फ़ोटो और वीडियो शेयर करना

आपके पास अपने सभी संपर्कों के साथ फ़ोटो, वीडियो, एल्बम, और हाइलाइट वीडियो शेयर करने की सुविधा होती है, भले ही वे Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल न करते हों.

किसी बातचीत में फ़ोटो और वीडियो शेयर करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो या वीडियो पर कर्सर रखें और चुनें हो गया पर क्लिक करें.
  4. शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. "Google Photos में भेजें" सेक्शन में, उन लोगों को चुनें जिनके साथ आपको फ़ोटो या वीडियो शेयर करना है.
    • किसी एक व्यक्ति के साथ शेयर करने के लिए, उसके नाम पर क्लिक करें.
    • किसी खास व्यक्ति को ढूंढने के लिए, खोजें पर क्लिक करें. उसका नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पता डालें.
    • किसी ग्रुप के साथ शेयर करने के लिए, नया ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, अलग-अलग लोगों को चुनें.
    • Google आपके इंटरैक्शन के आधार पर यह सुझाव देता है कि किन लोगों के साथ फ़ोटो-वीडियो वगैरह शेयर किए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपको शेयर करने में आसानी हो.
  6. ज़रूरी नहीं: शेयर किए जाने वाले मीडिया के साथ कोई मैसेज लिखें.
  7. भेजें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: बातचीत में ज़्यादा से ज़्यादा 20,000 फ़ोटो शेयर की जा सकती हैं.

शेयर करने के लिए एल्बम बनाना

अहम जानकारी: अगर आपने कोई एल्बम शेयर किया, तो जिस भी व्यक्ति के पास उस एल्बम का ऐक्सेस होगा वह उसे देख सकेगा और उसमें फ़ोटो जोड़ पाएगा. जानें कि शेयर करने से जुड़े कंट्रोल, आपकी फ़ोटो की निजता बनाए रखने में कैसे मदद करते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. बाईं ओर, Photos पर क्लिक करें.
  4. किसी फ़ोटो या वीडियो पर कर्सर रखें और चुनें हो गया पर क्लिक करें.
  5. सबसे ऊपर, जोड़ें या नया बनाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. शेयर किया जाने वाला एल्बम इसके बाद शेयर किया जाने वाला नया एल्बम पर क्लिक करें.
  7. एल्बम का टाइटल डालें.
  8. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें पर क्लिक करें.
  9. चुनें कि एल्बम को किसके साथ शेयर करना है और भेजें भेजें पर क्लिक करें.
लिंक भेजना या दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके शेयर करना

अहम जानकारी: अगर आपने अपने फ़ोटो का लिंक शेयर किया, तो जिस भी व्यक्ति के पास यह लिंक होगा वह उन फ़ोटो को देख सकेगा. जानें कि शेयर किए गए एल्बम से जुड़े कंट्रोल, आपकी फ़ोटो की निजता बनाए रखने में कैसे मदद करते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. किसी फ़ोटो या वीडियो पर कर्सर रखें और चुनें हो गया पर क्लिक करें. 
  4. लिंक भेजने के लिए, शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. चुनें कि आपको लिंक कैसे शेयर करना है.
    • लिंक शेयर करने के लिए, लिंक बनाएं पर क्लिक करें.
    • अन्य ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके लिंक शेयर करने के लिए, अपनी पसंद का ऐप्लिकेशन चुनें.

अपने एल्बम और बातचीत को मैनेज करना, उन्हें छोड़ना या उनकी समीक्षा करना

शेयर किए गए एल्बम और बातचीत को ढूंढना
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, शेयर करना पर क्लिक करें. यहां आपको शेयर किए गए एल्बम, बातचीत, और शेयर करने से जुड़ी गतिविधि दिखेगी, जैसे कि टिप्पणियां और हाल ही में जोड़ी गई फ़ोटो.
एल्बम छोड़ना

अहम जानकारी: शेयर किए गए किसी एल्बम को छोड़ने पर, आपने जो फ़ोटो, वीडियो, और टिप्पणियां जोड़ी हैं वे सभी हटा दी जाएंगी. साथ ही, आपने इसमें मौजूद जिन आइटम को पसंद किया है उनसे पसंद का निशान भी हटा दिया जाएगा.

  1. एल्बम पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद एल्बम छोड़ें पर क्लिक करें.
किसी बातचीत को छोड़ना

अहम जानकारी: किसी बातचीत को छोड़ने पर, आपने जो फ़ोटो, वीडियो, और टिप्पणियां जोड़ी हैं वे सभी हटा दी जाएंगी. साथ ही, आपने इसमें मौजूद जिन आइटम को पसंद किया है उनसे पसंद का निशान भी हटा दिया जाएगा.

  1. बातचीत पर क्लिक करें.
  2. बातचीत में, अपने खाते के आइकॉन या नाम के पहले अक्षर पर क्लिक करें.
  3. अपने नाम के आगे, छोड़ें पर क्लिक करें.

एल्बम और बातचीत से लोगों या आइटम को हटाना

किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाना

अहम जानकारी: किसी व्यक्ति को एल्बम से हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप एल्बम के मालिक हों.

  1. उस एल्बम को खोलें जिसमें से आपको किसी व्यक्ति को हटाना है.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके, उस संपर्क को ढूंढें जिसे आपको हटाना है.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को हटाएं पर क्लिक करें.
फ़ोटो और वीडियो हटाना
  1. शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत की थ्रेड में, फ़ोटो या वीडियो पर क्लिक करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
टिप्पणियां और पसंद का निशान हटाना
  1. शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत की थ्रेड में, टिप्पणी या पसंद के बगल में मौजूद तारीख पर क्लिक करें.
  2. मिटाएं पर क्लिक करें.

जानें कि फ़ोटो और वीडियो शेयर करने पर क्या होता है

Google Photos में किसी संपर्क को फ़ोटो और वीडियो भेजने पर:

  • लोगों को ऐप्लिकेशन में सूचना और पुश नोटिफ़िकेशन मिलता है. कोई नया एल्बम शेयर किए जाने या नई बातचीत शुरू होने पर, उन्हें ईमेल सूचना मिलती है.
  • शेयर किए गए आइटम उनके 'शेयर करना' पेज पर दिखते हैं.
  • शेयर किए गए एल्बम या बातचीत के साथ उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिखता है. हालांकि, यह फ़ोटो या अक्षर तब तक धुंधला दिखता है, जब तक वे लोग उस एल्बम या बातचीत को देख नहीं लेते.
  • जब वे एल्बम या बातचीत को देख लेते हैं, तो गतिविधि व्यू में उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर उन फ़ोटो के बगल में दिखने लगता है जिन्हें उन्होंने हाल ही में देखा है, पसंद किया है या जिन पर टिप्पणियां की हैं.
  • अगर वे शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत में शामिल होते हैं, उसमें फ़ोटो जोड़ते हैं, उसमें मौजूद कोई आइटम पसंद करते हैं या उस पर टिप्पणी करते हैं, तो उनकी प्रोफ़ाइल इमेज की जगह उनके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिखने लगता है.
  • अगर आपने लिंक की मदद से पहले कोई फ़ोटो शेयर की थी और बाद में उसमें बदलाव किया है, तो हो सकता है कि ओरिजनल लिंक पर जाकर फ़ोटो को देखने पर लोगों को कुछ समय के लिए उसका बिना बदलाव वाला वर्शन दिखे.
शेयर किए गए एल्बम या बातचीत में फ़ोटो या वीडियो जोड़ने पर
  • जोड़ी जाने वाली सभी फ़ोटो पर आपकी प्रोफ़ाइल का नाम दिखेगा.
  • आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर, आपकी जोड़ी हुई सबसे नई फ़ोटो के बगल में दिखेगा.
  • अगर आपने ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसका पूरा या सिर्फ़ कुछ हिस्सा स्लो मोशन में बनाया गया है, तो दर्शक उस वीडियो के किसी भी हिस्से को अपने प्लेयर में धीमी स्पीड में देख सकते हैं.
आपके साथ कोई एल्बम शेयर किए जाने या बातचीत शुरू की जाने पर

अहम जानकारी: अगर आपको लगता है कि कोई आपको स्पैम भेज रहा है या गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी अन्य नीतियों का उल्लंघन कर रहा है, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है या उसकी शिकायत की जा सकती है. गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

  • आपको ऐप्लिकेशन में सूचना और एक पुश नोटिफ़िकेशन मिलेगा. कोई नया एल्बम शेयर किए जाने या नई बातचीत शुरू होने पर, आपको ईमेल सूचना मिलेगी.
  • शेयर किया गया आइटम, 'शेयर करना' पेज पर दिखेगा.
  • एल्बम या बातचीत देखने पर, एल्बम में आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर हाइलाइट हो जाएगा. यह आपकी देखी हुई सबसे नई फ़ोटो, टिप्पणियों या पसंद के बगल में दिखेगा.
  • शेयर किए गए किसी एल्बम या बातचीत में शामिल होने, उसमें मौजूद किसी आइटम को पसंद करने, उस पर टिप्पणी करने या फ़ोटो जोड़ने पर, उस कार्रवाई के आगे आपके खाते की प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर दिखेगा.
  • अगर कोई व्यक्ति आपके साथ किसी फ़ोटो का लिंक शेयर करने के बाद उस फ़ोटो में बदलाव करता है, तो हो सकता है कि ओरिजनल लिंक पर जाकर देखने पर आपको फ़ोटो का नया वर्शन तुरंत न दिखे. इसकी वजह यह है कि नया वर्शन अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है.
आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो और वीडियो सेव करना

आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो या वीडियो को सेव करने पर, उसकी एक कॉपी आपकी लाइब्रेरी में सेव हो जाती है. ओरिजनल फ़ोटो में किए जाने वाले बदलाव, सेव की गई कॉपी पर लागू नहीं होते. सेव की गई फ़ोटो और वीडियो आपके कोटे में गिने जाते हैं. हालांकि, पार्टनर के साथ शेयर की गई कुछ फ़ोटो और वीडियो पर यह लागू नहीं होता. 'पार्टनर के साथ शेयर करें' सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ोटो या वीडियो को डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन में ढूंढने के लिए, उन्हें डाउनलोड किया जाना ज़रूरी है. फ़ोटो या वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जानें.

किसी बातचीत में आपके साथ शेयर की गई फ़ोटो और वीडियो सेव करने के लिए:

  1. बातचीत में, स्क्रोल करके उस फ़ोटो या वीडियो पर जाएं जिसे सेव करना है.
  2. फ़ोटो या वीडियो के नीचे, सेव करें  पर क्लिक करें.

शेयर किए गए किसी एल्बम में ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपनी लाइब्रेरी में कोई फ़ोटो या वीडियो सेव करना: एल्बम में, उस फ़ोटो या वीडियो पर क्लिक करें जिसे आपको सेव करना है. सबसे ऊपर, सेव करें पर क्लिक करें.
  • सभी फ़ोटो और वीडियो को अपनी लाइब्रेरी में मौजूद किसी एल्बम में सेव करना: एल्बम में सबसे ऊपर दाईं ओर, सेव करें  पर क्लिक करें.
  • किसी एल्बम को अपने एल्बम टैब में सेव करना: एल्बम में, ज़्यादा इसके बाद एल्बम में दिखाएं पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: किसी शेयर किए गए एल्बम को अपने एल्बम टैब में सेव करने पर, एल्बम टैब में उसकी एक कॉपी सेव हो जाती है. इससे एल्बम का कॉन्टेंट आपकी लाइब्रेरी में सेव नहीं होता.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8251092114478366247
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false