कार्यक्रम की ये नीतियां, Google Photos पर पोस्ट किए गए, कमेंट किए गए, और उससे प्रिंट कराए जाने वाले कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. Google Photos, आपकी फ़ोटो और वीडियो को सेव करने और अपने-आप व्यवस्थित करने की सुविधा मुफ़्त में देता है. ये नीतियां, Google के प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को लगातार बेहतर सुविधा देने में अहम भूमिका निभाती हैं.
गलत इस्तेमाल के मामलों को रोकना, हमारे लिए ज़रूरी है. इस तरह के मामले, सेवाएं देने की हमारी काबिलीयत पर खराब असर डाल सकते हैं. हम सभी लोगों से यह गुज़ारिश करते हैं कि वे नीचे बताई गई नीतियों का पालन करें. साथ ही, लगातार बेहतर अनुभव देने के हमारे लक्ष्य को पाने में हमारी मदद करें. नीति के संभावित उल्लंघन के बारे में जानकारी मिलने पर उस कॉन्टेंट की समीक्षा की जा सकती है. इसके बाद उस पर कार्रवाई की जा सकती है. इसमें, कॉन्टेंट के ऐक्सेस पर रोक लगाना, उसे हटाना, और उसे प्रिंट करने से मना कर देना शामिल है. साथ ही, इसमें उपयोगकर्ता के लिए, Google प्रॉडक्ट के इस्तेमाल को सीमित या बंद करना भी शामिल है.
उन खातों पर कार्रवाई की जा सकती है जो अपना मेमोरी कोटा पार कर लेते हैं. उदाहरण के लिए, हम नए कॉन्टेंट को अपलोड करने की अनुमति अस्वीकार कर सकते हैं, मौजूदा कॉन्टेंट को कंप्रेस कर सकते हैं या कॉन्टेंट को मिटा सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब आपकी तरफ़ से तय कोटा से ज़्यादा मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है या फिर ज़रूरत के हिसाब से ज़्यादा मेमोरी नहीं खरीदी जाती है. मेमोरी कोटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें.
इन नीतियों को लागू करते समय, हम अपवाद के तौर पर ऐसे कॉन्टेंट पर कार्रवाई नहीं करते जो शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़ा हो या जिस पर कार्रवाई न करना जनता के लिए फ़ायदेमंद हो.
इन नीतियों में बदलाव हो सकते हैं, इसलिए इन पर नज़र बनाए रखें. ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google की सेवा की शर्तें भी देखें. ध्यान दें कि इन नीतियों के अलावा, कई प्रॉडक्ट और सुविधाओं की अलग नीतियां और शर्तें भी हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, Google खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो में वयस्क या आपत्तिजनक कॉन्टेंट (जैसे कि किसी के नितंब या क्लीवेज का क्लोज़-अप) को शामिल नहीं किया जा सकता.
बुरे बर्ताव की शिकायत करना
अगर आपको लगता है कि कोई इन नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो कृपया “बुरे बर्ताव की शिकायत करें” लिंक (या मिलते-जुलते नाम वाले लिंक) का इस्तेमाल करके, हमें इसके बारे में बताएं. Google Photos पर बुरे बर्ताव की शिकायत करने और किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने के दूसरे तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
कॉपीराइट उल्लंघन या दूसरी कानूनी समस्याओं की शिकायत करने के लिए, कृपया इस टूल का इस्तेमाल करें. यह टूल, ऐसे कॉन्टेंट की शिकायत करने में आपकी मदद करेगा जिसके बारे में आपको लगता है कि लागू कानून के आधार पर, उसे Google की सेवाओं से हटा देना चाहिए.
कार्यक्रम की नीतियां
खाता हाइजैक करनाऐसा कॉन्टेंट न बनाएं जिसमें बच्चों का यौन शोषण या उनके साथ बुरा बर्ताव दिखाया गया हो. साथ ही, ऐसे कॉन्टेंट को अपलोड या शेयर भी न करें. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला सभी तरह का कॉन्टेंट शामिल है. अगर आपको Google के किसी प्रॉडक्ट में, ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिससे बच्चे का शोषण हो सकता है, तो उसकी शिकायत करने के लिए "बुरे बर्ताव की शिकायत करें" पर क्लिक करें. अगर आपको इंटरनेट पर कहीं और ऐसा कॉन्टेंट मिलता है, तो कृपया अपने देश में मौजूद उससे जुड़ी एजेंसी से सीधे संपर्क करें.
ज़्यादातर मामलों में, Google बच्चों को जोखिम में डालने वाले प्रॉडक्ट के इस्तेमाल पर रोक लगाता है. इसमें खुद से कम उम्र के लोगों का शोषण करने की ये गतिविधियां शामिल हैं. इनके अलावा, दूसरी गतिविधियां भी हो सकती हैं:
-
'यौन शोषण से पहले बच्चों को बहलाने-फुसलाने' के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कॉन्टेंट (जैसे कि बच्चे के साथ ऑनलाइन दोस्ती करके, उसके साथ ऑनलाइन या ऑफ़लाइन यौन संबंध बनाने और/या उसके साथ अश्लील तस्वीरों का लेन-देन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कॉन्टेंट);
-
'यौन शोषण की धमकी से जुड़ा कॉन्टेंट' (उदाहरण के लिए, किसी बच्चे को धमकाने या ब्लैकमेल करने के लिए, अपने पास बच्चे की आपत्तिजनक तस्वीरें होने का दावा करना या ऐसी असली तस्वीरों का इस्तेमाल करना);
-
नाबालिगों को अश्लील तरीके से दिखाने वाला कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, ऐसी तस्वीरें जो बच्चों का यौन शोषण दिखाती हों, उसे बढ़ावा देती हों या उसका प्रचार करती हों या बच्चों को इस तरह दिखाती हों जिससे उनका यौन शोषण हो सकता है); और
-
बच्चे की तस्करी से जुड़ा कॉन्टेंट (जैसे कि व्यावसायिक तौर पर यौन शोषण के लिए किसी बच्चे का प्रचार करना या उसे उकसाना).
हम ऐसा कॉन्टेंट हटा देंगे और उस पर उचित कार्रवाई करेंगे. इसमें नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्स्प्लॉइटेड चिल्ड्रन में शिकायत करना, प्रॉडक्ट की सुविधाओं का ऐक्सेस कम करना, और खाता बंद करना शामिल हो सकता है. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या उसके साथ बुरा बर्ताव या यौन शोषण हो रहा है या फिर वह मानव तस्करी का शिकार हुआ है, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. अगर आपने पहले ही पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है, लेकिन आपको अब भी मदद चाहिए या आपको लगता है कि हमारे प्रॉडक्ट की वजह से आपके बच्चे को कोई खतरा है/था, तो आप Google से इस व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं.
किसी व्यक्ति या संगठन के नाम पर काम न करें या अपनी पहचान को गलत तरीके से पेश न करें. इसमें खुद को किसी दूसरे व्यक्ति या संगठन के तौर पर पेश करना शामिल है. साथ ही, इसमें किसी उपयोगकर्ता या साइट की पहचान, योग्यता, मालिकाना हक, उद्देश्य, प्रॉडक्ट, सेवाओं या कारोबार के बारे में गलत जानकारी देना भी शामिल है.
इसमें ऐसे कॉन्टेंट या खाते भी शामिल हैं जो अपने मालिकाना हक या मुख्य उद्देश्य को गलत तरीके से पेश कर रहे हों या छिपा रहे हों. इसमें, अपने मूल देश की पहचान या अपने बारे में ज़रूरी जानकारी को गलत तरीके से पेश करते हुए या जान-बूझकर छिपाते हुए, किसी दूसरे देश की राजनीति, वहां के सामाजिक मुद्दे या सार्वजनिक विषयों से जुड़े कॉन्टेंट को वहां के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना भी शामिल है. हम पैरोडी या व्यंग्य वाले कॉन्टेंट प्रकाशित करने या बदले हुए नाम/उपनाम का इस्तेमाल करने से मना नहीं कर रहे हैं. बस, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने से बचें जो उपयोगकर्ताओं को आपकी असली पहचान के बारे में गुमराह कर सकता हो.
ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो उपयोगकर्ताओं को धोखे में रखे, गुमराह करे या भ्रमित करे. इसमें ये शामिल हैं:
नागरिक और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के बारे में गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट: ऐसा कॉन्टेंट जो पूरी तरह से गलत है और जिससे नागरिक या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लोगों की भागीदारी या विश्वास कम हो सकता है. इसमें चुनावों में मतदान के तरीके, उम्र/जन्मस्थान के आधार पर राजनैतिक उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तें, और चुनाव के नतीजे शामिल हैं. इसके अलावा, जनगणना में लोगों की भागीदारी से जुड़ी वह जानकारी भी शामिल है जो सरकारी रिकॉर्ड से मेल न खाती हो. इसमें किसी राजनैतिक व्यक्ति या सरकारी अधिकारी के बारे में किए गए गलत दावे भी शामिल हैं, जैसे कि उनकी मृत्यु होना, दुर्घटना में घायल होना या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होना.
स्वास्थ्य से जुड़ी गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट: स्वास्थ्य या चिकित्सा से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट जो लोगों को गलत काम में शामिल होने के लिए उकसाते हैं. ऐसे काम जिनसे लोगों को गंभीर शारीरिक या भावनात्मक नुकसान का खतरा रहता है या जिनसे सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है.
गुमराह करने वाला मीडिया कॉन्टेंट: वह मीडिया कॉन्टेंट जिसमें तकनीकी तौर पर फेरबदल किया गया हो या ऐसा बदलाव किया गया हो जो उपयोगकर्ताओं को गुमराह करता हो. इसकी वजह से गंभीर नुकसान का खतरा पैदा हो सकता है.
शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के मामले में गुमराह करने वाला कॉन्टेंट इस्तेमाल करने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसे मामले में कृपया इतनी जानकारी ज़रूर दें जिससे लोगों को यह समझने में मदद मिले कि किस बारे में बात हो रही है. कुछ मामलों में, संदर्भ के तौर पर दी जाने वाली जानकारी को भी दिखाने की अनुमति नहीं दी जाती. ऐसे में, कॉन्टेंट को हमारे प्लैटफ़ॉर्म से हटा दिया जाएगा.
हिंसक गतिविधियों का प्रचार करने और हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इन ग्रुप की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे: भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियों में मदद करना, मैन्युअल या ऐसी अन्य सामग्री शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान हो, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना. इस तरह का कॉन्टेंट शेयर किए जाने पर, हम उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर सकते हैं. हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को शेयर करने की अनुमति दी जा सकती है जिसका इस्तेमाल शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के लिए किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामले में इतनी जानकारी ज़रूर दी जानी चाहिए जिससे लोग समझ सकें कि किस बारे में बात हो रही है.
अन्य नीतियां
कॉन्टेंट डिस्ट्रिब्यूशनप्रिंट किए गए प्रॉडक्ट की सभी इमेज, कानूनी नियमों और कॉन्टेंट की नीतियों के हिसाब से होनी चाहिए. इसलिए, हम कुछ खास तरह की इमेज को हमारे प्रॉडक्ट में प्रिंट करने की अनुमति नहीं देते हैं. हम ऐसा कोई भी प्रॉडक्ट प्रिंट नहीं करेंगे जिसमें मौजूद इमेज इन नीतियों का उल्लंघन करती हों.
कृपया ध्यान दें कि किसी प्रॉडक्ट में प्रिंट करने के लिए सबमिट किए गए कॉन्टेंट की समीक्षा की जा सकती है. इससे पता चल जाएगा कि कॉन्टेंट, इस नीति का उल्लंघन करता है या नहीं.
खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधियां
हम ऐसा कॉन्टेंट प्रिंट नहीं करेंगे जिसका इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधि के लिए किया जाता हो. इसके अलावा, लोगों और जानवरों को तुरंत और गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी, गतिविधियों, सामानों या सेवाओं का प्रचार करने वाला कॉन्टेंट भी प्रिंट नहीं किया जाएगा. हम शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े काम के लिए, ऐसे कॉन्टेंट के बारे में सामान्य जानकारी की अनुमति देते हैं, लेकिन, अगर कॉन्टेंट सीधे नुकसान पहुंचाने वाला या गैरकानूनी गतिविधि को बढ़ावा देने वाला हो, तो हम उस पर रोक लगा देते हैं.
प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट में हम इन चीज़ों को शामिल करने की अनुमति नहीं देते हैं:
- ऐसी इमेज जिनसे किसी दूसरे व्यक्ति के कॉपीराइट के साथ-साथ उसके कानूनी अधिकारों का उल्लंघन होता हो
- ऐसी इमेज जिनमें खतरनाक या गैरकानूनी गतिविधियों से जुड़ा निर्देश दिखाया गया हो या शामिल किया गया हो.
उत्पीड़न करना, डराना, और धमकाना
हम ऐसा कॉन्टेंट प्रिंट नहीं करेंगे जिसका उद्देश्य दूसरों का उत्पीड़न करना या उनको धमकाना हो. हम ऐसा कॉन्टेंट भी प्रिंट नहीं करेंगे जो दूसरों को इन गतिविधियों में शामिल करते हों या उसके लिए उकसाते हों. इसमें किसी को नुकसान पहुंचाना, गंभीर नुकसान पहुंचाने की धमकी देना, गलत तरीके से यौन कॉन्टेंट के रूप में पेश करना या किसी की निजी जानकारी का इस्तेमाल गलत काम (जैसे कि धमकी देने, अपमान करने, हिंसा या त्रासदी के लक्ष्य को पाने या दूसरों को भड़काने) के लिए करना शामिल है. इन गतिविधियों को करने के लिए दूसरों को उकसाना या किसी को अन्य तरीके से परेशान करना भी इसमें शामिल है. अगर हमें नुकसान पहुंचाने वाली या दूसरी खतरनाक स्थितियों के बारे में जानकारी मिलती है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें संबंधित अधिकारियों से शिकायत करना, हमारे कुछ प्रॉडक्ट से आपका ऐक्सेस हटाना या आपके Google खाते को बंद करना शामिल हो सकता है.
प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट में हम इन चीज़ों को शामिल करने की अनुमति नहीं देते हैं:
- किसी व्यक्ति या समूह का उत्पीड़न करने, उन्हें डराने या धमकाने वाला कॉन्टेंट
नफ़रत फैलाने वाली भाषा
हम नफ़रत फैलाने वाली भाषा प्रिंट नहीं करेंगे. नफ़रत फैलाने वाली भाषा से हमारा मतलब ऐसे कॉन्टेंट से है जो किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसे सही ठहराता हो या जिसका मुख्य इरादा नफ़रत को बढ़ावा देना हो. इसमें किसी व्यक्ति या समूह की नस्ल, उसके जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन संबंधी रुझान, और लिंग या लैंगिक पहचान की वजह से उसके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट शामिल है. इस दायरे में, व्यवस्था से जुड़े भेदभाव या अलग-थलग करने की बातें भी आती हैं.
प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट में हम इन चीज़ों को शामिल करने की अनुमति नहीं देते हैं:
- ऐसा कॉन्टेंट जो किसी व्यक्ति या समूह के ख़िलाफ़, उसके जातीय मूल, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने की स्थिति, यौन संबंधी रुझान, लिंग या लैंगिक पहचान की वजह से, नफ़रत फैलाता हो. इस दायरे में, व्यवस्था से जुड़े भेदभाव या अलग-थलग करने की बातें भी आती हैं.
अश्लील कॉन्टेंट
हम ऐसा कॉन्टेंट प्रिंट नहीं करेंगे जिसमें अश्लील कॉन्टेंट हो. शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के इरादे से बनाया गया कॉन्टेंट या नग्नता से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति दी जा सकती है जिसका यौन भावनाओं से कोई संबंध न हो. हम कभी भी ऐसे कॉन्टेंट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें बच्चों का यौन उत्पीड़न किया गया हो.
प्रिंट किए गए प्रॉडक्ट में हम इन चीज़ों को शामिल करने की अनुमति नहीं देते हैं:
- ऐसी इमेज जिनमें यौन भावनाएं भड़काने वाली यौन गतिविधियों को खास तौर पर दिखाया गया हो. इनमें जननांगों, पोर्नोग्राफ़ी या इनसे जुड़ी तस्वीरों का दिखाना शामिल है
- कम उम्र में यौन संबंध बनाने, बिना सहमति के यौन संबंध बनाने या दूसरी गैरकानूनी यौन गतिविधियों से जुड़ी थीम को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट, चाहे यह असल हो या इसे किसी और तरह से बनाया गया हो
- नाबालिगों के यौन उत्पीड़न को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट
हिंसा में शामिल संगठन और हिंसक गतिविधियां
हिंसक गतिविधियों का प्रचार करने और हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों को इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है. ऐसा कॉन्टेंट शेयर न करें जो इन ग्रुप की गतिविधियों को बढ़ावा देता हो या इनका प्रचार करता हो. जैसे: भर्ती करना, ऑनलाइन या ऑफ़लाइन गतिविधियों में मदद करना, मैन्युअल या ऐसी अन्य सामग्री शेयर करना जिसकी वजह से किसी को नुकसान हो, हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों की विचारधारा का प्रचार करना, आतंकी गतिविधियों का प्रचार करना, हिंसा को बढ़ावा देना या हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों के हमलों का समर्थन करना. इस तरह का कॉन्टेंट शेयर किए जाने पर, हम उपयोगकर्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर सकते हैं. हिंसा में शामिल गैर-सरकारी संगठनों से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को शेयर करने की अनुमति दी जा सकती है जिसका इस्तेमाल शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला के लिए किया गया हो. हालांकि, ऐसे मामले में इतनी जानकारी ज़रूर दी जानी चाहिए जिससे लोग समझ सकें कि किस बारे में बात हो रही है.