फ़ोटो फ़्रेम पर दिखाने के लिए एल्बम चुनना

अपने Android फ़ोन या टैबलेट और iPhone या iPad का इस्तेमाल करके, इन डिवाइस पर एल्बम दिखाए जा सकते हैं:

  • Chromecast
  • Nest Hub
  • Nest Hub Max
  • स्मार्ट डिसप्ले
  • Android TV
  • Google TV
ध्यान दें: यह सुविधा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

अपने डिवाइस पर दिखाने के लिए एल्बम चुनना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
  3. Photos की सेटिंग इसके बाद ऐप्लिकेशन और डिवाइस इसके बाद फ़ोटो फ़्रेम पर टैप करें.
    • अगर आपने फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा वाला कोई डिवाइस सेट अप किया हुआ है, तो फ़ोटो जोड़ने के लिए उसे चुनें.
    • अगर आपके पास फ़ोटो फ़्रेम की सुविधा वाला कोई डिवाइस नहीं है, तो आपको अपनी फ़ोटो किसी डिवाइस पर दिखाने के लिए उसे सेट अप करना होगा.
  4. जिन एल्बम को आप डिवाइस पर दिखाना चाहते हैं उनके बगल में मौजूद, जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
  5. काम पूरा करने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2607014514763328104
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false