Pixel फ़ोन को ब्लूटूथ के ज़रिए किसी दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना

ब्लूटूथ की मदद से अपने फ़ोन को कुछ डिवाइसों से कनेक्ट किया जा सकता है. ऐसा बिना किसी कॉर्ड (तार) के किया जा सकता है. किसी ब्लूटूथ डिवाइस को पहली बार दूसरे डिवाइस से जोड़ने के बाद, आपके डिवाइस अगली बार अपने-आप कनेक्ट हो जाएंगे. अगर आपका फ़ोन ब्लूटूथ के ज़रिए किसी डिवाइस से जुड़ा हुआ है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर आपको ब्लूटूथ आइकॉन ब्लूटूथ दिखेगा. ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट करने का तरीका जानें.

अहम जानकारी:

Settings ऐप्लिकेशन में जाकर ब्लूटूथ को चालू या बंद करना

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें.
  3. ब्लूटूथ चालू या बंद करें.

क्विक सेटिंग से ब्लूटूथ को चालू या बंद करना

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. ब्लूटूथ क्विक सेटिंग टाइल को टैप करके रखें या दबाकर रखें:
    • टैप करना: इससे हाल ही में कनेक्ट किए गए तीन ब्लूटूथ डिवाइस खुलते हैं.
      • ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
    • दबाकर रखें: इससे Settings ऐप्लिकेशन में, “कनेक्ट किए गए डिवाइस” पेज खुलता है.
      1. कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर जाएं.
      2. ब्लूटूथ का इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.

सलाह: बैटरी बचाने के लिए, ब्लूटूथ की ज़रूरत न होने पर उसे बंद कर दें. हवाई जहाज़ मोड चालू होने पर, ब्लूटूथ बंद हो जाता है.

पहला चरण: किसी ब्लूटूथ ऐक्सेसरी को जोड़ना

अहम जानकारी: आपके डिवाइस तब तक ब्लूटूथ से जुड़े रहेंगे, जब तक कि आप जुड़े हुए डिवाइस हटा नहीं देते.

पहला विकल्प: सेटिंग ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करें (ब्लूटूथ वाले सभी डिवाइस)
  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की पसंद इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें. पक्का कर लें कि ब्लूटूथ चालू है.  ब्लूटूथ सेटिंग चालू रहने पर, आस-पास के डिवाइस आपके फ़ोन को ढूंढ सकते हैं.
  3. नया डिवाइस जोड़ें पर टैप करें.
  4. उस ब्लूटूथ डिवाइस के नाम पर टैप करें जिससे आप अपना फ़ोन या टैबलेट जोड़ना चाहते हैं.
  5. इसके बाद, स्क्रीन पर दिखाया गया तरीका अपनाएं.

सलाह: अगर आपको पासवर्ड की ज़रूरत है और आपके पास कोई पासवर्ड नहीं है, तो "0000" या "1234" आज़माकर देखें. ये सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड हैं.

दूसरा विकल्प: सूचनाओं का इस्तेमाल करें (सिर्फ़ फ़ास्ट पेयर की सुविधा वाली ब्लूटूथ ऐक्सेसरी के लिए)
  1. पक्का कर लें:
    • आपकी ब्लूटूथ ऐक्सेसरी, फ़ास्ट पेयर की सुविधा के साथ काम करती है. फ़ास्ट पेयर के साथ काम करने वाली ऐक्सेसरी के बॉक्स पर, इस सुविधा के बारे में जानकारी दी जाती है. कई बॉक्स पर "Google ने बनाया है" या "Made for Google" भी लिखा होता है. Google Store पर ऐक्सेसरी ढूंढें.
    • आपका फ़ोन या टैबलेट Android 6.0 या इसके बाद के वर्शन का है.
    • आपके फ़ोन या टैबलेट पर ब्लूटूथ और जगह की जानकारी की सुविधा चालू है.
  2. आपने फ़ास्ट पेयर की सुविधा के साथ काम करने वाली ऐक्सेसरी को चालू करके, उसे दूसरे डिवाइस से जोड़ने वाले मोड पर रखा है. पक्का करें कि ऐक्सेसरी आपके फ़ोन या टैबलेट के आस-पास है.
  3. सूचना मिलने पर जोड़ने के लिए टैप करें पर टैप करें.
  4. आपको "डिवाइस को कनेक्ट किया गया" या "दूसरे डिवाइस से जोड़ लिया गया" की सूचना मिलेगी.
  5. अगर आपकी ऐक्सेसरी को सेट अप करने की ज़रूरत है, तो अभी सेट अप करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको सूचना नहीं मिलती, तो अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें और कनेक्ट किए गए डिवाइस पर टैप करें. “आस-पास के डिवाइस” के नीचे, उस डिवाइस पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.

दूसरा चरण: जोड़ना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें. 
  3. पक्का कर लें कि ब्लूटूथ चालू है.
  4. जोड़े गए डिवाइस की सूची में किसी जुड़े, लेकिन कनेक्ट नहीं किए गए डिवाइस पर टैप करें.
  5. जब आपका फ़ोन और ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट हो जाते हैं, तो डिवाइस "कनेक्ट किया गया" है की स्थिति में दिखाई देता है.

किसी ब्लूटूथ ऐक्सेसरी को कॉन्फ़िगर करना, उससे जुड़ा हुआ डिवाइस हटाना या उसका नाम बदलना

जुड़ा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस हटाना, उसका नाम बदलना या कोई कार्रवाई चुनना
  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की पसंद इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें. 
  3. अपनी ब्लूटूथ ऐक्सेसरी की सेटिंग खोलें:
    •  "मौजूद मीडिया डिवाइस" में अपनी ऐक्सेसरी दिखने पर: अपने डिवाइस के नाम के आगे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
    • अगर "पहले से कनेक्ट किए गए डिवाइस" में कोई भी ऐक्सेसरी न दिखे, तो: सभी देखें पर टैप करें. अपनी ऐक्सेसरी के नाम के आगे, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. अपनी पसंद के बदलाव करें:
    • ऐक्सेसरी का नाम बदलने के लिए: सबसे ऊपर, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.
    • कनेक्शन हटाने के लिए: डिसकनेक्ट करें निकालें पर टैप करें.
    • डिवाइस को अपने फ़ोन से पूरी तरह हटाने के लिए: भूल जाएं हटाएं पर टैप करें.
    • कुछ डिवाइस पर, आप दूसरी सेटिंग चालू या बंद कर सकते हैं.
अपने फ़ोन या टैबलेट के ब्लूटूथ का नाम बदलना
  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें. 
  3. पक्का कर लें कि ब्लूटूथ चालू है.
  4. डिवाइस का नाम पर टैप करें. 
  5. नया नाम डालें.
  6. नाम बदलें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4145323656756007595
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false