तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Pinpoint की सेवा की अन्य शर्तें (नई शर्तें)

8 अगस्त, 2023 से लागू (पुराना वर्शन देखें).

Pinpoint का इस्तेमाल करने के लिए, आपको (1) Google की सेवा की शर्तें और (2) Pinpoint की सेवा की ये अन्य शर्तें (“Pinpoint की शर्तें”) स्वीकार करनी होंगी. 

कृपया सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें. इन सभी दस्तावेज़ों को एक साथ “शर्तें” कहा जाता है. इनसे यह तय होता है कि हमारी सेवाएं इस्तेमाल करते समय, आपकी हमसे क्या उम्मीदें हो सकती हैं और हमें आपसे क्या उम्मीदें हैं. 

Pinpoint की इन शर्तों और "शर्तें" को एक-दूसरे के हिस्से के तौर पर एक साथ पढ़ा जाएगा. Pinpoint की शर्तों और Google की सेवा की शर्तों में टकराव या इनके ओवरलैप होने की स्थिति में, Pinpoint के आपके इस्तेमाल पर उसी की शर्तें लागू होंगी. 

हालांकि, हमारी निजता नीति इन शर्तों का हिस्सा नहीं है, फिर भी हम चाहते हैं कि आप इसे पढ़ें. इससे आपको अपनी जानकारी अपडेट, मैनेज, और एक्सपोर्ट करने के साथ-साथ उसे मिटाने का तरीका समझने में मदद मिलेगी.

 
  1. Pinpoint ऐक्सेस करना 

    1.1. Pinpoint का इस्तेमाल करना. जब तक Pinpoint की इन शर्तों और Pinpoint के कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन नहीं होता, तब तक Google की सेवा की शर्तों के तहत, दस्तावेज़ों के संग्रह देखने के लिए Pinpoint का इस्तेमाल किया जा सकता है. Pinpoint इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google की सेवा की शर्तों में बताए गए व्यवहार के बुनियादी नियम मानने होंगे.

    1.2. कॉन्टेंट अपलोड करना. Pinpoint पर फ़ाइलें अपलोड करने के लिए ज़रूरी है कि (1) आप पत्रकार या शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले/वाली शोधकर्ता हों और (2) आपने Google को इस बात की पुष्टि करने के लिए ज़रूरी जानकारी दी हो कि आपका संबंध पत्रकारिता या शिक्षा के क्षेत्र से है. इन शर्तों को पूरा करने पर, सिर्फ़ पत्रकारिता या शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी फ़ाइलें Pinpoint पर अपलोड की जा सकती हैं. Google आपसे अन्य जानकारी भी मांग सकता है. ऐसा वह इस बात की पुष्टि करने के लिए करता है कि आपने Pinpoint का इस्तेमाल करने के लिए सही वजह बताई है.

    1.3. कॉन्टेंट पब्लिश करना. Pinpoint पर फ़ाइलों को अपलोड करने की अनुमति होने पर, Google की सेवा की शर्तों के तहत सार्वजनिक तौर पर कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है. हालांकि, आपको कॉन्टेंट में साफ़ तौर पर जानकारी के सोर्स के बारे में बताना होगा. 

    1.4. कॉन्टेंट हटाना. ऐसे कॉन्टेंट को Google की सेवा की शर्तों के तहत हटाया जा सकता है जो (1) इन शर्तों का पालन नहीं करता, (2) किसी कानून का उल्लंघन करता है या (3) Google या उसकी सेवा इस्तेमाल करने वाले लोगों या तीसरे पक्षों को नुकसान पहुंचा सकता है. Pinpoint से कॉन्टेंट को हटाए जाने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Pinpoint की कार्यक्रम की नीतियां देखें.
     
  2. Pinpoint पर कॉन्टेंट अपलोड करना

    Pinpoint पर कॉन्टेंट अपलोड करने का मतलब है कि आपने Google को उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने और उसकी मदद से Pinpoint को ऑपरेट और प्रमोट करने की अनुमति दी है. हालांकि, ऐसा Google की सेवा की शर्तों और Google की निजता नीति के मुताबिक किया जाएगा. 

    अगर आपको लगता है कि कोई आपके कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है, तो dmca-agent@google.com पर उस उल्लंघन की सूचना भेजें. सूचना मिलने पर, हम ज़रूरी कार्रवाई करेंगे. उदाहरण के लिए, हम ऐसे Google खातों को बंद या निलंबित कर सकते हैं जो कॉपीराइट का बार-बार उल्लंघन करते हैं. इसकी जानकारी कॉपीराइट सहायता केंद्र में दी गई है.
     
  3. अनुबंध से बाहर निकलने का अधिकार

    3.1. अनुबंध से बाहर निकलने का अधिकार

    अगर आप ईईए में रहने वाले उपभोक्ता हैं, तो आपके पास बिना कोई वजह बताए, 14 दिन के अंदर इस अनुबंध से बाहर निकलने का अधिकार है.
    अनुबंध से बाहर निकलने की समयसीमा, अनुबंध शुरू होने के 14 दिन बाद खत्म हो जाएगी.
    अनुबंध से बाहर निकलने के अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए, आपको इसके बारे में हमें (Google Ireland Limited, Gordon House, Barrow Street, Dublin 4, Ireland, pinpoint-withdrawal-request@google.com) साफ़ तौर पर बताना होगा. उदाहरण के लिए, आपको ईमेल भेजकर या डाक से पत्र भेजकर, अपने फ़ैसले की जानकारी देनी होगी. फ़ैसले के बारे में जानकारी देने के लिए, यहां अटैच किए गए अनुबंध से बाहर निकलने के फ़ॉर्म के सैंपल का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करना ज़रूरी नहीं है.
    आपको सिर्फ़ अनुबंध से बाहर निकलने के अपने फ़ैसले के बारे में हमें बताना होगा. हालांकि, ऐसा आपको अनुबंध से बाहर निकलने की समयसीमा खत्म होने से पहले करना होगा.

    3.2. अनुबंध से बाहर निकलने पर क्या होगा

    इस अनुबंध से बाहर निकलने पर, हम आपसे लिए गए पूरे पैसे वापस कर देंगे. इसमें डिलीवरी का शुल्क भी शामिल होगा. अगर आपने स्टैंडर्ड डिलीवरी की जगह, किसी दूसरे टाइप की डिलीवरी का विकल्प चुना होगा, तो उस पर लगने वाला अतिरिक्त शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. पैसे वापस करने में किसी तरह की देरी नहीं की जाएगी. इस अनुबंध से बाहर निकलने के आपके फ़ैसले की जानकारी मिलने के बाद, 14 दिन के अंदर आपको पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे. आपको पैसे वापस करने के लिए, डिफ़ॉल्ट रूप से हम पेमेंट के उसी तरीके का इस्तेमाल करेंगे जिससे आपने पैसे चुकाए थे. हालांकि, कोई दूसरा तरीका चुनने पर, आपको चुने गए तरीके से पेमेंट किया जाएगा. इसके लिए, आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.

    3.3. अनुबंध से बाहर निकलने के फ़ॉर्म का सैंपल

    (इस अनुबंध से बाहर निकलने के लिए, यह फ़ॉर्म भरकर हमें भेजें)
    — सेवा में, Google Ireland Limited, Gordon House, Barrow Street, Dublin 4, Ireland, pinpoint-withdrawal-request@google.com:
    — मुझे यह सूचना देनी है कि मुझे यहां बताई गई सेवा के लिए किए गए अनुबंध से बाहर निकलना है, 
    — ऑर्डर देने की तारीख, 
    — उपभोक्ता का नाम, 
    — उपभोक्ता का पता, 
    — उपभोक्ता का हस्ताक्षर (इसकी ज़रूरत सिर्फ़ तब होगी, जब फ़ॉर्म की हार्ड कॉपी सबमिट करनी हो), 
    — तारीख

true
मुख्य मेन्यू
818477356756520881
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false