सूचना

अगर आपको Pixel फ़ोन के अलावा, किसी अन्य फ़ोन पर Google Camera इस्तेमाल करने के लिए मदद चाहिए, तो Google Camera के सहायता केंद्र पर जाएं

Dive Case Connector ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

जब Pixel फ़ोन सपोर्टेड केस में होता है, तब Dive Case Connector ऐप्लिकेशन की मदद से कैमरे के फ़ीचर, जैसे कि नाइट विज़न और पोर्ट्रेट अंडरवॉटर मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.1 आपके Pixel फ़ोन के कैमरे की कुछ सुविधाएं, डाइव केस में रहते हुए काम नहीं करतीं.

अहम जानकारी: ऊपर बताए गए कुछ तरीकों के काम करने के लिए, आपके Pixel फ़ोन में नीचे दिए गए वर्शन इंस्टॉल होने चाहिए:

  • Android 11 और उसके बाद के वर्शन
  • Camera ऐप्लिकेशन और Google Photos के नए वर्शन

Android वर्शन देखने का तरीका और Android ऐप्लिकेशन को अपडेट करने का तरीका जानें.

1 Pixel 2 या उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन के साथ काम करता है. इसके लिए Android R, Camera अपडेट 8.1 (नवंबर 2020), Camera ऐप्लिकेशन के लिए Dive Case Connector ऐप्लिकेशन, KRH04 या KRH03 Kraken Sports Universal Smart Phone Housing (अलग से बेचे जाते हैं) ज़रूरी हैं. Kraken Sports के प्रॉडक्ट के काम करने, सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन या अन्य ज़रूरतों के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. Kraken Sports, Kraken Sports ऑन्टेरियो, कनाडा का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

Dive Case Connector ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले डाइव केस

  • Kraken Sports KRH04 Universal Smart Phone Housing
  • गहराई और तापमान सेंसर वाला Kraken Sports KRH03 Universal Smart Phone Housing Pro
  • Kraken Sports KRH02 Smart Housing
  • गहराई और तापमान सेंसर वाला Kraken Sports KRH01 Smart Housing Pro

Pixel फ़ोन के साथ डाइव केस जोड़ना और इस्तेमाल करना

Pixel फ़ोन से डाइव केस कनेक्ट करना
अहम जानकारी: फ़ोन को डाइव केस से कनेक्ट करने से पहले, अपने डाइव केस के लिए निर्माता की ओर से दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. Kraken Sports के प्रॉडक्ट के काम करने, सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन या अन्य ज़रूरतों के लिए, Google ज़िम्मेदार नहीं है. Kraken Sports, Kraken Sports ओंटारियो, कनाडा का रजिस्टर किया हुआ ट्रेडमार्क है.

अपने Pixel फ़ोन पर:

  1. ब्लूटूथ चालू करें.
  2. Dive Case Connector ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
    • डाइव केस को Dive Case Connector ऐप्लिकेशन से कनेक्ट करने से पहले, सेटिंग में बदलाव करें.
  3. Pixel फ़ोन को डाइव केस के पास रखें.
  4. Dive Case Connector ऐप्लिकेशन में, केस जोड़ें पर टैप करें.
  5. Pixel फ़ोन की स्क्रीन पर डाइव केस दिखने तक इंतज़ार करें. स्क्रीन पर, डाइव केस चुनें.
  6. डाइव केस पर दिए गए निर्माता के निर्देशों का पालन करने के लिए:
    • यह देखें कि डाइव केस, आपके फ़ोन से कनेक्ट है या नहीं.
    • सभी निर्देशों को पूरा करके, फ़ोन को केस में डालें. अब आप पानी की गहराई में उतरने के लिए तैयार हैं.
Dive Case Connector ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना और डाइव से जुड़ी जानकारी पाना

अहम जानकारी: पानी की गहराई और आस-पास के पानी का तापमान जानने की सुविधा सिर्फ़ उन डाइव केस पर उपलब्ध है जिनमें गहराई और तापमान से जुड़े सेंसर पहले से मौजूद हों.

  1. अगर आपका Pixel फ़ोन, डाइव केस से कनेक्ट है, तो उसे डिसकनेक्ट करें.
  2. Dive Case Connector ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. नीचे दी गई सेटिंग में से अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुनें:
    • खारा या ताज़ा पानी चुनने के लिए, वॉटर टाइप पर टैप करें.
    • कैमरा चालू होने पर पानी की गहराई और आस-पास के पानी का तापमान देखने के लिए, डेटा ओवरले चालू करें.
      • अहम जानकारी: कैमरा ऐप्लिकेशन पर सही डेटा ओवरले (जानकारी) देखने के लिए, आपको “वॉटर टाइप” सेट करना होगा.
    • डेटा ओवरले में गहराई और तापमान के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंपीरियल या मेट्रिक यूनिट के बीच बदलने के लिए, यूनिट पर टैप करें.
  4. Pixel फ़ोन को अपने डाइव केस से कनेक्ट करें.
  5. Pixel फ़ोन का कैमरा ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, डाइव केस पर लीवर या शटर बटन दबाएं.
    • सलाह: फ़ोन की स्क्रीन बंद होने और फ़ोन लॉक होने पर भी यह बटन काम करता है.
    • डेटा ओवरले की मदद से, आप डाइव केस और Pixel फ़ोन की बैटरी लाइफ़ देख सकते हैं. इसके साथ काम करने वाले डिवाइसों पर आप पानी की गहराई और आस-पास के पानी का तापमान भी देख सकते हैं.
डाइव केस के साथ फ़ोटो और वीडियो लेना
अहम जानकारी: डाइव केस के साथ Pixel फ़ोन पर सेल्फ़ी फ़ोटो या वीडियो की सुविधा काम नहीं करती.

डाइव केस के साथ फ़ोटो लेना

  1. Pixel फ़ोन का कैमरा ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, डाइव केस पर लीवर या शटर बटन दबाएं.
    • सलाह: फ़ोन की स्क्रीन बंद होने और फ़ोन लॉक होने पर भी यह बटन काम करता है.
  2. फ़ोटो लेने के लिए, डाइव केस पर लीवर या शटर बटन दबाएं.

वीडियो बनाना, पोर्ट्रेट फ़ोटो लेना या नाइट विज़न का इस्तेमाल करना

  1. कैमरे में अलग-अलग मोड चुनने के लिए, डाइव केस पर मोड बटन दबाएं. ऐसा करते समय कैमरा चालू होना चाहिए. मोड के सभी विकल्पों को देखने के लिए, मोड बटन को कई बार दबाएं. इससे आप कैमरा, वीडियो, नाइट विज़न या पोर्ट्रेट जो चाहे चुन सकते हैं.
    • अहम जानकारी: डाइव केस के साथ सिर्फ़ नाइट विज़न, कैमरा, वीडियो, और पोर्ट्रेट मोड का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
  2. मोड चुनने के बाद, फ़ोटो या वीडियो लेने के लिए लीवर या शटर बटन दबाएं.
    • वीडियो मोड में रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए, फिर से लीवर या शटर बटन दबाएं.

चीज़ों पर फ़ोकस करना

Pixel फ़ोन, स्क्रीन के बीच में मौजूद चीज़ पर अपने-आप फ़ोकस कर लेता है. अगर आप उस पर फ़ोकस नहीं करना चाहते, तो आप चुन सकते हैं कि आपको किस चीज़ पर फ़ोकस करना है.

  1. कैमरा चालू करके, अपने Pixel फ़ोन को इस तरह से अडजस्ट करें कि जिस चीज़ पर फ़ोकस करना है वह स्क्रीन के बीच में हो.
  2. उस चीज़ पर फ़ोकस करने के लिए, अपने डाइव केस पर एमएफ़/एएफ़ बटन दबाएं.
  3. Pixel फ़ोन को अडजस्ट करें, ताकि वह चीज़ फ़्रेम में आ जाए जिस पर आप फ़ोकस करना चाहते हैं. ऐसा करने पर उस चीज़ पर फ़ोकस बना रहता है, फिर चाहे वह स्क्रीन के बीच में न हो.

ज़ूम इन और ज़ूम आउट करना

  • ज़ूम इन करने के लिए, अपने डाइव केस पर ज़ूम बटन दबाएं ▲.
  • ज़ूम आउट करने के लिए, अपने डाइव केस पर फ़िल्टर बटन दबाएं ▼.
फ़ोटो और वीडियो देखना

अगर आपका कैमरा चालू है या Pixel फ़ोन अनलॉक है, तो आप हाल ही की फ़ोटो और वीडियो देख सकते हैं.

  1. हाल ही की फ़ोटो देखने के लिए, मेन्यू/ओके बटन दबाएं.
  2. फ़ोटो से वीडियो और वीडियो से फ़ोटो मोड पर जाने के लिए, ज़ूम बटन ▲ और फ़िल्टर बटन ▼ दबाएं.
  3. फ़ोटो या वीडियो देखने के बाद, कैमरा फिर से चालू करने के लिए लीवर या शटर बटन दबाएं.

मिलते-जुलते लेख

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8129440262299877513
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false