पेमेंट्स उपयोगकर्ता की ईमेल की सेटिंग जोड़ना या बदलना

आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में होने वाली किसी भी गतिविधि के बारे में आपको सूचित करने के लिए, Google कुछ खास तरह के पेमेंट्स के लिए ईमेल सूचनाएं भेजता है. हम ये सूचनाएं आपकी प्रोफ़ाइल में चुने गए ईमेल पते पर भेजते हैं. ईमेल पाने के लिए, प्राइमरी कॉन्टैक्ट के तौर पर, किसी एक उपयोगकर्ता को चुनना होगा. अगर प्राइमरी कॉन्टैक्ट से उपयोगकर्ता को हटाना है, तो सबसे पहले पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के प्राइमरी कॉन्टैक्ट में कोई दूसरा उपयोगकर्ता चुनना होगा.

अहम जानकारी: प्राइमरी कॉन्टैक्ट को पेमेंट से जुड़े सभी ईमेल मिलते हैं और उन्हें खरीदारी की रसीदें भेजी जा सकती हैं. अगर सिर्फ़ आपके पास मालिकाना हक है और आपको निजी और कारोबार से जुड़ी खरीदारी की जानकारी को प्राइमरी कॉन्टैक्ट से छिपाना है, तो निजी और कारोबारी गतिविधि को दो अलग-अलग प्रोफ़ाइल में बांटें.

ईमेल की सेटिंग का टाइप

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के मालिक और एडमिन, पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ताओं के लिए नीचे दी गई ईमेल की सेटिंग चुन सकते हैं:

  • पेमेंट से जुड़े सभी ईमेल. उपयोगकर्ताओं को ये सूचनाएं मिलती हैं:
    • एडमिन से जुड़ी जानकारी और कारोबारी या कंपनी के बैंक खाते की पुष्टि होने की सूचनाएं
    • कारोबारी या कंपनी के पेआउट की सूचनाएं
    • Google की तरफ़ से बैंक खाते की पुष्टि के लिए भेजे गए पैसे जमा नहीं होने की सूचना 
    • पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ता की तरफ़ से, पेमेंट का मुख्य तरीका चुनने की सूचना
  • सिर्फ़ एडमिन पेमेंट से जुड़े ईमेल. उपयोगकर्ताओं को ये सूचनाएं मिलती हैं:
    • टैक्स फ़ॉर्म के बारे में खाते के मैनेजमेंट के मैसेज
    • प्रोफ़ाइल निलंबित होने की जानकारी
    • सेवा की शर्तों संबंधी अपडेट
    • प्रोफ़ाइल बंद होने की सूचना
  • पेमेंट्स से जुड़ा कोई ईमेल नहीं: उपयोगकर्ताओं को पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़ी कोई भी ईमेल सूचना नहीं मिलती.

पेमेंट्स से जुड़े ईमेल संपर्क जोड़ना या बदलना

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में पेमेंट्स कॉन्टैक्ट जोड़ने या बदलने के लिए:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" में जाकर पेमेंट्स उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. किसी उपयोगकर्ता की सूचना सेटिंग बदलने के लिए, उपयोगकर्ता के नाम पर क्लिक करें. किसी उपयोगकर्ता के संपर्क रिकॉर्ड में ईमेल पता जोड़ने के लिए, "संपर्क जानकारी" के बगल में, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
  5. "ईमेल की सेटिंग" के बगल में, बदलाव करें बदलाव करना पर क्लिक करें.
  6. उपयोगकर्ताओं को उनकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के बारे में जिस तरह के ईमेल मिलते हैं उनमें बदलाव करने के लिए, टाइप पर क्लिक करें.
  7. उपयोगकर्ता को पेमेंट्स के सभी ईमेल पाने देने और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के बारे में Google के सवाल होने पर, प्राइमरी कॉन्टैक्ट के रूप में काम करने देने के लिए, प्राइमरी कॉन्टैक्ट चुनें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
Google Play डेवलपर किसी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में उपयोगकर्ताओं को जोड़ने और उपयोगकर्ता की अनुमतियों को बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. 
true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10706032178685899337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false