हवाई जहाज़ मोड चालू होने पर, अपने Android डिवाइस के वायरलेस कनेक्शन को चालू रखना

जब Android फ़ोन के हवाई जहाज़ मोड को पहली बार चालू किया जाता है, तो वाई-फ़ाई और ब्लूटूथ बंद हो जाते हैं. वायरलेस कनेक्शन की सुविधा चालू रखने के लिए, इस सेटिंग को बदला जा सकता है. ऐसा करने से, आपकी स्मार्टवॉच या ब्लूटूथ वाले ईयरबड जैसे डिवाइस काम करते रहेंगे. आपके पास अपने वायरलेस कनेक्शन को फिर से बंद करने का विकल्प भी होता है.

अगली बार जब हवाई जहाज़ मोड चालू किया जाएगा, तो फ़ोन आपकी पिछली सेटिंग के हिसाब से काम करेगा.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

हवाई जहाज़ मोड चालू या बंद करना

फ़्लाइट मोड को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट पर टैप करें.
  3. फ़्लाइट मोड चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: अपनी स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करके, आपके पास हवाई जहाज़ मोड को चालू या बंद करने का विकल्प भी होता है. सामान्य सेटिंग को आसानी से बदलने का तरीका जानें.
वाई-फ़ाई चालू करना और कनेक्ट करना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद इंटरनेट पर टैप करें.
  3. वाई-फ़ाई चालू करें.
  4. सूची में दिए गए किसी नेटवर्क पर टैप करें. अगर इसके लिए पासवर्ड की ज़रूरत है, तो आपको लॉक आइकॉन लॉक करें दिखेगा. कनेक्ट करने के बाद:
    • नेटवर्क के नाम के नीचे "कनेक्ट हो गया" दिखेगा.
    • अब नेटवर्क "सेव हो गया" दिखेगा. जब आपका डिवाइस इस नेटवर्क के आस-पास होगा और वाई-फ़ाई चालू होगा, तो आपका डिवाइस अपने-आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो जाएगा.
अहम जानकारी: अपनी स्क्रीन पर नीचे की तरफ़ स्वाइप करके भी वाई-फ़ाई सेटिंग पर पहुंचा जा सकता है. सामान्य सेटिंग बदलने का तरीका जानें.
Settings ऐप्लिकेशन में जाकर ब्लूटूथ को चालू या बंद करना
  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. कनेक्ट किए गए डिवाइस इसके बाद कनेक्शन की सेटिंग इसके बाद ब्लूटूथ पर टैप करें.
  3. ब्लूटूथ चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13308240181455589874
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false