़िट होता हो. उदाहरण के लिए, Google स्टोर पर केस देखें.

अगर आपका फ़ोन वायरलेस तरीके से चार्ज हो सकता है, तो बिना वायर के चार्ज करने (वायरलेस चार्जिंग) के लिए डिज़ाइन किया गया केस चुनें.

स्क्रीन प्राेटेक्टर चुनें

ऐसे स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें जो फ़ोन के कोनों और किनारों के साथ ही, पूरी स्क्रीन को कवर करता हो. इसके इस्तेमाल से, स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने में मदद मिलेगी.

अपने फ़ोन को सुरक्षित रखें

  • जब छोटे बच्चों को अपना फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए दें, तो ध्यान रखें.
  • जब आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल न कर रहे हों, तो फ़ोन को किसी समतल जगह पर ठीक से रखें, ताकि वह गिर न जाए. 
  • अपने फ़ोन को किसी जगह के किनारे पर, वाइब्रेशन मोड में न रखें, क्योंकि वाइब्रेट होने पर वह गिर सकता है.
  • अपने फ़ोन को चाबियों या दूसरी कठोर चीज़ों के पास न रखें, जिनसे स्क्रीन पर खरोंच, दरार आ सकती है या वह टूट सकती है.
  • फ़ोन को अपनी पिछली जेब में न रखें. गलती से उस पर बैठने से स्क्रीन टूट सकती है.
 

तेज़ तापमान से बचाएं

 
तेज़ तापमान से आपके फ़ोन को नुकसान हो सकता है, जैसे कि बहुत गर्मी या सर्दी के मौसम में, फ़ोन को अपनी कार में न छोड़ें, जहां इस पर सीधा असर हो.

अगर आपकी स्क्रीन पहले ही टूट चुकी है, तो

फ़ोन ठीक कराने के विकल्पों की जानकारी

आप टूटी हुई स्क्रीन को ठीक करा सकते हैं. फ़ोन ठीक कराने के विकल्पों के बारे में जानें.

वारंटी कवरेज

दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान या सामान्य टूट-फूट, जैसे कि टूटी हुई स्क्रीन को, वारंटी में कवर नहीं किया गया है. अपने फ़ोन के वारंटी कवरेज के बारे में जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3738721062822656892
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false