कारोबार की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करना

जब आप किसी Google प्रॉडक्ट या सेवा के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड की नई जानकारी डालते हैं, तो हम आपके लिए इसे पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेव कर देते हैं. ऐसे में अगली बार जब आप Google के ज़रिए कुछ खरीदारी करते हैं, तो आप प्रोफ़ाइल में सेव की गई जानकारी का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं या एक नई प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. आप जो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाते हैं या जिस पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए आपको न्योता दिया जाता है, वह आपके Google खाते से जुड़ी हुई होती है.

Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के पास जानकारी होती है, जिसमें ये शामिल हैं:

  • प्रोफ़ाइल के मालिक का नाम, पता, और टैक्स आईडी (कानूनी रूप से ज़रूरी होने पर)
  • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते, और पैसे चुकाने के दूसरे ऐसे तरीके, जिनका इस्तेमाल आप Google के ज़रिए खरीदारी करने के लिए पहले भी कर चुके हैं
  • पहले किए गए लेन-देन की रसीदें और उनके बारे में अन्य जानकारी
  • सदस्यताएं और बार-बार किए जाने वाले भुगतान
  • कारोबार सदस्यता और बार-बार होने वाले भुगतान
  • अपनी प्रोफ़ाइल प्रबंधित करने के लिए आपने किसे न्योता भेजा है
  • व्यापारी के पेआउट का इतिहास और रिपोर्ट
  • कारोबारी या कंपनी की टैक्स सेटिंग

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है, इसे बदला या हटाया जा सकता है, और न्योता मिलने पर अन्य पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को मैनेज भी किया जा सकता है.

Play और Chrome Web Store डेवलपर: पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका जानें.

प्रोफ़ाइल के टाइप

अहम जानकारी: Google Ads जैसे कुछ कारोबारी प्रॉडक्ट के लिए आपको खाते का टाइप, "कारोबार" के बजाय "संगठन" दिख सकता है.

कोई नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाते समय, इसे "व्यक्तिगत" या "कारोबार" के तौर पर सेट अप करना होगा. ध्यान रखें:

  • यह जानकारी टैक्स और पहचान की पुष्टि के लिए सही होनी चाहिए.
  • बाद में प्रोफ़ाइल का टाइप नहीं बदला जा सकता.

आप प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल जिस तरह करना चाहते हैं उसके मुताबिक नीचे दिए गए प्रोफ़ाइल टाइप में से सबसे सही टाइप को चुनें:

  • व्यक्तिगत: अगर खाता निजी पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, तो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का यह टाइप चुनें.
  • कारोबार: अगर किसी कारोबार, संगठन, साझेदारी या शिक्षण संस्थान की तरफ़ से पेमेंट किया या स्वीकार किया जा रहा है, तो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का यह टाइप चुनें.

कुछ Google प्रॉडक्ट से पेमेंट करते समय, दूसरी प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है. अगर आपके पास नई प्रोफ़ाइल बनाने का विकल्प है, तो साइन अप करते समय आपसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालने के लिए कहा जाएगा.

एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें कब बनाएं

अगर निजी पेमेंट के लिए प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमारी सलाह है कि सिर्फ़ एक ही पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं. इससे एक ही जगह से Google खरीदारी को मैनेज किया जा सकता है.

हो सकता है, आप इन परिस्थितियों में कोई दूसरी प्रोफ़ाइल बनाना चाहें:

  • आप अपने Google खाते से जुड़ी हुई निजी और व्यावसायिक दो अलग-अलग प्रोफ़ाइल चाहते हैं.
  • आप एक से ज़्यादा व्यवसाय या संगठन के लिए प्रोफ़ाइल प्रबंधित करना चाहते हैं.
  • आपको कई देशों में प्रोफ़ाइल बनाना है. ध्यान दें: देश बदलते समय आपको नई प्रोफ़ाइल बनानी पड़ सकती है.

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करना, उसे हटाना, मैनेज करना या छोड़ना

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का नाम अपडेट करें

सेटिंग में जाकर अपना नाम अपडेट करें

  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. “नाम” के बगल में मौजूद, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
  3. अपना अपडेट किया गया नाम डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

नाम बदलने का फ़ॉर्म भरें

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में पुष्टि किए हुए नाम को अपडेट करने के लिए, आपको ज़्यादा जानकारी और दस्तावेज़ देकर अपने नाम की फिर से पुष्टि करनी होगी. अगर सेटिंग में मौजूद नाम वाले फ़ील्ड में बदलाव नहीं हो पा रहा है, तो:

  1. अपने नाम के नीचे, नाम बदलें पर क्लिक करें.
  2. नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. अपनी जानकारी डालने और दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

नाम बदलने से जुड़ी समस्याएं हल करना

अगर ऊपर दिए गए तरीके से पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का नाम नहीं बदल पा रहे हैं, तो पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के नाम को अपडेट करने के अनुरोध के लिए फ़ॉर्म भरें.

अन्य सेटिंग अपडेट करना

आपने जो प्रोफ़ाइल बनाई है या जिसका एडमिन ऐक्सेस आपके पास है उसमें इस तरीके से बदलाव किया जा सकता है:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन इन करें.
  2. अगर आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हैं, तो:
    1. पेज पर सबसे ऊपर बाईं ओर अपने नाम के बगल में, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
    2. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. जानकारी में बदलाव करने के लिए, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें. कारोबार का पता और टैक्स आईडी जैसी जानकारी को बदला जा सकता है. पेमेंट के तरीकों में बदलाव के बारे में जानें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हटाना

कारोबार की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को हटाने के लिए, पहले इसे बंद करें. इसके लिए नीचे दिया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: कारोबारी या कंपनियां अपनी प्रोफ़ाइलों को नहीं हटा सकतीं.

प्रोफ़ाइल मैनेज करने का न्योता स्वीकार करना

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल मैनेज करने का न्योता स्वीकार करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. न्योते वाला ईमेल खोलें, फिर समीक्षा करें और स्वीकार करें पर क्लिक करें.
  2. जानकारी की समीक्षा करें और देख लें कि वह सही हो.
  3. स्वीकार करें क्लिक करें.
किसी दूसरे व्यक्ति की प्रोफ़ाइल छोड़ना

किसी और व्यक्ति की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ता के तौर पर अपने-आप को हटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन इन करें.
  2. पेज पर सबसे ऊपर बाईं ओर अपने नाम के बगल में, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
  3. वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे छोड़ना है.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें, फिर पेमेंट्स उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. यूज़र मैनेजमेंट कार्ड पर अपने नाम के बगल में, डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें.
  6. हटाएं पर क्लिक करें और पुष्टि करें कि आपको प्रोफ़ाइल छोड़नी है.
true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7656094989873413549
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false