अपने Pixel डिवाइस से स्मार्ट डिवाइसों को कंट्रोल करना

आप फ़ोन की मदद से, काम करने वाले स्मार्ट होम डिवाइस आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. जैसे कि थर्मोस्टैट, लाइटें, लॉक, और कैमरे. आप कोई ऐप्लिकेशन खोले बिना ही स्मार्ट होम डिवाइस को चालू या बंद करने के साथ-साथ, उनकी सेटिंग में भी बदलाव कर सकते हैं.

घर के उपकरणों को कंट्रोल करने का सिस्टम, उन डिवाइस के साथ काम करता है जो Google Home ऐप्लिकेशन होम पेज के साथ जोड़े गए हों . ये कुछ स्मार्ट डिवाइस हैं जो घर के उपकरणों को कंट्रोल करने के सिस्टम के साथ काम करते हैं:

  • लाइटें
  • थर्मोस्टैट
  • लॉक
  • कैमरे
  • प्लग
  • वैक्यूम क्लीनर
  • टीवी
  • स्पीकर

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

घर के उपकरणों को कंट्रोल करने का सिस्टम सेट अप करना

  1. Google Home ऐप्लिकेशन ढूंढें या 'Play स्टोर' से डाउनलोड करें.
  2. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं इसके बाद Home होम पेज पर टैप करें. 
    • अगर आपको ऐप्लिकेशन नहीं मिल रहा है, तो पहले सभी ऐप्लिकेशन देखें पर टैप करें.
  4. अगर ऐप्लिकेशन पहले से चालू नहीं है, तो चालू करें पर टैप करें.
  5. स्मार्ट डिवाइस को Google Home ऐप्लिकेशन से कनेक्ट करें. Google Home ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

जोड़े गए डिवाइस को कंट्रोल करना

आपके पास उन डिवाइसों और ऑटोमेशन को कंट्रोल करने का विकल्प है जिन्हें आपने Home ऐप्लिकेशन के पसंदीदा पसंदीदा सेक्शन में जोड़ा है.

  1. लॉक स्क्रीन के सबसे नीचे बाईं ओर या क्विक सेटिंग में जाकर, Google Home Google Home पर टैप करें.
  2. वह कार्रवाई चुनें जिसे आपको कंट्रोल करना है, जैसे कि:
    • डिवाइसों को चालू या बंद करना.
    • लाइटों की रोशनी बढ़ाना या घटाना.
    • थर्मोस्टैट का तापमान बढ़ाना या घटाना.
    • कैमरे से लाइव वीडियो देखना.
    • संगीत या वीडियो को रोकना.

यह चुनना कि होम पैनल में कौनसे डिवाइस दिखाए जाएं

  1. अपने फ़ोन की स्क्रीन चालू करें, ताकि आपको लॉक स्क्रीन दिखने लगे.
    सलाह: ऐसा करने के लिए, पावर बटन दबाएं, स्क्रीन पर टैप करें या फ़ोन को हाथ में उठाएं.
  2. लॉक स्क्रीन के सबसे नीचे बाईं ओर या क्विक सेटिंग में जाकर, Google Home Google Home पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “बदलाव करें” और “फिर से क्रम में लगाएं” बटन पर जाएं.
    • किसी डिवाइस को हटाने के लिए, उसके नाम के आगे मौजूद बदलाव करें इसके बाद चेकबॉक्स पर टैप करें.
    • डिवाइसों के क्रम में बदलाव करने के लिए, फिर से क्रम में लगाएं पर टैप करें. इसके बाद, डिवाइस की टाइल को टैप करके रखें और उसे अपनी पसंद की जगह तक खींचें और छोड़ें.
      अहम जानकारी: अगर यहां पर डिवाइसों का क्रम बदला जाता है या फिर उन्हें जोड़ा या हटाया जाता है, तो Google Home ऐप्लिकेशन के 'पसंदीदा' टैब में भी ये बदलाव अपडेट हो जाएंगे. इसी तरह, अगर Google Home ऐप्लिकेशन के 'पसंदीदा' टैब में बदलाव किए जाते हैं, तो वे यहां दिखने लगेंगे.
  4. सेव करें पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7275871574526790428
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false