अपनी यादों में बदलाव करना और उन्हें शेयर करना

Google Photos, आपकी फ़ोटो और वीडियो को उनकी अहमियत और समय के हिसाब से अपने-आप व्यवस्थित कर देता है. इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपनी यादों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है और उन्हें दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर आपको 'यादें' व्यू नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि यह सुविधा अब भी आपके देश में उपलब्ध न हो. हालांकि, आने वाले महीनों में यह सुविधा दुनिया भर में उपलब्ध हो जाएगी.

अपने कंप्यूटर पर यादें ढूंढना

कंप्यूटर पर, एल्बम में अपनी यादें देखी जा सकती हैं. फ़ोटो एल्बम में बदलाव करने का तरीका जानें.

इसके अलावा, अपने कंप्यूटर पर सिर्फ़ वे यादें ढूंढी जा सकती हैं जिन्हें आपने बनाया है या दूसरों के साथ शेयर किया है.

'यादें' शेयर करना

आपके पास, हाइलाइट की गई यादें शेयर करने का विकल्प है. दूसरे लोगों को फ़ोटो और वीडियो जोड़ने की सुविधा दी जा सकती है. इसके लिए, आपको 'यादें' एल्बम के तौर पर शेयर करनी होगी.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
  3. वह 'यादें' चुनें जिसे आपको शेयर करना है.
  4. सबसे ऊपर, शेयर करें शेयर करें पर क्लिक करें.
  5. उन लोगों को चुनें जिनके साथ आपको वह 'यादें' शेयर करनी है.
  6. भेजें भेजें पर क्लिक करें.

एल्बम व्यू से किसी 'यादें' को हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
  3. वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.

हाइलाइट की गई 'यादें' हटाना या जोड़ना

फ़ोन या टैबलेट पर बनाई गई यादें, कंप्यूटर पर देखी जा सकती हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. कंप्यूटर पर किए गए सभी बदलाव, आपके फ़ोन या टैबलेट पर दिखेंगे. कंप्यूटर पर यादें नहीं बनाई जा सकतीं.

हाइलाइट की गई 'यादें' जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
  3. वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद एल्बम में बदलाव करें इसके बाद हाइलाइट जोड़ें पर क्लिक करें.
हाइलाइट की गई 'यादें' हटाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, एल्बम पर क्लिक करें.
  3. वह एल्बम चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद एल्बम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. उस 'यादें' पर क्लिक करें जिसे आपको हटाना है इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
433675076431221072
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false