फ़ोन हब की मदद से Chromebook की स्क्रीन पर, Pixel फ़ोन में मौजूद सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Chromebook पर मोबाइल के Chrome ब्राउज़र की मदद से, फ़ोन पर आने वाली सूचनाएं देखने, खुले हुए टैब ढूंढने, और ऐप्लिकेशन स्ट्रीम करने जैसे काम किए जा सकते हैं.
ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग के दौरान आपका फ़ोन स्लीप मोड पर बना रहता है. इससे बैटरी कम खर्च होती है.
Pixel फ़ोन हब की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, Chromebook आपकी निजता की सुरक्षा करता है. साथ ही, उन ऐप्लिकेशन को स्ट्रीम करने की अनुमति नहीं देता जिनके लिए उपयोगकर्ता को पहचान की पुष्टि करने की ज़रूरत होती है. जैसे, बैंकिंग या मेडिकल से जुड़े ऐप्लिकेशन.
फ़ोन हब की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी चीज़ें
- आपके पास ऐसा Chromebook होना चाहिए जिसमें Chrome OS M115 या इसके बाद वाला कोई वर्शन हो. अपने Chromebook के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने का तरीका जानें.
- आपके पास Pixel 4a और इसके बाद के वर्शन वाला ऐसा फ़ोन होना चाहिए जिसमें Android 13 या इसके बाद वाला कोई वर्शन हो.
Chromebook पर Pixel फ़ोन के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देना
ऐप्लिकेशन स्ट्रीम करने के लिए, आपको ज़रूरी अनुमतियां देनी होंगी.
- Chromebook में नीचे दाईं ओर, फ़ोन पर क्लिक करें.
- कनेक्ट किए गए डिवाइस चुनें.
- "कनेक्ट किए गए डिवाइस" में जाकर, अपना फ़ोन चुनें.
- "चालू है" में जाकर, "हाल ही की फ़ोटो, सूचनाएं, और मैसेजिंग ऐप्लिकेशन" के बगल में मौजूद, सेटअप करें को चुनें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: पक्का करें कि सबसे पहले ब्लूटूथ को चालू किया गया हो. अपनी स्क्रीन के नीचे दाईं ओर, समय चुनें और ब्लूटूथ चालू करें.
7. अपने फ़ोन पर, ये अनुमतियां दें:
- सूचनाएं
- फ़ोटो और मीडिया
- ऐप्लिकेशन
8. सेट अप पूरा होने के बाद, अपने Chromebook पर "कनेक्ट किए गए डिवाइस" में जाकर सूचनाएं और ऐप्लिकेशन को चालू करें.
किसी ऐप्लिकेशन को स्ट्रीम करना
अहम जानकारी:
- आपके Pixel फ़ोन और Chromebook को एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो फ़ोन हब का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन पर हॉटस्पॉट चालू करें. इससे, ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू हो जाएगी.
- आपका फ़ोन और Chromebook एक-दूसरे के करीब रखे होने चाहिए.
- हो सकता है कि कुछ सार्वजनिक या निजी वाई-फ़ाई नेटवर्क काम न करें.
ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग की सुविधा को तीन तरीकों से चालू किया जा सकता है:
- मैसेजिंग ऐप्लिकेशन की सूचनाएं:
- फ़ोन हब, आपके मैसेजिंग ऐप्लिकेशन की मदद से मैसेज दिखाता है.
- ऐप्लिकेशन स्ट्रीम खोलने के लिए, मैसेज पर क्लिक करें.
- इसके बाद, ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग विंडो खुल जाएगी.
- फ़ोन हब आइकॉन के आगे, ऐप्लिकेशन आइकॉन खुलता है.
- वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको स्ट्रीम करना है.
- फ़ोन हब में, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची:
- अपने Android फ़ोन पर, वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसे आपको स्ट्रीम करना है. ऐप्लिकेशन खोलने पर, फ़ोन हब में मौजूद "हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन" में वह ऐप्लिकेशन दिखने लगता है.
- अपने Chromebook पर, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन चुनें.
- वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको स्ट्रीम करना है.
- फ़ोन हब के हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन की सूची में जाकर, "सभी ऐप्लिकेशन" में मौजूद ऐप्लिकेशन ऐक्सेस किए जा सकते हैं:
- अपने Android फ़ोन पर, वह ऐप्लिकेशन खोलें जिसे आपको स्ट्रीम करना है. ऐप्लिकेशन खोलने के बाद, फ़ोन हब में मौजूद "सभी ऐप्लिकेशन" में वह ऐप्लिकेशन दिखने लगता है.
- अपने Chromebook पर, हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन सभी ऐप्लिकेशन चुनें.
- वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको स्ट्रीम करना है.
वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको स्ट्रीम करना है.
अहम जानकारी:
- Chromebook के ट्रैकपैड का इस्तेमाल करके, किसी ऐप्लिकेशन में ज़ूम इन और ज़ूम आउट करने की सुविधा मिलती है. इसे, अपने फ़ोन की टचस्क्रीन की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अगर आपके Chromebook में टचस्क्रीन की सुविधा है, तो स्ट्रीम किए गए ऐप्लिकेशन को इसकी मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऐप्लिकेशन की स्ट्रीमिंग बंद करना
अपने Pixel फ़ोन पर:
- अपने फ़ोन पर, सूचनाएं देखने के लिए नीचे की ओर स्वाइप करें.
- "आपके Chromebook की मदद से स्ट्रीम किया जा रहा है" सूचना दिखेगी.
- स्ट्रीमिंग खत्म करने के लिए, स्ट्रीम बंद करें पर टैप करें.
अहम जानकारी:
- स्ट्रीमिंग विंडो बंद करके, Chromebook पर स्ट्रीमिंग बंद की जा सकती है.
- जब स्ट्रीम किया गया ऐप्लिकेशन कुछ समय के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा होता है, तो Chromebook पर उसकी स्ट्रीमिंग अपने-आप रुक जाती है.
- इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, Pixel फ़ोन पर लॉक स्क्रीन को सेट अप करना पड़ सकता है. ऐसा करना, Chromebook की सेटिंग पर निर्भर करता है.
फ़ोन हब से मिलने वाली सूचनाएं
ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग की सुविधा, सिर्फ़ उन डिवाइसों पर काम करती है जो Android 13 या इसके बाद के वर्शन इस्तेमाल करते हैं. ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग की सुविधा से कनेक्ट होने के बाद, इन वजहों से ऐप्लिकेशन की स्ट्रीमिंग बंद होने पर फ़ोन हब आपको सूचना भेजेगा:
- ऐप्लिकेशन काफ़ी समय से इस्तेमाल न किया जा रहा हो.
- आपका फ़ोन, Chromebook से बहुत दूर हो.
- कनेक्शन में कोई गड़बड़ी हुई हो.
- आपने ऐप्लिकेशन विंडो बंद कर दिया हो.
अहम जानकारी: अगर आपके मौजूदा नेटवर्क के दायरे में ऐप्लिकेशन स्ट्रीमिंग की सुविधा काम नहीं करती, तो दोनों डिवाइसों को एक ही लोकल एरिया नेटवर्क से जोड़ने के लिए, इंस्टैंट टेदरिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. इंस्टैंट टेदरिंग के बारे में ज़्यादा जानें.