Pixel Stand के लिए सुरक्षा, नियम, और वारंटी गाइड (2nd gen)

प्रॉडक्ट की जानकारी कहां मिलेगी

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सही देखरेख और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

सेवा और मदद

नियमों के पालन की जानकारी

सीमित वारंटी

प्रॉडक्ट की जानकारी कहां मिलेगी

इस गाइड में, सुरक्षा से जुड़े उन बुनियादी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया है जो आपके Pixel Stand (2nd gen) के साथ मिलने वाली सुरक्षा, नियम और वारंटी बुकलेट में दिए गए हैं. साथ ही, इसमें Pixel Stand (2nd gen) की सुरक्षा, नियम, और वारंटी से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी भी शामिल है.

सुरक्षा और नियमों के पालन से जुड़ी जानकारी: g.co/pixel/safety.

आपने जिस देश में फ़ोन खरीदा है वहां मिलने वाली वारंटी की जानकारी. इसमें किसी तरह का दावा करने के निर्देश भी शामिल हैं: g.co/pixel/warranty.

हर तरह की ऑनलाइन मदद: g.co/pixelstand2/help.

सुरक्षा से जुड़ी चेतावनियां

सावधान चेतावनी: इस्तेमाल करने से पहले, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पढ़ें, ताकि आप चोट लगने, असुविधा होने, और दूसरे संभावित खतरों को कम कर सकें. इसके अलावा, PIXEL STAND (2ND GEN) की ऐक्सेसरी या कनेक्ट किए गए डिवाइस और अन्य प्रॉपर्टी को भी नुकसान से बचा सकें.

Pixel Stand (2nd gen) की देखरेख का सही तरीका

Pixel Stand (2nd gen) का इस्तेमाल सावधानी से करें. डिवाइस को खोलने, गिराने, मोड़ने, जलाने, तोड़ने या उसमें छेद करने से उसे नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे Pixel Stand (2nd Gen) का इस्तेमाल न करें जिसका कैबिनेट टूटा हो या उसे किसी भी तरह का नुकसान हुआ हो. टूटे हुए Pixel Stand (2nd gen) का इस्तेमाल करने से, उसके ज़्यादा गर्म होने या चोट लगने का खतरा है. अपने Pixel Stand (2nd gen) को तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या डिवाइस ज़्यादा गर्म हो सकता है. अगर आपका Pixel Stand (2nd gen) भीग जाता है, तो गर्म करने के किसी अन्य स्रोत का इस्तेमाल करके इसे न सुखाएं.

Pixel Stand (2nd gen) को घर के अंदर के तापमान पर, बिना नमी वाली जगह में काम करने के लिए बनाया गया है. Pixel Stand (2nd gen) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ैरनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) तापमान के बीच सबसे अच्छी तरह से काम करता है. इसे -4° से 113° फ़ैरनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान में ही रखा जाना चाहिए. Pixel Stand (2nd gen) को 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा तापमान पर न रखें. उदाहरण के लिए, कार के डैशबोर्ड पर या हीटिंग वेंट के पास. ऐसा करने से, Pixel Stand (2nd gen) को नुकसान पहुंच सकता है या आग का खतरा पैदा हो सकता है. अपने Pixel Stand (2nd gen) को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर सीधी धूप पड़ने से बचाएं. अगर आपका फ़ोन चार्ज होते समय ज़्यादा गर्म हो जाता है, तो उसे चार्जिंग से हटा दें. इसके बाद, उसे किसी ठंडी जगह पर ले जाएं और तब तक इस्तेमाल न करें, जब तक वह ठंडा न हो जाए. Pixel Stand (2nd gen) को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 9,842 फ़ीट (3,000 मीटर) तक की ऊंचाई पर सबसे अच्छी तरह से काम करता है.

मरम्मत और सर्विस का तरीका

Pixel Stand (2nd gen) की मरम्मत खुद करने की कोशिश न करें. डिवाइस को खोलने से यह खराब हो सकता है या आपके डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है.

अगर Pixel Stand (2nd gen) ठीक से काम नहीं करता या टूट जाता है, तो g.co/pixelstand2/help पर ग्राहक सेवा से संपर्क करें.

पावर चालू करना

ध्यान रखें कि Pixel Stand (2nd gen) का इस्तेमाल करते समय, इसे और इसके पावर अडैप्टर के आस-पास की जगह खुली या हवादार हो. Pixel Stand (2nd gen) का इस्तेमाल, नमी वाली जगह पर करने या इसके साथ खराब केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने से बिजली का झटका या आग भी लग सकती है. इससे आपको चोट लग सकती है और इस डिवाइस या आस-पास की दूसरी चीज़ों को भी नुकसान पहुंच सकता है. Pixel Stand (2nd Gen) के भीग जाने पर उसे चार्ज न करें. डिवाइस को ऐसी जगह चार्ज करने से बचें जहां उस पर सीधी धूप पड़े.

डिवाइस को चार्ज करते समय यह पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर, पावर सॉकेट में ठीक से लगा हो. साथ ही, यह भी पक्का कर लें कि पावर सॉकेट, डिवाइस के पास हो और आसानी से कनेक्ट किया जा सके. अगर पावर सॉकेट में उस पावर अडैप्टर और दूसरे प्लग या पावर अडैप्टर को लगाने की जगह नहीं है, तो उन्हें ज़बरदस्ती साथ में न लगाएं. पावर सॉकेट से पावर अडैप्टर को निकालते समय, अडैप्टर को खींचें. कभी भी चार्जिंग केबल को न खींचें. केबल को न तो मोड़ें और न ही दबाएं. कनेक्टर को भी ज़बरदस्ती किसी पोर्ट में डालने की कोशिश न करें. डिवाइस को चार्ज करने से पहले, यह पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर, केबल कनेक्टर, और डिवाइस का इनपुट पोर्ट सूखे और पूरी तरह से साफ़ हों.

इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल IEC 60950-1 और/या PS2 के तहत, हर IEC 62368-1 के आउटपुट वाले प्रमाणित AC अडैप्टर के साथ किया जाना चाहिए. इसकी रेटिंग यहां दी गई है: 20 वोल्ट 2 ऐंपियर; 15 वोल्ट 2.67 ऐंपियर; 12 वोल्ट 2.25 ऐंपियर; 9 वोल्ट 3 ऐंपियर; 5 वोल्ट 3 ऐंपियर; या इनका कोई दूसरा संयोजन. इस डिवाइस के साथ सही सर्टिफ़िकेशन वाला AC अडैप्टर दिया जाता है. इस प्रॉडक्ट को सिर्फ़ इसके साथ दिए गए पावर अडैप्टर, केबल या साथ काम करने वाली ऐक्सेसरी से चार्ज करें. ये 'Google स्टोर' या Google के अधिकृत रीसेलर के पास उपलब्ध हैं. अधिकृत रीसेलर के साथ Google का “इसके लिए बना” बैज देखें. सही ऐक्सेसरी इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है या आपको चोट लग सकती है. इसके अलावा, Pixel Stand (2nd gen) और उसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी को भी नुकसान पहुंच सकता है.

वायरलेस चार्जिंग से जुड़ी सावधानियां

आपका Pixel Stand (2nd gen) Qi-प्रमाणित पावर रिसीवर या फ़ोन को चार्ज कर सकता है. वायरलेस चार्जर और पावर रिसीवर या फ़ोन के बीच में धातु या चुंबक से बनी कोई वस्तु न रखें. इसकी वजह से, वह वस्तु गर्म हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि डिवाइस ठीक तरह से चार्ज न हो. इन वस्तुओं के उदाहरणों में सिक्के, गहने, और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. अगर धातु या चुंबक से बना फ़ोन केस इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वायरलेस चार्जिंग से पहले केस को निकाल दें. ऐसा न करने पर, फ़ोन या चार्जर ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकता है या फ़ोन को चार्ज करने में समस्या आ सकती है.

लंबे समय तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने से जुड़े जोखिम

Pixel Stand (2nd gen) और उसका पावर अडैप्टर सामान्य इस्तेमाल के दौरान थोड़े गर्म हो जाते हैं. ये दोनों, सतह के तापमान के लिए तय मानकों और पाबंदियों का पालन करते हैं. पावर चालू होने या इस्तेमाल करने पर, डिवाइस को लंबे समय तक त्वचा के संपर्क में न रखें. ज़्यादा देर तक गर्म चीज़ों के संपर्क में रहने पर, आपको परेशानी या जलन महसूस हो सकती है. डिवाइस या पावर अडैप्टर को पास रखकर न सोएं. साथ ही, उन्हें कंबल या तकिये से न ढकें. अगर आपको त्वचा पर गर्मी का जल्दी एहसास नहीं हो पाता है, तो इस समस्या के बारे में ज़्यादा सतर्क रहें.

बच्चों की सुरक्षा

यह डिवाइस कोई खिलौना नहीं है. Pixel Stand (2nd gen) में (या इसके साथ मिलने वाले सामान में) छोटे-छोटे पुर्ज़े, प्लास्टिक की चीज़ें, कांच या धातु की बनी चीज़ें, और तेज़ धार वाले पुर्ज़े लगे हो सकते हैं. इनसे चोट लग सकती है या गले में अटकने पर दम भी घुट सकता है. कॉर्ड और केबल, बच्चों के गले में फंस सकते हैं. Pixel Stand (2nd gen) के कॉर्ड और केबल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें. इन्हें तीन फ़ीट या एक मीटर से ज़्यादा की दूरी पर रखें. बच्चों को Pixel Stand (2nd gen) और इसके साथ मिलने वाली ऐक्सेसरी के साथ खेलने न दें. इससे वे खुद को या दूसरों को चोट पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा, वे गलती से Pixel Stand (2nd gen) को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

डिवाइस को नष्ट, ट्रांसपोर्ट, और रीसाइकल करना

अपने डिवाइस और उसके साथ मिली दूसरी ऐक्सेसरी को स्थानीय पर्यावरण नियमों के मुताबिक नष्ट करें. साथ ही, उन्हें ट्रांसपोर्ट करते समय स्थानीय परिवहन नियमों का पालन करें. उन्हें गलत तरीके से ट्रांसपोर्ट न करें या घरेलू कचरे में न डालें. गलत तरीके से नष्ट करने या ट्रांसपोर्ट करने पर, आग लग सकती है या धमाका हो सकता है. इसके अलावा, अन्य खतरे भी हो सकते हैं. अपने डिवाइस और ऐक्सेसरी को रीसाइकल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, g.co/HWRecyclingProgram पर जाएं.

पर्यावरण से जुड़ी पाबंदियां

अपने Pixel Stand (2nd gen) के हिस्सों या अंदर के सर्किट को नुकसान से बचाएं. इसके लिए, फ़ोन या इसके साथ मिली ऐक्सेसरी, धुएं वाली, गीली या गंदी जगहों या चुंबकीय इलाके के आस-पास इस्तेमाल न करें और न ही ऐसी जगहों पर रखें. डिवाइस को गर्म चीज़ों से दूर रखें और उस पर धूप पड़ने से बचाएं. अपने Pixel Stand (2nd gen) को गाड़ी के अंदर या ऐसी जगहों पर न रखें, जहां तापमान 113° फ़ैरनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा हो सकता है. उदाहरण के लिए, कार के डैशबोर्ड पर, खिड़की की चौखट पर, किसी हीटिंग वेंट के पास. इसके अलावा, इसे ऐसे कांंच के पीछे न रखें जिसपर लंबे समय तक, सीधी धूप या तेज़ पराबैंगनी रोशनी पड़ती हो. इससे Pixel Stand (2nd gen) को नुकसान पहुंच सकता है, बैटरी ज़रूरत से ज़्यादा गर्म हो सकती है, और आग लगने या विस्फोट होने का खतरा भी हो सकता है.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी से संपर्क

इस डिवाइस की जांच की गई है और यह रेडियो तरंगों के संपर्क से जुड़े ज़रूरी नियमों का पालन करता है. इसे रेडियो फ़्रीक्वेंसी (आरएफ़) संपर्क की सीमाओं को लेकर तय की गई पाबंदियों के हिसाब से बनाया गया है.

RF के संपर्क में आने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए, इस डिवाइस के एंटेना और डिवाइस चलाने वाले व्यक्ति के बीच कम से कम 20 सें॰मी॰ की दूरी होनी चाहिए.

एलईडी लाइट

आपके डिवाइस पर दिखने वाली एलईडी, आईईसी 62471 में दी गई ज़रूरी शर्तों के हिसाब से सुरक्षित हैं. ये शर्तें, आम तौर पर आने वाली स्थितियों पर लागू हैं. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि आप एलईडी लाइट की रोशनी को किसी भी व्यक्ति की आंखों पर न डालें.

सही देखरेख और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी

अपने Pixel Stand (2nd gen) का इस्तेमाल करते समय, उसे संभालकर रखते या साफ़-सफ़ाई करते समय इन दिशा-निर्देशों का पालन करें:

डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी तापमान

अपने Pixel Stand (2nd gen) को 0° सेल्सियस (32° फ़ैरनहाइट) से कम या 35° सेल्सियस (95° फ़ैरनहाइट) से ज़्यादा तापमान वाली जगहों पर इस्तेमाल न करें. डिवाइस के अंदर का तापमान, इसके इस्तेमाल के लिए ज़रूरी तापमान से ज़्यादा होने पर, डिवाइस तापमान को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. इस दौरान, आपको परफ़ॉर्मेंस या फ़ंक्शन में कमी दिख सकती है. ऐसा हो सकता है कि जब डिवाइस तापमान को कंंट्रोल करने की कोशिश कर रहा हो, तब आप उसका इस्तेमाल न कर पाएं. फ़ोन को चलाने के लिए ज़रूरी तापमान के हिसाब से, इसे किसी ठंडी (या गर्म) जगह पर ले जाएं और फिर से इसका इस्तेमाल करने से पहले, कुछ मिनट तक इंतज़ार करें.

देखभाल और साफ़-सफ़ाई का तरीका

Pixel Stand (2nd gen) को साफ़ करने से पहले, बिजली कड़कने के दौरान या लंबे समय तक इस्तेमाल न होने पर, डिवाइस और अडैप्टर को चार्जिंग से हटा दें. Pixel Stand (2nd gen) को चार्ज करते समय साफ़ न करें. ऐसा करने पर, आपको चोट लग सकती है या डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है. सॉल्वेंट (घुला देने वाले केमिकल) और खुरदरी चीज़ों से डिवाइस को दूर रखें. इनसे डिवाइस की सतह को नुकसान पहुंच सकता है. Pixel Stand (2nd gen) या ऐक्सेसरी को साफ़ करने के लिए, किसी भी केमिकल वाले डिटर्जेंट (कपड़े धोने वाले साबुन), पाउडर या अन्य केमिकल एजेंट (जैसे, बेंज़ीन) का इस्तेमाल न करें.

हमारी सलाह है कि Pixel Stand (2nd gen) को बिना लिंट वाले मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करके, हल्के हाथों से साफ़ करें. निशान, दाग या धूल को साफ़ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. मेकअप या नई जींस की वजह से लगे रंगों के दाग साफ़ करने के लिए, हल्के गीले कपड़े (पूरा गीला नहीं) का इस्तेमाल करें. दाग और मैल को साफ़ करने के लिए, घर के साधारण साबुन या बिना ब्लीच वाले वाइप का इस्तेमाल करें.

Pixel Stand (2nd gen) को साफ़ करने के लिए, घर में इस्तेमाल किए जाने वाले साधारण कीटाणुनाशक वाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, 70 प्रतिशत आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वाले वाइप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ब्लीच वाले वाइप (टिशू पेपर) का इस्तेमाल न करें.

पानी के असर से बचने की क्षमता

इस डिवाइस में पानी के असर से बचने की क्षमता नहीं है. पानी से हुए नुकसान की वजह से वारंटी खत्म हो जाती है. अपने Pixel Stand (2nd gen) को तरल चीज़ों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या डिवाइस ज़्यादा गर्म हो सकता है. पावर अडैप्टर में पानी के असर से बचने की क्षमता नहीं है. इसलिए, इसे पानी या अन्य तरल चीज़ों के संपर्क में आने से बचाना चाहिए.

सेवा और मदद

बिना मान्यता वाली कंपनियों से रिपेयर कराने या डिवाइस में कुछ बदलाव कराने पर वह हमेशा के लिए खराब हो सकता है. इससे डिवाइस की वारंटी और नियमों के तहत मिले आपके अधिकारों पर भी असर हो सकता है. Pixel Stand (2nd gen) को सिर्फ़ Google या Google से मान्यता पा चुकी सेवा देने वाली कंपनी से रिपेयर कराया जाना चाहिए. मान्यता पा चुकी कंपनियों की सेवा पाने के लिए, ग्राहक सेवा से संपर्क करें. ऑनलाइन मदद और सहायता के लिए, g.co/pixelstand2/help पर जाएं.

ऑस्ट्रेलिया में ग्राहक सेवा से संपर्क करने के लिए, 1-800-884-355 पर कॉल करें. अगर Pixel Stand (2nd gen) को सर्विस के लिए भेजा जाता है, तो हो सकता है कि आपको मूल डिवाइस की जगह दूसरा डिवाइस मिल जाए. रिपेयर करने के लिए दिए गए किसी डिवाइस को ठीक करने के बजाय, उसके बदले उसी तरह का दूसरा डिवाइस दिया जा सकता है. बदले में दिया जाने वाला डिवाइस, नया जैसा किया गया होगा. डिवाइस को रिपेयर करने के लिए, नए जैसे किए गए पुर्ज़े इस्तेमाल किए जा सकते हैं. अगर डिवाइस में उपयोगकर्ता के जनरेट किए गए डेटा को सेव करने की क्षमता है, तो उसे रिपेयर करने या उसे बदलने से डेटा खो सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी

Pixel Stand (2nd gen) के लिए नियमों के पालन की जानकारी, सर्टिफ़िकेशन, और नियमों के पालन करने से जुड़े निशानों को Pixel Stand (2nd gen) पर सबसे नीचे देखा जा सकता है.

ईएमसी के पालन से जुड़ी जानकारी

अहम जानकारी: यह डिवाइस और इसका पावर अडैप्टर, कई स्थितियों में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) का पालन करते हैं. इन स्थितियों में, इन डिवाइसों के साथ काम करने के लिए खास तौर पर बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल का इस्तेमाल शामिल हैं. यह ज़रूरी है कि सिस्टम की चीज़ों के लिए खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलिविज़न, और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होने वाली रुकावट कम की जा सकती है.

नियम की जानकारी: संयुक्त राज्य अमेरिका

एफ़सीसी के नियमों का पालन

ध्यान दें: इस फ़ोन की जांच में पाया गया है कि यह एफ़सीसी (फ़ेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन) के नियमों के भाग 15 के मुताबिक, क्लास बी के डिजिटल डिवाइस की पाबंदियों का पालन करता है. इन पाबंदियों को लागू करने का मकसद यह है कि ऐसी किसी भी जगह में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट से सुरक्षा मिल सके जहां लोग रहते हैं. यह फ़ोन रेडियो फ़्रीक्वेंसी वाली ऊर्जा पैदा करता है, उसका इस्तेमाल करता है, और उसे फैला भी सकता है. अगर इसे निर्देशों के मुताबिक इंस्टॉल और इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो यह रेडियो संचार में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावट पैदा कर सकता है. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि किसी खास तरीके से इंस्टॉल करने पर कोई रुकावट नहीं आएगी. इस फ़ोन से रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल में नुकसान पहुंचाने वाली रुकावटें आ रही हैं या नहीं, इसका पता फ़ोन को चालू या बंद करके लगाया जा सकता है. इस्तेमाल करने वाले इंटरफ़ेस को ठीक करने के लिए आप नीचे दिए गए एक या एक से ज़्यादा तरीके आज़मा सकते:

  • सिग्नल पाने वाले एंटिना को हिलाएं या उसकी जगह बदलें.
  • फ़ोन और सिग्नल पाने वाले डिवाइस के बीच की दूरी बढ़ाएं.
  • जिस सर्किट में रिसीवर को कनेक्ट किया गया है, फ़ोन को उसके अलावा किसी और सर्किट से कनेक्ट करें.
  • मदद के लिए डीलर या रेडियो/टीवी के अनुभवी से सलाह लें.

जो बदलाव या सुधार साफ़ तौर पर Google ने मंज़ूर नहीं किए हैं उन्हें इस्तेमाल करने पर फ़ोन चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

यह फ़ोन एफ़सीसी के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. कार्रवाई नीचे दी गई दो शर्तों पर निर्भर है:

  1. इनकी वजह से किसी हानिकारक रुकावट की संभावना न हो.
  2. कोई रुकावट आने पर भी इन डिवाइसों को काम करते रहना चाहिए. इसमें ऐसी रुकावट शामिल है जिसकी वजह से डिवाइस के काम करने के तरीके में कोई अनचाहा बदलाव आ सकता है.

मॉडल नंबर: G5SPY

अमेरिका का ज़िम्मेदार पक्ष:
Google LLC
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043
Contact: g.co/pixel/contact

नियमों के पालन की जानकारी: कनाडा

इंडस्ट्री कनाडा, क्लास बी

यह डिवाइस, ICES-003 क्लास बी की सीमाओं का पालन करता है.

आपका डिवाइस, आईएसईडी के, बिना लाइसेंस वाले आरएसएस मानकों का पालन करता है. नीचे बताई गई दो शर्तों के हिसाब से ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है: (1) इस डिवाइस की वजह से कोई रुकावट पैदा नहीं होनी चाहिए और (2) कोई रुकावट आने पर भी उसे काम करते रहना चाहिए. इसमें ऐसी रुकावट शामिल है जिसकी वजह से डिवाइस के काम करने के तरीके में कोई अनचाहा बदलाव आ सकता है.

Le présent appareil est conforme aux CNR d'ISDE Canada applicables aux appareils radio exempts de licence. L'exploitation est autorisée aux deux conditions suivantes:

  1. l'appareil ne doit pas produire de brouillage, et
  2. l'appareil doit accepter tout brouillage radioélectrique subi, même si le brouillage est susceptible d'en compromettre le fonctionnement.

IC रेडिएशन एक्सपोज़र स्टेटमेंट:

यह डिवाइस, वातावरण के लिए आईसी आरएसएस-102 रेडिएशन की सीमाओं का पालन करता है. ये सीमाएं, वातावरण को खतरे से बचाने के लिए तय की गई है. इस उपकरण को इंस्टॉल और इस्तेमाल करने के लिए, रेडिएटर और आपके शरीर के बीच की दूरी कम से कम 20 सें॰मी॰ होनी चाहिए.

Cet équipement est conforme aux limites d’exposition aux rayonnements IC établies pour un environnement non contrôlé. Cet équipement doit être installé et utilisé avec un minimum de 20cm de distance entre la source de rayonnement et votre corp.

नियमों के पालन की जानकारी: यूनाइटेड किंगडम

इसमें, Google LLC साफ़ तौर पर यह बताता है कि रेडियो उपकरण: G5SPY रेडियो उपकरण रेगुलेशन 2017 का पालन करता है. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा, g.co/pixel/conformity पर मिल सकती है.

प्रॉडक्ट की वायरलेस टेक्नोलॉजी की जानकारी

फ़्रीक्वेंसी पावर
वायरलेस पावर ट्रांसफ़र (112–148.5 किलोहर्ट्ज़) < 14 dBuA/m

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

इस तरह के फ़ोन या इनके साथ आने वाले दूसरे सामान के साथ की गई किसी छेड़छाड़ की वजह से या Google के बताए हुए केबल और फ़ोन के अलावा, दूसरे केबल और फ़ोन को जोड़ने या बदलने से होने वाली किसी भी रेडियो या टेलिविज़न से जुड़ी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. अस्वीकार किए गए बदलाव, बदले गए या जोड़े गए केबल, और फ़ोन के इस्तेमाल की वजह से आने वाली रुकावटों के लिए इस्तेमाल करने वाले खुद ज़िम्मेदार होते हैं. अगर डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए, Google और Google के अधिकृत रीसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर ज़िम्मेदार नहीं हैं.

आरएफ़ एक्सपोज़र से जुड़ी जानकारी (एमपीई)

यह डिवाइस स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ी, कानूनी ज़रूरतों और इंटरनैशनल कमीशन ऑन नॉन-आयनाइज़िंग रेडिएशन प्रोटेक्शन (ICNIRP) की शर्तों को पूरा करता है. ये शर्तें, आम लोगों के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड से संपर्क में आने की सीमा के लिए तय की गई हैं.

इंपोर्ट करने वाला व्यापारी:

Google Commerce Limited UK establishment
Belgrave House, 76 Buckingham Palace Road, London, SW1W 9TQ

खराब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डब्ल्यूईईई) के नियम

बाईं ओर दिए गए WEEE के निशान का मतलब है कि स्थानीय नियम और कानून के मुताबिक, आपके प्रॉडक्ट को घरेलू कूड़े से अलग नष्ट किया जाना चाहिए. जब यह डिवाइस पूरी तरह खराब हो जाए, तब सुरक्षित तरीके से नष्ट करने या रीसाइकल करने के लिए, इसे स्थानीय सरकारी विभाग की तय की गई जगह पर ले जाएं. आपके डिवाइस और उसके साथ मिली अन्य इलेक्ट्रिकल ऐक्सेसरी को अलग से इकट्ठा और रीसाइकल करने से, प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने, इंसान की सेहत की रक्षा करने, और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

स्टैचुटरी इंस्ट्रुमेंट 2010 नंबर 2617 के लिए, बाहरी पावर सप्लाई क्षमता की जांच की खास जानकारी. ये, ऊर्जा से जुड़े प्रॉडक्ट के लिए ईको-डिज़ाइन और नियम हैं

पब्लिश की गई जानकारी

वैल्यू और सटीक जानकारी

यूनिट

निर्माता का नाम या ट्रेडमार्क,
कारोबारी रजिस्ट्रेशन नंबर
और पता

Google LLC
Commercial registration number: 3582691
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043
United States

-

मॉडल के आइडेंटिफ़ायर

G70KK

-

इनपुट वोल्टेज

230

वोल्ट्स ~

इनपुट एसी फ़्रीक्वेंसी

50

हर्ट्ज़

आउटपुट वोल्टेज

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
5.0, 9.0, 15.0, 20.0
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
ज़्यादा से ज़्यादा 11.0, 16.0, 21.0

वोल्ट्स ⎓

आउटपुट करंट

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
3.0 (5.0 वोल्ट्स ⎓)
3.0 (9.0 वोल्ट्स ⎓)
2.0 (15.0 वोल्ट्स ⎓)
1.5 (20.0 वोल्ट्स ⎓)
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस वाले डिवाइसों के लिए:
3.0 (11.0 वोल्ट्स ⎓)
2.0 (16.0 वोल्ट्स ⎓)
1.5 (21.0 वोल्ट्स ⎓)

A

आउटपुट पावर

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
15.0 (5.0 वोल्ट्स ⎓)
27.0 (9.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (15.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (20.0 वोल्ट्स ⎓)
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
30.0 (11.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (16.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (21.0 वोल्ट्स ⎓)

W

अलग-अलग लोड पर बिजली की खपत करने की डिवाइस की औसत क्षमता

82.9

%

कम लोड होने पर क्षमता (10%)

78.4

%

बिजली के प्लग में लगे होने, लेकिन डिवाइस से कनेक्ट न होने पर ऊर्जा की खपत

0.03

W

नियमों के पालन की जानकारी: यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ में निर्देशों के पालन की सूचना

इसमें, Google LLC साफ़ तौर पर यह बताता है कि रेडियो उपकरण: G5SPY, निर्देश 2014/53/EU (रेडियो उपकरण निर्देश) का पालन करता है. शर्तों के पालन की पूरी घोषणा, g.co/pixel/conformity पर मिल सकती है.

फ़्रीक्वेंसी बैंड और पावर

यूरोपीय संघ, यूनाइटेड किंगडम

रेडियो डिवाइस के इस्तेमाल के लिए, फ़्रीक्वेंसी बैंड (एक या एक से ज़्यादा) में ट्रांसमिट की जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रेडियो-फ़्रीक्वेंसी पावर की जानकारी नीचे दी गई है.

प्रॉडक्ट की वायरलेस टेक्नोलॉजी की जानकारी

फ़्रीक्वेंसी पावर
वायरलेस पावर ट्रांसफ़र (112–148.5 किलोहर्ट्ज़) < 14 dBuA/m

आरएफ़ एक्सपोज़र से जुड़ी जानकारी (एमपीई)

यह डिवाइस, स्वास्थ्य की सुरक्षा से जुड़ी आम लोगों के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ़ील्ड से संपर्क में आने की सीमा के लिए, यूरोपीय संघ की ज़रूरतों और इंटरनैशनल कमीशन ऑन नॉन-आयनाइज़िंग रेडिएशन प्रोटेक्शन (ICNIRP) की शर्तों को पूरा करता है.

रेडियो फ़्रीक्वेंसी में रुकावट

इस तरह के फ़ोन या इनके साथ आने वाले दूसरे सामान के साथ की गई किसी छेड़छाड़ की वजह से या Google के बताए हुए केबल और फ़ोन के अलावा, दूसरे केबल और फ़ोन को जोड़ने या बदलने से होने वाली किसी भी रेडियो या टेलिविज़न से जुड़ी रुकावट के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. अस्वीकार किए गए बदलाव, बदले गए या जोड़े गए केबल, और फ़ोन के इस्तेमाल की वजह से आने वाली रुकावटों के लिए इस्तेमाल करने वाले खुद ज़िम्मेदार होते हैं. अगर डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोग इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते, तो उसकी वजह से होने वाले किसी भी नुकसान या सरकारी नियमों के उल्लंघन के लिए, Google और Google के अधिकृत रीसेलर या डिस्ट्रिब्यूटर ज़िम्मेदार नहीं हैं.

खराब इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (डब्ल्यूईईई) से जुड़े निर्देश

बाईं ओर दिए गए WEEE के निशान का मतलब है कि स्थानीय नियम और कानून के मुताबिक, आपके प्रॉडक्ट को घरेलू कूड़े से अलग नष्ट किया जाना चाहिए. जब यह डिवाइस पूरी तरह खराब हो जाए, तब सुरक्षित तरीके से नष्ट करने या रीसाइकल करने के लिए, इसे स्थानीय सरकारी विभाग की तय की गई जगह पर ले जाएं. आपके डिवाइस और उसके साथ मिली अन्य इलेक्ट्रिकल ऐक्सेसरी को अलग से इकट्ठा और रीसाइकल करने से, प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित रखने, इंसान की सेहत की रक्षा करने, और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

कमीशन रेगुलेशन (यूरोपीय संघ) 2019/1782 के लिए, बाहरी पावर सप्लाई की क्षमता से जुड़ी जांच की खास जानकारी

पब्लिश की गई जानकारी

वैल्यू और सटीक जानकारी

यूनिट

निर्माता का नाम या ट्रेडमार्क,
कारोबारी रजिस्ट्रेशन नंबर
और पता

Google LLC
Commercial registration number: 3582691
1600 Amphitheatre Parkway
Mountain View, CA 94043
United States

-

मॉडल के आइडेंटिफ़ायर

GLE6S, G70KK

-

इनपुट वोल्टेज

230

वोल्ट्स ~

इनपुट एसी फ़्रीक्वेंसी

50

हर्ट्ज़

आउटपुट वोल्टेज

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
5.0, 9.0, 12.0, 15.0, 20.0
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
ज़्यादा से ज़्यादा 11.0, 16.0, 21.0

वोल्ट्स ⎓

आउटपुट करंट

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
3.0 (5.0 वोल्ट्स ⎓)
3.0 (9.0 वोल्ट्स ⎓)
2.0 (15.0 वोल्ट्स ⎓)
1.5 (20.0 वोल्ट्स ⎓)
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस वाले डिवाइसों के लिए:
3.0 (11.0 वोल्ट्स ⎓)
2.0 (16.0 वोल्ट्स ⎓)
1.5 (21.0 वोल्ट्स ⎓)

A

आउटपुट पावर

यूएसबी पीडी की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
15.0 (5.0 वोल्ट्स ⎓)
27.0 (9.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (15.0 वोल्ट्स ⎓)
यूएसबी पीडी 3.0 पीपीएस की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए:
30.0 (11.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (16.0 वोल्ट्स ⎓)
30.0 (21.0 वोल्ट्स ⎓)

W

अलग-अलग लोड पर बिजली की खपत करने की डिवाइस की औसत क्षमता

82.93

%

कम लोड होने पर क्षमता (10%)

78.4

%

बिजली के प्लग में लगे होने, लेकिन डिवाइस से कनेक्ट न होने पर ऊर्जा की खपत

0.03

W

आरओएचएस (RoHS) के नियमों का पालन

यह फ़ोन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक फ़ोन (RoHS) में कुछ खास खतरनाक चीज़ों के इस्तेमाल पर रोक और उसके बदलावों पर यूरोपीय संसद के 2011/65/EU दिशा-निर्देश, और 8 जून 2011 की काउंसिल के निर्देशों के मुताबिक है.

रीच (आरईएसीएच)

आरईएसीएच (रजिस्ट्रेशन, इवैल्यूएशन, ऑथराइज़ेशन एंड रिस्ट्रिक्शन ऑफ़ केमिकल्स, EC नंबर 1907/2006) यूरोपीय संघ का रासायनिक पदार्थों के नियमों से जुड़ा फ़्रेमवर्क है. Google इस नियम की सभी शर्तों का पालन करता है. साथ ही, हम अपने ग्राहकों को आरईएसीएच की बहुत ज़्यादा जोखिम वाली चीज़ों (SVHCs) की मौजूदगी के बारे में जानकारी देने के लिए तैयार हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, आप Env-Compliance@google.com पर Google से संपर्क कर सकते हैं.

निर्माता कंपनी की जानकारी

निर्माता: Google LLC 1600 Amphitheatre Parkway Mountain View, CA, USA 94043

इंपोर्ट करने वाली कंपनी की जानकारी

आयात करने वाली कंपनी: Google Commerce Limited, 70 Sir John Rogerson’s Quay, Dublin 2, Ireland

नियमों के पालन की जानकारी: सिंगापुर

आईएमडीए
मानकों का पालन करता है

DB107248

नियमों के पालन की जानकारी: जापान

यह एक क्लास बी डिवाइस है. वैसे तो इस फ़ोन को घरेलू वातावरण में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, फिर भी रेडियो या टेलिविज़न के सिग्नल पाने वाले डिवाइस के पास इस्तेमाल किए जाने से इसके सिग्नल कमज़ोर हो सकते हैं. कृपया मैन्युअल में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

वीसीसीआई-बी

VCCI

नियम की जानकारी: भारत

रीसाइक्लिंग, ई-कचरा प्रबंधन और हैंडलिंग स्टेटमेंट

भारत में इस लेबल का मतलब है कि डिवाइस को घरेलू कचरे के साथ नहीं फ़ेंका जाना चाहिए. इसे इसके लिए बनाई गई किसी जगह पर ही जमा करना चाहिए, ताकि इसमें से धातु और दूसरी काम की चीज़ें निकाली जा सकें.

Google यह घोषणा करता है कि आपका Pixel Stand (2nd gen) ई-कचरे (प्रबंधन) नियमों, 2016 ("यहां दिए गए नियम") के हिसाब से बनाया और डिज़ाइन किया गया है. यह खास तौर पर नियम 16 (1) का पालन करता है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को बनाने में इस्तेमाल होने वाली खतरनाक चीज़ों का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. साथ ही, इसमें एक जैसी चीज़ों के लिए वज़न के आधार पर मंज़ूर किए गए ज़्यादा से ज़्यादा कंसंट्रेशन (शेड्यूल II में शामिल अपवादों को छोड़कर) के बारे में बताया गया है.

ई-कचरे को गलत तरीके से इस्तेमाल करने, उसका निपटारा किए जाने, उसके गलती से टूटने, नुकसान होने या उसकी गलत रीसाइक्लिंग से कई जोखिम हो सकते हैं. इनमें आग लगना, विस्फोट होना, और/या दूसरे खतरे शामिल हैं. इसके और भी खतरे हो सकते हैं. कचरे को गलत तरीके से नष्ट करने पर पर्यावरण को नुकसान पहुंच सकता है. कुछ ई-कचरे में खतरनाक रसायन हो सकते हैं जिन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पानी, मिट्टी, और दूसरे प्राकृतिक संसाधन ज़हरीले हो सकते हैं. इन्हें गलत तरीके से नष्ट किए जाने पर पौधों, जानवरों, और इंसानों को नुकसान पहुंच सकता है.

नियमों के पालन की जानकारी: ताइवान

ताइवान एनसीसी के नियमों का पालन

取得審驗證明之低功率射頻器材,非經核准,公司、商號或使用者均不得擅自變更頻率、加大功率或變更原設計之特性及功能。低功率射頻器材之使用不得影響飛航安全及干擾合法通信;經發現有干擾現象時,應立即停用,並改善至無干擾時方得繼續使用。前述合法通信,指依電信管理 法規定作業之無線電通信。低功率射頻器材須忍受合法通信或工業、科學及醫療用電波輻射性電機設備之干擾。

ताइवान का आरओएचएस (RoHS)

डिवाइस का नाम: वायरलेस चार्जर, टाइप का नाम: G5SPY
設備名稱 :無線充電器,型號(型式):G5SPY



單元\
इकाई
限用物質及其化學符號
प्रतिबंधित पदार्थ और उनके रासायनिक चिह्न
लेड
(Pb)
मरकरी
(Hg)
कैडमियम
(Cd)
六價鉻
हेक्सावेलंट
क्रोमिअम
(Cr+6)
多溴聯苯
पॉलिब्रोमिनेटिड
बाइफे़नल
(PBB)
多溴二苯醚
पॉलिब्रोमिनेटिड
डाइफे़नल ईथर
(PBDE)
外殼 एनक्लोज़र O O O O O O
電子元件 इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट O O O O O
連接器 कनेक्टर O O O O O
電路板 पीसीबी O O O O O O
變壓器 ट्रांसफ़ॉर्मर O O O O O O
塑膠件 प्लास्टिक कॉम्पोनेंट O O O O O O
包裝 पैकेजिंग O O O O O O
其它 अन्य O O O O O O

備考1.〝超出0.1 wt %〞及〝超出0.01 wt %〞係指限用物質之百分比含量超出百分比含量基準值。
नोट 1: "0.1 wt% से ज़्यादा" और "0.01 wt%" से ज़्यादा" का मतलब यह है कि प्रतिबंधित सामग्री, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा है.

備考2.〝O〞係指該項限用物質之百分比含量未超出百分比含量基準值。
नोट 2: यहां "O" का मतलब है कि प्रतिबंधित पदार्थ का प्रतिशत, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा नहीं है.

備考3.〝-〞係指該項限用物質為排除項目。
नोट 3: यहां "—" का मतलब है कि इसमें प्रतिबंधित पदार्थ शामिल नहीं हैं.

उपकरण का नाम: पावर अडैप्टर, टाइप का नाम: G9BR1
設備名稱: 交換式電源供應器,型號(型式):G9BR1



單元\
इकाई
限用物質及其化學符號
प्रतिबंधित पदार्थ और उनके रासायनिक चिह्न
लेड
(Pb)
मरकरी
(Hg)
कैडमियम
(Cd)
六價鉻
हेक्सावेलंट
क्रोमिअम
(Cr+6)
多溴聯苯
पॉलिब्रोमिनेटिड
बाइफे़नल
(PBB)
多溴二苯醚
पॉलिब्रोमिनेटिड
डाइफे़नल ईथर
(PBDE)
外殼 एनक्लोज़र O O O O O O
電子元件 इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट O O O O O
連接器 कनेक्टर O O O O O
電路板 पीसीबी O O O O O O
顯示 डिसप्ले O O O O O O
電池 बैटरी O O O O O O
包裝 पैकेजिंग O O O O O O
其它 अन्य O O O O O O

備考1.〝超出0.1 wt %〞及〝超出0.01 wt %〞係指限用物質之百分比含量超出百分比含量基準值。
नोट 1: "0.1 wt% से ज़्यादा" और "0.01 wt%" से ज़्यादा" का मतलब यह है कि प्रतिबंधित सामग्री, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा है.

備考2.〝O〞係指該項限用物質之百分比含量未超出百分比含量基準值。
नोट 2: यहां "O" का मतलब है कि प्रतिबंधित पदार्थ का प्रतिशत, मौजूदा स्थिति में तय की गई प्रतिशत सीमा से ज़्यादा नहीं है.

備考3.〝-〞係指該項限用物質為排除項目
नोट 3: यहां "—" का मतलब है कि इसमें प्रतिबंधित पदार्थ शामिल नहीं हैं.

सीमित वारंटी

सीमित वारंटी की जानकारी, Google के हार्डवेयर वारंटी सेंटर पेज पर उपलब्ध है.

Google LLC के ट्रेडमार्क में Pixel Stand (2nd gen), G लोगो, Google, और Android शामिल हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9461038286635354180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false