Pixel फ़ोन की स्क्रीन का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है या उसकी तस्वीर (स्क्रीनशॉट) भी ली जा सकती है. स्क्रीन कैप्चर करने के बाद, इमेज या वीडियो को देखा जा सकता है और उसमें बदलाव किया जा सकता है. साथ ही, उसे शेयर भी किया जा सकता है. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, स्क्रीनशॉट लेने का तरीका जानें.
ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
Google Pixel फ़ोन पर स्क्रीनशॉट लेने का तरीका
- वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है.
- पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं.
- आपका डिवाइस उस स्क्रीन की तस्वीर खींचकर उसे सेव कर लेगा.
- स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, आपको स्क्रीनशॉट की झलक दिखेगी.
अहम जानकारी: “Ok Google, स्क्रीनशॉट लो” बोलकर भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है.
स्क्रोलिंग स्क्रीनशॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेना
- वह स्क्रीन खोलें जिसे कैप्चर करना है.
- पावर और आवाज़ कम करें बटन को एक साथ दबाएं.
- सबसे नीचे, ज़्यादा कॉन्टेंट कैप्चर करें पर टैप करें.
- जिस कॉन्टेंट को कैप्चर करना है उसे चुनने के लिए, कॉन्टेंट को काटने से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें.
बटन का इस्तेमाल किए बिना स्क्रीनशॉट लेना
फ़ोन पर नेविगेशन की सेटिंग के हिसाब से, बटन का इस्तेमाल किए बिना स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है.
-
जेस्चर वाला नेविगेशन: स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और स्क्रीन को दबाकर रखें. स्क्रीनशॉट लेने के लिए, कोई ऐसा ऐप्लिकेशन चुनें जो खुला हुआ हो. स्क्रीनशॉट
पर टैप करें.
- तीन बटन वाला नेविगेशन: खास जानकारी
पर टैप करें. स्क्रीनशॉट लेने के लिए, कोई ऐसा ऐप्लिकेशन चुनें जो खुला हुआ हो. स्क्रीनशॉट
पर टैप करें.
स्क्रीनशॉट देखने, शेयर करने, और उसमें बदलाव करने का तरीका
हाल ही में लिया गया स्क्रीनशॉट देखने के लिए, स्क्रीनशॉट की झलक पर टैप करें.
सभी स्क्रीनशॉट ढूंढने का तरीका
- Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- लाइब्रेरी
स्क्रीनशॉट पर टैप करें.
- स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए, शेयर करें
पर टैप करें.
- स्क्रीनशॉट में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें
पर टैप करें.
- स्क्रीनशॉट शेयर करने के लिए, शेयर करें
अपना स्क्रीनशॉट शेयर करने का तरीका
स्क्रीनशॉट को शेयर करने के लिए, उसे देखें और शेयर करें पर टैप करें .
अपने स्क्रीनशॉट में बदलाव करने का तरीका
- Photos ऐप्लिकेशन
में अपना स्क्रीनशॉट देखें.
- बदलाव करें
पर टैप करें.
स्क्रीनशॉट का अनुवाद करने का तरीका (Pixel 3, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold के लिए)
ज़रूरी जानकारी: आप सिर्फ़ इन भाषाओं में स्क्रीनशॉट का अनुवाद कर सकते हैं:
- चाइनीज़
- फ़्रेंच
- जर्मन
- हीब्रू
- हिन्दी
- इटैलियन
- जापानी
- कोरियाई
- पॉर्चगीज़
- स्पैनिश
- अपने डिवाइस पर, उस वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर जाएं जिसके कॉन्टेंट का आपको अनुवाद करना है.
- उसका स्क्रीनशॉट लें.
- Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- वह स्क्रीनशॉट चुनें जिसमें मौजूद कॉन्टेंट का अनुवाद करना है. इसके बाद, Lens
अनुवाद करें पर टैप करें.
स्क्रीन रिकॉर्ड करने का तरीका
- स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
- स्क्रीन रिकॉर्डर
पर टैप करें.
- ऐसा हो सकता है कि यह विकल्प ढूंढने के लिए आपको दाईं ओर स्वाइप करना पड़े.
- अगर यह मौजूद नहीं है, तो बदलाव करें
पर टैप करें और स्क्रीन रिकॉर्डर
को खींचकर क्विक सेटिंग में छोड़ें.
- आपको जिस स्क्रीन को रिकॉर्ड करना है उसे चुनें और शुरू करें पर टैप करें. रिकॉर्डिंग, काउंटडाउन के बाद शुरू होती है.
- रिकॉर्डिंग शुरू करने से पहले, आपके पास यह चुनने का विकल्प होगा कि आपको ऑडियो रिकॉर्ड करना है या नहीं. साथ ही, आपके पास स्क्रीन टच (स्क्रीन को छूने पर सफ़ेद रंग का निशान) को दिखाने या न दिखाने का विकल्प भी होगा.
- रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें और स्क्रीन रिकॉर्डर की सूचना
पर टैप करें.
स्क्रीन रिकॉर्डिंग ढूंढना
- Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- लाइब्रेरी
मूवी पर टैप करें.