सूचना

हमारा सॉफ़्टवेयर अपडेट, अलग-अलग चरणों में रिलीज़ किया जा रहा है. नई सुविधाएं धीरे-धीरे सभी देश/इलाकों में लॉन्च की जाएंगी. अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

Pixel Fold पर स्प्लिट स्क्रीन मोड का इस्तेमाल करके, एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर जाना

अपने Pixel Fold पर स्प्लिट स्क्रीन मोड में एक साथ दो ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. आपके पास टास्कबार में दिए गए आइकॉन पर टैप करके, किसी दूसरे ऐप्लिकेशन पर तुरंत जाने की सुविधा होती है. सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, Pixel Fold पर स्प्लिट स्क्रीन मोड इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

स्प्लिट स्क्रीन मोड की मदद से, एक साथ दो ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करना

टास्कबार से किसी ऐप्लिकेशन को स्प्लिट करने के लिए:

  1. अपने Pixel Fold को अनफ़ोल्ड करें.
  2. कोई भी ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. टास्कबार खोलने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर धीरे से स्वाइप करें.
  4. ऐप्लिकेशन को सीधे टास्कबार से खींचकर स्क्रीन के एक तरफ़ छोड़ें.

खास जानकारी वाले मेन्यू से किसी ऐप्लिकेशन को स्प्लिट करने के लिए:

  1. खास जानकारी वाला मेन्यू खोलने के लिए, स्क्रीन के सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें और कुछ समय के लिए होल्ड करके रखें.
  2. स्प्लिट स्क्रीन मोड को चुनें.
  3. खास जानकारी वाले मेन्यू में मौजूद खुले टास्क या टास्कबार से, दूसरा ऐप्लिकेशन चुनें.

होम स्क्रीन या सभी ऐप्लिकेशन वाले मेन्यू से किसी ऐप्लिकेशन को स्प्लिट करने के लिए:

  1. जिस ऐप्लिकेशन को स्प्लिट करना है उसे दबाकर रखें.
  2. स्प्लिट स्क्रीन मोड पर टैप करें.
  3. दूसरा ऐप्लिकेशन चुनें.

स्प्लिट स्क्रीन मोड को बंद करने के लिए:

  • स्प्लिट स्क्रीन मोड से बाहर निकलना: होम स्क्रीन पर जाने के लिए, स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  • स्प्लिट स्क्रीन मोड को बंद करके, सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना: बीच में मौजूद डिवाइडर को दबाकर रखें. इसके बाद, उसे स्क्रीन के किसी भी तरफ़ खींचें और छोड़ें.

साथ में इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन सेव करने के लिए:

  1. साथ में इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन सेव करने के लिए, ऊपर की ओर स्वाइप करके खास जानकारी वाला मेन्यू खोलें.
  2. फ़ोकस टाइल के नीचे, ऐप पेयर सेव करें पर टैप करें.
  3. सेव करने के बाद आपके पास होम स्क्रीन पर, साथ में इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन देखने और उन्हें लॉन्च करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी:

  • अपनी होम स्क्रीन पर, साथ में इस्तेमाल किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन को एक से दूसरी जगह पर ले जाने और उन्हें टास्कबार में जोड़ने की सुविधा होती है.
  • अगर आपका फ़ोन फ़ोल्डेड मोड में है, तो भी ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर जाना

आपके पास टास्कबार में दिए गए आइकॉन पर टैप करके, एक से दूसरे ऐप्लिकेशन पर तुरंत जाने का विकल्प होता है.

  1. टास्कबार खोलने के लिए, स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर धीरे से स्वाइप करें.
  2. आपको जो ऐप्लिकेशन खोलना है उसे चुनें.
    • जो ऐप्लिकेशन टास्कबार में पिन नहीं किए गए हैं उन्हें देखने के लिए, ऐक्शन पर टैप करें.
  3. कोई नया ऐप्लिकेशन चुनने पर, टास्कबार अपने-आप छोटा हो जाता है.

टास्कबार में कोई ऐप्लिकेशन जोड़ने या बदलने के लिए:

  1. ऐप्लिकेशन लाइब्रेरी खोलने के लिए, होम स्क्रीन पर सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. अपनी पसंद का ऐप्लिकेशन जोड़ने या बदलने के लिए, उसके आइकॉन को दबाकर रखें.
  3. टास्कबार पर, ऐप्लिकेशन के आइकॉन को अपनी पसंदीदा जगह पर खींचें और छोड़ें.
  4. आइकॉन को छोड़ दें.
  5. अपडेट किया गया टास्कबार देखने के लिए, होम स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर धीरे से स्वाइप करें.

अहम जानकारी: सिलसिलेवार निर्देशों वाले ट्यूटोरियल की मदद से, टास्कबार में बदलाव करने का तरीका जानें.

टास्कबार को पिन करना

आपके पास टास्कबार को पिन करने की सुविधा होती है. ऐसा करने से टास्कबार स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर हमेशा दिखता रहता है.

  1. टास्कबार खोलने के लिए, स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. टास्कबार में, डिवाइडर लाइन को दबाकर रखें.
  3. पॉप-अप मेन्यू में, टास्कबार हमेशा दिखाएं को चालू करें.

अहम जानकारी:

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14941133034955636670
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false
false