सूचना

अगर आपको Pixel फ़ोन के अलावा, किसी अन्य फ़ोन पर Google Camera इस्तेमाल करने के लिए मदद चाहिए, तो Google Camera के सहायता केंद्र पर जाएं

टॉप शॉट की सुविधा से फ़ोटो लेना और अपना सबसे अच्छा शॉट चुनना

मोशन फ़ोटो से फ़ोटो लेने और फ़्रेम सेव करने के लिए, टॉप शॉट की सुविधा का इस्तेमाल करें. टॉप शॉट की सुविधा से, अपना पसंदीदा शॉट भी चुना जा सकता है. Camera ऐप्लिकेशन खोलने का तरीका जानें.

ऐक्शन पैन या लॉन्ग एक्सपोज़र वाली फ़ोटो लेने के लिए, मोशन मोड का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: Pixel 7a या Pixel Fold पर ऐक्शन पैन इफ़ेक्ट उपलब्ध नहीं है.
  1. Camera ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रोल करके मोशन पर जाएं.
  3. यह चुनें कि किस ब्लर इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना है:
    • ऐक्शन पैन: बैकग्राउंड में क्रिएटिव ब्लर इफ़ेक्ट लगाएं. बैकग्राउंड में क्रिएटिव ब्लर इफ़ेक्ट डालने के लिए, फ़ोन को ऑब्जेक्ट की ओर रखें या उसके साथ-साथ घुमाएं. जब आपको लगे कि फ़ोटो एकदम सही ली जा सकती है, तब कैप्चर करें फ़ोटो खींचें पर टैप करें.
    • लॉन्ग एक्सपोज़र: किसी चलते-फिरते ऑब्जेक्ट पर, क्रिएटिव ब्लर इफ़ेक्ट लगाना. ऑब्जेक्ट पर क्रिएटिव ब्लर इफ़ेक्ट डालने के लिए, फ़ोन को स्थिर रखें या ऑब्जेक्ट के साथ-साथ घुमाएं. जब आपको लगे कि फ़ोटो एकदम सही ली जा सकती है, तब कैप्चर करें फ़ोटो खींचें पर टैप करें.
ऐक्शन पैन या लॉन्ग एक्सपोज़र की उपलब्धता
डिवाइस ऐक्शन पैन लॉन्ग एक्सपोज़र
Pixel 5a (5G) और इससे पहले के वर्शन नहीं नहीं
Pixel 6 हां हां
Pixel 6 Pro हां हां
Pixel 6a नहीं नहीं
Pixel 7 हां हां
Pixel 7 Pro हां हां
Pixel 7a नहीं हां
Pixel Fold नहीं हां
ऐक्शन पैन की सुविधा की मदद से फ़ोटो लेने के लिए सुझाव

ऐक्शन पैन की सुविधा तब सबसे अच्छी तरह से काम करती है, जब:

  • सब्जेक्ट कोई व्यक्ति हो और उसका चेहरा दिख रहा हो.
  • सब्जेक्ट में हलचल हो रही हो. स्थिर या बहुत कम हलचल करने वाले सब्जेक्ट की फ़ोटो लेने के दौरान, या तो कोई इफ़ेक्ट इस्तेमाल नहीं किया जा सकता या तो थोड़ा बहुत किया जा सकता है.
  • फ़ोटो में आम तौर पर एक मुख्य सब्जेक्ट होता है. मुख्य सब्जेक्ट को फ़ोरग्राउंड में और फ़ोटो में मौजूद दूसरे लोगों के सामने रखने की कोशिश करें.
  • सब्जेक्ट, फ़ोटो का सबसे खास हिस्सा होता है. इसके अलावा, 'कैप्चर करें' पर टैप करने से पहले, व्यूफ़ाइंडर में यह एक सेकंड से भी ज़्यादा समय तक दिखता है.
लॉन्ग एक्सपोज़र वाली फ़ोटो लेने के लिए सुझाव

लॉन्ग एक्सपोज़र तब सबसे अच्छी तरह काम करता है, जब फ़ोटो लेते समय डिवाइस बिलकुल न हिले. कैप्चर करें को टैप करने पर, लॉन्ग एक्सपोज़र इफ़ेक्ट में कैमरा फ़ोटो लेना शुरू कर देता है. 

जिस सब्जेक्ट की फ़ोटो ली जा रही है उसकी हलचल के हिसाब से, एक्सपोज़र इफ़ेक्ट में फ़ोटो खींचने का समय तय होता है. फ़ोटो में फ़ोकस वाले आइटम के साइज़ और फ़्रेम की स्पीड के मुताबिक, एक्सपोज़र का समय कम या ज़्यादा हो जाता है.

मोशन फ़ोटो या वीडियो के शॉट को अलग-अलग सेव करने के लिए, टॉप शॉट की सुविधा का इस्तेमाल करें.

जब कोई फ़ोटो ली जाती है या झटपट कोई वीडियो बनाया जाता है, तो आपको अपनी फ़ोटो या वीडियो से, टॉप शॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके, अच्छी क्वालिटी में फ़ोटो और वीडियो लेने के लिए सुझाव मिल सकते हैं.

अहम जानकारी: ये सुविधाएं सिर्फ़ Pixel 3, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold पर उपलब्ध हैं.

टॉप शॉट की सुविधा चालू करना

  1. अपने डिवाइस पर Camera ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें. 
  3. टॉप शॉट की सुविधा को ऑटो 'मोशन' अपने आप चालू करें या चालू करें 'मोशन' चालू करें पर सेट करें.
Tip: To get help, activate Google Assistant on your Pixel 8 and Pixel 8 Pro and ask, "How do I take motion photos?" Learn more about Pixel support on Assistant.

टॉप शॉट की सुविधा इस्तेमाल करना

किसी चलते-फ़िरते सब्जेक्ट की फ़ोटो लेने के लिए, मोशन फ़ोटो की सुविधा का इस्तेमाल करें. इसके बाद, टॉप शॉट की सुविधा का इस्तेमाल करके, मोशन फ़ोटो या वीडियो में से कोई पसंदीदा शॉट चुनें.
सलाह: शॉट ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन और एचडीआर में सेव किए जाते हैं.
मोशन फ़ोटो को वीडियो के रूप में सेव करने के लिए, ज़्यादा और इसके बाद एक्सपोर्ट करें इसके बाद वीडियो इसके बाद एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.

फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा चालू या बंद करना

Pixel 4 या इसके बाद वाले किसी वर्शन पर (इसमें Pixel Fold भी शामिल है) टॉप शॉट की सुविधा से, फ़ोन के कैमरे को उन लोगों के चेहरों की पहचान करने में मदद मिलती है जिनकी अक्सर, फ़ोटो ली जाती है या वीडियो रिकॉर्ड किया जाता है. इससे, कैमरे को यह सुझाव देने में भी मदद मिलती है कि उनका कौनसा शॉट बेहतर रहेगा.

जब आपका कैमरा, आपकी फ़ोटो या क्विक वीडियो में से दूसरे शॉट ढूंढता है और उन्हें लेने के सुझाव देता है, तो इसके लिए कैमरा कुछ शॉट की पहचान करता है. इन शॉट में ऐसे लोग शामिल होते हैं जिनके वीडियो या फ़ोटो अक्सर कैप्चर की जाती हैं. इसके बाद, कैमरा उन लोगों की बेहतर फ़ोटो लेने के सुझाव देता है.

फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा चालू करने पर, आपका कैमरा उन चेहरों का डेटा सेव करता है जिनकी फ़ोटो अक्सर खींची जाती है या वीडियो रिकॉर्ड किया जाता है. चेहरों का डेटा आपके डिवाइस में सेव रहता है, उसे Google को नहीं भेजा जाता है. फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा बंद करने पर, आपका डेटा मिटा दिया जाता है.

फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Camera ऐप्लिकेशन Google कैमरा खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग इसके बाद ज़्यादा सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़्रीक्वेंट फ़ेस पर टैप करें.
  4. फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा चालू करें.

सलाह: Pixel 6, उसके बाद के वर्शन, और Pixel Fold पर, फ़्रीक्वेंट फ़ेस की सुविधा से कैमरे को त्वचा का रंग सटीक तरीके से दिखाने में भी मदद मिल सकती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13798685670756595250
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false