Pixel फ़ोन में जगह खाली करना

ज़्यादा ऐप्लिकेशन और मीडिया डाउनलोड करने या अपने फ़ोन को बेहतर तरीके से चलाने के लिए, आप अपने फ़ोन में जगह खाली कर सकते हैं.

  • डिवाइस की मेमोरी ऐसी जगह है जहां आप संगीत और फ़ोटो जैसा डेटा रखते हैं.
  • मेमोरी वह होती है जिसकी मदद से आपके ऐप्लिकेशन और Android सिस्टम जैसे प्रोग्राम चलते हैं.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

फ़ोन में जगह खाली करें

यह देखना कि फ़ोन की मेमोरी का इस्तेमाल कहां हो रहा है

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिवाइस का स्टोरेज पर टैप करें.
  3. किसी एक कैटगरी पर टैप करें.

फ़ोन की मेमोरी अपने-आप खाली करना

आपके डिवाइस का स्टोरेज करीब-करीब पूरा भर जाने पर, बैक अप ली गई फ़ोटो और वीडियो मिटाने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद जगह खाली करें इसके बाद  मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. Settings सेटिंग पर टैप करें.
  4. स्मार्ट स्टोरेज चालू करें.

फ़ोन की मेमोरी खुद ही खाली करना

आपने जिन फ़ोटो, वीडियो, और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल हाल ही के दिनों में नहीं किया उनकी सूची में से चुनने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद जगह खाली करें पर टैप करें.
  3. मिटाने के लिए कुछ चुनना हो, तो उस कैटगरी तक स्क्रोल करें जिसे मिटाया जा सकता है. इसके बाद, फ़ाइलें चुनें पर टैप करें. (अगर सूची में कुछ भी न हो, तो ब्राउज़ करें पर टैप करें.)
  4. जिन फ़ाइलों को मिटाना है उन्हें चुनें या सभी फ़ाइलें चुनें.
  5. फ़ाइलों को ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.

पूरे डेटा में से चुनने के लिए:

फ़ोटो हटाना

ऐसी फ़ोटो और वीडियो हटाना जिनका बैक अप लिया जा चुका है

अगर Google Photos का बैक अप ले लिया गया है, तो अपने फ़ोन या टैबलेट में सेव की गई कॉपी मिटाई जा सकती हैं. डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट होने पर, Google Photos ऐप्लिकेशन में वे कॉपी देखी जा सकती हैं जिनका बैक अप लिया जा चुका है. डिवाइस से फ़ोटो और वीडियो मिटाने का तरीका जानें.

डाउनलोड की गई फ़िल्में, संगीत, और दूसरे मीडिया मिटाना

Google Play से सामग्री मिटाने के लिए:

  1. Google Play का वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट मिटाना है. जैसे, Play Music या Play Movies & TV.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद डाउनलोड मैनेज करें पर टैप करें.
  3. डाउनलोड डाउनलोड हो गए इसके बाद हटाएं पर टैप करें.

दूसरे स्रोतों की सामग्री मिटाने के लिए, सामग्री को उस ऐप्लिकेशन से मिटाएं जिसका इस्तेमाल करके आपने उसे डाउनलोड किया था.

ऐप्लिकेशन और उनका डेटा हटाना

आप जिन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें अनइंस्टॉल करें

किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के बाद, ज़रूरत पड़ने पर उसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपने पहले से कोई ऐप्लिकेशन खरीदा है, तो आपको उसे दोबारा खरीदने की ज़रूरत नहीं है. ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन का कैश मेमोरी और डेटा मिटाना

  • कैश मेमोरी मिटाएं: इससे, कुछ समय के लिए सेव किया गया डेटा मिट जाता है. इस वजह से, हो सकता है कि कुछ ऐप्लिकेशन अगली बार इस्तेमाल होने पर धीमे काम करें.
  • डिवाइस का स्टोरेज खाली करें: इस विकल्प का इस्तेमाल करने से, ऐप्लिकेशन का पूरा डेटा हमेशा के लिए मिट जाता है. सबसे पहले ऐप्लिकेशन में मौजूद डेटा को मिटाएं.

अपने ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी और डेटा मिटाने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बादसभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. डिवाइस का स्टोरेज और कैश मेमोरी कैश मेमोरी मिटाएं या डिवाइस का स्टोरेज खाली करें पर टैप करें.
फ़ाइलें मिटाना या दूसरी जगह ले जाना

डाउनलोड की गई फ़ाइलें हटाना

डिवाइस के स्टोरेज में जगह बनाने के लिए, उन फ़ाइलों को मिटाया जा सकता है जिनकी अब ज़रूरत नहीं है.

अहम जानकारी: आपके फ़ोन या टैबलेट पर स्टोरेज का इस्तेमाल करने वाली ज़्यादा से ज़्यादा फ़ाइलें देखने के लिए, Settings ऐप्लिकेशन इसके बाद खोलें. इसके बाद, डिवाइस का स्टोरेज इसके बाद जगह खाली करें इसके बाद ब्राउज़ करें पर टैप करें.

फ़ाइलों को कंप्यूटर में कॉपी करें

यूएसबी केबल की मदद से फ़ाइलें और फ़ोल्डर किसी भी कंप्यूटर में ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं. इसके बाद, उन्हें फ़ोन या टैबलेट से मिटाया भी जा सकता है. अपने फ़ोन और कंप्यूटर के बीच फ़ाइलें ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

देखना कि फ़ोन में कितनी मेमोरी है और उसे खाली करना

आम तौर पर, आपको ऐप्लिकेशन बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. अगर कोई ऐप्लिकेशन काम नहीं कर रहा, तो आपके पास उसे बंद करने या ज़बरदस्ती रोकने का विकल्प होता है. वे ऐप्लिकेशन जो काम नहीं कर रहे उनसे जुड़ी समस्या हल करने का तरीका जानें.

सलाह: अगर आपको लगता है कि कोई ऐप्लिकेशन बहुत ज़्यादा मेमोरी का इस्तेमाल कर रहा है, तो आप उस ऐप्लिकेशन को हटा सकते हैं. ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16968602226083548607
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false