Pixel फ़ोन पर बोली और टेक्स्ट का अनुवाद करना

Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों पर, लाइव टेक्स्ट वाली बातचीत और वीडियो का अनुवाद किया जा सकता है. इनमें Pixel Fold भी शामिल है. इस बात का तरीका जानें कि अनुवादक मोड की मदद से, बातचीत का अनुवाद करने के लिए Google Assistant से कैसे कहा जाता है.

लाइव ट्रांसलेट की सुविधा चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सिस्टम इसके बाद लाइव अनुवाद करें पर टैप करें.
  3. लाइव ट्रांसलेट की सुविधा इस्तेमाल करें को चालू करें. डिफ़ॉल्ट रूप से, लाइव ट्रांसलेट की सुविधा चालू होगी.
  4. ज़रूरी नहीं: टारगेट की एक नई डिफ़ॉल्ट भाषा सेट करने के लिए:
    1. इस भाषा में अनुवाद करें पर टैप करें.
    2. कोई भाषा चुनें.
    3. भाषा चुनें पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: ऐसी और भाषाएं जोड़ें जिनका अनुवाद करना है:
    1. भाषा जोड़ें पर टैप करें.
    2. कोई भाषा चुनें.
    3. भाषा चुनें पर टैप करें.

वे भाषाएं जिनमें लाइव ट्रांसलेट की सुविधा काम करती है

  • चैट: AR, DA, DE, EN, ES, FA, FR, HI, IT, JP, KO, NL, PL, PT, RU, SV, TH, TR, VI, zh_CN, और zh-TW
  • मीडिया: DE, EN, ES, FR, IT, और JP
  • अनुवादक मोड: DE, EN, ES, FR, IT, और JP

मैसेज का अनुवाद करना

लाइव ट्रांसलेट की सुविधा चालू करके, कुछ चैट ऐप्लिकेशन पर मैसेज के अनुवाद किए जा सकते हैं. सभी अनुवाद, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर होते हैं.

मूल भाषा और चुनी हुई भाषा के बीच स्विच करने के लिए, भाषा वाले बबल पर टैप करें.

पसंद की भाषा अपडेट करने के लिए:

  1. टेक्स्ट वाली ऐसी बातचीत खोलें जो किसी दूसरी भाषा में हो.
  2. अनुवाद करने से जुड़ी चिप पर टैप करें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू Dropdown में, अनुवाद की जाने वाली भाषाएं अपडेट करें.

किसी एक मैसेज का अनुवाद करने के लिए:

  1. ऐसा मैसेज खोलें जो किसी दूसरी भाषा में हो.
  2. टेक्स्ट चुनने के लिए, मैसेज को दबाकर रखें.
  3. कॉपी करें पर टैप करें.
  4. कॉपी किए गए टेक्स्ट का अनुवाद करें पर टैप करें.

सलाह: पूरे पेज का अनुवाद करने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यूDropdown इसके बाद पूरे पेज का अनुवाद करें पर टैप करें.

कैमरे की मदद से टेक्स्ट का अनुवाद करना

कैमरे का इस्तेमाल करके, मेन्यू और साइन बोर्ड जैसी चीज़ों पर दिखने वाले टेक्स्ट का अनुवाद किया जा सकता है.

  1. Pixel फ़ोन के खोज बार में, Lens Google लेंस पर टैप करें.
  2. उन शब्दों की फ़ोटो लें जिनका अनुवाद करना है.

मीडिया पर कैप्शन का अनुवाद करना

वीडियो, पॉडकास्ट, वीडियो कॉल, और ऑडियो मैसेज जैसे मीडिया पर कैप्शन की भाषाएं बदलने के लिए, लाइव कैप्शन पर टैप करें. लाइव कैप्शन की सुविधा चालू करने के लिए, आवाज़ कम या ज़्यादा करने वाला बटन दबाएं और लाइव कैप्शन लाइव कैप्शन सबटाइटल पर टैप करें. लाइव कैप्शन की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने Pixel Fold पर अनुवादक मोड में लाइव ट्रांसलेशन दिखाना

Pixel फ़ोन पर Google Assistant का इस्तेमाल करके, अनुवादक मोड चालू किया जा सकता है. अनुवाद हो जाने के बाद, कॉन्टेंट को सामने वाले व्यक्ति को दिखाया जा सकता है. अनुवादक मोड का इस्तेमाल करके बातचीत का अनुवाद करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: Dual Screen की सुविधा का इस्तेमाल करने के दौरान अनुवाद सही हो, इसके लिए ज़रूरी है कि माइक्रोफ़ोन ढका न हो.

Google Assistant की मदद से अनुवाद करने के लिए:

  1. फ़ोन को अनफ़ोल्ड करें.
  2. “Ok Google” कहें और कोई निर्देश दें, जैसे:
    • “मेरे लिए इटैलियन में अनुवाद करो.”
    • “स्पैनिश में 'घर' को क्या कहते हैं?”
    • “अनुवादक मोड चालू करें.” वह भाषा चुनें जिसमें आपको अनुवाद करना है.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, Dual Screen इसके बाद माइक पर टैप करें.
  4. अपनी भाषा में बोलें. आउटर स्क्रीन पर, दूसरे व्यक्ति को आपकी बातों का अनुवाद दिखता है.

आउटर स्क्रीन पर अनुवाद की सुविधा बंद करने के लिए, आपके पास ये विकल्प हैं:

  • Dual Screen बटन पर फिर से टैप करें
  • ऐप्लिकेशन के बीच स्विच करें
  • ऐप्लिकेशन बंद करें
  • अपने फ़ोन को फ़ोल्ड करें
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11536170540089422274
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false