Google Photos, आपकी फ़ोटो और वीडियो को उनकी अहमियत और समय के हिसाब से अपने-आप व्यवस्थित कर देता है. इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपनी यादों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है और उन्हें दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.
अपने कंप्यूटर पर यादें ढूंढना
कंप्यूटर पर, एल्बम में अपनी यादें देखी जा सकती हैं. फ़ोटो एल्बम में बदलाव करने का तरीका जानें.
इसके अलावा, अपने कंप्यूटर पर सिर्फ़ वे यादें ढूंढी जा सकती हैं जिन्हें आपने बनाया है या दूसरों के साथ शेयर किया है.
'यादें' शेयर करना
आपके पास, हाइलाइट की गई यादें शेयर करने का विकल्प है. दूसरे लोगों को फ़ोटो और वीडियो जोड़ने की सुविधा दी जा सकती है. इसके लिए, आपको 'यादें' एल्बम के तौर पर शेयर करनी होगी.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसे आपको शेयर करना है.
- सबसे ऊपर, शेयर करें पर क्लिक करें.
- उन लोगों को चुनें जिनके साथ आपको वह 'यादें' शेयर करनी है.
- भेजें पर क्लिक करें.
एल्बम व्यू से किसी 'यादें' को हटाना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- सबसे ऊपर, ज़्यादा हटाएं पर क्लिक करें.
हाइलाइट की गई 'यादें' हटाना या जोड़ना
फ़ोन या टैबलेट पर बनाई गई यादें, कंप्यूटर पर देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. कंप्यूटर पर किए गए सभी बदलाव, आपके फ़ोन या टैबलेट पर दिखेंगे. कंप्यूटर पर यादें नहीं बनाई जा सकतीं.
हाइलाइट की गई 'यादें' जोड़ना- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- सबसे ऊपर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें हाइलाइट जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- सबसे ऊपर, ज़्यादा एल्बम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- उस 'यादें' पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है हटाएं पर क्लिक करें.