Google Photos, आपकी फ़ोटो और वीडियो को अपने-आप यादगार पलों की टाइमलाइन के साथ व्यवस्थित करता है. अपनी यादों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है और उन्हें दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.
अपने कंप्यूटर पर यादें खोजना
अपने कंप्यूटर पर, एल्बम में जाकर अपनी यादें देखी जा सकती हैं. फ़ोटो एल्बम में बदलाव करने का तरीका जानें.
इसके अलावा, अपने कंप्यूटर पर, सिर्फ़ वे यादें ढूंढी जा सकती हैं जिन्हें आपने बनाया है या दूसरों के साथ शेयर किया है.
यादें शेयर करना
यादें शेयर की जा सकती हैं. दूसरे लोगों को फ़ोटो और वीडियो जोड़ने की सुविधा दी जा सकती है. इसके लिए, आपको यादें एल्बम के तौर पर शेयर करनी होगी.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसे शेयर करना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें
पर क्लिक करें.
- उन लोगों को चुनें जिनके साथ यादें शेयर करनी है.
- भेजें
पर क्लिक करें.
एल्बम व्यू से किसी 'यादें' को हटाना
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
हटाएं पर क्लिक करें.
यादें हटाना या जोड़ना
अपने कंप्यूटर पर, मोबाइल डिवाइस पर बनाई गई यादों को ढूंढा जा सकता है और उनमें बदलाव किया जा सकता है. कंप्यूटर पर किया गया कोई भी बदलाव, आपके मोबाइल डिवाइस पर दिखेगा. कंप्यूटर पर यादें नहीं बनाई जा सकतीं.
यादें जोड़ना- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
एल्बम में बदलाव करें
हाइलाइट जोड़ें पर क्लिक करें.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
- वह एल्बम चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
एल्बम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- उस याद पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है
हटाएं पर क्लिक करें.