Chromecast से TV पर फ़ोटो दिखाएं

अगर आपके पास Chromecast है, तो आप किसी बड़ी स्क्रीन पर अपनी फ़ोटो और वीडियो दिखा सकते हैं.

पहला चरण: इसे सेट अप करना

  1. अगर आपके पास पहले से Chrome ब्राउज़र नहीं है, तो अपने कंप्यूटर पर, Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करें.
  2. अपने कंप्यूटर और Chromecast को एक ही वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट करें.

दूसरा चरण: कास्ट करना

  1. Chrome पर, photos.google.com खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कास्ट करें... पर क्लिक करें.
  3. अपना Chromecast चुनें.

आपकी सेटिंग के हिसाब से टीवी पर, ब्राउज़र का टैब या कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन दिखेगी.

कास्ट करना बंद करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कास्ट करें... उसके बाद कास्ट करना बंद करें पर क्लिक करें.

 

संबंधित पेज

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8586984456407744292
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false