Pixel 7 और Pixel 7 Pro के लिए सुरक्षा और नियमों से जुड़ी गाइड

प्रॉडक्ट की जानकारी कहां मिलेगी

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सही तरीके से देखरेख और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

सेवा और मदद

नियमों के पालन की जानकारी

सुलभता की जानकारी

सीमित वारंटी

प्रॉडक्ट की जानकारी कहां मिलेगी

इस गाइड में, सुरक्षा से जुड़े उन बुनियादी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया है जो आपके Pixel 7 और Pixel 7 Pro के साथ मिलने वाली सुरक्षा और वारंटी बुकलेट में दिए गए हैं. साथ ही, इसमें Pixel 7 और Pixel 7 Pro की सुरक्षा, नियम, और वारंटी से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी शामिल है.

सुरक्षा और नियमों के पालन की जानकारी: g.co/pixel/safety या सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद सुरक्षा और नियमों के मैन्युअल पर जाएं.

आपने जिस देश में फ़ोन खरीदा है वहां मिलने वाली वारंटी की जानकारी पाने और उस पर दावा करने के निर्देश देखने के लिए, इस लिंक पर क्लिक करें: g.co/pixel/warranty.

आपके फ़ोन के लिए, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लागू होने वाले नियमों का पालन करने से जुड़े लेबल और स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की वैल्यू जानने के लिए: सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बादनियमों के लेबल पर जाएं.

हर तरह की ऑनलाइन मदद के लिए: g.co/pixel/help पर जाएं.

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सावधान चेतावनी: फ़ोन का इस्तेमाल करने से पहले स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पढ़ें, ताकि आप खुद को चोट लगने, असुविधा होने, Pixel 7 या Pixel 7 Pro फ़ोन और उसकी ऐक्सेसरी या कनेक्ट किए गए डिवाइसों सहित अन्य चीज़ों का नुकसान होने, और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें.

फ़ोन की देखरेख का सही तरीका

अपने फ़ोन का इस्तेमाल संभलकर करें. फ़ोन को खोलने, गिराने, मोड़ने, जलाने, कुचलने या उसमें छेद करने से आपके फ़ोन या उसकी बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे Pixel फ़ोन का इस्तेमाल न करें जिसकी स्क्रीन या पिछला कवर टूट गया हो या फ़ोन को किसी भी तरह का कोई नुकसान हुआ हो. टूटा-फूटा फ़ोन इस्तेमाल करने से फ़ोन ज़्यादा गर्म हो सकता है या इस्तेमाल करने वाले को चोट पहुंच सकती है. अपने Pixel 7 या Pixel 7 Pro फ़ोन को पानी या दूसरी तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट या फ़ोन ज़्यादा गर्म होने का खतरा हो सकता है. अगर आपका फ़ोन भीग जाता है, तो उसे सुखाने के लिए किसी मशीन का इस्तेमाल न करें.

आपके फ़ोन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ैरनहाइट (0° से 35° सेल्सियस) तापमान के बीच सबसे अच्छी तरह काम करता है. इसे -4° से 113° फ़ैरनहाइट (-20° से 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान में ही रखा जाना चाहिए. अपने फ़ोन को 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा तापमान पर न रखें, जैसे कि कार के डैशबोर्ड पर या हीटिंग वेंट के पास. ऐसा करने से फ़ोन को नुकसान हो सकता है. उसकी बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है या उसमें आग भी लग सकती है. अपने फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उसे सीधी धूप से बचाएं. अगर आपका फ़ोन चार्ज होते समय ज़्यादा गर्म हो जाता है, तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इसके बाद, उसे किसी ठंडी जगह पर ले जाएं और तब तक इस्तेमाल न करें, जब तक वह ठंडा न हो जाए. आपका फ़ोन इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 6,562 फ़ीट (2,000 मीटर) तक की ऊंचाई पर सबसे अच्छी तरह से काम करता है.

गेम खेलने, वीडियो बनाने, फ़्लैशलाइट सेटिंग का इस्तेमाल करने और वर्चुअल रिएलिटी या ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) सुविधा जैसे कुछ खास मोड में इस्तेमाल करने पर, आपका फ़ोन सामान्य से ज़्यादा गर्म हो सकता है. इस वजह से हो सकता है कि आपका फ़ोन, कम पावर वाले मोड में काम करे या कुछ देर के लिए बंद हो जाए. इन मोड में फ़ोन का इस्तेमाल करते समय ज़्यादा सावधानी बरतें. फ़ोन के लंबे समय तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने से जुड़े जोखिमों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिया गया सेक्शन देखें.

मरम्मत और सर्विस का तरीका

अपने फ़ोन की मरम्मत खुद करने की कोशिश न करें. फ़ोन को खोलने से, उसके पानी के असर से बचने की क्षमता खत्म हो सकती है. साथ ही, आपको चोट भी पहुंच सकती है या फ़ोन को नुकसान हो सकता है.

उदाहरण के लिए, फ़ोन खोलने पर इसमें मौजूद लेज़र में खराबी आ सकती है. इसकी न दिखने वाली खतरनाक लेज़र किरणें, आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं.

अगर आपका फ़ोन ठीक से काम न कर रहा हो या इसे किसी तरह का नुकसान हुआ हो, तो ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/pixel/contact पर जाएं.

चार्जिंग से जुड़ी सावधानियां

ध्यान रखें कि चार्ज करते समय, फ़ोन और इसके पावर अडैप्टर के आस-पास की जगह खुली या हवादार हो. खराब केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने या नमी वाली जगह पर चार्ज करने से बिजली का झटका या आग भी लग सकती है. इसके अलावा, आपको चोट लग सकती है और फ़ोन या आस-पास की दूसरी चीज़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है. फ़ोन के भीग जाने पर उसे चार्ज न करें. फ़ोन को ऐसी जगह चार्ज करने से बचें जहां उस पर सीधी धूप पड़े.

फ़ोन को चार्ज करते समय यह पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर, पावर सॉकेट में ठीक से लगा हो और सॉकेट, फ़ोन के पास हो, ताकि तार में खिंचाव न हो. अगर पावर सॉकेट में, पावर अडैप्टर या कोई दूसरा प्लग आसानी से नहीं लग पा रहा हो, तो उसे सॉकेट में ज़बरदस्ती न लगाएं. पावर अडैप्टर को पावर सॉकेट से निकालने के लिए, चार्जिंग केबल को न खींचें. सीधे अडैप्टर को सॉकेट से निकाल लें. केबल को न तो मोड़ें और न ही दबाएं. साथ ही, कनेक्टर को ज़बरदस्ती किसी पोर्ट में घुसाने की कोशिश न करें. अगर चार्ज करते समय आपको चार्जिंग डिवाइस या पावर अडैप्टर को अनप्लग करने का मैसेज मिलता है, तो पावर अडैप्टर या चार्जिंग डिवाइस को निकाल दें. फ़ोन को चार्ज पर लगाने से पहले, यह पक्का कर लें कि चार्जिंग केबल कनेक्टर और फ़ोन का चार्जिंग पोर्ट, दोनों सूखे और पूरी तरह से साफ़ हों.

फ़ोन को सिर्फ़ उसके साथ दी गई केबल या फ़ोन के साथ काम करने वाली चार्जिंग ऐक्सेसरी से ही चार्ज करें, जो Google Store या Google के अधिकृत रीसेलर के पास उपलब्ध हैं. साथ ही, "Made for Google" का बैज देखना न भूलें. AC अडैप्टर का आईईसी 60950-1 के मानकों के मुताबिक, सीमित पावर सप्लाई आउटपुट के तौर पर और/या आईईसी 62368-1 के मानकों के मुताबिक PS2 के तौर पर प्रमाणित होना ज़रूरी है: यूएसबी पीडी की सुविधा वाले AC अडैप्टर को 5 वोल्ट डीसी और 9 वोल्ट डीसी पर ज़्यादा से ज़्यादा 3 एंपियर पावर सप्लाई के लिए रेट किया गया है. इसके अलावा, यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस की सुविधा वाले AC अडैप्टर को 11 वोल्ट डीसी पर 3 एंपियर पावर सप्लाई के लिए रेट किया गया है. साथ ही, यह आईईईई 1725 मानक के तहत तय सीटीआईए सर्टिफ़िकेशन रिक्वायरमेंट्स फ़ॉर बैटरी सिस्टम कंप्लायंस के मुताबिक भी सही होना चाहिए. चार्ज करने वाली सही ऐक्सेसरी इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट लग सकती है. इसके अलावा, फ़ोन और उसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी को भी नुकसान पहुंच सकता है.

तार के बिना चार्ज करना (वायरलेस चार्जिंग)

फ़ोन को Qi मानक के मुताबिक काम करने वाले चार्जर या ऐसे वायरलेस चार्जर से चार्ज करना चाहिए जिसे Google से मंज़ूरी मिली हो. वायरलेस चार्जर और अपने फ़ोन के बीच धातु या चुंबक से बनी कोई चीज़ न रखें, क्योंकि इससे वह गर्म हो सकती है या फ़ोन को चार्ज करने में समस्या आ सकती है. सिक्के, गहने, सिम ट्रे टूल, और क्रेडिट कार्ड, ऐसी चीज़ों के उदाहरण हैं. अगर धातु या चुंबक से बना फ़ोन केस इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वायरलेस चार्जिंग से पहले केस को निकाल दें. ऐसा न करने पर, फ़ोन या चार्जर ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकता है या फ़ोन को चार्ज करने में समस्या आ सकती है.

बैटरी शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, वायरलेस चार्जर और आपके शरीर के बीच की दूरी कम से कम 20 सें°मी° होनी चाहिए.

फ़ोन को लंबे समय तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रखने से जुड़े जोखिम

फ़ोन और उसका चार्जर सामान्य इस्तेमाल के दौरान थोड़े गर्म हो जाते हैं. ये दोनों, सतह के तापमान के लिए तय मानकों और पाबंदियों का पालन करते हैं. इस्तेमाल या चार्ज करते समय, फ़ोन को लंबे समय तक त्वचा के संपर्क में न रखें. ज़्यादा देर तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने पर, आपको परेशानी या जलन महसूस हो सकती है. अपने फ़ोन या पावर अडैप्टर को पास रखकर न सोएं. साथ ही, उन्हें कंबल या तकिये से न ढकें. अगर आपको त्वचा पर गर्मी का जल्दी एहसास नहीं हो पाता है, तो इस समस्या के बारे में ज़्यादा सतर्क रहें.

बच्चों की सुरक्षा

यह फ़ोन कोई खिलौना नहीं है. आपके फ़ोन में (या इसके साथ मिलने वाले सामान में) छोटे-छोटे पुर्ज़े, प्लास्टिक की चीज़ें, कांच या धातु की बनी चीज़ें, और तेज़ धार वाले पुर्ज़े लगे हो सकते हैं. इनसे चोट लग सकती है या गले में अटकने पर दम भी घुट सकता है. कॉर्ड और केबल से बच्चों का दम घुट सकता है. फ़ोन के कॉर्ड और केबल को बच्चों की पहुंच से तीन फ़ुट (0.9 मीटर) से ज़्यादा की दूरी पर रखें. बच्चों को फ़ोन और इसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी के साथ न खेलने दें. इससे वे खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा, उनसे गलती से फ़ोन खराब भी हो सकता है. अगर बच्चे छोटे पुर्ज़े निगल लें, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.

सुनने में समस्या

लंबे समय तक तेज़ आवाज़ सुनते रहने से सुनने की क्षमता कम हो सकती है. इसमें संगीत सुनना भी शामिल है. कान को किसी तरह के नुकसान से बचाने के लिए, लंबे समय तक तेज़ आवाज़ में सुनने से बचें. लगातार तेज़ आवाज़ और बैकग्राउंड वाला शोर सुनते रहने पर, तेज़ आवाज़ भी धीमी लगने लगती है. हेडफ़ोन या इयरफ़ोन इस्तेमाल करने से पहले जांच लें कि आवाज़ कितनी है.

बैटरी

इस फ़ोन में रीचार्ज हो सकने वाली लिथियम-आयन बैटरी है, जो एक संवेदनशील चीज़ है. इसके टूटने-फूटने से आपको नुकसान पहुंच सकता है. बैटरी को निकालने की कोशिश न करें. बैटरी बदलने के लिए, Google या सेवा देने वाली किसी ऐसी कंपनी से संपर्क करें जिसे Google से मंज़ूरी मिली हो. संपर्क जानकारी के लिए, g.co/pixel/contact पर जाएं. ज़रूरी जानकारी न रखने वाले पेशेवरों से बैटरी बदलवाने पर, आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. गलत बैटरी लगवाने या बिना मान्यता वाली बैटरी का इस्तेमाल करने से आग लगने, धमाका होने, रिसाव होने या इस तरह का कोई दूसरा खतरा हो सकता है. बैटरी में बदलाव करने, उसे फिर से बनाने या नया जैसा करने की कोशिश न करें. बैटरी में छेद करने या उसमें कोई चीज़ डालने, बैटरी को पानी या दूसरी तरल चीज़ में डुबाने या उनके संपर्क में लाने से नुकसान पहुंच सकता है. बैटरी को आग, बहुत ज़्यादा गर्मी, और/या दूसरे खतरों से बचाकर रखें.

बैटरी को शॉर्ट सर्किट से बचाएं. बैटरी के अंदरूनी टर्मिनल में धातु या बिजली प्रवाहित करने वाली चीज़ों का संपर्क न होने दें. फ़ोन या बैटरी को गिरने से बचाएं. अगर फ़ोन या बैटरी के गिरने पर किसी तरह का नुकसान होता है या आपको लगता है कि नुकसान पहुंच सकता है, तो इसकी जांच के लिए Google या Google की मंज़ूरी से सेवा देने वाली किसी कंपनी से संपर्क करें. खास तौर पर, जब बैटरी किसी कठोर सतह पर गिर जाए, तो ऐसा करना ज़रूरी है. अगर बैटरी लीक हो रही है, तो उससे निकल रही तरल चीज़ को आंखों, त्वचा या कपड़ों पर न लगने दें. अगर वह चीज़ आंखों में चली गई हो, तो आंखों को मसलें नहीं. आंखों को तुरंत साफ़ पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें.

इस फ़ोन में, रीचार्ज हो सकने वाली लिथियम-आयन बैटरी है, जो आईईईई 1725 के निर्देशों और लागू होने वाले दूसरे नियमों का पालन करती है.

फ़ोन को नष्ट, ट्रांसपोर्ट, और रीसाइकल करना

अपने डिवाइस, बैटरी, और उसकी अन्य ऐक्सेसरी को पर्यावरण के स्थानीय नियमों के मुताबिक नष्ट करें. साथ ही, उन्हें ट्रांसपोर्ट करते समय, ट्रांसपोर्ट करने के स्थानीय नियमों का पालन करें. उन्हें गलत तरीके से ट्रांसपोर्ट न करें या घरेलू कचरे में न डालें. फ़ोन को गलत तरीके से नष्ट करने या ट्रांसपोर्ट करने पर, आग लग सकती है या धमाका हो सकता है. इसके अलावा, कई दूसरे खतरे भी हो सकते हैं. अपने फ़ोन को न तो खोलें, न कुचलें, और न ही जलाएं. इसके अलावा, उसे 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा तापमान पर भी न रखें. अपने फ़ोन, बैटरी, और ऐक्सेसरी को रीसाइकल करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, g.co/pixel/recycle पर जाएं.

पर्यावरण से जुड़ी पाबंदियां

अपने फ़ोन के पुर्ज़ों या अंदर के सर्किट को नुकसान से बचाने के लिए, फ़ोन या इसके साथ मिली ऐक्सेसरी को धूल भरी, धुएं वाली, गीली या गंदी जगहों या चुंबकीय इलाके के आस-पास इस्तेमाल न करें और न ही ऐसी जगहों पर रखें. फ़ोन को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उसे सीधी धूप से बचाएं. अपने फ़ोन को गाड़ी के अंदर या ऐसी जगहों पर न रखें जहां तापमान 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो. उदाहरण के लिए, कार के डैशबोर्ड पर, खिड़की की चौखट पर या किसी हीटिंग वेंट के पास. इसके अलावा, इसे ऐसे कांंच के पीछे न रखें जिस पर लंबे समय तक, सीधी धूप या तेज़ पराबैंगनी किरणें पड़ती हों. इससे, फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है और बैटरी ज़्यादा गर्म हो सकती है. साथ ही, आग लगने या विस्फोट होने का खतरा भी है.

विस्फोट वाली जगहें

जिन जगहों पर जल्दी आग पकड़ने वाली या विस्फोटक चीज़ें रखी जाती हैं वहां अपना फ़ोन चार्ज या इस्तेमाल न करें. ऐसी जगहों पर उसे न रखें और न ही ले जाएं. उदाहरण के लिए, गैस स्टेशन, फ़्यूल डिपो या केमिकल प्लांट. जिन जगहों पर विस्फोट से जुड़े काम चल रहे हों वहां अपना फ़ोन इस्तेमाल न करें. साथ ही, धमाका होने की संभावना वाली जगहों, जैसे कि फ़्यूल या केमिकल ट्रांसफ़र करने या उन्हें स्टोर करने वाली जगहों पर भी इसका इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, ऐसी जगहों पर भी फ़ोन न ले जाएं जहां की हवा में बहुत ज़्यादा मात्रा में जल्दी आग पकड़ने वाले केमिकल, भाप या कण (जैसे कि अनाज, धूल या धातु के कण) फैले हों. ऐसी जगहों पर चिंगारी से धमाका होने या आग लगने का खतरा होता है, जिससे गंभीर चोट लग सकती है या मौत भी हो सकती है. जहां इस तरह के खतरे हो सकते हैं वहां की सभी सूचनाओं और संकेतों को ध्यान से देखें.

नेविगेशन

आपका फ़ोन, मैप करने और नेविगेट करने की सेवाओं को ऐक्सेस कर सकता है. मैप और नेविगेशन से जुड़ी सेवाओं के लिए, जगह की जानकारी और डेटा कनेक्शन होना ज़रूरी है. ऐसा हो सकता है कि ये सेवाएं, हर इलाके में या हर समय उपलब्ध न हों. मैप और निर्देश गलत हो सकते हैं और वास्तविक स्थितियां, मैप, तारीख, ट्रैफ़िक, निर्देश, कॉन्टेंट, और दूसरे नतीजों के हिसाब से अलग हो सकती हैं. निर्देशों को ध्यान से देखें. लागू होने वाले ट्रैफ़िक के सभी कानूनों और संकेतों का पालन करें. अपने फै़सलों और सूझ-बूझ का इस्तेमाल करें. साथ ही, मैप करने और नेविगेट करने की सेवाओं का इस्तेमाल खुद के जोखिम पर करें. हर बार इसके इस्तेमाल और उससे मिले नतीजों के लिए आप खुद ज़िम्मेदार होंगे. एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) के ज़रिए नेविगेशन के लिए 'Google स्ट्रीट व्यू' की तस्वीरों के नए संग्रह और बाहर की चमकदार रोशनी की ज़रूरत होती है. यह सुविधा भारत में उपलब्ध नहीं है.

ध्यान हटना

अगर आप कुछ खास तरह के काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपका ध्यान उस काम से हट सकता है. यह आपके या दूसरों के लिए खतरनाक हो सकता है. कोई भी वाहन या साइकल चलाते समय दुर्घटना से बचने के लिए फ़ोन का इस्तेमाल न करें (कई इलाकों में यह कानूनन जुर्म है). साथ ही, मशीन चलाते समय या ऐसा कोई भी काम करते समय फ़ोन इस्तेमाल न करें जहां ऐसा करने से कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना हो. मोबाइल फ़ोन, हेडफ़ोन, और हेलमेट के इस्तेमाल से जुड़े स्थानीय कानूनों का पालन करें.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी से संपर्क

जांच के बाद पाया गया है कि यह डिवाइस, रेडियो तरंगों के निकलने से जुड़ी ज़रूरी कानूनी शर्तों को पूरा करता है. साथ ही, इसे बनाते और डिज़ाइन करते समय, यह ध्यान रखा गया है कि इससे तय सीमा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी (आरएफ़) एनर्जी न निकले.

जिन देशों में स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की सीमा एक ग्राम टिशू पर औसतन 1.6 वॉट/कि॰ग्रा॰ तय की गई है वहां फ़ोन को अपने सिर से सटाकर इस्तेमाल करते समय एसएआर की सबसे ज़्यादा वैल्यू, इस तरह हैं: Pixel 7 के लिए 1.19 वॉट/कि॰ग्रा॰ और Pixel 7 Pro के लिए 1.2 वॉट/कि॰ग्रा॰. साथ ही, फ़ोन को अपने शरीर से 1.0 सें॰मी॰ (0.4 इंच) की दूरी से इस्तेमाल करते समय यह वैल्यू, Pixel 7 के लिए 1.17 वॉट/कि॰ग्रा॰ और Pixel 7 Pro के लिए 1.18 वॉट/कि॰ग्रा॰ है. जिन देशों में स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की सीमा 10 ग्राम टिशू पर औसतन 2.0 वॉट/कि॰ग्रा॰ तय की गई है वहां फ़ोन को अपने सिर से सटाकर इस्तेमाल करते समय एसएआर की सबसे ज़्यादा वैल्यू, इस तरह हैं: Pixel 7 के लिए 0.99 वॉट/कि॰ग्रा॰ और Pixel 7 Pro के लिए 0.98 वॉट/कि॰ग्रा॰. साथ ही, फ़ोन को अपने शरीर से 5 मि॰मी॰ (0.2 इंच) की दूरी से इस्तेमाल करते समय यह वैल्यू, Pixel 7 के लिए 1.40 वॉट/कि॰ग्रा॰ और Pixel 7 Pro के लिए 1.38 वॉट/कि॰ग्रा॰ है.

इन सभी जगहों पर लागू होने वाली एसएआर वैल्यू, फ़ोन में देखी जा सकती हैं. इसके लिए, Settings इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल पर जाएं.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी (आरएफ़) एनर्जी से संपर्क को कम करने के लिए, बोलकर इस्तेमाल करने वाले विकल्प को आज़माएं. उदाहरण के लिए, फ़ोन में मौजूद स्पीकरफ़ोन, फ़ोन के साथ मिले हेडफ़ोन या इसी तरह के दूसरे डिवाइस. पक्का करें कि फ़ोन के साथ मिलने वाली अन्य ऐक्सेसरी, जैसे कि फ़ोन का केस और इसका होल्स्टर, धातु से बने हुए न हों. दूरी की शर्तें पूरी करने के लिए फ़ोन को अपने शरीर से दूर रखें.

एसएआर के बारे में ज़्यादा जानकारी आपको नीचे दी गई वेबसाइटों पर मिलेगी:

fcc.gov
icnirp.org
ec.europa.eu
dot.gov.in

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

वायरलेस टेक्नोलॉजी (जैसे कि मोबाइल नेटवर्क या वाई-फ़ाई) के इस्तेमाल पर रोक लगाने वाले नियमों का पालन करें. आपके फ़ोन को यह ध्यान में रखकर बनाया गया है कि वह रेडियो फ़्रीक्वेंसी पर कंट्रोल रखने वाले नियमों के मुताबिक हो. इसके बाद भी वायरलेस टेक्नोलॉजी वाले डिवाइसों के इस्तेमाल से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान हो सकता है. जैसे, हवाई जहाज़ में सफ़र करते समय या उड़ान भरने से पहले, अपना वायरलेस डिवाइस (फ़ोन) सिर्फ़ एयरलाइन के निर्देशों के मुताबिक ही इस्तेमाल करें. हवाई जहाज़ में फ़ोन इस्तेमाल करने से वायरलेस नेटवर्क में रुकावट आ सकती है, विमान चलाने में खतरा हो सकता है या ऐसा करना गैरकानूनी भी हो सकता है. हालांकि, हवाई जहाज़ मोड में फ़ोन इस्तेमाल किया जा सकता है.

अल्ट्रा वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी)

अगर आपके इलाके में अल्ट्रा वाइडबैंड के इस्तेमाल पर रोक है, जैसे कि हवाई जहाज़ में, तो हवाई जहाज़ मोड को चालू करके अल्ट्रा वाइडबैंड को बंद किया जा सकता है. हवाई जहाज़ मोड चालू करने के लिए, 'फटाफट सेटिंग' इसके बाद हवाई जहाज़ मोड पर टैप करें. फ़्लाइट मोड को इस तरह भी चालू किया जा सकता है: Settings में जाकर, इसके बाद नेटवर्क और इंटरनेट इसके बाद फ़्लाइट मोड चालू करें पर टैप करें. आप अमेरिका में खिलौनों के लिए, ​​यूडब्ल्यूबी वाले डिवाइसों का शायद इस्तेमाल न कर पाएं. इसके अलावा, यूडब्ल्यूबी वाले डिवाइसों को हवाई जहाज़, पानी के जहाज़ या सैटलाइट में भी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है.

आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करना

आपातकालीन संचार के लिए वायरलेस डिवाइसों पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. यह फ़ोन, रेडियो सिग्नल पर काम करता है, इसलिए ज़रूरी नहीं कि यह हर तरह के हालात में कनेक्ट रहे. आपका फ़ोन, एक रीचार्ज होने वाली बैटरी से चलता है, जो तापमान में बदलाव, इस्तेमाल के दौरान, टूट-फूट जैसे नुकसान, और दूसरी वजहों से खराब हो सकती है. कुछ जगहों पर आपातकालीन जानकारी, वायरलेस नेटवर्क पर भेजी जाती है, लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि आपके फ़ोन को हमेशा यह जानकारी मिल पाए. ऐसा होना इंटरनेट या दूसरी चीज़ों पर निर्भर करता है. हो सकता है कुछ सुविधाएं और आपातकालीन जानकारी या संचार का ऐक्सेस, सभी इलाकों या भाषाओं में मौजूद न हो.

मेडिकल डिवाइस में रुकावट

आपके फ़ोन में रेडियो और ऐसे दूसरे कॉम्पोनेंट होते हैं जिनसे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें निकलती हैं. साथ ही, इसमें चुंबक भी होते हैं. ये इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड और चुंबक, पेसमेकर और शरीर में लगे दूसरे मेडिकल डिवाइसों के लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. फ़ोन और उसके चार्जर को हमेशा मेडिकल डिवाइस से सुरक्षित दूरी पर रखें. अगर किसी मेडिकल डिवाइस के साथ या इसके आस-पास अपने Google डिवाइस को इस्तेमाल करने के बारे में आपको सवाल पूछने हैं, तो फ़ोन का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या अस्पताल से संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि आपका फ़ोन, मेडिकल डिवाइस के काम में रुकावट डाल रहा है, तो अपना Google डिवाइस बंद कर दें. साथ ही, अपने मेडिकल डिवाइस से जुड़ी खास जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें.

अस्पताल में फ़ोन का इस्तेमाल

अगर अस्पताल, दवाखाने या स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देने वाली जगहों पर आपसे वायरलेस डिवाइस बंद करने का अनुरोध किया जाए, तो अपना डिवाइस कर दें. ये अनुरोध इसलिए किए जाते हैं, ताकि संवेदनशील मेडिकल डिवाइसों के काम में कोई रुकावट न आए.

स्वास्थ्य से जुड़े काम

आपका फ़ोन और उसमें मौजूद फ़िटनेस ऐप्लिकेशन, मेडिकल डिवाइस का काम नहीं करते हैं. ये सिर्फ़ जानकारी के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इन्हें बीमारी या ऐसी ही किसी दूसरी स्थिति की पहचान करने के लिए नहीं बनाया गया है. साथ ही, इन्हें बीमारी से बचाने, उस पर नज़र रखने, उसके इलाज या रोकथाम के लिए भी नहीं बनाया गया है.

त्वचा पर जलन महसूस होना

कुछ लोगों को अलग-अलग चीज़ों से बने ऐसे आइटमों से परेशानी हो सकती है जो अक्सर त्वचा के संपर्क में रहते हैं. जैसे, निकिल से बने आइटम. अगर आपको फ़ोन के संपर्क में रहने वाली त्वचा पर जलन महसूस होती है, तो फ़ोन का इस्तेमाल बंद कर दें और किसी डॉक्टर से सलाह लें.

स्वास्थ्य समस्याएं

फ़ोन इस्तेमाल करने वाले कुछ लोगों को सिरदर्द, दौरे, थकावट, आंखों में खिंचाव, बेहोशी या आंखों में सूखापन का एहसास हो सकता है. ऐसा आंखों के सामने रोशनी की चमक या चमकीली चीज़ों, जैसे कि फ़्लैश लाइट, चमकदार पैटर्न या डिसप्ले वाली इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों के इस्तेमाल की वजह से होता है. ऐसे लक्षण उन लोगों में देखे जा सकते हैं जिन्हें पहले कभी इस तरह की समस्याएं नहीं रही हैं. अगर आपको पहले कभी दौरे, बेहोशी, मिर्गी या ऐसी समस्या हुई है और आपको लगता है कि इसकी वजह फ़ोन हो सकता है, तो फ़ोन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि फ़ोन या उसके असर की वजह से आपके शरीर में किसी बीमारी के लक्षण (जैसे: सिरदर्द, बेहोशी या दौरे) दिख रहे हैं, तो फ़ोन का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें.

मांसपेशियों, हड्डियों, और जोड़ों से जुड़ी बीमारियां

फ़ोन की स्क्रीन पर टाइप करने, टैप करने या स्वाइप करने जैसी बार-बार की जाने वाली गतिविधियों की वजह से आपकी उंगलियों, हाथों, कलाइयों, बाहों, कंधों या शरीर के दूसरे हिस्सों में परेशानी महसूस हो सकती है. अगर आपको इस तरह की गतिविधियों से कोई परेशानी होती है, तो फ़ोन का इस्तेमाल करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से सलाह लें.

उपभोक्ता के लिए बने लेज़र प्रॉडक्ट

चेतावनी - आपके फ़ोन में क्लास 1 लेज़र मॉड्यूल मौजूद है. इस फ़ोन में लेंस और सुरक्षा देने वाले केस लगे हुए हैं. इससे, उपयोगकर्ताओं पर क्लास 1 से ज़्यादा लेवल का लेज़र रेडिएशन नहीं पड़ता.

जैसा कि 8 मई, 2019 को जारी लेज़र नोटिस नंबर 56 में बताया गया है, इस फ़ोन में मौजूद लेज़र मॉड्यूल, आईईसी 60825-1 के एडिशन 3 के मानकों को छोड़कर, EN 50689:2021, EN 60825-1+A11:2021, 21 CFR 1040.10, और 1040.11 से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हैं. ऐसे कंट्रोल, बदलाव या काम करने के तरीकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जिनके बारे में यहां नहीं बताया गया है. इससे, खतरनाक रेडिएशन फैल सकता है. इस फ़ोन की मरम्मत, Google या सेवा देने वाली किसी ऐसी कंपनी से करानी चाहिए जिसे मान्यता मिल चुकी हो.

ऑटोफ़ोकस लेज़र मॉड्यूल: चीन में बना. STMicroelectronics, 12 Rue Jules Horowitz, 38019 Grenoble, France.

प्रॉक्सिमिटी लेज़र मॉड्यूल: ऑस्ट्रिया में बना. ams AG, Tobelbader Str. 30, 8141 Oberpremstätten, Austria.

सही देखरेख और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

अपने फ़ोन के इस्तेमाल, उसे संभालकर रखने या साफ़-सफ़ाई करते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

फ़ोन इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी तापमान

फ़ोन को 0° सेल्सियस (32° फ़ैरनहाइट) से कम या 35° सेल्सियस (95° फ़ैरनहाइट) से ज़्यादा तापमान वाली जगहों पर न तो इस्तेमाल करें और न ही उसे चार्ज करें. फ़ोन के अंदर का तापमान, इसके इस्तेमाल के लिए ज़रूरी तापमान से ज़्यादा होने पर, फ़ोन इस तापमान को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. इस दौरान आपको ये लक्षण दिख सकते हैं: परफ़ॉर्मेंस और कनेक्टिविटी में कमी, चार्ज न होना, फ़ोन या फ़ोन का डिसप्ले बंद होना. जब फ़ोन तापमान को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा हो, तब हो सकता है कि उसका इस्तेमाल न किया जा सके. फ़ोन को चलाने के लिए ज़रूरी तापमान के हिसाब से, इसे किसी ठंडी (या गर्म) जगह पर ले जाएं और फिर से इसका इस्तेमाल करने से पहले, कुछ मिनट तक इंतज़ार करें.

देखभाल और साफ़-सफ़ाई का तरीका

फ़ोन की सफ़ाई करने से पहले, बिजली कड़कने के दौरान या लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर, इसे और अडैप्टर को चार्जिंग से हटा दें. चार्ज करते समय अपने फ़ोन को साफ़ न करें. ऐसा करने पर आपको चोट लग सकती है या आपके फ़ोन को नुकसान पहुंच सकता है. सॉल्वेंट (घुला देने वाले केमिकल) और खुरदरी चीज़ों से फ़ोन को दूर रखें, जिसकी वजह से उसकी सतह को नुकसान पहुंच सकता है. फ़ोन या उसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी की सफ़ाई के लिए, किसी भी केमिकल वाले डिटर्जेंट, पाउडर या दूसरे केमिकल एजेंट (जैसे, बेंज़ीन) का इस्तेमाल न करें.

मेकअप के सामान, केमिकल, और रंगी हुई चीज़ों, जैसे कि डेनिम के संपर्क में आने से, हल्के रंग के Pixel 7 या Pixel 7 Pro फ़ोन और उसके कवर (केस) पर दाग लग सकता है.

हमारा सुझाव है कि फ़ोन को हल्के हाथों से, बिना लिंट वाले मुलायम कपड़े से साफ़ करें. निशान, दाग या धूल को साफ़ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. मेकअप या नई जींस की वजह से लगे रंगों के दाग साफ़ करने के लिए, हल्के गीले कपड़े (पूरा गीला नहीं) का इस्तेमाल करें. स्क्रीन के दाग और मैल को साफ़ करने के लिए, स्क्रीन वाइप या चश्मा साफ़ करने वाले क्लीनर का इस्तेमाल करें. पीछे का हिस्सा और किनारे को साफ़ करने के लिए, घर के साधारण साबुन या बिना ब्लीच वाले वाइप का इस्तेमाल करें. देखभाल और सफ़ाई से जुड़े निर्देशों की ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/pixel/care पर जाएं.

Pixel 7 या Pixel 7 Pro फ़ोन और उसकी स्क्रीन को साफ़ करने के लिए, घर में इस्तेमाल होने वाले साधारण कीटाणुनाशक वाइप (टिशू पेपर) या 70% आइसोप्रोपील वाले अल्कोहल-आधारित वाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है. ब्लीच वाले वाइप का इस्तेमाल न करें.

पानी और धूल के असर से बचने की क्षमता

आपके फ़ोन को फ़ैक्ट्री में आईईसी स्टैंडर्ड 60529 के तहत, धूल और पानी के असर से बचने की क्षमता से जुड़ी रेटिंग IP68 के हिसाब से बनाया गया है. हालांकि, यह धूल या पानी से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. धूल और पानी के असर से बचने की क्षमता हमेशा एक जैसी नहीं रहती है. आम तौर पर होने वाली टूट-फूट, डिवाइस की मरम्मत, फ़ोन को खोलने या इसे होने वाले किसी नुकसान की वजह से, धूल और पानी के असर से बचने की इसकी क्षमता धीरे-धीरे कम या खत्म हो जाती है. फ़ोन गिरने से, धूल या पानी के असर से बचने की इसकी क्षमता कम हो सकती है. अपने फ़ोन को पानी या अन्य तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट और फ़ोन ज़्यादा गर्म होने या धूल से फ़ोन खराब होने का खतरा हो सकता है. फ़ोन के साथ मिलने वाला चार्जर और अन्य ऐक्सेसरी में पानी या धूल से पूरी तरह बचने की क्षमता नहीं होती है. इसलिए, इन्हें पानी या धूल से बचाकर रखना चाहिए. पानी या अन्य तरल चीज़ों से हुए नुकसान की वजह से वारंटी खत्म हो जाती है. अपने Pixel फ़ोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाने का तरीका जानने के लिए, g.co/pixel/water पर जाएं.

चुंबकीय क्षेत्र

अपने फ़ोन या चार्जिंग केबल कनेक्टर के पास ऐसी चीज़ें न रखें जिनमें चुंबक हो या जिन पर चुंबक से बनी चीज़ों का असर पड़ता हो. जैसे, क्रेडिट कार्ड, बैंक के कार्ड, ऑडियो/वीडियो टेप या मैग्नेटिक स्टोरेज वाले डिवाइस. ऐसा करने से इन चीज़ों में मौजूद डेटा मिट सकता है. ऐसी चीज़ें जिन पर चुंबक का असर पड़ता हो और जिनमें ज़रूरी जानकारी मौजूद हो, उन्हें इस फ़ोन से कम से कम 2 इंच (5 सें°मी°) दूर रखना चाहिए.

सेवा और मदद

अपने फ़ोन की मरम्मत, सिर्फ़ Google या Google की अनुमति पा चुकी सेवा देने वाली कंपनी से ही कराएं. बिना मान्यता वाली कंपनियों से मरम्मत या फ़ोन में कुछ बदलाव कराने पर वह हमेशा के लिए खराब हो सकता है. इससे फ़ोन की वारंटी और नियमों के तहत मिले आपके अधिकारों पर भी असर हो सकता है. मान्यता वाली सेवा के लिए ग्राहक सेवा से संपर्क करें. ऑनलाइन मदद और सहायता के लिए, g.co/pixel/help पर जाएं. फ़ोन ठीक कराने के लिए भेजने पर, उसके वापस मिलने तक आपको अपने फ़ोन की जगह दूसरा फ़ोन मिल सकता है. अपना फ़ोन मरम्मत के लिए भेजने पर, उसके वापस मिलने तक आपको अपने फ़ोन की जगह शायद दूसरा फ़ोन मिल जाए. हो सकता है कि बदले में मिलने वाला फ़ोन नए जैसा किया गया हो. सामानों की मरम्मत के लिए नए जैसे किए गए पुर्ज़ों का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन ठीक कराने या उसके बदले दूसरा फ़ोन लेने पर, उपयोगकर्ता का सेव किया गया डेटा खो सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी

Pixel 7 या Pixel 7 Pro के लिए नियमों के पालन की जानकारी, सर्टिफ़िकेशन, और पालन करने से जुड़े निशान, आपको अपने फ़ोन की सेटिंग इसके बाद फ़ोन के बारे में जानकारी इसके बाद नियमों के लेबल पर मिलेंगे.

ईएमसी के पालन से जुड़ी जानकारी

ध्यान दें: यह फ़ोन और इसके बॉक्स में मिलने वाली ऐक्सेसरी, कई स्थितियों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) का पालन करती हैं. उदाहरण के लिए, खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल का इस्तेमाल इन स्थितियों में शामिल है. यह ज़रूरी है कि रेडियो, टेलिविज़न, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के साथ इस्तेमाल करने के लिए, सुरक्षित केबल और खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइसों का इस्तेमाल किया जाए. इससे, इन डिवाइसों में होने वाली रुकावट कम की जा सकती है.

नियमों के पालन की जानकारी: संयुक्त राज्य अमेरिका

एफ़सीसी के नियमों के पालन से जुड़ी जानकारी

ध्यान दें: इस फ़ोन की जांच में पाया गया है कि यह एफ़सीसी (फ़ेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन) के नियमों के भाग 15 के मुताबिक, क्लास बी के डिजिटल डिवाइस की पाबंदियों का पालन करता है. इन पाबंदियों को लागू करने का मकसद यह है कि नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट से आबादी वाले इलाके को सुरक्षित रखा जा सके. यह फ़ोन रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा पैदा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे फैला भी सकता है. अगर इसे निर्देशों के मुताबिक इंस्टॉल और इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह रेडियो संचार में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट पैदा कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी खास तरीके से इंस्टॉल करने पर कोई रुकावट नहीं आएगी. इस फ़ोन से रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावटें आ रही हैं या नहीं, इसका पता फ़ोन को चालू या बंद करके लगाया जा सकता है. रुकावट को ठीक करने के लिए, उपयोगकर्ता यहां दिए गए एक या एक से ज़्यादा तरीके आज़मा सकते हैं:

  • सिग्नल पाने वाले एंटिना को हिलाएं या उसकी जगह बदलें.
  • फ़ोन और सिग्नल पाने वाले एंटिना के बीच की दूरी बढ़ाएं.
  • जिस सर्किट में रिसीवर को कनेक्ट किया गया है, फ़ोन को उसके अलावा किसी और सर्किट से कनेक्ट करें.
  • मदद के लिए डीलर या रेडियो/टीवी के जानकार से सलाह लें.

जो बदलाव या सुधार साफ़ तौर पर Google ने मंज़ूर नहीं किए हैं उन्हें इस्तेमाल करने पर फ़ोन चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

यह फ़ोन एफ़सीसी के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. यहां बताई गई दो शर्तों के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. इनकी वजह से किसी हानिकारक रुकावट की संभावना न हो.
  2. इन डिवाइसों को आने वाली किसी भी रुकावट का सामना करना होगा. इनमें ऐसी रुकावटें भी शामिल हैं जिनकी वजह से डिवाइसों के काम करने के तरीके में अनचाहे बदलाव आ सकते हैं.

मॉडल नंबर: GQML3, GVU6C, G03Z5, GE2AE, GFE4J, GP4BC

प्रॉडक्ट का नाम: Pixel 7 और Pixel 7 Pro

ज़िम्मेदार पक्ष
Google LLC
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043
संपर्क जानकारी: g.co/pixel/contact

कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा (एचएसी)

आपके डिवाइस की जांच एएनएसआई C63.19 तकनीकी निर्देशों के मुताबिक की गई है. इसके तहत यह प्रमाणित किया गया है कि इन फ़ोन पर कान की मशीनें काम करती हैं. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा को मापने के दो तरीके हैं:

  • M रेटिंग वह पैमाना है जो अकूस्टिक कपलिंग (सभी आवाज़ों को सुनाने वाली) की सुविधा देने वाली कान की मशीनों में रेडियो फ़्रीक्वेंसी की गड़बड़ी को मापता है.
  • T रेटिंग वह पैमाना है जो यह बताता है कि फ़ोन की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. परफ़ॉर्मेंस की जानकारी तब मिलती है, जब इसे इंडक्टिव कपलिंग (टेलीकॉइल) की सुविधा देने वाली कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल किया जाता है.

वायरलेस डिवाइसों के लिए, कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा से जुड़े एफ़सीसी के नियमों के मुताबिक, Pixel 7 और Pixel 7 Pro को M3/T4 की रेटिंग दी गई है.

एफ़सीसी नियमों के मुताबिक, किसी मोबाइल फ़ोन को कान की मशीन के साथ काम करने लायक तब माना जाता है, जब उसे अकूस्टिक कपलिंग (सभी आवाज़ें सुनाने वाली सुविधा) के लिए M3 या M4 या इंडक्टिव कपलिंग (सिर्फ़ टेलीकॉइल से आने वाली (टेलीफ़ोन वाली) आवाज़ें सुनाने की सुविधा) के लिए T3 या T4 रेट किया गया हो.

इन फ़ोन को कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल की जाने वाली कुछ वायरलेस टेक्नोलॉजी के लिए, टेस्ट और रेट किया गया है. हालांकि, हो सकता है कि इन फ़ोन में कुछ ऐसी नई वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हो जिनका अभी तक कान की मशीनों के साथ इस्तेमाल के लिए टेस्ट नहीं किया गया है. यह ज़रूरी है कि आप अपनी कान की मशीन या कॉकलीयर इम्प्लांट का इस्तेमाल करके, इस फ़ोन की अलग-अलग सुविधाएं अच्छी तरह से और अलग-अलग जगहों पर आज़मा लें. इससे यह पता चल जाएगा कि कहीं आपको कोई रुकावट वाली आवाज़ तो नहीं सुनाई दे रही. कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा से जुड़ी जानकारी के लिए, अपनी सेवा देने वाली कंपनी या Google से संपर्क करें. अगर फ़ोन को वापस करने या उसे बदलने से जुड़ी नीतियों के बारे में आपका कोई भी सवाल है, तो सेवा देने वाली कंपनी या जिस कंपनी से आपने फ़ोन खरीदा हो उससे संपर्क करें.

नियमों के पालन की जानकारी: कनाडा

इंडस्ट्री कनाडा, क्लास बी

इस फ़ोन को ICES-003 Class B की पाबंदियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Cet appareil est conforme aux limites de la norme ICES-003 pour appareils de classe B.

आपका फ़ोन, उन आरएसएस स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें आईएसईडी लाइसेंस से छूट मिली हुई है. नीचे बताई गई दो शर्तों के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. इस फ़ोन की वजह से किसी रुकावट की संभावना न हो और
  2. इस फ़ोन को आने वाली किसी भी रुकावट का सामना करना होगा. इसमें वैसी रुकावट भी शामिल है जिससे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

Le présent appareil est conforme aux CNR d'ISDE Canada applicables aux appareils radio exempts de licence. L'exploitation est autorisée aux deux conditions suivantes:

  1. L'appareil ne doit pas produire de brouillage, et
  2. L'appareil doit accepter tout brouillage radioélectrique subi, même si le brouillage est susceptible d'en compromettre le fonctionnement.

ऐसे डिवाइस को खुली जगह में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो 5150–5250 मेगाहर्ट्ज़ के फ़्रीक्वेंसी बैंड पर काम करता हो. इससे अन्य चैनलों के मोबाइल सैटलाइट सिस्टम में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट आने का खतरा कम हो जाता है.

Les dispositifs fonctionnant dans la bande de 5 150 à 5 250 MHz sont réservés uniquement pour une utilisation à l’intérieur afin de réduire les risques de brouillage préjudiciable aux systèmes de satellites mobiles utilisant les mêmes canaux.

नियमों के पालन की जानकारी: यूके

यूनाइटेड किंगडम में निर्देशों के पालन की सूचना

इसमें, Google LLC साफ़ तौर पर यह बताता है कि रेडियो उपकरण: GP4BC और GVU6C को रेडियो इक्विपमेंट रेगुलेशन 2017 के नियमों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा, g.co/pixel/conformity पर देखी जा सकती है.

Pixel 7 Pro

Pixel 7

रेडियो इक्विपमेंट रेगुलेशन 2017 के तहत पाबंदियां या ज़रूरी शर्तें

यूनाइटेड किंगडम में इस फ़ोन का इस्तेमाल, बंद जगह में सिर्फ़ तब किया जाना चाहिए, जब यह 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ और 5925 से 6425 मेगाहर्ट्ज़ (LPI) फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो.

फ़्रीक्वेंसी बैंड और वायरलेस आउटपुट पावर के बारे में जानकारी

रेडियो डिवाइस के इस्तेमाल के लिए, फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी यहां दी गई है.

फ़्रीक्वेंसी

पावर Pixel 7

पावर Pixel 7 Pro

वाई-फ़ाई 2400–2483.5 मेगाहर्ट्ज़

< 20 dBm

< 20 dBm

वाई-फ़ाई 5150–5350 मेगाहर्ट्ज़

< 23 dBm

< 23 dBm

वाई-फ़ाई 5470–5725 मेगाहर्ट्ज़

< 23 dBm

< 23 dBm

वाई-फ़ाई 5725–5875 मेगाहर्ट्ज़

< 14 dBm

< 14 dBm

वाई-फ़ाई 5925–6425 मेगाहर्ट्ज़ (VLP/LPI)

< 14 dBm/< 23dBm

< 14 dBm/< 23 dBm

ब्लूटूथ: 2400–2483.5 मेगाहर्ट्ज़

< 20 dBm

< 20 dBm

एनएफ़सी 13.56 मेगाहर्ट्ज़

< -7 dBuA/m @10m

< -3 dBuA/m @10m

GSM 900

< 33.5 dBm

< 33.5 dBm

GSM 1800

< 31 dBm

< 31 dBm

UMTS बैंड I/VIII

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

LTE: 1, 3, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 42

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

LTE: 38 HPUE

< 27 dBm

< 27 dBm

NR: n1, n3, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n77, n78

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

NR: n77 HPUE, n78 HPUE

< 27.5 dBm

< 27.5 dBm

वायरलेस पावर ट्रांसफ़र (110–148.5 किलोहर्ट्ज़)

< -19 dBuA/m @10m

< -16 dBuA/m @10m

यूडब्ल्यूबी (6489.6 मेगाहर्ट्ज़, 7987.2 मेगाहर्ट्ज़)

लागू नहीं

< -4 dBm/50 मेगाहर्ट्ज़

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में आने वाली रुकावट

अगर इस तरह के डिवाइस या ऐक्सेसरी में बिना अनुमति के कोई बदलाव किया जाता है, Google की सुझाई गई केबल और उपकरण को बदलकर अन्य ऐक्सेसरी का इस्तेमाल किया जाता है या ऐसी ही ऐक्सेसरी जोड़ी जाती हैं, तो इस वजह से रेडियो या टेलिविज़न में आने वाली किसी भी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. इस तरह की किसी भी रुकावट को दूर करने की जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की है. अगर डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए, Google और Google के अधिकृत रीसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर ज़िम्मेदार नहीं हैं.

आरओएचएस (RoHS) के नियमों का पालन

यह फ़ोन, स्टैचुटरी इंस्ट्रुमेंट 2012 नंबर 3032 का पालन करता है. नियम के मुताबिक इसमें, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट रेगुलेशन के तहत खतरनाक पदार्थों के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है.

यूके आरईएसीएच

यूनाइटेड किंगडम आरईएसीएच, केमिकल पदार्थों के नियमों से जुड़ा फ़्रेमवर्क है, जो यूनाइटेड किंगडम में लागू होता है. इसका पूरा नाम रजिस्ट्रेशन, इवैलुएशन, ऑथराइज़ेशन ऐंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, स्टैचुटरी इंस्ट्रुमेंट 2020 नंबर 1577 है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को आरईएसीएच की बहुत ज़्यादा जोखिम वाली चीज़ों (SVHCs) की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने का वादा करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google से env-compliance@google.com पर संपर्क करें.

यूनाइटेड किंगडम वेस्ट इलेक्ट्रिक ऐंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट रेगुलेशन, वेस्ट बैटरी ऐंड अक्युमिलेटर रेगुलेशन, बैटरी ऐंड अक्युमिलेटर (बाज़ार में उपलब्ध कराना) रेगुलेशन

दाईं ओर दिए गए डब्ल्यूईईई के निशान का मतलब है कि स्थानीय नियम और कानून के मुताबिक, आपके फ़ोन और उसकी बैटरी को घरेलू कूड़े से अलग नष्ट किया जाना चाहिए. जब यह फ़ोन पूरी तरह खराब हो जाए, तो सुरक्षित तरीके से नष्ट करने या रीसाइकल करने के लिए, इसे स्थानीय सरकारी विभाग की तय की गई जगह पर ले जाएं.

फ़ोन, उसके साथ मिली इलेक्ट्रिकल ऐक्सेसरी, और उसकी बैटरी (बैटरियों) को अलग-अलग रखें और रीसाइकल करें. इससे प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही, इंसानों की सेहत की रक्षा करने में भी मदद मिलेगी.

मैन्युफ़ैक्चरर: Google LLC 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

Google Commerce Limited UK establishment, Belgrave House, 76 Buckingham Palace Road, London, SW1W 9TQ

नियमों के पालन की जानकारी: ईयू (यूरोपीय संघ)

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

इसमें, Google LLC साफ़ तौर पर यह बताता है कि रेडियो उपकरण: GP4BC और GVU6C निर्देश 2014/53/EU (रेडियो उपकरण से जुड़े निर्देश) का पालन करते हैं. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा, g.co/pixel/conformity पर देखी जा सकती है.

Pixel 7 Pro

Pixel 7

निर्देश 2014/53/EU के तहत पाबंदियां या ज़रूरी शर्तें

इस फ़ोन का इस्तेमाल बंद जगह में सिर्फ़ तब किया जाना चाहिए, जब यह AT, BE, BG, CY, CZ, DE, DK, EE, EL, ES, FI, FR, HR, HU, IE, IT, LT, LU, LV, MT, NL, PL, PT, RO, SE, SI, SK, UK(NI), CH, IS, LI, NO, TR में 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ और 5925 से 6425 मेगाहर्ट्ज़ (LPI) फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो.

फ़्रीक्वेंसी बैंड और वायरलेस आउटपुट पावर के बारे में जानकारी

रेडियो डिवाइस के इस्तेमाल के लिए, फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी यहां दी गई है.

फ़्रीक्वेंसी

पावर Pixel 7

पावर Pixel 7 Pro

वाई-फ़ाई 2400–2483.5 मेगाहर्ट्ज़

< 20 dBm

< 20 dBm

वाई-फ़ाई 5150–5350 मेगाहर्ट्ज़

< 23 dBm

< 23 dBm

वाई-फ़ाई 5470–5725 मेगाहर्ट्ज़

< 23 dBm

< 23 dBm

वाई-फ़ाई 5725–5875 मेगाहर्ट्ज़

< 14 dBm

< 14 dBm

वाई-फ़ाई 5925–6425 मेगाहर्ट्ज़ (VLP/LPI)

< 14 dBm/< 23dBm

< 14 dBm/< 23 dBm

ब्लूटूथ: 2400–2483.5 मेगाहर्ट्ज़

< 20 dBm

< 20 dBm

एनएफ़सी 13.56 मेगाहर्ट्ज़

< -7 dBuA/m @10m

< -3 dBuA/m @10m

GSM 900

< 33.5 dBm

< 33.5 dBm

GSM 1800

< 31 dBm

< 31 dBm

UMTS बैंड I/VIII

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

LTE: 1, 3, 7, 8, 20, 28, 38, 40, 42

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

LTE: 38 HPUE

< 27 dBm

< 27 dBm

NR: n1, n3, n7, n8, n20, n28, n38, n40, n77, n78

< 25.5 dBm

< 25.5 dBm

NR: n77 HPUE, n78 HPUE

< 27.5 dBm

< 27.5 dBm

वायरलेस पावर ट्रांसफ़र (110–148.5 किलोहर्ट्ज़)

< -19 dBuA/m @10m

< -16 dBuA/m @10m

यूडब्ल्यूबी (6489.6 मेगाहर्ट्ज़, 7987.2 मेगाहर्ट्ज़)

लागू नहीं

< -4 dBm/50 मेगाहर्ट्ज़

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में आने वाली रुकावट

अगर इस तरह के डिवाइस या ऐक्सेसरी में बिना अनुमति के कोई बदलाव किया जाता है, Google की सुझाई गई केबल और उपकरण को बदलकर अन्य ऐक्सेसरी का इस्तेमाल किया जाता है या ऐसी ही ऐक्सेसरी जोड़ी जाती हैं, तो इस वजह से रेडियो या टेलिविज़न में आने वाली किसी भी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. इस तरह की किसी भी रुकावट को दूर करने की जिम्मेदारी उपयोगकर्ता की है. अगर उपयोगकर्ता इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हैं और इस वजह से, सरकारी नियमों का उल्लंघन या कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए Google ज़िम्मेदार नहीं होगा. साथ ही, वे रीसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर भी इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होंगे जिन्हें Google ने इन डिवाइसों को बेचने का अधिकार दिया है.

खराब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डब्ल्यूईईई) और बैटरी से जुड़े निर्देश

दाईं ओर दिए गए डब्ल्यूईईई के निशान का मतलब है कि स्थानीय नियम और कानून के मुताबिक, आपके फ़ोन और उसकी बैटरी को घरेलू कूड़े से अलग नष्ट किया जाना चाहिए. जब यह फ़ोन पूरी तरह खराब हो जाए, तो सुरक्षित तरीके से नष्ट करने या रीसाइकल करने के लिए, इसे स्थानीय सरकारी विभाग की तय की गई जगह पर ले जाएं.

फ़ोन, उसके साथ मिली इलेक्ट्रिकल ऐक्सेसरी, और उसकी बैटरी को अलग-अलग रखें और रीसाइकल करें. इससे प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही, इंसानों की सेहत की रक्षा करने में भी मदद मिलेगी.

यह डिवाइस आरओएचएस (RoHS) के नियमों का पालन करता है

यह फ़ोन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक फ़ोन (RoHS) में कुछ खास खतरनाक चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक और उसके बदलावों पर यूरोपीय संसद के 2011/65/EU दिशा-निर्देश, और 8 जून 2011 की काउंसिल के निर्देशों के मुताबिक है.

रीच (आरईएसीएच)

आरईएसीएच (रजिस्ट्रेशन, इवैल्यूएशन, ऑथराइज़ेशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, EC नंबर 1907/2006) यूरोपीय संघ का रासायनिक पदार्थों के नियमों से जुड़ा फ़्रेमवर्क है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को आरईएसीएच की बहुत ज़्यादा जोखिम वाली चीज़ों (SVHCs) की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने का वादा करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google से env-compliance@google.com पर संपर्क करें.

मैन्युफ़ैक्चरर: Google LLC 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, D02 R296, Ireland

नियमों के पालन की जानकारी: ऑस्ट्रेलिया

इस फ़ोन का इस्तेमाल बंद जगह में सिर्फ़ तब किया जाना चाहिए, जब यह 5150 से 5350 मेगाहर्ट्ज़ और 5925 से 6425 मेगाहर्ट्ज़ (LPI) फ़्रीक्वेंसी रेंज में काम कर रहा हो. इससे, अन्य चैनलों के मोबाइल सैटलाइट सिस्टम में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट आने का खतरा कम हो जाता है.

कुछ खास ऑस्ट्रेलियन रेडियो-एस्ट्रोनॉमी साइटों से, बताई गई दूरी के दायरे में अल्ट्रा वाइडबैंड ट्रांसमीटर का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. बताई गई दूरी के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया ऑस्ट्रेलियन कम्यूनिकेशन ऐंड मीडिया अथॉरिटी की ओर से पब्लिश की गई रेडियोकम्यूनिकेशन (कम रुकावट वाले संभावित डिवाइस) क्लास लाइसेंस 2015 देखें.

नियमों के पालन की जानकारी: सिंगापुर

आईएमडीए
मानकों का पालन करता है

DA107248

नियमों के पालन की जानकारी: जापान

5 गीगाहर्ट्ज़ (W52/W53) में इस्तेमाल करते समय, फ़ोन का खुले में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है (W52 हाई पावर रेडियो के साथ कम्यूनिकेशन को छोड़कर).

यह एक क्लास बी डिवाइस है. वैसे तो इस फ़ोन को घरेलू वातावरण में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, फिर भी रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल पाने वाले डिवाइस के पास इस्तेमाल किए जाने से इसके सिग्नल कमज़ोर हो सकते हैं. कृपया निर्देश मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

VCCI वीसीसीआई-बी

नियमों के पालन की जानकारी: भारत

स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (एसएआर) की जानकारी

आपका फ़ोन एक रेडियो ट्रांसमीटर और रिसीवर है. यह इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड से इंसानी संपर्क को सीमित करने से जुड़े अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का पालन करता है. इसे दूरसंचार विभाग, संचार, और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ("DoT") के रेडियो तरंगों से संपर्क के बारे में बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए, खास तौर से डिज़ाइन किया गया है. ये दिशा-निर्देश स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्पशन रेट (""एसएआर"") वैल्यू का इस्तेमाल करते हैं. इस वैल्यू से यह पता चलता है कि फ़ोन का इस्तेमाल करते समय इंसान का शरीर कितनी मात्रा में रेडियो फ़्रीक्वेंसी सहन कर सकता है (अपने अंदर समा सकता है). भारत में मोबाइल डिवाइस के लिए एसएआर की सीमा, किसी व्यक्ति के 1 ग्राम टिशू (ऊतक) पर 1.6 वाट/कि॰ग्रा॰ है.

जब Pixel 7 और Pixel 7 Pro आपके सिर से सटाकर और शरीर से 10 मि॰मी॰ की दूरी पर इस्तेमाल हो, तो इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. पक्का करें कि फ़ोन के साथ आने वाली सभी ऐक्सेसरी, जैसे कि फ़ोन केस और इसका होल्स्टर, धातु से बने हुए न हों. दूरी से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, फ़ोन को अपने शरीर से दूर रखें.

जांच करने पर पाया गया है कि Pixel 7 के लिए स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (एसएआर) की सबसे ज़्यादा वैल्यू, इस तरह हैं:

  • सिर के पास होने पर: 1.16 वाट/कि॰ग्रा॰.
  • शरीर के पास होने पर: 1.15 वाट/कि॰ग्रा॰.

जांच करने पर पाया गया है कि Pixel 7 Pro के लिए स्पेसिफ़िक ऐब्ज़ॉर्प्शन रेट (एसएआर) की सबसे ज़्यादा वैल्यू, इस तरह हैं:

  • सिर के पास होने पर: 1.09 वाट/कि॰ग्रा॰.
  • शरीर के पास होने पर: 0.91 वाट/कि॰ग्रा॰.

एसएआर की वैल्यू, DoT/ दूरसंचार इंजीनियरिंग सेंटर की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती हैं.

हालांकि, प्रयोगशाला में किए गए ज़्यादातर अध्ययन, रेडियो फ़्रीक्वेंसी रेडिएशन के संपर्क और स्वास्थ्य के बीच सीधा संबंध ढूंढने में नाकाम रहे हैं. इसके बावजूद, DoT ने मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल करते समय, बचाव के लिए कुछ तरीके बताए हैं, जो नीचे दिए गए हैं:

  • वायरलेस हैंड्स-फ़्री सिस्टम (हेडफ़ोन, हेडसेट) का इस्तेमाल कम पावर वाले ब्लूटूथ फ़ोन के साथ करें.
  • पक्का करें कि सेल फ़ोन की एसएआर कम है. अपने कॉल को छोटा रखें या उसके बजाय मैसेज (एसएमएस) भेजें. यह सलाह विशेष रूप से बच्चों, किशोरों, और गर्भवती महिलाओं पर लागू होती है.
  • सेल फ़ोन का इस्तेमाल सिग्नल अच्छे होने पर ही करें. जिन लोगों के शरीर में पेसमेकर या अन्य मेडिकल डिवाइस लगे हैं उन्हें फ़ोन को शरीर के उस हिस्से से कम से कम 15 सें॰मी॰ दूर रखना चाहिए.

ई-कचरे को रीसाइकल, मैनेज, और हैंडल करने के बारे में जानकारी

भारत में इस लेबल का मतलब है कि इस प्रॉडक्ट को घरेलू कचरे के साथ नहीं फ़ेंका जाना चाहिए. इसे सही जगह पर जमा करना चाहिए, ताकि इसमें से काम की चीज़ों को निकालकर, इसे रीसाइकल किया जा सके.

Google यह एलान करता है कि आपका फ़ोन ई-कचरा (प्रबंधन) नियम, 2016 (जिन्हें आगे "नियम" कहा जाएगा) का पालन करते हुए डिज़ाइन किया गया है और बनाया गया है. यह खास तौर से नियम 16 (1) के मुताबिक है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक चीज़ों का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. साथ ही, इसमें एक जैसी चीज़ों के लिए वज़न के हिसाब से स्वीकार किए गए ज़्यादा से ज़्यादा कंसंट्रेशन (शेड्यूल II में शामिल अपवादों को छोड़कर) के बारे में बताया गया है.

ई-कचरे को गलत तरीके से इस्तेमाल करने, उसका निपटारा किए जाने, उसके गलती से टूटने, नुकसान होने या उसकी गलत रीसाइक्लिंग से कई जोखिम हो सकते हैं. इनमें आग लगना, विस्फोट होना, और/या दूसरे खतरे शामिल हैं. इसके और भी खतरे हो सकते हैं. कचरे को गलत तरीके से नष्ट करने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है. कुछ ई-कचरे में खतरनाक रसायन होते हैं जिन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पानी, मिट्टी और दूसरे प्राकृतिक संसाधन ज़हरीले हो सकते हैं. इन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पौधों, जानवरों, और इंसानों को नुकसान पहुंच सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी: ताइवान

無線射頻暴露

以 GVU6C 而言, SAR 標準值: 2.0 W/kg, 送測產品實測值為: 0.87 W/kg.
以 GP4BC 而言, SAR 標準值: 2.0 W/kg, 送測產品實測值為: 0.87 W/kg.

台灣法規遵循

使用過度恐傷害視力

  1. 使用30分鐘請休息10分鐘。
  2. 未滿2歲幼兒不看螢幕,2歲以上每天看螢幕不要超過1小時。

減少電磁波影響,請妥適使用

取得審驗證明之低功率射頻器材,非經核准,公司、商號或使用者均不得擅自變更頻率、加大功率或變更原設計之特性及功能。低功率射頻器材之使用不得影響飛航安全及干擾合法通信;經發現有干擾現象時,應立即停用,並改善至無干擾時方得繼續使用。前述合法通信,指依電信管理法規定作業之無線電通信。低功率射頻器材須忍受合法通信或工業、科學及醫療用電波輻射性電機設備之干擾。

應避免影響附近雷達系統之操作。

經過格式化的實際儲存空間容量會略減。

ताइवान का आरओएचएस (RoHS)

डिवाइस का नाम: Pixel 7 और 7 Pro मोबाइल फ़ोन, इसका टाइप: GVU6C, GP4BC
設備名稱:移動電話,型號(型式):GVU6C, GP4BC



單元\
यूनिट
限用物質及其化學符號
प्रतिबंधित पदार्थ और उनके रासायनिक चिह्न
鉛लेड
(Pb)
汞मरकरी
(Hg)
鎘कैडमियम
(Cd)
六價鉻
हेक्सावलेंट
क्रोमियम
(Cr+6)
多溴聯苯
पॉलीब्रोमिनेटेड
बायफिनायल
(PBB)
多溴二苯醚
पॉलीब्रोमिनेटेड
डायफिनायल ईथर
(PBDE)
外殼 कैबिनेट O O O O O O
電子元件
इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट
O O O O O
連接器 कनेक्टर O O O O O
電路板 पीसीबी O O O O O O
顯示 डिसप्ले O O O O O O
電池 बैटरी O O O O O
包裝 पैकेजिंग O O O O O O
其它 अन्य O O O O O O

備考1.〝超出0.1 wt %〞及〝超出0.01 wt %〞係指限用物質之百分比含量超出百分比含量基準值。
ज़रूरी जानकारी 1: यहां "0.1 wt% से ज़्यादा" और "0.01 wt% से ज़्यादा" का मतलब है कि प्रतिबंधित पदार्थ, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा है.

備考2.〝O〞係指該項限用物質之百分比含量未超出百分比含量基準值。
ज़रूरी जानकारी 2: "O" का मतलब है कि प्रतिबंधित पदार्थ का प्रतिशत, मौजूदा स्थिति में तय किए गए प्रतिशत से ज़्यादा नहीं है.

備考3.〝-〞係指該項限用物質為排除項目。
नोट 3: "-" का मतलब है कि प्रतिबंधित पदार्थ, इसमें शामिल नहीं है.

सुलभता की जानकारी

Pixel 7

सुलभता सुविधाएं ज़रूरी चीज़ों की जानकारी उपलब्धता

हैंडसेट/हार्डवेयर की जानकारी

टचस्क्रीन

क्या फ़ोन में टचस्क्रीन की सुविधा है

हां

अगर डिवाइस में टचस्क्रीन है, तो क्या वह कैपेसिटिव है (इसे हीट ऐक्टिवेटेड भी कहा जाता है)

हां

बटनों की पहचान

क्या उपयोगकर्ता अलग-अलग बटनों को आसानी से पहचान सकता है

लागू नहीं

बटनों को कैसे पहचाना जा सकता है - क्या अलग-अलग बटनों में फ़र्क़ करने के लिए उभारों का इस्तेमाल किया गया है

लागू नहीं

दो बटन के केंद्र बिंदु के बीच की दूरी

एक संख्या वाले बटन का केंद्र बिंदु, दूसरी संख्या वाले बटन के केंद्र बिंदु से कितना दूर है

लागू नहीं

कीबोर्ड का लेआउट

कीपैड का लेआउट QWERTY टाइपराइटर कीबोर्ड जैसा है

हां

की-रिंग या लैनयार्ड स्ट्रैप (मोबाइल लटकाने वाली डोरी) के लिए लैनयार्ड पिन

क्या फ़ोन में एक छोटी सी पिन मौजूद है, जिसे की-रिंग या नेक स्ट्रैप (गर्दन में मोबाइल लटकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली डोरी) से जोड़ा जा सकता है

नहीं

फ़ंक्शन वाले बटनों में फ़र्क़

क्या संख्या वाले बटनों का रंग या आकार दूसरे बटनों से अलग है, ताकि उन्हें छूकर या देखकर आसानी से उनके बीच का फ़र्क़ पता लगाया जा सके

लागू नहीं

डिवाइस का आकार

A. क्लैम शेल / फ़्लिप डिज़ाइन वाला फ़ोन
B. कैंडी बार / कैंडी स्टिक डिज़ाइन वाला फ़ोन
C. स्लाइड होने वाला फ़ोन
D. घूमने वाला फ़ोन
E. टचस्क्रीन वाला फ़ोन
F. अन्य

E

ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और उसका वर्शन

Android 13

फ़ोन को फिसलने से बचाने वाली सुविधाएं

इसमें फिसलने से बचाने वाली कोटिंग या उभार मौजूद हैं, ताकि यह आपके हाथ से न फिसले

नहीं

फ़ोन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना/किसी काम को बेहतर तरीके से कर पाना

हैंडसेट का वज़न

बैटरी के साथ हैंडसेट का वज़न

197 ग्राम

आसानी से लगाई जा सकने वाली बैटरी

क्या बैटरी पर उसे लगाने की सही दिशा और तरीका बताने के लिए, साफ़ तौर पर निशान बने हुए हैं

लागू नहीं

स्पीकर-फ़ोन की सुविधा

डायल करते समय और कॉल लगने के बाद बिना हाथ से पकड़े (हैंड्स फ़्री) इस्तेमाल किया जा सकता है

हां

सुरक्षित/धंसे हुए बटन

क्या अलग-अलग बटन इस तरह से धंसे हुए या सुरक्षित हैं जिससे गलत बटन दबाने की आशंका कम हो जाती है

लागू नहीं

वायरलेस ईयरफ़ोन/हेडसेट

ब्लूटूथ हेडसेट जैसे वायरलेस ईयरफ़ोन और हेडसेट इसके साथ काम करते हैं

हां

किसी डिवाइस से जोड़ना (कपलिंग)

टेक्स्ट टर्मिनल के तौर पर, लोगों को कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देने के लिए. साथ ही, पसंद के मुताबिक बनाए गए डिवाइस को फ़ोन के साथ काम करने की मंज़ूरी देता है. डिवाइस को नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है:

 
  • केबल (तार)

हां

  • इंफ़्रारेड सिग्नल यानी जो रेडियो तरंग की तरह हवा में गुज़रता रहता है, लेकिन दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार नहीं जा सकता

नहीं

  • ब्लूटूथ/वायरलेस LAN. यह एक ऐसा रेडियो सिग्नल जो हवा से होकर गुज़रता है और दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार भी जा सकता है

हां

  • ऊपर बताए गए कनेक्शन के अलावा दूसरे कनेक्शन (कृपया जानकारी दें): एनएफ़सी

हां

टेबल पर रखकर इस्तेमाल करने के लिए पीछे का हिस्सा सपाट होना

इसके पीछे का हिस्सा सपाट है, ताकि इसे टेबल पर रखकर भी इस्तेमाल किया जा सके

हां

किसी भी बटन से जवाब देना

किसी भी बटन को दबाकर कॉल का जवाब दिया जा सकता है

नहीं

हाथ का इस्तेमाल

आपको कुछ चीजें नियंत्रित करने के लिए, उंगलियों से पिंच करना और उन्हें मोड़ना होगा या फिर कलाई घुमानी होगी

नहीं

डायल करने के लिए आवाज़ की पहचान

किसी व्यक्ति का नाम बोलकर नंबर डायल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची (एक निजी "टेलीफ़ोन बुक" जिसे अपने मोबाइल फ़ोन पर बनाया जा सकता है) में हो

हां

सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आवाज़ की पहचान

फ़ोन में कमांड बोलकर सुविधाएं चालू की जा सकती हैं. इससे कीपैड का इस्तेमाल कम करना पड़ता है

हां

अपने-आप जवाब देने की सुविधा

तय की गई संख्या में घंटी बजने के बाद, फ़ोन अपने-आप कॉल उठा सकता है

नहीं

देखने से जुड़ी सुविधाएं

बटन पर बने निशान, जिन्हें छुआ जा सकता है – "F" और "J"

"F" और "J" बटनों में उभरे हुए बिंदु या उभार हैं, ताकि आप छूकर उनमें फ़र्क़ कर सकें (ऐसा सिर्फ़ उन फ़ोन में होता है जिनमें QWERTY टाइपराइटर-स्टाइल वाला कीपैड होता है)

लागू नहीं

संख्या वाले बटन का स्टैंडर्ड लेआउट

संख्या वाले बटन, स्टैंडर्ड लेआउट के हिसाब से बनाए गए हैं, जिसमें 1 2 3 सबसे ऊपर और * 0 # सबसे नीचे हैं

हां – टचस्क्रीन वाला कीबोर्ड

बटन का फ़ीडबैक - छुआ जा सकता है

क्या किसी बटन को दबाना क्लिक करने जैसा होता है जिससे आपको पता चले कि उस बटन को दबाया गया है या नहीं

हां

बटन का फ़ीडबैक - सुना जा सकता है

क्या किसी बटन को दबाने पर ऐसी आवाज़ आती है जिससे पता चलता है कि उस बटन को दबाया गया है

हां

आवाज़ सुनकर बटन को पहचानने की सुविधा - बोलकर बताना

किसी नंबर वाले बटन को दबाने पर वह नंबर बोला जाता है जिससे आपको पता चलता है कि आपने सही नंबर दबाया है या नहीं

हां

बटनों को सुनकर पहचानना - फ़ंक्शन

किसी बटन को दबाने पर सुनाई देने वाली आवाज़ क्या नंबर और फ़ंक्शन बटन की आवाज़ से इतनी अलग होती है कि इनके बीच के फ़र्क को आसानी से समझा जा सके

हां

बदला जा सकने वाला फ़ॉन्ट - स्टाइल

आप डिसप्ले पर टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट (टाइपफ़ेस) को बदल सकते हैं जिससे इसे पढ़ना आसान हो सकता है

नहीं

छोटा-बड़ा किया जा सकने वाला फ़ॉन्ट - आकार

डिसप्ले पर दिखने वाले टेक्स्ट को बड़ा या छोटा किया जा सकता है, ताकि उसे आसानी से पढ़ा जा सके

हां

अपने हिसाब से बनाए गए शॉर्टकट

यह सेट किया जा सकता है कि कोई काम, किसी एक बटन या शॉर्टकट बटन (एक साथ कई बटन) को दबाने पर हो जाए

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - कंट्रास्ट को कम या ज़्यादा करने की सुविधा

डिसप्ले का कंट्रास्ट बदला जा सकता है, ताकि बैकग्राउंड पर टेक्स्ट और सिंबल आसानी से देखे जा सकें

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - रोशनी को कम या ज़्यादा करने की सुविधा

डिसप्ले की रोशनी कम या ज़्यादा की जा सकती है, ताकि उस पर दिखने वाला टेक्स्ट आसानी से पढ़ा जा सके

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले का साइज़

मुख्य डिसप्ले का साइज़

6.3"
(20:9 आसपेक्ट रेशियो या लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)

डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले का रिज़ॉल्यूशन

मुख्य डिसप्ले पर टेक्स्ट और इमेज दिखाने के लिए कई बिंदुओं का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पिक्सल कहा जाता है. ज़्यादा बिंदुओं का मतलब है, बेहतर डिसप्ले क्वालिटी

1,080 x 2,400

डिसप्ले की विशेषताएं - रंग में फ़र्क़

डिसप्ले पर दी गई जानकारी को समझने के लिए, रंगों के बीच फ़र्क़ कर पाना ज़रूरी नहीं है (उदाहरण के लिए, यह ज़रूरी नहीं कि आप लाल और हरे निशान के बीच फ़र्क़ कर पाएं)

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - सिंबल/आइकॉन

मेन्यू को ग्रिड लेआउट में निशानों या तस्वीरों का इस्तेमाल करके दिखाया जा सकता है. ऐसा करने से कुछ लोगों के लिए इन्हें समझना या याद रखना आसान हो सकता है

नहीं

डिसप्ले की विशेषताएं - स्क्रीन की झिलमिलाहट

मुख्य डिसप्ले में इतनी झिलमिलाहट (2 हर्ट्ज़ और 60 हर्ट्ज़ के बीच) नहीं होती कि फ़ोटो-एपिलेप्सी से जूझ रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी हो

हां

संपर्क सूची में शामिल लोगों के नाम बोलकर बताना

जब आपको कोई कॉल आता है, क्या तब यह कॉल करने वाले का नाम बोलकर बताता है? हालांकि, इसके लिए कॉल करने वाले का नाम संपर्क सूची में होना चाहिए

नहीं

मैसेज (एसएमएस) पढ़कर सुनाना: फ़ोन में पहले से उपलब्ध है

मैसेज को ज़ोर से पढ़कर सुना सकता है

हां

आवाज़ से चलने वाला मेन्यू

मेन्यू के विकल्पों को बोलकर बताता है. इस सुविधा की मदद से, उपयोगकर्ता डिसप्ले पर दी गई जानकारी को बिना पढ़े, कई फ़ंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

दूसरे फ़ॉर्मेट में उपलब्ध 'इस्तेमाल के लिए गाइड'

'इस्तेमाल के लिए गाइड' अन्य फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं, जैसे कि इसे ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है

हां

सुनने में मदद करने वाली सुविधाएं

वाइब्रेशन (कंपन) अलर्ट

फ़ोन इस तरह सेट किया जा सकता है कि जब कोई कॉल या मैसेज आए या जब यह किसी चेतावनी का अलर्ट दे, तब यह कंपन (वाइब्रेशन) करे

हां

विज़ुअल अलर्ट - आने वाले (इनकमिंग) कॉल

फ़ोन पर कोई कॉल या मैसेज आने पर, विज़ुअल अलर्ट दिखता है. जैसे, कॉल करने वाले (कॉलर) का नाम या फ़ोटो. हालांकि, ये तब ही दिखेंगे, जब आपकी संपर्क सूची में पहले से सेव हों

हां

दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके

इससे, मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है. कॉल के दौरान, कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले लोग एक-दूसरे को देख सकते हैं

हां

दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके

इससे, वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है. कॉल के दौरान, कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले, दोनों एक-दूसरे को देख सकते हैं

हां

हेडसेट – प्लग टाइप

फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए हेडसेट में किस तरह का प्लग होना चाहिए

यूएसबी-सी

कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा

"T" पोज़िशन पर सेट की गई कान की मशीन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर, आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है

हां

कान की मशीन से जुड़ी दूसरी तकनीक

जोड़े जाने की दूसरी तकनीकों (कपलिंग) के साथ इस्तेमाल करने पर आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है

लागू नहीं

मैसेज करने के विकल्प - मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)

आपको मल्टीमीडिया मैसेज भेजने और पाने की सुविधा देता है, जिसमें फ़ोटोग्राफ़, ऑडियो, और वीडियो क्लिप शामिल हो सकते हैं

हां

मैसेज (एसएमएस) को मनमुताबिक बनाना और फिर से इस्तेमाल करना

आपको स्टैंडर्ड मैसेज की सुविधा मिलती है. इससे आपको हर बार मैसेज टाइप नहीं करना पड़ता और किसी को भी तुरंत मैसेज भेजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, "मैं मीटिंग में हूं; मैं वापस आपको कॉल करूंगा"

हां

मैसेज सेवा के विकल्प - ईमेल

आपको ईमेल भेजने और पाने की सुविधा देता है

हां

इंटरनेट की सुविधा

आप वेबसाइट ब्राउज़ करने और इंटरनेट की दूसरी सेवाओं का फ़ायदा लेने के लिए फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

अन्य सुविधाएं और विशेषताएं

Google Pixel 7 एक टचस्क्रीन वाला फ़ोन है. हालांकि, इसमें छूकर इस्तेमाल करने वाले ये बटन भी होते हैं: पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन

हां

वैकल्पिक सुविधाएं और ऐक्सेसरी

ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम और सुलभता सुविधाओं का मतलब है कि कुछ सुविधाएं, Android ऑपरेटिंग सिस्टम के हिस्से के तौर पर उपलब्ध कराई जाती हैं. साथ ही, जब तक फ़ोन काम करता रहता है इन्हें बदला और अपग्रेड किया जा सकता है

हां

Pixel 7 Pro

सुलभता सुविधाएं ज़रूरी चीज़ों की जानकारी उपलब्धता

हैंडसेट/हार्डवेयर की जानकारी

टचस्क्रीन

क्या फ़ोन में टचस्क्रीन की सुविधा है

हां

अगर डिवाइस में टचस्क्रीन है, तो क्या वह कैपेसिटिव है (इसे हीट ऐक्टिवेटेड भी कहा जाता है)

हां

बटनों की पहचान

क्या उपयोगकर्ता अलग-अलग बटनों को आसानी से पहचान सकता है

लागू नहीं

बटनों को कैसे पहचाना जा सकता है - क्या अलग-अलग बटनों में फ़र्क़ करने के लिए उभारों का इस्तेमाल किया गया है

लागू नहीं

दो बटन के केंद्र बिंदु के बीच की दूरी

एक संख्या वाले बटन का केंद्र बिंदु, दूसरी संख्या वाले बटन के केंद्र बिंदु से कितना दूर है

लागू नहीं

कीबोर्ड का लेआउट

कीपैड का लेआउट QWERTY टाइपराइटर कीबोर्ड जैसा है

हां

की-रिंग या लैनयार्ड स्ट्रैप (मोबाइल लटकाने वाली डोरी) के लिए लैनयार्ड पिन

क्या फ़ोन में एक छोटी सी पिन मौजूद है, जिसे की-रिंग या नेक स्ट्रैप (गर्दन में मोबाइल लटकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली डोरी) से जोड़ा जा सकता है

नहीं

फ़ंक्शन वाले बटनों में फ़र्क़

क्या संख्या वाले बटनों का रंग या आकार दूसरे बटनों से अलग है, ताकि उन्हें छूकर या देखकर आसानी से उनके बीच का फ़र्क़ पता लगाया जा सके

लागू नहीं

डिवाइस का आकार

A. क्लैम शेल / फ़्लिप डिज़ाइन वाला फ़ोन
B. कैंडी बार / कैंडी स्टिक डिज़ाइन वाला फ़ोन
C. स्लाइड होने वाला फ़ोन
D. घूमने वाला फ़ोन
E. टचस्क्रीन वाला फ़ोन
F. अन्य

E

ऑपरेटिंग सिस्टम

इस फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और उसका वर्शन

Android 13

फ़ोन को फिसलने से बचाने वाली सुविधाएं

इसमें फिसलने से बचाने वाली कोटिंग या उभार मौजूद हैं, ताकि यह आपके हाथ से न फिसले

नहीं

फ़ोन को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना/किसी काम को बेहतर तरीके से कर पाना

हैंडसेट का वज़न

बैटरी के साथ हैंडसेट का वज़न

212 ग्राम

आसानी से लगाई जा सकने वाली बैटरी

क्या बैटरी पर उसे लगाने की सही दिशा और तरीका बताने के लिए, साफ़ तौर पर निशान बने हुए हैं

लागू नहीं

स्पीकर-फ़ोन की सुविधा

डायल करते समय और कॉल लगने के बाद बिना हाथ से पकड़े (हैंड्स फ़्री) इस्तेमाल किया जा सकता है

हां

सुरक्षित/धंसे हुए बटन

क्या अलग-अलग बटन इस तरह से धंसे हुए या सुरक्षित हैं जिससे गलत बटन दबाने की आशंका कम हो जाती है

लागू नहीं

वायरलेस ईयरफ़ोन/हेडसेट

ब्लूटूथ हेडसेट जैसे वायरलेस ईयरफ़ोन और हेडसेट इसके साथ काम करते हैं

हां

किसी डिवाइस से जोड़ना (कपलिंग)

टेक्स्ट टर्मिनल के तौर पर, लोगों को कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी देने के लिए. साथ ही, पसंद के मुताबिक बनाए गए डिवाइस को फ़ोन के साथ काम करने की मंज़ूरी देता है. डिवाइस को नीचे दिए गए विकल्पों का इस्तेमाल करके फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है:

 
  • केबल (तार)

हां

  • इंफ़्रारेड सिग्नल यानी जो रेडियो तरंग की तरह हवा में गुज़रता रहता है, लेकिन दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार नहीं जा सकता

नहीं

  • ब्लूटूथ/वायरलेस LAN. यह एक ऐसा रेडियो सिग्नल जो हवा से होकर गुज़रता है और दीवारों या दूसरी ठोस चीज़ों के पार भी जा सकता है

हां

  • ऊपर बताए गए कनेक्शन के अलावा दूसरे कनेक्शन की कृपया जानकारी दें: एनएफ़सी, यूडब्ल्यूबी

हां

टेबल पर रखकर इस्तेमाल करने के लिए पीछे का हिस्सा सपाट होना

इसके पीछे का हिस्सा सपाट है, ताकि इसे टेबल पर रखकर भी इस्तेमाल किया जा सके

हां

किसी भी बटन से जवाब देना

किसी भी बटन को दबाकर कॉल का जवाब दिया जा सकता है

नहीं

हाथ का इस्तेमाल

आपको कुछ चीजें नियंत्रित करने के लिए, उंगलियों से पिंच करना और उन्हें मोड़ना होगा या फिर कलाई घुमानी होगी

नहीं

डायल करने के लिए आवाज़ की पहचान

किसी व्यक्ति का नाम बोलकर नंबर डायल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि वह व्यक्ति आपकी संपर्क सूची (एक निजी "टेलीफ़ोन बुक" जिसे अपने मोबाइल फ़ोन पर बनाया जा सकता है) में हो

हां

सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आवाज़ की पहचान

फ़ोन में कमांड बोलकर सुविधाएं चालू की जा सकती हैं. इससे कीपैड का इस्तेमाल कम करना पड़ता है

हां

अपने-आप जवाब देने की सुविधा

तय की गई संख्या में घंटी बजने के बाद, फ़ोन अपने-आप कॉल उठा सकता है

नहीं

देखने से जुड़ी सुविधाएं

बटन पर बने निशान, जिन्हें छुआ जा सकता है – "F" और "J"

"F" और "J" बटनों में उभरे हुए बिंदु या उभार हैं, ताकि आप छूकर उनमें फ़र्क़ कर सकें (ऐसा सिर्फ़ उन फ़ोन में होता है जिनमें QWERTY टाइपराइटर-स्टाइल वाला कीपैड होता है)

लागू नहीं

संख्या वाले बटन का स्टैंडर्ड लेआउट

संख्या वाले बटन, स्टैंडर्ड लेआउट के हिसाब से बनाए गए हैं, जिसमें 1 2 3 सबसे ऊपर और * 0 # सबसे नीचे हैं

हां – टचस्क्रीन वाला कीबोर्ड

बटन का फ़ीडबैक - छुआ जा सकता है

क्या किसी बटन को दबाना क्लिक करने जैसा होता है जिससे आपको पता चले कि उस बटन को दबाया गया है या नहीं

हां

बटन का फ़ीडबैक - सुना जा सकता है

क्या किसी बटन को दबाने पर ऐसी आवाज़ आती है जिससे पता चलता है कि उस बटन को दबाया गया है

हां

आवाज़ सुनकर बटन को पहचानने की सुविधा - बोलकर बताना

किसी नंबर वाले बटन को दबाने पर वह नंबर बोला जाता है जिससे आपको पता चलता है कि आपने सही नंबर दबाया है या नहीं

हां

बटनों को सुनकर पहचानना - फ़ंक्शन

किसी बटन को दबाने पर सुनाई देने वाली आवाज़ क्या नंबर और फ़ंक्शन बटन की आवाज़ से इतनी अलग होती है कि इनके बीच के फ़र्क को आसानी से समझा जा सके

हां

बदला जा सकने वाला फ़ॉन्ट - स्टाइल

आप डिसप्ले पर टेक्स्ट के लिए इस्तेमाल किए गए फ़ॉन्ट (टाइपफ़ेस) को बदल सकते हैं जिससे इसे पढ़ना आसान हो सकता है

नहीं

छोटा-बड़ा किया जा सकने वाला फ़ॉन्ट - आकार

डिसप्ले पर दिखने वाले टेक्स्ट को बड़ा या छोटा किया जा सकता है, ताकि उसे आसानी से पढ़ा जा सके

हां

अपने हिसाब से बनाए गए शॉर्टकट

यह सेट किया जा सकता है कि कोई काम, किसी एक बटन या शॉर्टकट बटन (एक साथ कई बटन) को दबाने पर हो जाए

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - कंट्रास्ट को कम या ज़्यादा करने की सुविधा

डिसप्ले का कंट्रास्ट बदला जा सकता है, ताकि बैकग्राउंड पर टेक्स्ट और सिंबल आसानी से देखे जा सकें

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - रोशनी को कम या ज़्यादा करने की सुविधा

डिसप्ले की रोशनी कम या ज़्यादा की जा सकती है, ताकि उस पर दिखने वाला टेक्स्ट आसानी से पढ़ा जा सके

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले का साइज़

मुख्य डिसप्ले का साइज़

6.7"
(19.5:9 आसपेक्ट रेशियो या लंबाई-चौड़ाई का अनुपात)

डिसप्ले की विशेषताएं - मुख्य डिसप्ले का रिज़ॉल्यूशन

मुख्य डिसप्ले पर टेक्स्ट और इमेज दिखाने के लिए कई बिंदुओं का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पिक्सल कहा जाता है. ज़्यादा बिंदुओं का मतलब है, बेहतर डिसप्ले क्वालिटी

1,440 x 3,120

डिसप्ले की विशेषताएं - रंग में फ़र्क़

डिसप्ले पर दी गई जानकारी को समझने के लिए, रंगों के बीच फ़र्क़ कर पाना ज़रूरी नहीं है (उदाहरण के लिए, यह ज़रूरी नहीं कि आप लाल और हरे निशान के बीच फ़र्क़ कर पाएं)

हां

डिसप्ले की विशेषताएं - सिंबल/आइकॉन

मेन्यू को ग्रिड लेआउट में निशानों या तस्वीरों का इस्तेमाल करके दिखाया जा सकता है. ऐसा करने से कुछ लोगों के लिए इन्हें समझना या याद रखना आसान हो सकता है

नहीं

डिसप्ले की विशेषताएं - स्क्रीन की झिलमिलाहट

मुख्य डिसप्ले में इतनी झिलमिलाहट (2 हर्ट्ज़ और 60 हर्ट्ज़ के बीच) नहीं होती कि फ़ोटो-एपिलेप्सी से जूझ रहे लोगों को किसी तरह की परेशानी हो

हां

संपर्क सूची में शामिल लोगों के नाम बोलकर बताना

जब आपको कोई कॉल आता है, क्या तब यह कॉल करने वाले का नाम बोलकर बताता है? हालांकि, इसके लिए कॉल करने वाले का नाम संपर्क सूची में होना चाहिए

नहीं

मैसेज (एसएमएस) पढ़कर सुनाना: फ़ोन में पहले से उपलब्ध है

मैसेज को ज़ोर से पढ़कर सुना सकता है

हां

आवाज़ से चलने वाला मेन्यू

मेन्यू के विकल्पों को बोलकर बताता है. इस सुविधा की मदद से, उपयोगकर्ता डिसप्ले पर दी गई जानकारी को बिना पढ़े, कई फ़ंक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

दूसरे फ़ॉर्मेट में उपलब्ध 'इस्तेमाल के लिए गाइड'

'इस्तेमाल के लिए गाइड' अन्य फ़ॉर्मैट में भी उपलब्ध हैं, जैसे कि इसे ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है

हां

सुनने में मदद करने वाली सुविधाएं

वाइब्रेशन (कंपन) अलर्ट

फ़ोन इस तरह सेट किया जा सकता है कि जब कोई कॉल या मैसेज आए या जब यह किसी चेतावनी का अलर्ट दे, तब यह कंपन (वाइब्रेशन) करे

हां

विज़ुअल अलर्ट - आने वाले (इनकमिंग) कॉल

फ़ोन पर कोई कॉल या मैसेज आने पर, विज़ुअल अलर्ट दिखता है. जैसे, कॉल करने वाले (कॉलर) का नाम या फ़ोटो. हालांकि, ये तब ही दिखेंगे, जब आपकी संपर्क सूची में पहले से सेव हों

हां

दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - मोबाइल नेटवर्क इस्तेमाल करके

इससे, मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है. कॉल के दौरान, कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले लोग एक-दूसरे को देख सकते हैं

हां

दो-तरफ़ा वीडियो बातचीत - वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके

इससे, वायरलेस LAN नेटवर्क इस्तेमाल करके वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है. कॉल के दौरान, कॉल करने और कॉल रिसीव करने वाले, दोनों एक-दूसरे को देख सकते हैं

हां

हेडसेट – प्लग टाइप

फ़ोन से कनेक्ट करने के लिए हेडसेट में किस तरह का प्लग होना चाहिए

यूएसबी-सी

कान की मशीन के साथ काम करने की सुविधा

"T" पोज़िशन पर सेट की गई कान की मशीन के साथ इस्तेमाल किए जाने पर, आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है

हां

कान की मशीन से जुड़ी दूसरी तकनीक

जोड़े जाने की दूसरी तकनीकों (कपलिंग) के साथ इस्तेमाल करने पर आवाज़ ज़्यादा साफ़ सुनाई देती है

लागू नहीं

मैसेज करने के विकल्प - मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)

आपको मल्टीमीडिया मैसेज भेजने और पाने की सुविधा देता है, जिसमें फ़ोटोग्राफ़, ऑडियो, और वीडियो क्लिप शामिल हो सकते हैं

हां

मैसेज (एसएमएस) को मनमुताबिक बनाना और फिर से इस्तेमाल करना

आपको स्टैंडर्ड मैसेज की सुविधा मिलती है. इससे आपको हर बार मैसेज टाइप नहीं करना पड़ता और किसी को भी तुरंत मैसेज भेजा जा सकता है. उदाहरण के लिए, "मैं मीटिंग में हूं; मैं वापस आपको कॉल करूंगा"

हां

मैसेज सेवा के विकल्प - ईमेल

आपको ईमेल भेजने और पाने की सुविधा देता है

हां

इंटरनेट की सुविधा

आप वेबसाइट ब्राउज़ करने और इंटरनेट की दूसरी सेवाओं का फ़ायदा लेने के लिए फ़ोन इस्तेमाल कर सकते हैं

हां

अन्य सुविधाएं और विशेषताएं

Google Pixel 7 Pro एक टचस्क्रीन डिवाइस है. हालांकि, इसमें छूकर इस्तेमाल करने वाले ये बटन भी होते हैं: पावर और वॉल्यूम कंट्रोल बटन

हां

वैकल्पिक सुविधाएं और ऐक्सेसरी

ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम और सुलभता सुविधाओं का मतलब है कि कुछ सुविधाएं, Android ऑपरेटिंग सिस्टम के हिस्से के तौर पर उपलब्ध कराई जाती हैं. साथ ही, जब तक फ़ोन काम करता रहता है इन्हें बदला और अपग्रेड किया जा सकता है

हां

सीमित वारंटी

सीमित वारंटी की जानकारी, Google के हार्डवेयर वारंटी सेंटर पेज पर भी उपलब्ध है.

Pixel, Google, G लोगो, और इससे जुड़े निशान और लोगो, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. Wi-Fi® और वाई-फ़ाई लोगो Wi-Fi Alliance के ट्रेडमार्क हैं. Bluetooth® शब्द के निशान और लोगो का मालिक Bluetooth SIG, Inc. है और ये उसके ही रजिस्टर किए हुए ट्रेडमार्क हैं. दूसरे सभी ट्रेडमार्क उससे जुड़े मालिकों की संपत्ति हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14404673338892508053
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false