फ़ोटोबुक बनाना

यादें शेयर करने के लिए, सॉफ़्टकवर या हार्डकवर फ़ोटोबुक बनाई जा सकती है.

फ़ोटोबुक की शिपिंग से जुड़ी जानकारी यहां देखें.

अहम जानकारी: फ़ोटोबुक सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. फ़ोटोबुक बनाएं.
    • अगर आप अमेरिका में हैं, तो:
      • प्रिंट स्टोर  इसके बाद फ़ोटोबुक इसके बाद फ़ोटोबुक बनाएं पर क्लिक करें.
    • अगर आप अमेरिका से बाहर हैं, तो:
      • प्रिंट स्टोर इसके बाद फ़ोटोबुक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. कम से कम 20 फ़ोटो चुनें.
    • अगर आप 140 से ज़्यादा फ़ोटो चुनेंगे, तो आपकी कुछ फ़ोटो का एक पेज पर कोलाज बना दिया जाएगा.
  5. हो गया पर क्लिक करें. आपकी फ़ोटोबुक अपने-आप सेव हो जाएगी.
  6. ज़रूरी नहीं:

किसी एल्बम से फ़ोटोबुक बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  3. एल्बम इसके बाद एल्बम चुनें पर क्लिक करें.
  4. प्रिंट स्टोर  इसके बाद फ़ोटोबुक पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर किसी ड्राफ़्ट में बदलाव नहीं किया जाता है, तो वह 90 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाता है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16476246132939839739
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false