फ़ोन ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना, ताकि कोई कॉल न छूटे

अपने फ़ोन ऐप्लिकेशन की सेटिंग में बदलाव करें, ताकि आपसे कोई फ़ोन कॉल न छूटे.

आवाज़ और वाइब्रेशन से जुड़ी सेटिंग बदलना

फ़ोन कॉल और सूचना आने पर बजने वाली घंटी का वॉल्यूम कम या ज़्यादा करने के लिए:

  1. फ़ोन का वॉल्यूम बटन दबाएं.
  2. दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. “घंटी और सूचना का वॉल्यूम” में जाकर, वॉल्यूम का लेवल अपने हिसाब से सेट करें.

वाइब्रेशन और म्यूट मोड से जुड़ी सेटिंग बदलने के लिए:

  1. फ़ोन का वॉल्यूम बटन दबाएं.
  2. स्क्रीन पर दाईं ओर, स्लाइडर के ऊपर, घंटी फ़ोन की घंटी बजने की आवाज़ पर टैप करें.
    • वाइब्रेशन मोड को चालू या बंद करने के लिए, वाइब्रेट वाइब्रेशन पर टैप करें.
    • म्यूट मोड को चालू या बंद करने के लिए, म्यूट म्यूट करें पर टैप करें.

Pixel फ़ोन पर आवाज़, और वाइब्रेशन की सेटिंग बदलने का तरीका जानें.

'परेशान न करें' मोड सिंक होने की सेटिंग देखें

यह देखना कि 'परेशान न करें' मोड बंद है या नहीं
  1. स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें. 
  2. 'परेशान न करें' परेशान ना करें के बगल में देखें कि वह बंद है या नहीं.

सूचनाओं से जुड़ी अनुमति देने के लिए, इसे चालू करने या इसकी सेटिंग बदलने के बारे में ज़्यादा जानें.

'परेशान न करें' के लिए प्रीसेट शेड्यूल मिटाना
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें इसके बाद शेड्यूल पर टैप करें.
  3. प्रीसेट शेड्यूल के बगल में, सेटिंग सेटिंगइसके बाद मिटाएं मिटाएंइसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
बेडटाइम मोड से जुड़ी सेटिंग बदलना
पक्का करें कि बेडटाइम मोड का इस्तेमाल करते समय, 'परेशान न करें' मोड अपने-आप चालू न हो. इसे बंद करने के लिए:
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें.
  3. “डिसकनेक्ट करने के तरीके” में जाकर, बेडटाइम मोड इसके बाद पसंद के मुताबिक बनाएं पर टैप करें.
  4. “जब बेडटाइम मोड चालू हो” पर जाकर, बेडटाइम मोड के लिए 'परेशान न करें' मोड बंद करें. 
ड्राइविंग मोड से जुड़ी सेटिंग बदलना
पक्का करें कि गाड़ी चलाते समय 'परेशान न करें' मोड अपने-आप चालू न हो. इसे बंद करने के लिए:
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें इसके बाद शेड्यूल पर टैप करें.
  3. “ड्राइविंग मोड” के बगल में, सेटिंग सेटिंगइसके बाद अपने-आप चालू करें पर टैप करें.
  4. ड्राइविंग का पता लगने पर, सुविधा को बंद करें. 

हाथ के जेस्चर से जुड़ी सेटिंग बदलना

फ़ोन से इंटरैक्ट करने के लिए, हाथ के कुछ जेस्चर चालू और बंद किए जा सकते हैं.

Active Edge (Pixel 2-4)
Active Edge की मदद से यह देखें कि आपने फ़ोन के किनारे दबाकर, आने वाले कॉल की आवाज़ बंद तो नहीं कर दी है. Active Edge इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Active Edge का इस्तेमाल करने के दौरान, कॉल की आवाज़ बंद करने की सुविधा को रोकना

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर इसके बाद Active Edge पर टैप करें.
  3. किनारे दबाकर फ़ोन को म्यूट करने की सुविधा बंद करें.

Active edge पर कितना दबाव डालना है, इससे जुड़ी सेटिंग में बदलाव करना

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर इसके बाद Active Edge पर टैप करें.
  3. "किनारे दबाने की संवेदनशीलता" बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्लाइडर को बाईं या दाईं ओर ले जाएं.
साइलेंट करने के लिए फ़ोन पलटें (Pixel 4a, उसके बाद वाले डिवाइसों, और Pixel Fold फ़ोन के लिए)
'साइलेंट करने के लिए फ़ोन पलटें' सुविधा चालू रखने और आने वाले कॉल की आवाज़ बंद करने की सुविधा को रोकने के लिए, फ़ोन की स्क्रीन को ऊपर की तरफ़ करके रखें.

यह देखना कि 'साइलेंट करने के लिए फ़ोन पलटें' सुविधा बंद है या नहीं

  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद हाथ के जेस्चर इसके बाद साइलेंट करने के लिए फ़ोन पलटें पर टैप करें.
  3. साइलेंट करने के लिए फ़ोन पलटने का जेस्चर इस्तेमाल करने की सुविधा बंद करें.

सूचनाएं और कॉल स्क्रीन की सेटिंग बदलना

फ़ोन ऐप्लिकेशन की सूचनाएं चालू करना
देखें कि आपके डिवाइस की सेटिंग में, सूचनाओं को ब्लॉक न किया गया हो:
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन इसके बाद सभी ऐप्लिकेशन इसके बाद फ़ोन पर टैप करें.
  3. फ़ोन की सभी सूचनाएं चालू करें.
कॉल स्क्रीन की सेटिंग की जांच करना (Pixel 4a, उसके बाद वाले डिवाइसों, और Pixel Fold फ़ोन के लिए)
सलाह: कॉल स्क्रीन की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.
  1. Phone ऐप्लिकेशन फ़ोन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉलर आईडी और स्पैम पर टैप करें.
  3. जांचें कि 'कॉलर और स्पैम आईडी देखें' चालू है.
ब्लॉक किए गए नंबर देखना
  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन फ़ोन खोलें.
  2. ज़्यादा जानकारी ज़्यादाइसके बाद सेटिंग इसके बाद ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें.
  3. पक्का करें कि जिस नंबर से आपको कॉल पाना है वह ब्लॉक किए गए नंबर की सूची में न हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12615451983112094577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false