पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाना

जब आप Google Play या Chrome वेब स्टोर में कोई ऐप्लिकेशन प्रकाशित करने के लिए तैयार हों, तो अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करें. शुरू करने से पहले, यह पक्का करें कि आपकी जगह को डेवलपर और व्यापारी/कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए मंज़ूरी दी गई है.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने में Play Console का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए कदमों को अपनाएं:

  1. Google डेवलपर खाते के लिए साइन अप करें या अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के लिए Play कंसोल में जाने के लिए साइन इन करें. ध्यान दें: अगर आप ऐसे Chrome वेब स्टोर डेवलपर हैं जिसके ऐप्लिकेशन या एक्सटेंशन पहले से ही Chrome वेब स्टोर में हैं, तो पक्का करें कि अपने Play कंसोल और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन अप करने के लिए आप उसी ईमेल पते का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि उन ऐप्लिकेशन / एक्सटेंशन को आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से अपने आप जोड़ दिया जाएगा.
  2. पेमेंट सेटिंग पेज (सेटिंग इसके बाद पेमेंट्स प्रोफ़ाइल) पर जाएं.
  3. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं पर क्लिक करें. पक्का करें कि पेमेंट्स प्रोफ़ाइल सेट अप करते समय, आपके पास अपने कारोबार की जानकारी उपलब्ध हो.
  4. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में जाकर, डाउन ऐरो पर क्लिक करें और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं को चुनें.
  5. नाम और पता: 
    • अपने कारोबार का कानूनी नाम डालें. यह वही नाम होना चाहिए जो आपको अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल पर दिखाना है. यह जानकारी आपके ग्राहकों को और आपकी रसीदों पर दिखती है. 
    • अपने कारोबार का कानूनी पता दें. यह वही पता होना चाहिए जो आधिकारिक दस्तावेज़ों में दिया गया है. हमारे पास आपके घर या ऑफ़िस का मान्य पता होना ज़रूरी है. हम पीओ बॉक्स पते का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते. साथ ही, आपको यह पक्का करना होगा कि आपका बैंक खाता उसी देश में रजिस्टर है जिसे आपने अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में चुना है. बैंक खाते संबंधी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. प्राइमरी कॉन्टैक्ट: अपनी कंपनी के किसी ऐसे आधिकारिक प्रतिनिधि का नाम डालें जिससे संपर्क किया जा सके. आपके पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के बारे में सवाल होने की स्थिति में, Google इनसे संपर्क करेगा. एक ईमेल पता और फ़ोन नंबर दें. यह वैकल्पिक है.
  7. नीचे अपने कारोबार की सार्वजनिक जानकारी डालें या व्यापारी/कंपनी की सार्वजनिक प्रोफ़ाइल और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की जानकारी को मिलाने का विकल्प चुनें:
    • अपने कारोबार की वेबसाइट का यूआरएल डालें.
    • उन प्रॉडक्ट की कैटगरी चुनें जिन्हें आप बेचते हैं.
    • ग्राहक की सहायता के लिए ईमेल पता.
    • कारोबार या प्रॉडक्ट का वह नाम जो आपके उपयोगकर्ताओं के क्रेडिट कार्ड के बिल पर दिखेगा.
      • ध्यान दें: क्रेडिट कार्ड के बिल पर सही नाम का इस्तेमाल करें, ताकि ग्राहक यह याद रख सकें कि उन्होंने क्या खरीदा है और आपके लिए चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) भी कम से कम हो.
  8. पूरा हो जाने के बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: आपके पास, अपने कारोबार की जगह की जानकारी में देश का नाम बदलने का विकल्प नहीं होता है. हालांकि, कारोबारी और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की सार्वजनिक प्रोफ़ाइल को बाद में बदला जा सकता है.
true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

18443975738772212357
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false