यादें शेयर करने के लिए, सॉफ़्टकवर या हार्डकवर फ़ोटोबुक बनाई जा सकती है.
फ़ोटोबुक की शिपिंग से जुड़ी जानकारी यहां देखें.
अहम जानकारी: फ़ोटोबुक सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- फ़ोटोबुक बनाएं.
- अगर आप अमेरिका में हैं, तो:
- प्रिंट स्टोर फ़ोटोबुक फ़ोटोबुक बनाएं पर क्लिक करें.
- अगर आप अमेरिका से बाहर हैं, तो:
- प्रिंट स्टोर फ़ोटोबुक बनाएं पर क्लिक करें.
- अगर आप अमेरिका में हैं, तो:
- कम से कम 20 फ़ोटो चुनें.
- अगर आप 140 से ज़्यादा फ़ोटो चुनेंगे, तो आपकी कुछ फ़ोटो का एक पेज पर कोलाज बना दिया जाएगा.
- हो गया पर क्लिक करें. आपकी फ़ोटोबुक अपने-आप सेव हो जाएगी.
- ज़रूरी नहीं:
- चेकआउट करें पर क्लिक करके भी फ़ोटोबुक के लिए पेमेंट किया जा सकता है. अपनी फ़ोटोबुक के लिए पेमेंट करने का तरीका जानें.
- अपने ड्राफ़्ट और पिछले ऑर्डर देखने के लिए, प्रिंट स्टोर पर क्लिक करें.
- फ़ोटोबुक में बदलाव करने का तरीका जानें.
किसी एल्बम से फ़ोटोबुक बनाना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- एल्बम एल्बम चुनें पर क्लिक करें.
- प्रिंट स्टोर फ़ोटोबुक पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर किसी ड्राफ़्ट में बदलाव नहीं किया जाता है, तो वह 90 दिनों के बाद अपने-आप मिट जाता है.